मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016

वहशी की हवस एेसी कि संबंध बनाने के लिए मांग में भरा सिंदूर, फिर अपनाने से किया इंकार



जोधपुरवहशी की हवस एेसी कि संबंध बनाने के लिए मांग में भरा सिंदूर, फिर अपनाने से किया इंकार

दोस्ती का हाथ बढ़ाने के बाद झांसे में लेकर एक युवक ने आयुर्वेद विश्वविद्यालय से नर्सिंग करने वाली एक छात्रा का यौन शोषण किया। आहत पीडि़ता ने मण्डोर थाना पुलिस की शरण लेकर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ व यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है।

वहशी की हवस एेसी कि संबंध बनाने के लिए मांग में भरा सिंदूर, फिर अपनाने से किया इंकार

पुलिस के अनुसार झुंझुनूं जिले की एक युवती आयुर्वेदिक नर्सिंग के साथ ही फार्मेसी का कोर्स कर रही थी। गत जुलाई में उसकी पहचान हनुमानगढ़ में भादरा तहसील के मलसीसर निवासी सरजीत सिंह पुत्र रामस्वरूप पूनिया से हुई। युवक ने उससे दोस्ती का हाथ बढ़ाया। दोनों साथ-साथ घूमने लगे।




आरोपी युवक उसे मण्डोर गार्डन ले जाता, जहां शादी का झांसा देकर उससे छेड़छाड़ करता था। आरोप है कि युवक ने उसके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए। इसके बाद गत 12 जनवरी को युवती अपने कमरे में बैठी थी। तब आरोपी वहां आया और जेब से सिन्दूर निकालकर उसकी मांग में लगा दिया। उसे पत्नी मानकर झांसे में लिया और दुष्कर्म किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें