बुधवार, 19 अक्टूबर 2016

बाड़मेर मार्षल गाड़ी की छत में व सीटो के निचे छिपा कर अवैध अंग्रेजी शराब गुजरात ले जाते कुल 35 कार्टून बरामद करने मे सफलता तथा 1 ड्राईवर (मुलजिम) गिरफतार




बाड़मेर

मार्षल गाड़ी की छत में व सीटो के निचे छिपा कर अवैध अंग्रेजी शराब गुजरात ले जाते कुल 35 कार्टून बरामद करने मे सफलता तथा 1 ड्राईवर (मुलजिम) गिरफतार
 




मार्षल गाड़ी की छत में व सीटो के निचे छिपा कर अवैध अंग्रेजी शराब गुजरात ले जाते कुल 35 कार्टून बरामद करने मे सफलता तथा 1 ड्राईवर (मुलजिम) गिरफतार
डाॅ गगनदीप सिंगला पुलिस अधाीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए अवैध शराब व मादक पदार्थो की तस्करी की सम्भावना के मध्यनजर जिले के समस्त थानाधिकारीयो को अवैध शराब व मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान स्वरूप कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। इस अभियान के अन्तर्गत दिनांक 18.10.16 को श्री अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी गुड़ामालानी मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद रामजी का गोल नेषनल हाईवे नं0 15 पर नाकाबंदी की जा रही थी। दौराने नाकाबंदी एक मार्षल वाहन संख्या ळश्र2 ज्ञ 8338 मे भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब भरकर बाडमेर की तरफ से आने की मुखबीर द्वारा सूचना मिली जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा चैकसी से नाकाबंदी की गई थोडी ही देर मे एक मार्षल गाडी आती दिखाई दी जिसको थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा हाथ का ईषारा देकर रूकवाने की कोषिष की गई तो गाडी नही रोककर तेज गति से भागने लगा गाड़ी पास आने पर नम्बर देखे गये तो ळश्र2 ज्ञ 8338 नम्बर होने से तुरन्त ही गाडी का पिछा किया शुरू किय गया तथा गांधव पुल पर लगी गार्ड को जरिये टेलीफोन सूचना देकर नाकाबंदी करवाई गई। गांधव पुल तक पिछा कर वाहन सं0 ळश्र2 ज्ञ 8338 को रूकवाकर ड्राईवर को दस्तयाब कर नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम रूपसिह पुत्र उम्मेदसिह राजपूत निवासी मीठडी पुलिस थाना बाडमेर ग्रामिण होना बताया तथा वाहन के छत पर खाली जगह बनाकर तथा अन्दर पिछे की सीटों के निचे जगह बनाकर अवैध अंग्रेजी शराब छुपाकर राजकोट गुजरात बेचने हेतु जाना बताया तथा शराब से भरी हुई गाडी राणसिह पुत्र देवीसिह जाति राजपूत निवासी परो की होना बताया जिस पर गाडी की छत को खोलकर चैक किया तो अन्दर प्लास्टीक की बोतलो मे अवैध शराब की भरी हुई रखी पाई गई जो कुल 29 कार्टुन अवैध अंग्रेजी शराब ळवं ैच्म्ब्प्।स् च्तमउपनउ ॅीपेाल थ्व्त् ै।स्म् प्छ ।त्न्छ।ब्भ्।स् च्त्।क्म्ैभ् व्छस्ल् पाया गया। तथा वाहन मे पिछे वाली सीटों के निचे जगह बनाकर 6 कार्टुन अवैध अंग्रेजी शराब छुपाकर रखा हुआ पाया गया। उक्त अवैध शराब रोड पर निकाल कर जब्त करने की स्थिति मे नही होने से मुलजिम व वाहन को थाना गुड़ामालानी लाकर रूबरू मौतबीरान गाडी के ऊपर छत को खोलकर व पिछे वाले सीटों की निचे बनी जगह से कुल 35 कार्टुन मे 420 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम रूपसिह को गिरफतार कर मुकदमा नम्बर 162 दिनांक 18.10.2016 धारा 19/54, 14/57 आबकारी अधिनियम मे किया गया। मुलजिम से गहन पुछताछ की जा रही है।
पी.आर.ओ.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें