सोमवार, 10 अक्टूबर 2016

बाड़मेर। हमीरपुरा में गरबा-डांडिया की धूम ,108 दीपो की महाआरती और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई आयोजित

बाड़मेर। हमीरपुरा में गरबा-डांडिया की धूम ,108 दीपो की महाआरती और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई आयोजित

@ छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। जय माँ अम्बे युवा ग्रुप की ओर से हमीरपुरा मंठ के पास हमीरपुरा में आयोजित गरबा महोत्सव के दौरान इन दिनों धार्मिक आयोजनों की धूम मची हुई है। इसी क्रम में रविवार की रात यहां 108 दीपो की महाआरती और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी तादात में प्रतिभागियों सहित श्रद्धालुओं ने रात तक मां दुर्गा की आराधना की। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अगल अलग रूप की पारंपरिक वेशभूषा पहनकर कर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया , बच्चों की इस विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता को देखने भीड उमड़ पड़ी। मच का संचालन ग्रुप के युवा एंकर हरीश (जोन्टी ) सोनी ने किया।

बाड़मेर,दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर 14 से

बाड़मेर,दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर 14 से
 
 
 बाड़मेर, 10 अक्टूबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार 14 अक्टूबर से दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जायेगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का नोडल अधिकारी पंचायतीराज विभाग रहेगा। प्रथम चरण के शिविर कार्यक्रम को निर्धारित कर दिया गया है। शिविरांे के लिए सभी विभागों की पंचायत स्तरीय टीमों का गठन किया जाएगा, जिसमें ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सम्मलित होंगे। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति के दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर माह के प्रत्येक शुक्रवार को नियमित रूप से प्रातः 9.30 बजे से प्रारम्भ होकर कार्य समाप्ति तक अटल सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत भवन पर आयोजित किये जाएंगे। शुक्रवार को राजकीय अवकाश होने की स्थिति में यह शिविर अगले कार्य दिवस पर आयोजित होंगे। उन्हांेने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शिविर में भाग लेकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 अक्टूबर को बाड़मेर पंचायत समिति की बाड़मेर ग्रामीण एवं बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत, बालोतरा मंे जानियाना एवं पारलू, बायतू मंे बायतू भीमजी एवं नगोणी धतरवालांे की ढाणी,सिणधरी मंे दांखा एवं धनवा, सिवाना मंे मेली एवं कुशीप, चौहटन मंे तारातरा एवं तारातरा मठ, शिव मंे मुंगेरिया एवं बालासर, धोरीमन्ना मंे अरणियाली एवं चैनपुरा, पाटोदी मंे बडनावा जागीर एवं नयापुरा, कल्याणपुर मंे अराबा चौहान एवं डोली, गुड़ामालानी मंे गुड़ामालानी एवं डाबड़, गिड़ा मंे चीबी एवं चिड़िया, रामसर मंे अभे का पार एवं सुराली, गडरारोड़ मंे बांडासर एवं तामलोर, सेड़वा मंे केकड़ एवं शेरपुरा, धनाउ मंे आलमसर एवं दीनगढ़ तथा समदड़ी मंे मजल एवं कोटड़ी ग्राम पंचायत मंे दीन दयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आयोजित होंगे।
एडोप्टर्स को शिविर मंे उपस्थित होने के निर्देश : जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर समस्त एडोप्टर्स को दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविरांे मंे उपस्थित होकर राजस्थान संपर्क पोर्टल पर निस्तारण एवं सत्यापन के लिए लंबित शिकायतांे एवं परिवेदनाआंे का शत-प्रतिशत निस्तारण तथा सत्यापन करने के निर्देश दिए है।
-0-

अजमेर बनेगा शिक्षक प्रशिक्षण का प्रमुख केन्द्र- प्रो. देवनानी

अजमेर बनेगा शिक्षक प्रशिक्षण का प्रमुख केन्द्र- प्रो. देवनानी
शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग में 30 लाख की लागत से नए हाॅल का शिलान्यास
 
 
अजमेर, 10 अक्टूबर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर राजस्थान में शिक्षकों के प्रशिक्षण का प्रमुख केन्द्र बनेगा। शैक्षिक नवाचार और पाठ्यक्रम से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों में भी अजमेर की प्रमुख भूमिका होगी। यहां शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग को इस तरह विकसित किया जाएगा कि राजस्थान के महत्वपूर्ण शिक्षक प्रशिक्षण यहां संचालित हों। 
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज बस स्टैण्ड के सामने स्थित शैक्षिक प्रौद्यागिकी विभाग में 30 लाख रूपए की लागत से बनने वाले हाॅल का शिलान्यास किया। यह हाॅल राज्यसभा संासद श्री भूपेन्द्र यादव के सांसद विकास कोष से तैयार कराया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि अजमेर मे ंशैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग में हैरिटेज फिल्म म्यूजियम का निर्माण प्रस्तावित है। यहां रखी दुर्लभ फिल्में भारत की विरासत हैं। इनके संरक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने अजमेर में फिल्म म्यूजियम के विकास के लिए 2 करोड़ रूपए दिए हैं। इस राशि में सांसदों और विधायकों से और सहयोग लेकर काम किया जाएगा। इस परिसर को राजस्थान के शिक्षक प्रशिक्षण एवं शैक्षिक नवाचारों के प्रमुख केन्द्र के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। राज्य सरकार का प्रयास है कि यह केन्द्र राजस्थान में शिक्षा की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। 
उन्होंने कहा कि राजस्थान में शिक्षा एक नई क्रान्ति की ओर अग्रसर है। राजस्थान में हजारों पदों पर नई भर्ती की गई है। हजारों पदोन्नतियां की गई हैं। पिछले दो सालों में 15 लाख नामांकन बढ़े हैं। राज्य में सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास और बढ़ा है। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, शिक्षाविद श्री हनुमान सिंह राठौड़ सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

प्र¨. देवनानी ने किए नौ माता मंदिर¨ं म­ दर्शन
प्रदेश म­ अमन, चैन व खुशहाली की प्रार्थना
अजमेर, 10 अक्टूबर। शिक्षा राज्यमंत्राी प्र¨. वासुदेव देवनानी ने आज नवरात्रा के अंतिम दिन शहर के प्रमुख माता मंदिर¨ं म­ दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्ह¨ंने मंदिर¨ं म­ राजस्थान म­ खुशहाली, तरक्की, अमन-चैन एवं अच्छी वर्षा की प्रार्थना की।
शिक्षा राज्यमंत्राी प्र¨. देवनानी ने आज प्रात बजरंगगढ़ स्थित अम्बे माता मन्दिर, जतोई धाम नगीना बाग, बस स्टैण्ड, पुलिस लाइन मैदान, पुलिस लाइन क्षेत्रा, भक्ति धाम, वैशाली नगर स्थित संतोषी माता मन्दिर, फाॅय सागर रोड पुलिस चैकी स्थित चामुण्डा माता मन्दिर एवं राम नगर रोड स्थित काली माता मन्दिरों में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्ह¨ंने बताया कि राजस्थान म­ मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व म­ राज्य सरकार लगातार कल्याणकारी कार्य कर रही है। भामाशाह य¨जना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा य¨जना, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, अन्नपूर्णा य¨जना तथा ऐसे ही कई कल्याणकारी कार्य ह®, जिनसे जनता क¨ राहत मिली है। आज माता मन्दिरांे में दर्शन के साथ ही प्रार्थना की गई कि राजस्थान खुशहाली और तरक्की की राह पर और आगे बढ़े। प्रदेश म­ अमन, चैन और शान्ति ह¨ तथा अच्छी वर्षा ह¨ ताकि किसान समृð ह¨ं। उनके साथ श्री जय किशन पारवानी, पार्षद महेन्द्र जादम, कुन्दन वैष्णव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर 14 अक्टूबर से 
मुख्य सचिव ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में दिए तैयारी करने के निर्देश
अजमेर, 10 अक्टूबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए जिले म­ 14 अक्टूबर 2016 से 10 मार्च 2017 तक प्रत्येक शुक्रवार पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। शिविरो का कार्यक्रम तय कर लिया गया है। 
मुख्य सचिव श्री ओ.पी.मीना ने आज वीडियो काॅन्फ्रंेसिंग के जरिए पंचायत शिविरों की तैयारियों का जायजा लिया। अजमेर में संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमलराम मीना ने उन्हें अजमेर की तैयारियों से अवगत कराया। अजमेर में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का नोडल अधिकारी पंचायतीराज विभाग रहेगा तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल राम मीना प्रथम चरण के शिविर कार्यक्रम तैयार कर­गे। सभी विभागों की पंचायत स्तरीय टीमों का गठन किया जायेगा जिसम­ ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी सम्मलित होंगे। इन शिविरों के लिए उपखण्ड अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है । 
समस्त विभगों के ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी अपने क्षेत्रा के पंचायत शिविर में उपस्थित रहकर विभाग से संबंधित कार्य करेंगे। जिला स्तरीय अधिकारी प्रत्येक शुक्रवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा तथा जिला स्तरीय मुद्दों के निस्तारण के लिए किसी ना किसी शिविर में उपस्थित रहेंगे। विभाग द्वारा जिला मुख्यालयो ंपर नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। नोडल अधिकारियों की नियुक्ति पंचायत समिति स्तर पर भी की जाएगी। 
योजना का स्वरूप
जिले म­ प्रत्येक पंचायत समिति के 2 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर माह के प्रत्येक शुक्रवार को नियमित रूप से प्रातः 9.30 बजे से प्रारम्भ होकर कार्य समाप्ति तक अटल सेवा केन्द्र भवन पर आयोजित किये जाय­गे। शुक्रवार को राजकीय अवकाश होने की स्थिति म­ ये शिविर अगले कार्य दिवस पर आयोजित होंगे। शिविर के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाएं संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। शिविरों की पूर्व तैयारी के लिए अग्रिम दल दो दिन पहले ही संबंधित ग्राम पंचायत में जाकर कार्य आरम्भ कर देंगे। समस्त विभागों द्वारा व्यक्तिगत लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी इसको ग्राम पंचायत स्तरीय दीवारों पर प्रदर्शित किया जाएगा तथा शिविर में वाचन किया जाएगा। शिविरों में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। 
इन विभागों द्वारा किया जाएगा लाभान्वित
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी सुरक्षा बीमा योजना, मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्राी निःशुल्क जांच योजना, किशोरियों को निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन का वितरण, मुख्यमंत्राी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, तथा ईलाज एवं विकलांग प्रमाण पत्रा संबंधित कार्य कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राजश्री योजना, पूरक पोषाहार, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खिलौना बैंक एवं पुस्तक बैंक, राजस्व विभाग द्वारा राजस्व अभिलेखों में शुद्धिकरण, डिक्री निष्पादन, रास्ता संबंधी विवाद, पत्थर गढ़ी, नामान्तरणकरण, सीमाज्ञान तथा राजस्व अभिलेखों की प्रतियां उपलब्घ कराने के कार्य किए जाएंगे। शिविरों में वन विभाग द्वारा न्यूनतम 10 पौधों का पौधारोपण, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत किए गए पौधारोपण का भौतिक सत्यापन व सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। आयोजना विभाग भामशाह योजना से जुड़े सीधे लाभ हस्तान्तरण, छात्रावृति, पेंशन, राशन, महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्राीजनधन योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाएगा। विकास अधिकारी एवं ग्राम सेवक द्वारा श्रम विभाग की भामशाह निर्माण श्रमिक योजना के अन्तर्गत निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना, निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना, निर्माण श्रमिक सुलभ आवास योजना, निर्माण श्रमिक जीवन और भविष्य सुरक्षा योजना, सुख शक्ति योजना, प्रसूति सहायता योजना, टूल किट सहायता योजना, दुर्घटना में मृत्यु अथवा चोट लगने पर लाभ देने की योजना, सिलिकाॅसिस प्रभावितों की योजना, आईटीआई तथा आरएसएलडीसी के प्रशिक्षण प्रदान कर लाभान्वित किया जाएगा। 
कृषि विभाग कृषक साथी योजना, किसान कलेवा योजना, प्रधानमंत्राी मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, ड्रीप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई कार्यक्रम, पशु पालन विभाग मुख्यमंत्राी पशुधन निःशुल्क दवा योजना, भामाशाह पशु योजना तथा जन जाति क्षेत्राीय विकास द्वारा योजना क्षेत्रा में व्यक्तिगत योजनाओ ंसे लाभान्वित करने के साथ ही विभागीय कार्यों की समीक्षा की जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ग्रामीणों को पेंशन योजनाओं के समयबद्ध भुगतान, मैट्रिक पूर्व एवं उत्तर मैट्रिक छात्रावृति योजना, पालनहार योजना, अन्र्तजातीय विवाह योजना, संबल ग्राम विकास योजना, अनुप्रति योजना, देवनारायण योजना, खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के लाभार्थियों का सत्यापन एवं पात्रा लाभार्थियों को सूची में शामिल करना, पीओएस मशीन से खाद्या वितरण, अनपूर्णा भण्डार, प्रधानमंत्राी उज्जवला योजना से लाभान्वित करेंगे। शिविरों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग विद्युत वितरण निगम तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा भी विभागीय कार्य सम्पादित कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी। 


14 अक्टूबर को यहां आयोजित होंगे शिविर  
14 अक्टूबर को अंराई में देवपुरी व कटसुरा, भिनाय में भिनाय व बूबकिया, जवाजा में जालिया द्वितीय व मेडिया, मसूदा में अंधेरी देवरी व लूलवा, श्रीनगर में बीर व दांता, किशनगढ़ में कोटडी व नोसल, केकड़ी में आलोली व सदारा, सरवाड़ में अजगरा व लल्लाई तथा  पीसंागन में कानस व भुगवानपुरा में शिविर आयोजित किए जाएंगे।  

जिला प्रमुख व सीईओ ने दी जनप्रतिनिधियों को जानकारी  
अजमेर 10 अक्टूबर। आगामी 14 अक्टूबर से जिले में लगने वाले पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर में होने वाले कार्यों को लेकर आज जिला परिषद में बैठक आयोजित की गई। जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीना ने जिला परिषद के सदस्यों एवं अधिकारियों को शिविरों में कराए जाने वाले कार्यों एवं तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे शिविरों में ज्यादा से ज्यादा जनता को लाभान्वित कराने के लिए सहयोग प्रदान करें। बैठक में शिविर आयोजन से जुड़े विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित थे। 


प्रभारी मंत्राी 13 अक्टूबर को लेगे  केकड़ी में बैठक   
अजमेर 10 अक्टूबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा अजमेर जिले के प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भडाणा 13 अक्टूबर को केकड़ी में  बैठक लेंगे। बैठक में जिले के विकास कार्यो की समीक्षा के साथ ही 14 अक्टूबर से आयोजित होने वाले पंचायत शिविरों की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।

जालोर प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम में आॅनलाईन आवेदन पत्रा आमन्त्रिात


जालोर प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम में आॅनलाईन आवेदन पत्रा आमन्त्रिात
जालोर 10 अक्टूबर - राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड जोधपुर द्वारा प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत उद्योग स्थापित करने में ऋण के लिए आॅनलाईन आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।
संभाग अधिकारी (खादी) के.के.सेठी ने बताया कि भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा घोषित राष्ट्रीय नोडल अभिकरण खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम संचालित हैं जिसमें 8 वीं उत्तीर्ण आवेदकों के लिए विनिर्माण क्षेत्रा के लिए 25 लाख व सेवा क्षेत्रा के लिए 10 लाख रूपये तक के बैंक ऋण का प्रावधान तथा साक्षर या 8 वीं कक्षा से कम उत्तीर्ण आवेदकों के लिए विनिर्माण क्षेत्रा के लिए 10 लाख व सेवा क्षेत्रा के लिए 5 लाख रूपये तक बैंक ऋण का प्रावधान हैं। इस कार्यक्रम में परियोजना लागत का 35 प्रतिशत तक सरकारी अनुदान उपलब्ध करवाये जाने का प्रावधान हैं।
उन्होंने बताया कि इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया आॅनलाईन कर दी गई हैं इसलिए इस योजना में उद्योग स्थापित करने के लिए पात्रा इच्छुक नवयुवक, बेरोजगार, दस्तकार व शिल्पकार, तकनीकी दक्ष व प्रथम पीढी के उद्यमी अपना आवेदन स्थानीय नजदीकी ई-मित्रा द्वारा वेबसाईट ूूूणअपबण्वतहण्पद पर केवीआईबी ऐजेन्सी का चयन कर पीएमईजीपी आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में फोटो, आधार कार्ड, आबादी प्रमाण पत्रा, जाति प्रमाण पत्रा, परियोजना रिपोर्ट, विशिष्ठ श्रेणी प्रमाण पत्रा (यदि लागू हो तो) तथा शिक्षा प्रमाण पत्रा (यदि लागू हो तो) आदि अपलोड करने होंगे।
---000---
जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर गुरूवार को
जालोर 10 अक्टूम्बर - जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन 13 अक्टूम्बर गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में किया जायेगा।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 13 अक्टूम्बर गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा तत्पश्चात जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक भी सम्पन्न होगी ।
----000-----
एनपीएस योजना की एक दिवसीय कार्यशाला 14 को

जालोर 10 अक्टूबर - राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा एन.पी.एस. योजना एवं आॅनलाईन प्रोजेक्ट से सम्बन्धित समस्त विभागीय योजनाओं की जानकारी के लिए 14 अक्टूबर को जालोर पंचायत समिति के सभा कक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की सहायक निदेशक सुनिता यादव ने बताया कि कार्यशाला मंे विभागीय योजनाओं यथा जी.पी.एफ., बीमा एवं एनपीएस योजनान्तर्गत आॅनलाईन कार्यप्रणाली मंे नकद मद में आॅनलाईन चालान से राशि जमा करवाने की नवीनतम प्रक्रिया सम्बन्धी विस्तृत जानकारी के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 14 अक्टूम्बर को स्थानीय जालोर पंचायत समिति के सभा कक्ष में प्रातः 11.00 बजे से किया जायेगा जिसमें समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी उपस्थित रहेगें।
---000---
द्वितीय चरण में आदर्श विद्यालयों के संस्था प्रधानों की बैठक 14 को
जालोर 10 अक्टूबर - जिले में द्वितीय चरण में आदर्श विद्यालयों के संस्था प्रधानों की बैठक 14 अक्टूबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसीन में आयोजित की जायेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) दिनेश्वर राजपुरोहित ने बताया कि मुख्यमंत्राी बजट अभिभाषण 2016-17 के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर एक विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई थी जिसके अनुसरण में विद्यालयों मंे मानदण्डानुसार शिक्षकों की व्यवस्था, आधारभूत भौतिक सुविधाएं, फर्नीचर, खेलकूद सामग्री, कम्प्यूटर लैब आदि की उपलब्धता करवाकर विद्यालय को सेन्टर आॅफ एक्सीलेन्स के रूप मंे स्थापित करना हैं।
उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसीन में द्वितीय चरण आदर्श विद्यालय के संस्था प्रधानों की बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें आईइडीएसएस शारदे बालिका छात्रावास, व्यावसायिक शिक्षा, आईसीटी केन्द्र, रेमेडियल कक्षाएं, ट्रांसपोर्ट वाउचर, दिव्यांग, छात्रावृति, लीडरशिप व अन्य प्रशिक्षण एसआईक्यू के माध्यम से शिक्षक, स्वच्छता आदि पर विशेष सार्थक संवाद स्थापित किया जायेगा। अति. जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बैठक में द्वितीय चरण के आदर्श विद्यालयों के संस्था प्रधान, कला उत्सव में जिले की विजेता टीम के संस्था प्रधान तथा टीएफ आवश्यक रूप से भाग लेने के निर्देश दिये हैं।
-

जैसलमेर,अंतर्राष्ट्रीय मनोदशा दिवस की पूर्व संध्या पर दी विधिक सेवा के बारे में जानकारी

जैसलमेर,अंतर्राष्ट्रीय मनोदशा दिवस की पूर्व संध्या पर दी विधिक सेवा के बारे में जानकारी




जैसलमेर,10 अक्टूम्बर। अंतर्राष्ट्रीय मनोदशा दिवस की पूर्व संध्या पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर के तत्वावधान में दलाला पाडा ( मिलन चैक) पर मानसिक रूगणता ध् मंदबुद्धि ता ध् विकलांगता से ग्रसित व्यक्तियों के अधिकार के संबंध में उपस्थित आमजन को जानकारी दी गई । इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव व सी जे एम पूर्णिमा गौड नें भी विधिक सेवा के बारें में जानकारी दी द्य पैनल अधिवक्ता गिरिराज गज्जा ने इस के बारे में उपस्थित जन समूह को इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष 10 अक्टूबर को यह दिवस विश्व स्तर पर मनाया जाता है. भारत सरकार ने मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों के कल्याण हेतू वर्ष 1987 में मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम बनाया,गज्जा ने भारतीय संविदा अधिनियम 1872 की धारा 11 व 12 के प्रावधानों, संपत्ति अंतरण अधिनियम 1872 की धारा 7, हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 5 व धारा 13 (1)व (3) के प्रावधानों, मुस्लिम विवाह विघटन अधिनियम 1939 की घारा 2(6) में यह प्रावधान है कि, यदि विवाह का कोई पक्षकार दो वर्ष तक उन्मुक्तता की स्थिति में रहता है तो दूसरे पक्षकार के लिए यह विवाह विच्छेद का एक आधार है, दीवानी प्रकिया संहिता 1908 के आदेश 32 के अंतर्गत मंद बुध्दि वाले वादी की ओर से किसी अन्य व्यक्ति को वाद पेश करने की अनुमति दी जाती है जिसे वाद मित्र कहा जाता है तथा यदि कोई प्रतिवादी है तो न्यायालय उसकी प्रतिरक्षा हेतु संरक्षक की नियुक्ति कर सकता है द्य. उसके साथ एडवोकेट गज्जा ने इस संबंध में प्राधिकरण के द्वारा चल रही नालसा की योजना के बारें में भी जानकारी दी और इससे संबंधित पत्रक बांटे, नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाऐं) योजना 2015 की जानकारी दी,उसके साथ साथ उन्होने बताया कि मानसिक रोग उपचार योग्य है ,नयायालयीन कार्यवाहियों के दौरान मानसिक बीमार व्यक्तियों के अधिकारों को शासित करने हेतु दो अधिनियम बनाये गये हैं, मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम ॄ1987 और राष्ट्रीय कल्याण ट्रस्ट अधिनियम 1999 द्य. कार्यक्रम के अंत में एडवोकेट गज्जा ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया, परिचर्चा में लीलाधर राठी, राणजी,मुरलीधर थानवी,मांगीलाल शारदा,डी डी संावल, गणेश जगाणी राजू सेवक ,रितेश कुमार, भवेश सांवल सहित कई महिलाओं व पुरूषों के साथ बच्चे

बाडमेर, दशहरा पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए मजिस्टेªट नियुक्त

बाडमेर, दशहरा पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए मजिस्टेªट नियुक्त
 



बाडमेर, 10 अक्टूबर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा द्वारा मंगलवार को बाडमेर एवं बालोतरा शहर में दशहरा पर्व पर झांकी एवं रावण दहन कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत मजिस्टेªट नियुक्त किए गए है।
आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर एवं तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, रामलीला झांकी के जूलुस के रास्ते एवं रावण दहन स्थल (आदर्श स्टेडियम) तथा उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा एवं तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट पचपदरा को बालोतरा कस्बा, रामलीला झांकी के जूलुस के रास्ते एवं रावण दहन स्थल (शहीद भगतसिंह स्टेडियम, रामलीला मैदान) के लिए मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªेट को निर्देश दिए गए है कि वे अपने क्षेत्र में उक्त कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।

प्रभारी मंत्री गोयल गुरूवार को करेंगे विकास योजनाओं की समीक्षा

प्रभारी मंत्री गोयल गुरूवार को करेंगे  विकास योजनाओं की समीक्षा
 
 
बाडमेर, 10 अक्टूबर। प्रभारी मंत्री एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल तथा प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर गुरूवार 13 अक्टूबर को जिले में संचालित विभिन्न विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि 13 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल तथा प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उन्होने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। समीक्षा बैठक में प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को भाग लेना अनिवार्य है। यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करने के पश्चात् ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।
-0-

मोहर्रम 12 को बाड़मेर में साम्प्रदायिक सदभाव की परम्परा कायम रखने की अपील

मोहर्रम 12 को
बाड़मेर में साम्प्रदायिक सदभाव की  परम्परा कायम रखने की अपील
 
बाड़मेर, 10 अक्टूबर। जिले में 12 अक्टूबर को मोहर्रम पर्व शांति पूर्वक मनाये जाने के संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में मोहर्रम तथा दीपावली के त्यौहार पर कानून एवं व्यवस्था के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि बाड़मेर में साम्प्रदायिक सदभाव की परम्परा कायम रही है तथा यहां सभी त्यौहार एवं पर्व सभी वर्गो के लोग आपस में मिलजुल कर मनाते आए है जो कि अपने आप में गौरव पूर्व है। उन्होने यह परम्परा आगे भी कायम रखने तथा इस दौरान जिले में सौहार्द पूर्व वातावरण बनाये रखने की अपील की।
जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मोहर्रम के दौरान ताजियों के जुलूस के गुजरने वाले मार्गो पर साफ सफाई करने, दुकानों के आगे लगे तिरपालों को हटाने, निर्माणाधीन मकानों की सामग्री और मलवा आदि हटाने तथा रास्तें मे पेडों की टहनियों, बिजली, टेलीफोन तथा केबल के तारों को दुरस्त करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने ताजिया निकलने के रास्ते में आवारा पशुओं को रोकने, बिजली के तारों से करन्ट आने की आशंका के मद्देनजर तकनीकी कर्मचारी ताजियें के साथ रखने तथा ताजिये के जूलुस के दौरान पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने ताजिये के जूलुस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात करने को कहा।
इसी प्रकार जिला कलक्टर शर्मा ने दीपावली के पूर्व पर बाडमेर, बालोतरा शहर व जिले के अन्य बड़े कस्बों में भीड़-भाड वाले क्षेत्रों में यातायात की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने, आतिशबाजी विक्रय स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने तथा दीपावली पर्व पर विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होने दीपावली पर्व पर मिलावटी दूध, मावा एवं मिठाईयों आदि की सघन चैकिंग करने तथा बर्न युनिट एवं चिकित्सा दलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने संबंधित अधिकारियों के साथ ताजिये के जूलुस के सम्पूर्ण मार्ग का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर एच.आर. मेहरा, पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी. उज्जवल, आयुक्त नगर परिषद श्रवण कुमार विश्नोई, सदर मुस्लिम इन्तजामिया कमेटी मंजूर अहमद, कौमी एकता कमेटी के महामंत्री अबरार मोहम्मद, सामाजिक कार्यकर्ता नजीर मोहम्मद, अम्बालाल जोशी, बसन्त खत्री, निशार मोहम्मद, मीर मोहम्मद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा समाजसेवी उपस्थित थे।
 

रविवार, 9 अक्टूबर 2016

बाड़मेर प्रभावित इलाको में फोगिंग के जरिये काबू पाने का प्रयास

बाड़मेर प्रभावित इलाको में फोगिंग के जरिये काबू पाने का प्रयास 

बाड़मेर नगर परिषद बाड़मेर द्वारा ग्रुप फॉर पीपुल्स के सहयोग से विशेष शहरी स्वच्छता अभियान के तहत बाड़मेर शहर की  डेंगू से प्रभावित कच्ची बस्तियों और क्षेत्रो में फोगिंग कराई जाकर मलेरिया पे काबू पाने का प्रयास किया जा रहा हैं ,आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया की बरसात के बाद शहर और कच्ची बस्तियों में मच्छरों का प्रभाव बढ़ने से मलेरिया और डेंगू के केस से प्रभावित इलाको में नगर परिसद  द्वारा प्रभावित इलाको में विशेष तोर से फोगिंग कराई जा रही हैं उन्होंने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स के सहयोग से लक्ष्मि नगर ,इंदिरा कॉलोनी ,मोती नगर ,सर्किट हाउस ,गेंहू रोड ,गाँधी नगर इलाको में फोगिंग का कार्य किया जा चूका हैं ,बाकि इलाको में भी फोगिंग कराई ,बताया की  घरो की खिडकिया दरवाजे बन्द रखे ,बच्चो को घर से बाहर न निकाले ,उन्होंने बताया पानी के भराव क्षेत्रो पर विशेष तोर से फोगिंग की जा रही हैं

शनिवार, 8 अक्टूबर 2016

शौक के लिए इस महिला ने रखे थे 3-3 प्रेमी, पति के भाइयों-जीजा से थे संबंध


शौक के लिए इस महिला ने रखे थे 3-3 प्रेमी, पति के भाइयों-जीजा से थे संबंध

 शौक के लिए इस महिला ने रखे थे 3-3 प्रेमी, पति के भाइयों-जीजा से थे संबंध

झांसी.दो प्रेमियों के साथ मिलकर अपने तीसरे प्रेमी की हत्या करने वाली महिला को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। महिला के साथ आरोपी उसके दोनों प्रेमी को भी पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया है। जिस प्रेमी की महिला ने हत्‍या कराई, वह उसके पति का ममेरा भाई था।आगे पढ़िए क्‍या है पूरा मामला...

-एसएसपी अब्दुल हमीद ने बताया कि महिला के पति के तीन लोगों से प्रेम संबंध थे।
-उसके पति के ममेरा, चचेरा भाई और ममेरे भाई के जीजा से प्रेम संबंध थे।
-उसने इतने प्रेम संबंध रुपयों और अपने शौक पूरे करने के लिए बना रखे थे।
-महिला को आरोपी दोनों प्रेमियों के साथ अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।
ऐसे हुआ तीनों से प्रेम संबंध
-महिला सपना (काल्‍पनिक नाम) झांसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र के रनगुवा में अपने पति ब्रजेन्द्र शर्मा के साथ रहती थी।
-पति ब्रजेन्द्र के ममेरे भाई दीपक का उसके घर आना-जाना था। इसी दौरान उसका दीपक से प्रेम संबंध हो गया।
-दीपक कुछ समय बाद अपना घर 15 लाख रुपए में बेच कर महिला के घर ही रहने लगा।
-दीपक उसके पति का ममेरा भाई था, इसलिए किसी को शक भी नहीं हुआ।
-हालांकि, इससे पहले बड़ागांव के ही रहने वाले पति के चचेरे भाई अखिलेश शर्मा से उसके प्रेम संबंध थे।
-इसके साथ ही दीपक के जीजा अनिल पटेरिया भी दीपक से मिलने के लिए महिला के घर आया करता था।
-इसी बीच उसका प्रेम संबंध दीपक के जीजा से भी हो गए।
-दीपक के घर पर ही रहने के कारण अनिल और अखिलेश महिला से ठीक से नहीं मिल पा रहे थे। इस कारण दोनों का उससे विवाद हो गया।
...फिर बना दीपक को मारने का प्‍लान
-25 अगस्त 2016 को अखिलेश और अनिल ने प्रेमिका सपना के साथ दीपक को मारने का प्लान बनाया।
-इससे पहले सपना को पैसों की ज़रूरत थी, इसलिए उसने दीपक के दो और प्‍लॉट बिकवाने की योजना बनाई और वह तैयार भी हो गया।
-इसके बाद उसने दीपक को प्‍लॉट के कागज़ के साथ बड़ागांव में ही बुलाया।
-यहां सपना के साथ उसके दोनों प्रेमी अखिलेश और अनिल भी थे। दोनों को देख दीपक नाराज हुआ और उसका तीनों से विवाद हो गया।
-इसके बाद महिला ने अपने दो अन्य प्रेमियों के साथ दीपक को एक कार से हाइवे पर ले गए।
-जहां दोनों प्रेमियों ने सपना के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
-इसके बाद उसके सिर पर हथौड़ा मार दिया और शव हाइवे पर ही छोड़ कर फरार हो गए।
जब घटना की जानकारी दीपक के चचेरे भाई को हुई
-इस घटना की जानकारी किसी तरह दीपक के चचेरे भाई संजय को हो गई।
-संजय ने कहा कि उसे दीपक की हत्या के बारे में पता चल गया है।
-दीपक की मौत का राज छिपाने के लिए अनिल और अखिलेश ने सपना के साथ मिलकर संजय की भी चाकू से हत्या कर दी और शव कुएं में फेंक फरार हो गए।
-हालांकि, घटना की जांच-पड़ताल कर पुलिस एक के बाद एक अपराधी तक पहुंच गई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
-दूसरी ओर, महिला के प्रेम संबंधों के चक्कर में अपराध की कहानी सुन सभी दंग रह गए।

छठीं बार हुई प्रेग्नेंट तो पति ने प्राइवेट पार्ट पर डाला था एसिड, पढ़ें दर्दनाक दास्तां

 छठीं बार हुई प्रेग्नेंट तो पति ने प्राइवेट पार्ट पर डाला था एसिड, पढ़ें दर्दनाक दास्तां
 छठीं बार हुई प्रेग्नेंट तो पति ने प्राइवेट पार्ट पर डाला था एसिड, पढ़ें दर्दनाक दास्तां

लखनऊ.पति द्वारा एसिड अटैक का शिकार हुई एक लड़की आज आत्‍मनिर्भर बन चुकी है। राजधानी की एसिड अटैक सरवाइवर्स के लिए काम करने वाली एक संस्था में रेशमा काम करती हैं। उन्‍होंने लगातार 5 बेटियों को जन्‍म दिया, और जब छठी बार वो प्रेग्‍नेंट हुईं तो पति ने भ्रूण लिंग की जांच कराने के लिए कहा। मना करने पर बौखलाए पति नसीम ने उसके प्राइवेट पार्ट पर एसिड डाल दिया।


बेटी होने पर खुश नहीं था कोई
- कानपुर की रहने वाली रेशमा की शादी 1998 में लखनऊ के एक ट्रेवल एजेंट नसीम से हुई थी।
- घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद रेशमा के पिता मोहम्मद यासीन ने बेटी को दहेज में सब कुछ दिया, लेकिन ससुराल पहुंंचते ही रेशमा के ऊपर परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा।
- जब पहली बार रेशमा गर्भवती हुई और उसने बेटी को जन्‍म दिया। पति, सास और नंंद को कोई खुशी नहीं हुई। उन लोगों ने बच्‍ची को गोद तक में नहीं उठाया।
पति बोला- भ्रूण लिंग की जांच कराओ

- इस तरह रेशमा 5 बार प्रेग्‍नेंट हुई और हर बार उसने लड़की को जन्‍म दिया।
- छठी बार रेशमा जब प्रेग्‍नेंट हुई, तो 23 जुलाई 2013 को पति ने उसे भ्रूण लिंग की जांच करने को कहा। उसके मना करने पर नसीम ने पहले तो उसे बुरी तरह मारा-पीटा।
- इसके बावजूद भी जब वह न‍हीं मानी तो, उसके प्राइवेट पार्ट पर एसिड डाल दिया।
- ऐसा करने के बाद पति उसे तड़पता छोड़कर वहां से चला गया और सास, नन्‍द भी उसकी चीख सुनकर नहीं आए।
- 3 घंटे फर्श पर तड़पते रहने के बाद बेटी के साथ वह खुद हॉस्पिटल गई। कई दिनों तक इलाज चलने के बाद उसने अपने परिवार वालों को ये घटना सुनाई।
छठी बार पैदा हो गया बेटा
- हादसे के बाद रेशमा के मां-बाप उसे घर ले गए और नसीम के ऊपर एफआईआर दर्ज करा दी।
- उन लोगों ने बेटी की कहानी समाज के सामने रखी।
- कोर्ट में मुकदमा चला और पति को 17 साल की जेल हो गई। इस दौरान रेशमा शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से कमजोर हो चुकी थी।
- हादसे के 7 महीने बाद 1 फरवरी 2014 को रेशमा ने मायके में ही बेटे को जन्‍म दिया। जिसे न तो उसका पति देख सका न ही उसके ससुराल वाले।
रेशमा अब हो चुकी हैं आत्मनिर्भर
- अब वे आत्मनिर्भर हो चुकी हैं और अपने बेटे की परवरिश खुद कर रही हैं।
- वह चाहती हैं कि उनकी पांचों बेटियां भी उनके साथ ही रहें, जोकि अभी भी उसके ससुराल में ही हैं।
- संस्‍था की मदद से वो हाथ की कढ़ाई के काम करती हैं। इसके साथ ही वो समय-समय पर ट्रेनिंग भी लेती रहती हैं।
रेशमा ने बहुत की शादी बचाने की कोशिश
- रेशमा कहती है कि उन्‍होंने शादी बचाने की बहुत कोशिश की। इसीलिए पति, नन्‍द और सास के हर जुल्म को बर्दाश्त करती रहीं।
- शादी के 15 साल बाद आखिर को सब खत्म हो ही गया, लेकिन मैं आज जो कुछ भी हूंं उससे बहुत खुश हूंं।

पति-बच्चों को रूम में कर दिया था बंद, पड़ोसियों ने आकर सुनाई ये बुरी खबर

पति-बच्चों को रूम में कर दिया था बंद, पड़ोसियों ने आकर सुनाई ये बुरी खबर
 
पति-बच्चों को रूम में कर दिया था बंद, पड़ोसियों ने आकर सुनाई ये बुरी खबर

रायपुर।राजधानी के गुढ़ियारी में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फांसी लगाने से पहले उसने अपने पति और बच्चों को कमरे में बंद कर ताला लगा दिया था। बताया जा रहा है कि पति से किसी बात पर विवाद होने पर पत्नी ने गुस्से में यह कदम उठाया है। ये है पूरा मामला...


- मृतका का नाम डिकेश्वरी साहू (25) था। परिवार में पति गजानंद साहू के अलावा दो छोटे बच्चे भी हैं।
- शुक्रवार सुबह पति-पत्नी में किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया।
- कुछ देर बाद डिकेश्वरी घर से निकली और बगल के अंडरकंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में फांसी लगा ली।
- मुहल्ले के लोगों ने कुछ देर शव लटका देखा तो उसके घर गए। वहां महिला का पति और दो बच्चे बंद थे।
- घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।
कहीं बीमारी तो वजह नहीं?
- बताया जा रहा है कि डिकेश्वरी को सिकलसेल की बीमारी थी, जिससे वह परेशान रहती थी।
- पति से विवाद की वजह का पता नहीं चला है, लेकिन सुसाइड के पीछे बीमारी को बड़ा कारण बताया जा रहा है।

महिला सरपंच को भगा ले गया था गांव का लड़का, लौटकर बताई ये कहानी

महिला सरपंच को भगा ले गया था गांव का लड़का, लौटकर बताई ये कहानी
 



यमुनानगर।यमुनानगर के आहलुवाला गांव में बुधवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई महिला सरपंच शुक्रवार को मिल गई। महिला के पति ने गांव के एक युवक पर भगा ले जाने के आरोप लगाए थे लेकिन महिला ने कोर्ट में दिए बयान में कहा कि वह अपने आप गई थी।
- गौरतलब है कि महिला सरपंच गुरदीप कौर जनवरी 2016 में हुए पंचायत चुनाव में सरपंच बनी थी। वह 8वीं पास है। 2016 में हुए पंचायत चुनाव में हरियाणा में पहली बार सरपंच की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई थी।
- बुधवार को गायब होने के बाद महिला सरपंच के पति ने गांव के एक युवक पर मामला दर्ज करवा दिया था।
- इस मामले में जगाधरी सदर थाना प्रभारी राजिंद्र का कहना है कि महिला के पति ने धारा 366 के तहत मामला दर्ज करवाया था। अब महिला ने कोर्ट में बयान दिया है कि वह अपने आप बाहर गई थी।

अपनी मंगेतर से करता रहा यौन शोषण, दहेज देने से किया इंकार तो ठुकरा दिया रिश्ता



जोधपुरअपनी मंगेतर से करता रहा यौन शोषण, दहेज देने से किया इंकार तो ठुकरा दिया रिश्ता

सगाई के बाद मंगेतर का यौन शोषण करने और शादी का दबाव डालने पर दहेज की मांग पूरी न करने के बाद युवक व घर वालों ने शादी से ही इनकार कर दिया। पीडि़त युवती ने शास्त्रीनगर थाना पुलिस की शरण लेकर युवक और उसके पिता व चाचा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

अपनी मंगेतर से करता रहा यौन शोषण, दहेज देने से किया इंकार तो ठुकरा दिया रिश्ता

पुलिस के अनुसार भगत की कोठी क्षेत्र निवासी युवती ने नागौर के लाडनूं तहसील में निम्बी जोधा जाखड़ों का बास मुख्य बाजार निवासी राकेश पुत्र हुकमाराम जाखड़ के खिलाफ यौन शोषण तथा उसके पिता हुकमाराम व रामप्रसाद के खिलाफ प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि मार्च 2015 में उसकी सगाई राकेश से हुई थी। उस समय घर वालों ने दहेज नहीं देने की स्पष्ट घोषणा की थी। गत वर्ष सितम्बर में राकेश जोधपुर ससुराल आया, जहां अकेली मिली मंगेतर से उसने दुष्कर्म किया।




इसके बाद वह जब भी गांव से जोधपुर आता मंगेतर का यौन शोषण करता। गत मार्च में वह युवती को सीकर ले गया, जहां एक होटल में भी गलत काम किया। कुछ समय पहले ही युवती के परिजन ने शादी के लिए आग्रह किया तो युवक व उसके पिता तथा अन्य ने दहेज की मांग की। उन्होंने पन्द्रह लाख रुपए, पन्द्रह तोला सोना और होण्डा सिटी कार देने का दबाव बनाया। दहेज की मांग पूरी न होने पर युवक ने शादी से इनकार कर दिया। उप निरीक्षक नेहा राजपुरोहित को जांच सौंपी गई है।

अजमेर। एसपी को नहीं खबर- जेल में बंद constable, दो महीने से उठा रहा Salary


अजमेर। एसपी को नहीं खबर- जेल में बंद constable, दो महीने से उठा रहा Salary
जिला विशेष शाखा का काम पुलिस अधीक्षक को सूचनाएं देना है लेकिन एसपी भी शाखा के एक सिपाही के जेल भेजे जाने से बेखबर है। दो माह से ड्यूटी से नदारद सिपाही की जिला पुलिस ने खैरखबर तक नहीं ली।

एसपी को नहीं खबर- जेल में बंद constable, दो महीने से उठा रहा Salaryहालात यह है कि सिपाही को अनुपस्थित मानते हुए उसे दो माह के वेतन का भुगतान भी कर दिया गया है जबकि सिपाही जयपुर की जेल में सजा काट रहा है।जिला पुलिस की विशेष शाखा में तैनात सिपाही रघुवीर सिंह को दो माह पहले दूदू की अदालत ने तीस साल पुराने मामले में सजा सुनाई है।

सिपाही रघुवीरसिंह फिलहाल जेल में है लेकिन जिला पुलिस विशेष शाखा व एसपी नितिनदीप ब्लग्गन इससे बेखबर हैं। उसको कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज रखा है। खास बात यह है कि 15 जुलाई से अनुपस्थित चल रहे सिपाही रघुवीर सिंह की किसी ने सुध तक नहीं ली है। जानकारों के मुताबिक जिला विशेष शाखा में तैनात अधिकारी और जवान को प्रकरण की जानकारी है लेकिन किसी ने भी इसे आलाधिकारी को सूचित करना मुनासिब नहीं समझा।

...ड्यूटी से नहीं लौटा

सिपाही रघुवीर सिंह की 15 जुलाई को राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए पटेल स्टेडियम की सुरक्षा और निगरानी में लगाया गया था लेकिन वह तब से अनुपस्थित चल रहा है।

यह है मामला

जयपुर ग्रामीण के फुलेरा थाने में 1985 में एक मुल्जिम की गिरफ्तारी की गई। मुल्जिम ने पुलिस अभिरक्षा में कुएं में कूदकर जान दे दी। मामले में तूल पकड़ा लेकिन पुलिस जांच में प्रकरण में एफआर लगा दी गई लेकिन मृतक के परिजन ने अदालत में अपील कर दी। प्रकरण में दो माह पहले एडीजे दूदू ने फैसला सुनाते हुए फुलेरा थाने में तैनात एएसआई, सिपाही रघुवीर सिंह व उसके साथी को सजा सुना दी। एएसआई की मृत्यु हो चुकी है। जबकि रघुवीर और उसके पूर्व साथी को जेल भेज दिया।

डीएसबी शाखा का सिपाही दो माह से अनुपस्थिति चल रहा है। जेल जाने के संबंध में उन्हें कोई सूचना नहीं है। ऐसा है तो जांच करवाई जाएगी।

नितिनदीप ब्लग्गन, पुलिस अधीक्षक