सोमवार, 10 अक्टूबर 2016

प्रभारी मंत्री गोयल गुरूवार को करेंगे विकास योजनाओं की समीक्षा

प्रभारी मंत्री गोयल गुरूवार को करेंगे  विकास योजनाओं की समीक्षा
 
 
बाडमेर, 10 अक्टूबर। प्रभारी मंत्री एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल तथा प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर गुरूवार 13 अक्टूबर को जिले में संचालित विभिन्न विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि 13 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल तथा प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उन्होने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। समीक्षा बैठक में प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को भाग लेना अनिवार्य है। यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करने के पश्चात् ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें