जालोर प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम में आॅनलाईन आवेदन पत्रा आमन्त्रिात
जालोर 10 अक्टूबर - राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड जोधपुर द्वारा प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत उद्योग स्थापित करने में ऋण के लिए आॅनलाईन आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।
संभाग अधिकारी (खादी) के.के.सेठी ने बताया कि भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा घोषित राष्ट्रीय नोडल अभिकरण खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम संचालित हैं जिसमें 8 वीं उत्तीर्ण आवेदकों के लिए विनिर्माण क्षेत्रा के लिए 25 लाख व सेवा क्षेत्रा के लिए 10 लाख रूपये तक के बैंक ऋण का प्रावधान तथा साक्षर या 8 वीं कक्षा से कम उत्तीर्ण आवेदकों के लिए विनिर्माण क्षेत्रा के लिए 10 लाख व सेवा क्षेत्रा के लिए 5 लाख रूपये तक बैंक ऋण का प्रावधान हैं। इस कार्यक्रम में परियोजना लागत का 35 प्रतिशत तक सरकारी अनुदान उपलब्ध करवाये जाने का प्रावधान हैं।
उन्होंने बताया कि इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया आॅनलाईन कर दी गई हैं इसलिए इस योजना में उद्योग स्थापित करने के लिए पात्रा इच्छुक नवयुवक, बेरोजगार, दस्तकार व शिल्पकार, तकनीकी दक्ष व प्रथम पीढी के उद्यमी अपना आवेदन स्थानीय नजदीकी ई-मित्रा द्वारा वेबसाईट ूूूणअपबण्वतहण्पद पर केवीआईबी ऐजेन्सी का चयन कर पीएमईजीपी आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में फोटो, आधार कार्ड, आबादी प्रमाण पत्रा, जाति प्रमाण पत्रा, परियोजना रिपोर्ट, विशिष्ठ श्रेणी प्रमाण पत्रा (यदि लागू हो तो) तथा शिक्षा प्रमाण पत्रा (यदि लागू हो तो) आदि अपलोड करने होंगे।
---000---
जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर गुरूवार को
जालोर 10 अक्टूम्बर - जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन 13 अक्टूम्बर गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में किया जायेगा।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 13 अक्टूम्बर गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा तत्पश्चात जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक भी सम्पन्न होगी ।
----000-----
एनपीएस योजना की एक दिवसीय कार्यशाला 14 को
जालोर 10 अक्टूबर - राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा एन.पी.एस. योजना एवं आॅनलाईन प्रोजेक्ट से सम्बन्धित समस्त विभागीय योजनाओं की जानकारी के लिए 14 अक्टूबर को जालोर पंचायत समिति के सभा कक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की सहायक निदेशक सुनिता यादव ने बताया कि कार्यशाला मंे विभागीय योजनाओं यथा जी.पी.एफ., बीमा एवं एनपीएस योजनान्तर्गत आॅनलाईन कार्यप्रणाली मंे नकद मद में आॅनलाईन चालान से राशि जमा करवाने की नवीनतम प्रक्रिया सम्बन्धी विस्तृत जानकारी के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 14 अक्टूम्बर को स्थानीय जालोर पंचायत समिति के सभा कक्ष में प्रातः 11.00 बजे से किया जायेगा जिसमें समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी उपस्थित रहेगें।
---000---
द्वितीय चरण में आदर्श विद्यालयों के संस्था प्रधानों की बैठक 14 को
जालोर 10 अक्टूबर - जिले में द्वितीय चरण में आदर्श विद्यालयों के संस्था प्रधानों की बैठक 14 अक्टूबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसीन में आयोजित की जायेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) दिनेश्वर राजपुरोहित ने बताया कि मुख्यमंत्राी बजट अभिभाषण 2016-17 के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर एक विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई थी जिसके अनुसरण में विद्यालयों मंे मानदण्डानुसार शिक्षकों की व्यवस्था, आधारभूत भौतिक सुविधाएं, फर्नीचर, खेलकूद सामग्री, कम्प्यूटर लैब आदि की उपलब्धता करवाकर विद्यालय को सेन्टर आॅफ एक्सीलेन्स के रूप मंे स्थापित करना हैं।
उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसीन में द्वितीय चरण आदर्श विद्यालय के संस्था प्रधानों की बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें आईइडीएसएस शारदे बालिका छात्रावास, व्यावसायिक शिक्षा, आईसीटी केन्द्र, रेमेडियल कक्षाएं, ट्रांसपोर्ट वाउचर, दिव्यांग, छात्रावृति, लीडरशिप व अन्य प्रशिक्षण एसआईक्यू के माध्यम से शिक्षक, स्वच्छता आदि पर विशेष सार्थक संवाद स्थापित किया जायेगा। अति. जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बैठक में द्वितीय चरण के आदर्श विद्यालयों के संस्था प्रधान, कला उत्सव में जिले की विजेता टीम के संस्था प्रधान तथा टीएफ आवश्यक रूप से भाग लेने के निर्देश दिये हैं।
-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें