शनिवार, 8 अक्टूबर 2016

अपनी मंगेतर से करता रहा यौन शोषण, दहेज देने से किया इंकार तो ठुकरा दिया रिश्ता



जोधपुरअपनी मंगेतर से करता रहा यौन शोषण, दहेज देने से किया इंकार तो ठुकरा दिया रिश्ता

सगाई के बाद मंगेतर का यौन शोषण करने और शादी का दबाव डालने पर दहेज की मांग पूरी न करने के बाद युवक व घर वालों ने शादी से ही इनकार कर दिया। पीडि़त युवती ने शास्त्रीनगर थाना पुलिस की शरण लेकर युवक और उसके पिता व चाचा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

अपनी मंगेतर से करता रहा यौन शोषण, दहेज देने से किया इंकार तो ठुकरा दिया रिश्ता

पुलिस के अनुसार भगत की कोठी क्षेत्र निवासी युवती ने नागौर के लाडनूं तहसील में निम्बी जोधा जाखड़ों का बास मुख्य बाजार निवासी राकेश पुत्र हुकमाराम जाखड़ के खिलाफ यौन शोषण तथा उसके पिता हुकमाराम व रामप्रसाद के खिलाफ प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि मार्च 2015 में उसकी सगाई राकेश से हुई थी। उस समय घर वालों ने दहेज नहीं देने की स्पष्ट घोषणा की थी। गत वर्ष सितम्बर में राकेश जोधपुर ससुराल आया, जहां अकेली मिली मंगेतर से उसने दुष्कर्म किया।




इसके बाद वह जब भी गांव से जोधपुर आता मंगेतर का यौन शोषण करता। गत मार्च में वह युवती को सीकर ले गया, जहां एक होटल में भी गलत काम किया। कुछ समय पहले ही युवती के परिजन ने शादी के लिए आग्रह किया तो युवक व उसके पिता तथा अन्य ने दहेज की मांग की। उन्होंने पन्द्रह लाख रुपए, पन्द्रह तोला सोना और होण्डा सिटी कार देने का दबाव बनाया। दहेज की मांग पूरी न होने पर युवक ने शादी से इनकार कर दिया। उप निरीक्षक नेहा राजपुरोहित को जांच सौंपी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें