रविवार, 9 अक्तूबर 2016

बाड़मेर प्रभावित इलाको में फोगिंग के जरिये काबू पाने का प्रयास

बाड़मेर प्रभावित इलाको में फोगिंग के जरिये काबू पाने का प्रयास 

बाड़मेर नगर परिषद बाड़मेर द्वारा ग्रुप फॉर पीपुल्स के सहयोग से विशेष शहरी स्वच्छता अभियान के तहत बाड़मेर शहर की  डेंगू से प्रभावित कच्ची बस्तियों और क्षेत्रो में फोगिंग कराई जाकर मलेरिया पे काबू पाने का प्रयास किया जा रहा हैं ,आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया की बरसात के बाद शहर और कच्ची बस्तियों में मच्छरों का प्रभाव बढ़ने से मलेरिया और डेंगू के केस से प्रभावित इलाको में नगर परिसद  द्वारा प्रभावित इलाको में विशेष तोर से फोगिंग कराई जा रही हैं उन्होंने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स के सहयोग से लक्ष्मि नगर ,इंदिरा कॉलोनी ,मोती नगर ,सर्किट हाउस ,गेंहू रोड ,गाँधी नगर इलाको में फोगिंग का कार्य किया जा चूका हैं ,बाकि इलाको में भी फोगिंग कराई ,बताया की  घरो की खिडकिया दरवाजे बन्द रखे ,बच्चो को घर से बाहर न निकाले ,उन्होंने बताया पानी के भराव क्षेत्रो पर विशेष तोर से फोगिंग की जा रही हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें