सोमवार, 10 अक्टूबर 2016

मोहर्रम 12 को बाड़मेर में साम्प्रदायिक सदभाव की परम्परा कायम रखने की अपील

मोहर्रम 12 को
बाड़मेर में साम्प्रदायिक सदभाव की  परम्परा कायम रखने की अपील
 
बाड़मेर, 10 अक्टूबर। जिले में 12 अक्टूबर को मोहर्रम पर्व शांति पूर्वक मनाये जाने के संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में मोहर्रम तथा दीपावली के त्यौहार पर कानून एवं व्यवस्था के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि बाड़मेर में साम्प्रदायिक सदभाव की परम्परा कायम रही है तथा यहां सभी त्यौहार एवं पर्व सभी वर्गो के लोग आपस में मिलजुल कर मनाते आए है जो कि अपने आप में गौरव पूर्व है। उन्होने यह परम्परा आगे भी कायम रखने तथा इस दौरान जिले में सौहार्द पूर्व वातावरण बनाये रखने की अपील की।
जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मोहर्रम के दौरान ताजियों के जुलूस के गुजरने वाले मार्गो पर साफ सफाई करने, दुकानों के आगे लगे तिरपालों को हटाने, निर्माणाधीन मकानों की सामग्री और मलवा आदि हटाने तथा रास्तें मे पेडों की टहनियों, बिजली, टेलीफोन तथा केबल के तारों को दुरस्त करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने ताजिया निकलने के रास्ते में आवारा पशुओं को रोकने, बिजली के तारों से करन्ट आने की आशंका के मद्देनजर तकनीकी कर्मचारी ताजियें के साथ रखने तथा ताजिये के जूलुस के दौरान पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने ताजिये के जूलुस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात करने को कहा।
इसी प्रकार जिला कलक्टर शर्मा ने दीपावली के पूर्व पर बाडमेर, बालोतरा शहर व जिले के अन्य बड़े कस्बों में भीड़-भाड वाले क्षेत्रों में यातायात की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने, आतिशबाजी विक्रय स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने तथा दीपावली पर्व पर विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होने दीपावली पर्व पर मिलावटी दूध, मावा एवं मिठाईयों आदि की सघन चैकिंग करने तथा बर्न युनिट एवं चिकित्सा दलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने संबंधित अधिकारियों के साथ ताजिये के जूलुस के सम्पूर्ण मार्ग का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर एच.आर. मेहरा, पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी. उज्जवल, आयुक्त नगर परिषद श्रवण कुमार विश्नोई, सदर मुस्लिम इन्तजामिया कमेटी मंजूर अहमद, कौमी एकता कमेटी के महामंत्री अबरार मोहम्मद, सामाजिक कार्यकर्ता नजीर मोहम्मद, अम्बालाल जोशी, बसन्त खत्री, निशार मोहम्मद, मीर मोहम्मद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा समाजसेवी उपस्थित थे।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें