सोमवार, 10 अक्तूबर 2016

अजमेर बनेगा शिक्षक प्रशिक्षण का प्रमुख केन्द्र- प्रो. देवनानी

अजमेर बनेगा शिक्षक प्रशिक्षण का प्रमुख केन्द्र- प्रो. देवनानी
शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग में 30 लाख की लागत से नए हाॅल का शिलान्यास
 
 
अजमेर, 10 अक्टूबर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर राजस्थान में शिक्षकों के प्रशिक्षण का प्रमुख केन्द्र बनेगा। शैक्षिक नवाचार और पाठ्यक्रम से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों में भी अजमेर की प्रमुख भूमिका होगी। यहां शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग को इस तरह विकसित किया जाएगा कि राजस्थान के महत्वपूर्ण शिक्षक प्रशिक्षण यहां संचालित हों। 
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज बस स्टैण्ड के सामने स्थित शैक्षिक प्रौद्यागिकी विभाग में 30 लाख रूपए की लागत से बनने वाले हाॅल का शिलान्यास किया। यह हाॅल राज्यसभा संासद श्री भूपेन्द्र यादव के सांसद विकास कोष से तैयार कराया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि अजमेर मे ंशैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग में हैरिटेज फिल्म म्यूजियम का निर्माण प्रस्तावित है। यहां रखी दुर्लभ फिल्में भारत की विरासत हैं। इनके संरक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने अजमेर में फिल्म म्यूजियम के विकास के लिए 2 करोड़ रूपए दिए हैं। इस राशि में सांसदों और विधायकों से और सहयोग लेकर काम किया जाएगा। इस परिसर को राजस्थान के शिक्षक प्रशिक्षण एवं शैक्षिक नवाचारों के प्रमुख केन्द्र के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। राज्य सरकार का प्रयास है कि यह केन्द्र राजस्थान में शिक्षा की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। 
उन्होंने कहा कि राजस्थान में शिक्षा एक नई क्रान्ति की ओर अग्रसर है। राजस्थान में हजारों पदों पर नई भर्ती की गई है। हजारों पदोन्नतियां की गई हैं। पिछले दो सालों में 15 लाख नामांकन बढ़े हैं। राज्य में सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास और बढ़ा है। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, शिक्षाविद श्री हनुमान सिंह राठौड़ सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

प्र¨. देवनानी ने किए नौ माता मंदिर¨ं म­ दर्शन
प्रदेश म­ अमन, चैन व खुशहाली की प्रार्थना
अजमेर, 10 अक्टूबर। शिक्षा राज्यमंत्राी प्र¨. वासुदेव देवनानी ने आज नवरात्रा के अंतिम दिन शहर के प्रमुख माता मंदिर¨ं म­ दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्ह¨ंने मंदिर¨ं म­ राजस्थान म­ खुशहाली, तरक्की, अमन-चैन एवं अच्छी वर्षा की प्रार्थना की।
शिक्षा राज्यमंत्राी प्र¨. देवनानी ने आज प्रात बजरंगगढ़ स्थित अम्बे माता मन्दिर, जतोई धाम नगीना बाग, बस स्टैण्ड, पुलिस लाइन मैदान, पुलिस लाइन क्षेत्रा, भक्ति धाम, वैशाली नगर स्थित संतोषी माता मन्दिर, फाॅय सागर रोड पुलिस चैकी स्थित चामुण्डा माता मन्दिर एवं राम नगर रोड स्थित काली माता मन्दिरों में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्ह¨ंने बताया कि राजस्थान म­ मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व म­ राज्य सरकार लगातार कल्याणकारी कार्य कर रही है। भामाशाह य¨जना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा य¨जना, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, अन्नपूर्णा य¨जना तथा ऐसे ही कई कल्याणकारी कार्य ह®, जिनसे जनता क¨ राहत मिली है। आज माता मन्दिरांे में दर्शन के साथ ही प्रार्थना की गई कि राजस्थान खुशहाली और तरक्की की राह पर और आगे बढ़े। प्रदेश म­ अमन, चैन और शान्ति ह¨ तथा अच्छी वर्षा ह¨ ताकि किसान समृð ह¨ं। उनके साथ श्री जय किशन पारवानी, पार्षद महेन्द्र जादम, कुन्दन वैष्णव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर 14 अक्टूबर से 
मुख्य सचिव ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में दिए तैयारी करने के निर्देश
अजमेर, 10 अक्टूबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए जिले म­ 14 अक्टूबर 2016 से 10 मार्च 2017 तक प्रत्येक शुक्रवार पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। शिविरो का कार्यक्रम तय कर लिया गया है। 
मुख्य सचिव श्री ओ.पी.मीना ने आज वीडियो काॅन्फ्रंेसिंग के जरिए पंचायत शिविरों की तैयारियों का जायजा लिया। अजमेर में संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमलराम मीना ने उन्हें अजमेर की तैयारियों से अवगत कराया। अजमेर में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का नोडल अधिकारी पंचायतीराज विभाग रहेगा तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल राम मीना प्रथम चरण के शिविर कार्यक्रम तैयार कर­गे। सभी विभागों की पंचायत स्तरीय टीमों का गठन किया जायेगा जिसम­ ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी सम्मलित होंगे। इन शिविरों के लिए उपखण्ड अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है । 
समस्त विभगों के ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी अपने क्षेत्रा के पंचायत शिविर में उपस्थित रहकर विभाग से संबंधित कार्य करेंगे। जिला स्तरीय अधिकारी प्रत्येक शुक्रवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा तथा जिला स्तरीय मुद्दों के निस्तारण के लिए किसी ना किसी शिविर में उपस्थित रहेंगे। विभाग द्वारा जिला मुख्यालयो ंपर नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। नोडल अधिकारियों की नियुक्ति पंचायत समिति स्तर पर भी की जाएगी। 
योजना का स्वरूप
जिले म­ प्रत्येक पंचायत समिति के 2 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर माह के प्रत्येक शुक्रवार को नियमित रूप से प्रातः 9.30 बजे से प्रारम्भ होकर कार्य समाप्ति तक अटल सेवा केन्द्र भवन पर आयोजित किये जाय­गे। शुक्रवार को राजकीय अवकाश होने की स्थिति म­ ये शिविर अगले कार्य दिवस पर आयोजित होंगे। शिविर के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाएं संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। शिविरों की पूर्व तैयारी के लिए अग्रिम दल दो दिन पहले ही संबंधित ग्राम पंचायत में जाकर कार्य आरम्भ कर देंगे। समस्त विभागों द्वारा व्यक्तिगत लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी इसको ग्राम पंचायत स्तरीय दीवारों पर प्रदर्शित किया जाएगा तथा शिविर में वाचन किया जाएगा। शिविरों में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। 
इन विभागों द्वारा किया जाएगा लाभान्वित
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी सुरक्षा बीमा योजना, मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्राी निःशुल्क जांच योजना, किशोरियों को निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन का वितरण, मुख्यमंत्राी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, तथा ईलाज एवं विकलांग प्रमाण पत्रा संबंधित कार्य कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राजश्री योजना, पूरक पोषाहार, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खिलौना बैंक एवं पुस्तक बैंक, राजस्व विभाग द्वारा राजस्व अभिलेखों में शुद्धिकरण, डिक्री निष्पादन, रास्ता संबंधी विवाद, पत्थर गढ़ी, नामान्तरणकरण, सीमाज्ञान तथा राजस्व अभिलेखों की प्रतियां उपलब्घ कराने के कार्य किए जाएंगे। शिविरों में वन विभाग द्वारा न्यूनतम 10 पौधों का पौधारोपण, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत किए गए पौधारोपण का भौतिक सत्यापन व सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। आयोजना विभाग भामशाह योजना से जुड़े सीधे लाभ हस्तान्तरण, छात्रावृति, पेंशन, राशन, महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्राीजनधन योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाएगा। विकास अधिकारी एवं ग्राम सेवक द्वारा श्रम विभाग की भामशाह निर्माण श्रमिक योजना के अन्तर्गत निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना, निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना, निर्माण श्रमिक सुलभ आवास योजना, निर्माण श्रमिक जीवन और भविष्य सुरक्षा योजना, सुख शक्ति योजना, प्रसूति सहायता योजना, टूल किट सहायता योजना, दुर्घटना में मृत्यु अथवा चोट लगने पर लाभ देने की योजना, सिलिकाॅसिस प्रभावितों की योजना, आईटीआई तथा आरएसएलडीसी के प्रशिक्षण प्रदान कर लाभान्वित किया जाएगा। 
कृषि विभाग कृषक साथी योजना, किसान कलेवा योजना, प्रधानमंत्राी मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, ड्रीप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई कार्यक्रम, पशु पालन विभाग मुख्यमंत्राी पशुधन निःशुल्क दवा योजना, भामाशाह पशु योजना तथा जन जाति क्षेत्राीय विकास द्वारा योजना क्षेत्रा में व्यक्तिगत योजनाओ ंसे लाभान्वित करने के साथ ही विभागीय कार्यों की समीक्षा की जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ग्रामीणों को पेंशन योजनाओं के समयबद्ध भुगतान, मैट्रिक पूर्व एवं उत्तर मैट्रिक छात्रावृति योजना, पालनहार योजना, अन्र्तजातीय विवाह योजना, संबल ग्राम विकास योजना, अनुप्रति योजना, देवनारायण योजना, खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के लाभार्थियों का सत्यापन एवं पात्रा लाभार्थियों को सूची में शामिल करना, पीओएस मशीन से खाद्या वितरण, अनपूर्णा भण्डार, प्रधानमंत्राी उज्जवला योजना से लाभान्वित करेंगे। शिविरों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग विद्युत वितरण निगम तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा भी विभागीय कार्य सम्पादित कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी। 


14 अक्टूबर को यहां आयोजित होंगे शिविर  
14 अक्टूबर को अंराई में देवपुरी व कटसुरा, भिनाय में भिनाय व बूबकिया, जवाजा में जालिया द्वितीय व मेडिया, मसूदा में अंधेरी देवरी व लूलवा, श्रीनगर में बीर व दांता, किशनगढ़ में कोटडी व नोसल, केकड़ी में आलोली व सदारा, सरवाड़ में अजगरा व लल्लाई तथा  पीसंागन में कानस व भुगवानपुरा में शिविर आयोजित किए जाएंगे।  

जिला प्रमुख व सीईओ ने दी जनप्रतिनिधियों को जानकारी  
अजमेर 10 अक्टूबर। आगामी 14 अक्टूबर से जिले में लगने वाले पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर में होने वाले कार्यों को लेकर आज जिला परिषद में बैठक आयोजित की गई। जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीना ने जिला परिषद के सदस्यों एवं अधिकारियों को शिविरों में कराए जाने वाले कार्यों एवं तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे शिविरों में ज्यादा से ज्यादा जनता को लाभान्वित कराने के लिए सहयोग प्रदान करें। बैठक में शिविर आयोजन से जुड़े विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित थे। 


प्रभारी मंत्राी 13 अक्टूबर को लेगे  केकड़ी में बैठक   
अजमेर 10 अक्टूबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा अजमेर जिले के प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भडाणा 13 अक्टूबर को केकड़ी में  बैठक लेंगे। बैठक में जिले के विकास कार्यो की समीक्षा के साथ ही 14 अक्टूबर से आयोजित होने वाले पंचायत शिविरों की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें