गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016

बाड़मेर। किसानों को दी उन्नत कृषि विधियों की जानकारी

बाड़मेर। अटल सेवा केन्द्र पर होगी जन सुनवाई



atal seva kendera at  public hearing - News in Hindiबाड़मेर। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रार्थना पत्रों, शिकायतों एवं परिवेदनाओं को तीव्र गति से निस्तारित करने के लिए सभी एडोप्टर्स को उनकी ओर से गोद ली गई ग्राम पंचायतो का प्रत्येक माह आवश्यक रूप से दौरा करने के निर्देश दिए गए है।जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सभी एडोप्टर्स को गोद ली गई ग्राम पंचायतो के दौरे के समय अटल सेवा केन्द्र पर जन सुनवाई करने के निर्देश दिए गए है। जन सुनवाई में अधिकाधिक लोगो की उपस्थिति हो, इसके लिए एडोप्टर्स को प्रस्तावित दौरे का पूर्व में प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है। उन्हांने बताया कि जन सुनवाई के दौरान जितने भी प्रार्थना पत्र प्राप्त होंगे वे सभी राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे। यह प्रयास किया जाएगा कि अधिकतम मामलो में मौके पर ही राहत प्रदान की जाए।

बाड़मेर। सुविधाओं को तरस रहा बायतू रेलवे स्टेशन

बाड़मेर। सुविधाओं को तरस रहा बायतू रेलवे स्टेशन




baytu railway station craving for facilities - News in Hindi
बाड़मेर। जिले का बायतू रेलवे स्टेशन कई वर्षों से सुविधाओं के लिए तरस रहा है। यहां आने वाले मुसाफिर कई सुविधाओं से वंचित हैं। छाया, पानी व विद्युत सेवा नहीं मिलने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बायतू रेलवे स्टेशन यूं तो सामरिक दृष्टि काफी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। भारतीय सेना का पश्चिमी राजस्थान में होने वाला युद्धाभ्यास बायतू क्षेत्र के रेतीले धोरों में ही होता है। यहां आने वाले जवानों को भी सुविधाओं का अभाव झेलना पड़ता है। रेलवे स्टेशन पर एक ही टिकट खिडक़ी होने से यात्रियों की लम्बी कतार लग जाती है। यहां यात्रियों के बैठने की कोई उत्तम व्यवस्था नहीं की गई है।

बाड़मेर। गुलाबचंद कटारिया 8 को बाड़मेर दौरे पर

बाड़मेर। गुलाबचंद कटारिया 8 को बाड़मेर दौरे पर


Kataria  Barmer tour - News in Hindi
बाड़मेर। गृह एवं न्याय मंत्री गुलाबचंद कटारिया एक दिवसीय दौरे पर 8 अक्टूबर को क्षेत्र में आएंगे। इस दौरान कटारिया केन्द्रीय गृह मंत्री के साथ मुनाबाव में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया 8 अक्टूबर को प्रात: 9.50 पर हेलीकाप्टर से रवाना होकर प्रात: 10.45 बजे मुनाबाव पहुंचेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथसिंह के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनका 8 अक्टूबर को शाम 6 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।

बाड़मेर। सरहद पर संदिग्ध के रुकने की खबर से क्षेत्र में फैली सनसनी , संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

बाड़मेर। सरहद पर संदिग्ध के रुकने की खबर से क्षेत्र में फैली सनसनी , संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन 



बाड़मेर। सरहदी इलाके बाड़मेर में एक घर में दो दिन तक ठहरे एक संदिग्ध की खबर से सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक इस संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया। एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला के निर्देश पर तलाशी अभियान चलाया गया। यह संदिग्ध आनंदपाल की तरह दिखने वाला था और दो दिन तक बाड़मेर में था। सदर थाना क्षेत्र के खेतसिंह प्याऊ के पास एक घर में संदिग्ध को रुकने की सूचना पुलिस की लगी तो वह वहां से गायब हो गया। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को ठहराने वाले मालिक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही शहर के कई जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। बताया जा रहा है कि इस संदिग्ध के पास आधा दर्जन महंगे मोबाइल थे और इसे लेने के लिए ओडी आएगी यह बात भी इसने जिसके यहां ठहरा था उसे बताई थी।

राजस्थान में 37 जिला शिक्षा अधिकारियों के तबादले, तबादला सूचि देखे


राजस्थान में 37 जिला शिक्षा अधिकारियों के तबादले, तबादला सूचि देखे 

जयपुर. शिक्षा विभाग की कार्यशैली सुधारने और बेहतर व्यवस्था कराने राज्य सरकार ने आखिरकार माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा के 37 जिला शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। तबादले के बाद राजधानी जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम का कार्यभार अब रतन सिंह यादव संभालेंगे। इन्हें विष्णु दत्त स्वामी के स्थान पर लगाया गया हैं। वहीं स्वामी को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा का जिम्मा सौंपा गया हैं।

ट्रांसफर के लिए चित्र परिणाम

कुल 37 जिला शिक्षा अधिकारियों के तबादले:


जानिए किन्हें लगाया कहां.....
सुरेश चंद्र व्यास जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रथम अजमेर
रतन सिंह यादव जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जयपुर प्रथम
विष्णु दत्त स्वामी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जयपुर
अन्नपूर्णा त्यागी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक टोंक
हरिप्रसाद शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सवाईमाधोपुर
ओमप्रकाश मुद्गल जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक बांरा
रामकृष्ण मीणा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक जालौर
पुरषोतम शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जोधपुर प्रथम
दिनेश्वर राजपुरोहित जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जालौर
श्यामसुंदर सोलंकी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जोधपुर विधि
देवलत्ता जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक हनुमानगढ़
कन्हैया लाल रैगर, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रतापगढ़
दूर्गा सुखवाल जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डूंगरपुर
प्रभुलाल मीणा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अलवर द्वितीय
मनमोहन शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक टोंक
रमेश चंद्र जैन जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक धौलपुर
मुकेश कुमार शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अलवर प्रथम
ओमप्रकाश शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाड़मेर
गोरधन लाल सुथार जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक पाली
शिव प्रसाद प्रधानाचार्य डाइट सिरोही

पत्नी के 3 लड़कों से फिजीकल रिलेशन, पति आया घर तो उसने देखा ये

 पत्नी के 3 लड़कों से फिजीकल रिलेशन, पति आया घर तो उसने देखा ये
ग्वालियर।पति काम के सिलसिले में अहमदाबाद जाकर रहने लगा तो पत्नी के तीन युवकों से फिजीकल रिलेशन बन गए। जब पति ग्वालियर ही रहने आ गया तो यह राज खुल गया। इसके बाद भी वह पत्नी के साथ रहने को तैयार था, लेकिन तीनों युवकों के बार-बार फोन आने लगे। उससे ये सब देखा नहीं गया और उसने दुपट्टे से गला घोंटकर मर्डर कर दिया। यह है मामला...

पत्नी के 3 लड़कों से फिजीकल रिलेशन, पति आया घर तो उसने देखा ये
-3अक्टूबर को विनय नगर इलाके में एक युवती सोनम का मर्डर उसके ही पति सत्येन्द्र ने किया था। मर्डर करने के बाद सत्येन्द्र मुरैना जाकर हॉस्पिटल मे भर्ती हो गया।
-उस समय यही बात सामने आई थी कि दहेज के चक्कर में सत्येन्द्र ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी।
-अब पुलिस सत्येन्द्र को मुरैना से पकड़ लाई तो अवैध संबंधों का मामला सामने आ गया।
- सत्येन्द्र के मुताबिक पत्नी के 3 लड़कों से अवैध संबंध थे, जिसके कारण उसका मर्डर किया।
-सत्येन्द्र ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिजनों के साथ कामकाज के सिलसिले में अहमदाबाद जाकर रहने लगा। उसकी पत्नी सोनम मायके में रहती थी।
मायके में रहते हुए बने अवैध संबंध
-मायके में रहते हुए सोनम के तीन लड़कों से अवैध संबंध बन गए। सत्येन्द्र के मुताबिक उसने पत्नी को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी।
-अंत में उसने ग्वालियर आकर रहने का निर्णय लिया और विनय नगर इलाके में 30 सितंबर को एक किराए का मकान ले लिया।
-2 सितंबर की रात को वह पत्नी सोनम को मायके से लेकर आ गया। उस समय सोनम ने आश्वासन दिया था कि वह लड़कों से दूर रहेगी।
-जैसे ही रात को सोने लगे, उन लड़कों के फोन सोनम के पास आने लगे। सत्येन्द्र फिर सोनम को टोका, लेकिन उसने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। अपने सामने लड़कों से पत्नी को बात करना उससे सहन नहीं हुआ।
सत्येन्द्र ने गला घोंटकर किया मर्डर
-इसी मुद्दे पर दोनों के बीच रात को जमकर लड़ाई हुई और इसी बीच सत्येन्द्र ने उसके ऊपर चढ़कर गले में दुपट्टा कस दिया। सत्येन्द्र ने गला तभी छोड़ा, जब सोनम की मौत हो गई।
-इसके बाद वह मुरैना चला गया औऱ किडनैपिंग का कहानी बनाकर हॉस्पिटल में भर्ती हो गया। अब पुलिस उसे गिरफ्तार करके ले आई।

पति-पत्नी की तरह रहना चाहते थे BF&GF, विलेन बना लड़की का भाई

 पति-पत्नी की तरह रहना चाहते थे BF&GF, विलेन बना लड़की का भाई
 पति-पत्नी की तरह रहना चाहते थे BF&GF, विलेन बना लड़की का भाई
पटना.प्रणव (बदला हुआ नाम) ने यह सोचा भी नहीं था कि प्रेमिका से शादी के लिए उसे इतनी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। प्रणव फुलवारी शरीफ के हरनीचक की अनीता (बदला हुआ नाम) से प्यार करता है। दोनों की लव स्टोरी पिछले 10 साल से चल रही है। इस दौरान इस प्रेम कहानी में कई मोड़ आए। दोनों ने 2010 में ही मंदिर में शादी कर ली थी और चोरी-छिपे मिलते रहते थे। प्रेमिका की मां ने शादी के लिए रखी थी शर्त...

- प्रणव ने कहा कि मंदिर में शादी की खबर जब लड़की के परिजनों को मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया। मेरी मां ने लड़की की मां से बात की और कहा कि बेटा प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहा है और अच्छी पोस्ट पर है।
- अपनी बेटी की शादी मेरे बेटे से कर दीजिए। लेकिन लड़की की मां ने कहा कि लड़का अगर सरकारी जॉब में हो तो शादी कर देंगे। इसके बाद प्रणव ने अपनी नौकरी छोड़ दी और सरकारी जॉब की तैयारी करने लगा। उसकी मेहनत रंग लाई और उसे बैंक में क्लर्क की नौकरी मिल गई।
मुकर गए लड़की के परिजन
प्रणव को लगा कि अब उसकी शादी आराम से हो जाएगी, लेकिन लड़की का भाई इस लव स्टोरी में विलेन बनकर आ गया। उसे किसी भी कीमत पर यह शादी मंजूर नहीं थी।
- नौकरी मिलने के बाद प्रणव के घरवालों ने फिर से लड़की के घरवालों से शादी की बात की, लेकिन वे अपने वादे से मुकर गए।
- घरवाले लड़की की शादी कहीं और कराने की कोशिश करने लगे। अनीता नहीं मानी तो उसके साथ मारपीट की गई और बंधक बनाकर रखा गया।
प्रेमिका ने फोन कर कहा- भाई कर सकता है मेरी हत्या
- प्रणव ने कहा कि हम दोनों ने कोर्ट मैरिज करने का फैसला किया और इसके लिए आवेदन भी दे दिया। इसी बीच लड़की के घरवालों को इसकी सूचना मिल गई।
- पिछले दिनों लड़की के माता-पिता बेटी के रिश्ते के लिए घर से बाहर गए हुए थे। घर में सिर्फ अनीता का भाई था। वह अपनी बहन को बंधक बनाकर रखता था।
- अनीता ने मंगलवार को किसी तरह मुझे फोन कर कहा कि भाई मेरी हत्या कर सकता है। उसने केरोसिन तेल का डब्बा भी रखा हुआ है।
घर के अंदर शोर मचाने लगी लड़की
- प्रणव ने कहा कि मैंने इसकी सूचना SSP मनु महाराज को दी। SSP ने उसे लोकल थाने का नं. दिया। प्रणव की सूचना पर पुलिस लड़की के घर पहुंची, लेकिन उसका भाई पुलिस को घर में नहीं घुसने दे रहा था।
- पुलिस को आया देख लड़की घर के अंदर शोर मचाने लगी। इसके बाद पुलिस ने लड़की को मुक्त कराया। लड़की को महिला हेल्पलाइन भेज दिया गया है।
लड़की ने कहा- रहना है मुझे प्रेमी के साथ
- लड़की ने फुलवारी शरीफ थाने में अपने भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
- उसने कहा है कि भाई उसकी हत्या कर सकता है। मैं अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती हूं।
लड़की के माता-पिता ने की थी लव मैरिज
- प्रणव ने कहा कि हम दोनों शादी करना चाहते हैं। लड़की के पिता थाने में मुंशी रह चुके हैं और उसकी मां CID में दारोगा थी।
- लड़की के माता- पिता ने प्रेम विवाह किया था, उसके बाद भी ये लोग हमारी शादी के खिलाफ हैं।

बुधवार, 5 अक्टूबर 2016

आनन्दपाल सिंह को कानूनी राह बताने वाला सलाहकार गिरफ्तार


आनन्दपाल सिंह को कानूनी राह बताने वाला सलाहकार गिरफ्तार


आनन्दपाल सिंह को कानूनी राह बताने वाला सलाहकार गिरफ्तारडीडवाना. पुलिस ने गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के सलाहकार रणजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। उसे पाली जिले के देसूरी से गिरफ्तार किया गया है। रणजीत सिंह पेशे से वकील है और आनन्दपाल को कानूनी सलाह देने का काम करता है। इसके अलावा उस पर आनन्दपाल के लिए रसद पहुंचाने और प्रोपर्टी के लेन-देन का भी आरोप है।उपपुलिसअधीक्षक नरसीलाल ने बताया किजिला पुलिस अधीक्षक परिस देखमुख के निर्देशानुसार आनन्दपाल सिंह की गैंग परशिकंजा कसने के लिए पुलिस उपअधीक्षक जब्बर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस को इतला मिली किआरोपित रणजीत सिंह देसूरी बसस्टैण्ड पर है। टीम ने देसूरीपहुंचकर जाल बिछाया और आरोपितको दस्तयाब करने में सफलताहासिल की। इसके बाद टीम डीडवानापहुंची और आरोपित को डीएसपीनरसीलाल के सुपुर्द कर दिया।
कई वारदातोंमें शामिल

पुलिस केअनुसार आरोपी वकील रणजीत सिंहका नाम फोगड़ी फायरिंग काण्ड,सुजानगढ में सीतारामपर फायरिंग व तेहनदेसर हत्याकांडमें नामजद अभियुक्त है। रणजीतसिंह गैंगस्टर आनन्दपाल सिंहके लिए कानूनी सलाहकार का कामकरता रहा है। इसके अलावा गंैगको रसद व प्रोपर्टी के रुपएके लेन देन का काम करने की भीजानकारी मिली है।

आनन्दपालसिंह फरारी प्रकरण व गुढाभगवानदास में सिपाही खुमारामकी हत्या के बाद रणजीत सिंहविशेष एहतियात बरतने लग गयाथा। रणजीत सिंह जीवणराम गोदाराहत्याकाण्ड प्रकरण में भी 87दिनों तक न्यायिकअभिरक्षा में भी रहा है।
रणजीतसिंह को बुधवार को डीडवानान्यायालय में पेश किया गया,जहां से कोर्ट नेउसे पांच दिन के पुलिस रिमांडपर भेजने के आदेश दिए।

: सीकर की यह साधारण सी लड़की ऐसे बनी राजस्थान की लेडी डॉन

   : सीकर की यह साधारण सी लड़की ऐसे बनी राजस्थान की लेडी डॉन


सीकर. फरार अपराधी आनंदपाल गिरोह में 'लेडी डॉन' के नाम से कुख्यात अनुराधा चौधरी बुधवार को एक बार फिर सीकर में दिखाई दी। पुलिस ने इसे जयपुर जेल से लाकर यहां सीएजेएम कोर्ट में पेश किया। सीकर कोतवाली थाने में दर्ज एक प्रकरण में अनुराधा की पेशी हुई है। इसके बाद इसे वापस जयपुर ले जाया गया। पेशी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। प्रदेश में अनुराधा चौधरी नाम से हर थाने की पुलिस परिचित है। शेखावाटी में तो इसे बच्चा-बच्चा जानता है। बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली इस लड़की कोई गैंगस्टर तो कोई लेडी डॉन कहता है। इसे किसी का अपरहरण करने में एक्सपर्ट माना जाता है।

यह सीकर जिले की फतेहपुर तहसील के गांव अल्फसर की रहने वाली है। फतेहपुर सदर थाने में इसकी हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। पहले यह लक्ष्मणगढ़ में भी रहती है। एक बच्चे की मां है। बीसीए तक पढ़ी-लिखी है।























अनुराधा को लोग प्यार से मिंटू कहते थे। मां के बचपन में ही गुजरने के बाद मिंटू के सिर पर सिर्फ पिता का ही साया बचा था। आर्थिक हालत कमजोर होने के चलते पिता कमाने के लिए बाहर चले गए।

- मिंटू की शादी जिस शख्स से हुई वो भी अनुराधा के अपराध जगत में फंसने के बाद उससे अलग हो गया।

-अनुराधा कभी शेयर बाजार में काम करती थी। इसमें नुकसान होने के बाद कर्ज में डूब गई।

- कर्ज बढ़ता गया तो उसने गैंगस्टर आनंदपाल से संपर्क बढ़ाया और धीरे-धीरे वह गैंग की खास सदस्य बन गई।

- सीकर के एक व्यापारी का अपहरण मामले में भी अनुराधा की अहम् भूमिका रही।

- 27 जून 2006 को बहुचर्चित जीवणराम गोदारा हत्याकांड घटना के मुख्य गवाह प्रमोद चौधरी के भाई इंद्रचंद के अपहरण मामले में भी पुलिस को अनुराधा की तलाश थी।

-अपहरण के मामले में नाम जुड़े होने के बावजूद अनुराधा गैंगस्टर आनंदपाल से जेल में बेधड़क मिलने जाती थी।

-चूरू एसपी ने एसओजी व एटीएस को पत्र लिखकर बताया भी था कि वह फिरौती, अपहरण की साजिशों में सक्रिय है। हालांकि, चूरू एसपी के पत्र को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया।

-अनुराधा 23 नवंबर व 30 नवंबर, 2014 को अजमेर जेल में आनंदपाल से मिली। 3 दिन बाद ही 3 दिसंबर को डीडवाना से गोदारा हत्याकांड का गवाह इंद्रचंद अगवा हो गया।

कोटड़ी। छेड़छाड़ करना युवक को पड़ा भारी, महिला ने बाल पकड़ चप्पलों से की धुनाई



कोटड़ी। छेड़छाड़ करना युवक को पड़ा भारी, महिला ने बाल पकड़ चप्पलों से की धुनाई

राह चलती महिलाओं के साथ छेड़छाड करना इस युवक को इतना भारी पड़ा कि उसे दूसरों को उठाकर ले जाना पड़ा। एक महिला ने इस युवक की इस कदर धुनाई की वह शर्म के मारे पानी-पानी होकर बगले झांकने लगा।


जानकारी के अनुसार बस स्टैंड पर महिलाओं को छेडऩा एक युवक को इस कदर महंगा पड़ा कि महिला ने शरारती युवक को घसीट घसीट कर पिटाई की। इस युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया था। महिला के साथ उसका पति भी मौजूद था। युवक ने शराब के नशे में धुत था। महिला ने शराबी युवक के बाल पकड़ कर बीच सड़क घसीट-घसीट कर धुनाई की।


मौजूद भीड़ भी आरोपी युवक को पिटते हुए तमाशा देखती रही। घटना के दौरान लोगों ने वीडियो भी बना लिए।जो कुछ देर बाद वायरल हो गए। हालांकि इस संबंंध में थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।

जैसलमेर सरहदी सीमा का ज़ायज़ा लेंगे गृह मंत्री राजनाथ सिंह, आर्मी चीफ भी करेंगे दौरा



जैसलमेर सरहदी सीमा का ज़ायज़ा लेंगे गृह मंत्री राजनाथ सिंह, आर्मी चीफ भी करेंगे दौरा

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार शाम तक जैसलमेर पहुंचेंगे। इसके बाद वे सेना एवं बीएसएफ के अफसरों के साथ बैठक करेंगे। बैठक करने के बाद ही सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लेंगे।
बताया जा रहा है कि इस बीच राजनाथ सिंह जैसलमेर स्थित तनोट माता मंदिर में विशेष पूजा और हवन में भी शामिल होंगें। सीएम भी गुरुवार दोपहर ही जैसलमेर पहुंचेगी।
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि राजनाथ सिंह के आने का कार्यक्रम है। इसे लेकर बीएसएफ और सेना की तैयारियां चल रही हैं। साथ ही स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा का लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है।
थल सेना प्रमुख आ सकते हैं जयपुर
उरी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव के बीच थल सेना प्रमुख बुधवार को जयपुर आ सकते हैं। सेना से मिली जानकारी के मुताबिक थल सेना प्रमुख पाकिस्तान से सटी राजस्थान सीमा के हालात का जायजा ले सकते हैं।
सेना प्रमुख दक्षिण पश्चिमी कमान के सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्थान सीमा पर स्थिति जानेंगे। लाइन ऑफ कंट्रोल सहित भारत-पाकिस्तान करीबन 3,323 किलोमीटर लंबी सीमा से जुडे हुए है। भारत के जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात और राजस्थान की सीमाएं पाकिस्तान से सटी हुई हैं। इन राज्यों में राजस्थान की पाक के साथ सीमा सबसे ज्यादा लंबी है।

बाड़मेर। सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ पंप हाउस का सर्वे करने के निर्देश

बाड़मेर। सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ पंप हाउस का सर्वे करने के निर्देश
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान बाड़मेर शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश नगर परिषद के अधिकारियांे को दिए। उन्हांेने कहा कि शहर की सड़कांे पर बिखरे नालांे के पानी की स्थाई समाधान के लिए प्रारंभिक तौर पर चार पंप हाउस बनाने के लिए सर्वे किया जाए।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने नगर परिषद के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि दीपावली से पूर्व सर्वे करके यह तय किया जाए कि पंप हाउस का निर्माण किस जगह करवाया जा सकता है। इन पंप हाउस के मदद से एकत्रित पानी को आगे पंपिंग करके भिजवाया जा सकता है। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियांे को निर्माण कार्याें मंे गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि निर्माण कार्य स्थलांे पर नियमित रूप से तकनीकी कार्मिक उपस्थित रहकर यह सुनिश्चित करें कि कार्य गुणवत्ता युक्त हो। इस दौरान नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल ने बताया कि नालों की सफाई के लिए सीवरजेट मशीन की मदद लेने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। जिला कलक्टर शर्मा ने डिस्काम के अधिकारियांे को छीजत रोकने के लिए फीडर मैनेजरांे के जरिए नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित ने बताया कि पोपर्टी करने के लिए गुरूवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर ने बताया कि बाड़मेर-सिणधरी सड़क मार्ग पर करीब 5 किमी निर्माण कार्य बाकी है। जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर पेच वर्क चल रहे है। जिला कलक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया को मौसमी बीमारियांे की रोकथाम एवं अस्पताल मंे आने वाले मरीजांे को समुचित चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता अश्विनी कुमार जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर। स्वस्थ रहेगा मन तो खिलेगा तन -प्रधान भगवती मेघवाल

बाड़मेर। स्वस्थ रहेगा मन तो खिलेगा तन -प्रधान भगवती मेघवाल
सांवा में तीन दिवसीय वात्सल्य मातृ एवम षिषु स्वास्थ्य कार्यक्रम सम्पन्न

बाड़मेर 


भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय बाडमेर-जैसलमेर द्वाराजिला प्रषासन. चिकित्सा एंवम स्वास्थ्य विभाग.महिला एंवम बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत नेहरू युवा केन्द्र .ष्योर संस्था के सहयोग से जिले के धनाउ ब्लाक के सांवा गांव में आज में मातृ एंवम षिषु स्वास्थ्य के मेले का आयोजन सीनीयर स्कूल के प्रागण में किया गया । जिसमें धनाउ ब्लाक की प्रधान सुश्री भगवती मेघवाल ने बताया कि मां ओर बच्चे का स्वस्थ रहना जरूरी है । उन्होने यह भी बताया कि स्वस्थ षरीर मंे स्वस्थ्य मस्तिश्क का विकास होता है । उन्होने केन्द्र एंवम राज्य सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओ.राजल़़क्ष्मी.भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अनेक योजनाओ की जानकारी प्रदान की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते सहायक जिला कलेक्टर चोहटन जीतेन्द्रसिंह नरूका ने बताया वात्सल्य अभियान के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य जागरूकता के लिये वरदान है । ऐसे कार्यक्रमो से दूर-दूराज के ग्रामीणो को ना केवल योजनाओ की जानकारी प्राप्त होती है बल्कि उसका लाभ कैसे लिये जाये उसके तरीको को भी जानकारी प्राप्त होती है । उन्होने इस अवसर पर बेटियो कुदरत का उपहार है । वो ऐसा हीरा है जो एक नही अनेक घरो को रोषन करता है । ग्रामीणो को बेटे-बेटी में विकास.षिक्षा स्वास्थ्य में भेदभाव ना करने की अपील की । हांलाकि उन्होने बताया कि बेटियो की षिक्षा की बढोतरी के चलते अब ग्रामीण क्षेत्र में बेटियो का महत्व लगतार बढ रहा है ।
इस अवसर पर सेडवा के तहसीलदार सूरजभान विष्नोई ने बताया कि बेटियो आज सभी उच्च पदो पर आसीन हैं । हमारे देष की बेटिया किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है । जरूरत है उन्हे आगे बढाने का अवसर देने की । उन्होने यह भी बताया कि गांवो में बीमारी का कारण गंदगी हे । अस्सी प्रतिषत बीमारिया का कारण गंदगी है । उन्होने इस अवर पर ग्रामीणो से अपील की गांव को जल्दी से षोच मुक्त बनाने का प्रण ले जिनके षोचालय नही बने हुये है वो बना दे सरकार की तरफ से बारह हजार रूप्ये मानदेय राषि के रूप् में प्रदान किये जा रहे । उसका लाभ उठाये ही वही उन्होने यह भी कहा कि जिनके षोचालय बने हुये है उनका उपयोग पूरे परिवार के लोग नही कर रहे है ं वो लोग भी यहां से सकल्प लेकर जायेगेे कि अपने षोचालय का उपयोग परिवार के सभी लोग करेगे।
इस अवसर पर ब्लाक षिक्षा अधिकारी केसरदान चारण ने बताया कि जमाना बेटियो का है । गांव के लोग बेटियो को आठवी तक तो पढते है आगे कम लोग पढाते है जबकि अनेक स्वास्थ्य एंवम श्रम योजनाओ में ज्यादा पढाई वाली बेटियो के अनेक लाभ के अवसर भी है षिक्षा की रोषनी से किसी भी बेटी को महरूूम नही करेगे । इसे प्रयासो को हम सभी को अमलीजामा पहनाना है ।
कार्यक्रम के षुरूआत में डा0 विजय कुमार पुनीया ने जननी षिषु सुरक्षा योजना.राश्टी स्वास्थ्य मिषन.सम्बल योजना.राजलक्ष्मी योजना सहित केन्द्र एंवम राज्यसरकार की अनेक स्वास्थ्य योजनाओ की जानकारी प्रदान करते हुये कहा कि प्रसव हमेषा अस्पताल में करने की अपील की । वही प्रसव के बाद कम से कम दो दिन अस्पताल में रूकने का महत्व एंवम आवष्यकता की विस्तृत जानकारी प्रदान की उन्होने गांव में व्याप्त भ्रातियो की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की । उन्होने गर्भवती महिलाओ को खान-पान हर दो धन्टे में थोडा-थोडा करने की आवष्यकता बतायी ताकि एक साथ भरपेट खाने से उल्टी होने की संभावना को रोका जा सकें ।
उन्होने कहा कि मां को अपने बच्चे को छःमहीने तक सिर्फ मां का ही दूध पिलाना है । बकरी वगेराह का नही । उन्होने दूध पिलाने के तरीको एंवम सावधानीया की भी विस्त्त जानकारी प्रदान करते हुये कहा कि मां का दूध बच्चो के लिये अमृत के समान होता है ।
इस अवसर पर सरंपच पप्पूदेवी प्राचार्य विरधारामएएनएम जितेन्द्रकोर एंवम सावरीविष्नोई ने भी स्वास्थ्य योजनाओ एंवम बेटी पढाओ बेटी बचाओ पर विस्तृत जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम का संचालन समाजिक कार्यकर्ता दोलत षर्मा एंवम जैसलमेर के इकाई प्रमुख खीमराज सोनी ने करते एंवम विभाग द्वारा वात्सल्य कार्यक्रम के उदेष्य की विस्तृत जानकारी प्रदान की ।


विजेताओ का किया सम्मान
डीएफपी बाडमेर द्वारा रंगोली प्रतियोगिता.बालीवाल प्रतियोगिता.मटका पेन्टिग पतियोगिता.पेन्टिग प्रतियोगिता.मोखिक प्रष्नोतरी प्रतियोगिता.स्वस्थ मां स्वस्थ बच्चा प्रतियोगिता के विजेताओ को अतिथियो क्रमष भगवती मेधववाल.जितेन्द्र सिं नरूका.तहसीलदार सूरजभान विष्नोई.संरपच पप्पूकुमारी.प्राचार्य विरधाराम.बीओ केसरदान चारण.डा0 विजय पूनियो के हाथो पुरस्कृत किये गये । रिसोर्स पर्सन एंवम अतिथियो को भी कार्यालय की तरह से स्मृति पुरस्कार प्रदान कियेगयैं


आमत्रण रेली का आयोजन
कार्यक्रम के षुरूआत में पेदल रेली का आयोजन सांवा स्कूल के प्रागण से प्रधान सुश्री भगवती मेधवाल ने हरी झन्डी दिखाकर रवाना की रेली गांव के विभिन्न मोहल्ले में वात्सल्य का संदेष प्रदान करती हुयी सभी ग्रामीण को पीले चावल एंवम प्रचार सामग्री के माध्यम से मुख्य कार्यक्रम में पधारने का आंमत्रण भी प्रदान कर रही थी रेली में स्वास्थ्य विशकर नारो से स्कूली छात्रो ने गुजांयमान कर दिया ंरेली में राजस्थान लोक कला मण्डल बाडमेर के कलाकारो ने भी नुक्कड कार्यक्रम कर लोगो का वात्सल्य कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की । वही मुख्य कार्यक्रम में राजस्थान लोक कला मण्डल के कलाकारोपुश्कर प्रदी एंवम जानकी गोस्वामी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विशयक गीतो से ग्रामीणो को गीत एंवम नाटक कार्यक्रम से भरपूर मंनोरजन के साथ सार्थक जानकारी भी प्रदान की ।

बाप के साथ मिल बेटे ने किया मां का मर्डर, अंतिम संस्कार कर चले गए गंगा नहाने

बाप के साथ मिल बेटे ने किया मां का मर्डर, अंतिम संस्कार कर चले गए गंगा नहाने
बाप के साथ मिल बेटे ने किया मां का मर्डर, अंतिम संस्कार कर चले गए गंगा नहाने 

मोगा. एक महिला की उसके पति और बेटे ने मिलकर हत्या करने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इतना ही नहीं दूसरे दिन सुबह अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित करने रवाना हो गए। मृतका के मायके वालों को इस बात का पता चला तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मृतका के भाई के बयान पर उसके जीजा और भांजे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

सब इंस्पेक्टर ब्रिंज मोहन ने बताया कि बठिंडा निवासी संजीव बांसल ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन संगीता की शादी 22 साल पहले फतेहगढ़ पंजतूर निवासी सुनील कुमार के साथ हुई थी।

-उसके जीजा की गांव में दुकान है। शादी के बाद एक बेटा पैदा हुआ। बहन और जीजा के बीच अकसर झगड़ा रहता था। जिसके चलते कई बार पंचायती समझौते के बाद बहन को ससुराल भेजा था।

-इसी के चलते उन लोगों ने मायके वालों को बताए बिना अंतिम संस्कार करने के बाद दुकान खोलकर बैठ गए।

-इसके बाद दूसरे दिन सुबह साढ़े पांच बजे जाकर अस्थियां लेकर बेटा पंकज अपने दो चाचाओं के साथ हरिद्वार रवाना हो गए।

बेटे को हरिद्वार से आने पर करेंगे गिरफ्तार

- पुलिस ने उसके जीजा सुनील कुमार और भांजे पंकज कुमार जो कि बीए का छात्र है। दोनों के खिलाफ संगीता की हत्या करने के आरोप में केस दर्ज किया है।

- पुलिस ने मृतका के आरोपी पति सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी पंकज को हरिद्वार से लौटने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा।

दो अक्टूबर को हुई थी तीनों में मारपीट

- घर के ठीक सामने रहने राज रानी बांसल ने बताया कि दो अक्टूबर रात को संगीता उसके पति बेटे के बीच झगड़ा हो रहा था। 11 बजे वह उनके घर गई तथा उनका झगड़ा शांत करा घर लौट आई थी। इसके बाद सुबह पता चला कि उसकी मौत हो गई है।

- संजीव बांसल ने बताया कि वह किसी जरूरी काम से पटियाला गया हुआ था। इस दौरान किसी ने बठिंडा उनके घर पर फोन करके सूचित किया कि उनकी बहन संगीता की मौत हो गई है।
- इसके बाद परिजनों द्वारा संगीता के बेटे पंकज से फोन पर संपर्क किया तो उसने बताया कि मां की मौत हो गई है। इस पर उनको आश्चर्य हुआ इसके बाद परिजनों ने उसे पटियाला फोन करके संगीता की मौत की जानकारी दी।

मेरठ अापत्तिजनक हालत में मिलीं लड़कियांं, कोई 12th में तो कोई कर रहा MBBS

 अापत्तिजनक हालत में मिलीं लड़कियांं, कोई 12th में तो कोई कर रहा MBBS
 .
मेरठ.पुलिस ने मंगलवार को शहर के कसाना गेस्ट हाउस में रेड डालकर वहां रंगरलियां मना रहे 11 लड़के और 9 लड़कियों को हिरासत में लिया। पुलिस को देखकर लड़कियों के होश उड़ गए। पकड़े गए लोागें में अधिकतर स्टूडेंटस और गेस्ट हाउस के कर्मचारी भी शामिल थे।

गाजियाबाद और नोएडा की हैं पकड़ी गई युवतियां
- पुलिस को सूचना मिली थी कि कसाना गेस्ट हाउस में लड़के-लड़कियों का संदिग्ध तरीके से आना जाना है।
- पुलिस ने मंगलवार दोपहर को कसाना गेस्ट हाउस पर छापेमारी की।
- यहां पुलिस को कमरों के अंदर से लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले।
- पुलिस को देखकर सभी युवतियों के होश उड़ गए। पूछताछ में पता चला कि उनमें से कई गाजियाबाद और नोएडा की हैं।


पुलिस ने पूछा तो ये दिए जवाब
- गेस्ट हाउस में मिली अधिकतर लड़कियां स्टूडेंटस हैं। उनमें से एक तो 12वीं कक्षा की छात्रा है, जो मेरठ के सदर क्षेत्र की रहने वाली है।
- जबकि एक ने अपने आपको एमबीबीएस मेडिकल का स्टूडेंट बताया।
- पुलिस ने जब युवतियों से गेस्ट हाउस में आने के बारे में पूछा तो युवतियां अलग-अलग जवाब देकर गुमराह करने लगी।
- उनमें से एक ने कहा कि वह तो यहां चाय पीने आई थी, तो एक ने कहा कि उसे नहीं पता यहां क्या होता है। वह पहली बार यहां दोस्त के साथ आई है।
- मोदीनगर गाजियाबाद से आई एक युवती ने बताया कि उसे उसका दोस्त पहली बार यहां लेकर आया था।
- नोएडा से आई एक युवती ने अपने साथ मिले युवक को पहले तोो अपना पति बताया, लेकिन बाद में कहा कि वह उसका दोस्त है।
- एक ने अपने दोस्त के साथ गाजियाबाद से मेरठ दवा लेने आने की बात कही।
- इस मामले की सूचना पर सामाजिक कार्यकर्ता कल्पना पांडे भी थाना परतापुर पहुंची।
- सारथी संंस्‍था की अध्‍यक्ष कल्पना पांडे ने सभी युवतियों से बात कर उनसे जानकारी की। - - - - उनके अनुसार सभी युवतियां अच्छे परिवार से हैं।
क्‍या कहती है पुलिस
- थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी के मुताबिक, सभी युवतियों को उनके परिजनों को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में दे दिया गया है।
- उन्हें समझाकर परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है।
- सीओ धर्मेंद्र चौहान के मुताबिक, पकड़े गए युवकों के खिलाफ पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।


पूर्व बीएसपी नेता का है होटल
- जिस गेस्ट हाउस से युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले वह कुंडा निवासी बीएसपी के पूर्व नेता के पिता का बताया जा रहा है।
- बीएसपी नेता की साल 2011 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।