बुधवार, 5 अक्टूबर 2016

मेरठ अापत्तिजनक हालत में मिलीं लड़कियांं, कोई 12th में तो कोई कर रहा MBBS

 अापत्तिजनक हालत में मिलीं लड़कियांं, कोई 12th में तो कोई कर रहा MBBS
 .
मेरठ.पुलिस ने मंगलवार को शहर के कसाना गेस्ट हाउस में रेड डालकर वहां रंगरलियां मना रहे 11 लड़के और 9 लड़कियों को हिरासत में लिया। पुलिस को देखकर लड़कियों के होश उड़ गए। पकड़े गए लोागें में अधिकतर स्टूडेंटस और गेस्ट हाउस के कर्मचारी भी शामिल थे।

गाजियाबाद और नोएडा की हैं पकड़ी गई युवतियां
- पुलिस को सूचना मिली थी कि कसाना गेस्ट हाउस में लड़के-लड़कियों का संदिग्ध तरीके से आना जाना है।
- पुलिस ने मंगलवार दोपहर को कसाना गेस्ट हाउस पर छापेमारी की।
- यहां पुलिस को कमरों के अंदर से लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले।
- पुलिस को देखकर सभी युवतियों के होश उड़ गए। पूछताछ में पता चला कि उनमें से कई गाजियाबाद और नोएडा की हैं।


पुलिस ने पूछा तो ये दिए जवाब
- गेस्ट हाउस में मिली अधिकतर लड़कियां स्टूडेंटस हैं। उनमें से एक तो 12वीं कक्षा की छात्रा है, जो मेरठ के सदर क्षेत्र की रहने वाली है।
- जबकि एक ने अपने आपको एमबीबीएस मेडिकल का स्टूडेंट बताया।
- पुलिस ने जब युवतियों से गेस्ट हाउस में आने के बारे में पूछा तो युवतियां अलग-अलग जवाब देकर गुमराह करने लगी।
- उनमें से एक ने कहा कि वह तो यहां चाय पीने आई थी, तो एक ने कहा कि उसे नहीं पता यहां क्या होता है। वह पहली बार यहां दोस्त के साथ आई है।
- मोदीनगर गाजियाबाद से आई एक युवती ने बताया कि उसे उसका दोस्त पहली बार यहां लेकर आया था।
- नोएडा से आई एक युवती ने अपने साथ मिले युवक को पहले तोो अपना पति बताया, लेकिन बाद में कहा कि वह उसका दोस्त है।
- एक ने अपने दोस्त के साथ गाजियाबाद से मेरठ दवा लेने आने की बात कही।
- इस मामले की सूचना पर सामाजिक कार्यकर्ता कल्पना पांडे भी थाना परतापुर पहुंची।
- सारथी संंस्‍था की अध्‍यक्ष कल्पना पांडे ने सभी युवतियों से बात कर उनसे जानकारी की। - - - - उनके अनुसार सभी युवतियां अच्छे परिवार से हैं।
क्‍या कहती है पुलिस
- थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी के मुताबिक, सभी युवतियों को उनके परिजनों को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में दे दिया गया है।
- उन्हें समझाकर परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है।
- सीओ धर्मेंद्र चौहान के मुताबिक, पकड़े गए युवकों के खिलाफ पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।


पूर्व बीएसपी नेता का है होटल
- जिस गेस्ट हाउस से युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले वह कुंडा निवासी बीएसपी के पूर्व नेता के पिता का बताया जा रहा है।
- बीएसपी नेता की साल 2011 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें