गुरुवार, 6 अक्तूबर 2016

बाड़मेर। सुविधाओं को तरस रहा बायतू रेलवे स्टेशन

बाड़मेर। सुविधाओं को तरस रहा बायतू रेलवे स्टेशन




baytu railway station craving for facilities - News in Hindi
बाड़मेर। जिले का बायतू रेलवे स्टेशन कई वर्षों से सुविधाओं के लिए तरस रहा है। यहां आने वाले मुसाफिर कई सुविधाओं से वंचित हैं। छाया, पानी व विद्युत सेवा नहीं मिलने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बायतू रेलवे स्टेशन यूं तो सामरिक दृष्टि काफी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। भारतीय सेना का पश्चिमी राजस्थान में होने वाला युद्धाभ्यास बायतू क्षेत्र के रेतीले धोरों में ही होता है। यहां आने वाले जवानों को भी सुविधाओं का अभाव झेलना पड़ता है। रेलवे स्टेशन पर एक ही टिकट खिडक़ी होने से यात्रियों की लम्बी कतार लग जाती है। यहां यात्रियों के बैठने की कोई उत्तम व्यवस्था नहीं की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें