बुधवार, 5 अक्तूबर 2016

आनन्दपाल सिंह को कानूनी राह बताने वाला सलाहकार गिरफ्तार


आनन्दपाल सिंह को कानूनी राह बताने वाला सलाहकार गिरफ्तार


आनन्दपाल सिंह को कानूनी राह बताने वाला सलाहकार गिरफ्तारडीडवाना. पुलिस ने गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के सलाहकार रणजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। उसे पाली जिले के देसूरी से गिरफ्तार किया गया है। रणजीत सिंह पेशे से वकील है और आनन्दपाल को कानूनी सलाह देने का काम करता है। इसके अलावा उस पर आनन्दपाल के लिए रसद पहुंचाने और प्रोपर्टी के लेन-देन का भी आरोप है।उपपुलिसअधीक्षक नरसीलाल ने बताया किजिला पुलिस अधीक्षक परिस देखमुख के निर्देशानुसार आनन्दपाल सिंह की गैंग परशिकंजा कसने के लिए पुलिस उपअधीक्षक जब्बर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस को इतला मिली किआरोपित रणजीत सिंह देसूरी बसस्टैण्ड पर है। टीम ने देसूरीपहुंचकर जाल बिछाया और आरोपितको दस्तयाब करने में सफलताहासिल की। इसके बाद टीम डीडवानापहुंची और आरोपित को डीएसपीनरसीलाल के सुपुर्द कर दिया।
कई वारदातोंमें शामिल

पुलिस केअनुसार आरोपी वकील रणजीत सिंहका नाम फोगड़ी फायरिंग काण्ड,सुजानगढ में सीतारामपर फायरिंग व तेहनदेसर हत्याकांडमें नामजद अभियुक्त है। रणजीतसिंह गैंगस्टर आनन्दपाल सिंहके लिए कानूनी सलाहकार का कामकरता रहा है। इसके अलावा गंैगको रसद व प्रोपर्टी के रुपएके लेन देन का काम करने की भीजानकारी मिली है।

आनन्दपालसिंह फरारी प्रकरण व गुढाभगवानदास में सिपाही खुमारामकी हत्या के बाद रणजीत सिंहविशेष एहतियात बरतने लग गयाथा। रणजीत सिंह जीवणराम गोदाराहत्याकाण्ड प्रकरण में भी 87दिनों तक न्यायिकअभिरक्षा में भी रहा है।
रणजीतसिंह को बुधवार को डीडवानान्यायालय में पेश किया गया,जहां से कोर्ट नेउसे पांच दिन के पुलिस रिमांडपर भेजने के आदेश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें