गुरुवार, 6 अक्तूबर 2016

बाड़मेर। सरहद पर संदिग्ध के रुकने की खबर से क्षेत्र में फैली सनसनी , संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

बाड़मेर। सरहद पर संदिग्ध के रुकने की खबर से क्षेत्र में फैली सनसनी , संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन 



बाड़मेर। सरहदी इलाके बाड़मेर में एक घर में दो दिन तक ठहरे एक संदिग्ध की खबर से सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक इस संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया। एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला के निर्देश पर तलाशी अभियान चलाया गया। यह संदिग्ध आनंदपाल की तरह दिखने वाला था और दो दिन तक बाड़मेर में था। सदर थाना क्षेत्र के खेतसिंह प्याऊ के पास एक घर में संदिग्ध को रुकने की सूचना पुलिस की लगी तो वह वहां से गायब हो गया। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को ठहराने वाले मालिक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही शहर के कई जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। बताया जा रहा है कि इस संदिग्ध के पास आधा दर्जन महंगे मोबाइल थे और इसे लेने के लिए ओडी आएगी यह बात भी इसने जिसके यहां ठहरा था उसे बताई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें