रविवार, 4 सितंबर 2016

पोकरण. मिनी ट्रक व कार में भिड़न्त, दो की मौत

पोकरण. मिनी ट्रक व कार में भिड़न्त, दो की मौत
मिनी ट्रक व कार में भिड़न्त, दो की मौत

पोकरण. राष्ट्रीय राजमार्ग सं या 15 पर जैसलमेर जाने वाली सडक़ पर शनिवार देर रात मिनी ट्रक व कार में हुई भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार एक कार में सवार कुछ युवक बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के बाद भादरिया व तनोट दर्शनों के लिए जैसलमेर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान देर रात एक बजे चाचा गांव से तीन किमी दूर जैसलमेर मार्ग पर सामने से आ रहे एक मिनीट्रक से उनकी भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक में बुरी तरह से फंस गया तथा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में कार में सवार पीपाड़ निवासी महेन्द्र (22) पुत्र चोलाराम माली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मुकेश (24) पुत्र बंशीलाल माली, सेटू (22) पुत्र ओमाराम, मनोहर उर्फ मुन्ना (22) पुत्र गणपतराम व सुभाष (22) पुत्र गूदरराम गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एबुलेंस भी तत्काल मौके पर पहुंची तथा घायलों को पोकरण राजकीय अस्पताल लेकर आई। यहां मुकेश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया तथा शेष तीन घायलों को गंभीर हालत के कारण जोधपुर रेफर किया गया।

पुलिस में मामला दर्ज

चाचा गांव के पास शनिवार की रात्रि में हुई सडक़ दुर्घटना पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पीपाड़ निवासी दिनेश पुत्र चोलाराम माली ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका भाई महेन्द्र सहित पांच युवक बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के बाद भादरिया व तनोट दर्शनों के लिए जा रहे थे। इसी दौरान चाचा गांव के पास एक मिनीट्रक चालक सामने से तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए आया तथा कार को टक्कर मारी, जिससे उसके भाई व मुकेश की मौत हो गई।

क्षतिग्रस्त सडक़ बनी हादसे का सबब

गौरतलब है कि गत कई दिनों से पोकरण-जैसलमेर मार्ग पर जगह-जगह सडक़ को चौड़ा करने व पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके चलते सडक़ के पास क"ाा बाईपास मार्ग बनाया गया है। यहां से वाहनों को बाईपास निकाला जा रहा है। यहां सडक़ों पर जगह-जगह निर्माण सामग्री के ढेर लगे हुए है। जबकि कई जगहों पर सडक़ें क्षतिग्रस्त पड़ी है। कुछ जगहों पर चल रहे निर्माण कार्यों पर संकेतक बोर्ड भी नहीं होने के कारण वाहन चालकों को रात्रि के समय यहां चल रहे कार्य की जानकारी नहीं हो पाती है। चाचा गांव के पास भी ऐसा ही एक पुलिया निर्माण चल रहा है। यहां सडक़ पर एक गहरा गड्ढ़ा हो गया है। कार में सवार सभी युवक मार्ग व यहां चल रहे निर्माण कार्य से अनजान होने के कारण जैसे ही कार गड्ढ़े के पास पहुंची, कार चालक ने तत्काल गड्ढ़े से बचाने के लिए कार को जैसे ही मोड़ा, सामने से आ रहे एक मिनी ट्रक से उनकी भिड़ंत हो गई, जिससे दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर घायल हो गए।

मदर टेरेसा के संत बनने पर आतिशबाजी

मदर टेरेसा के संत बनने पर आतिशबाजी
 मदर टेरेसा के संत बनने पर आतिशबाजी
वेटिकन सिटी द्वारा मदर टेरेसा को 'संत का दर्जा दिए जाने पर रोमन कैथोलिक धर्मावलबियों ने रविवार को कार्यक्रमों का आयोजन किया। इमेक्यूलेट कंसेप्शनल चर्च में आतिशबाजी की गई। साथ ही सेंट जोसफ चर्च में रक्तदान शिविर लगाया गया। कैथोलिक धर्मावलंबियों ने इसे देश और दुनिया के लिए गौरवशाली पल बताया।

वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस द्वारा मदर टेरेसा को संत का दर्जा देने की घोषणा करते ही कैथोलिक धर्मावलंबियों ने एकदूसरे को बधाइयां दीं। शाम को सेंट एन्सलम्स स्कूल स्थित इमेक्यूलेट कंसेप्शनल चर्च में रंगबिरंगी आतिशबाजी की गई। बिशप पायस थॉमस डिसूजा, फादर कॉसमॉस शेखावत, प्राचार्य फादर सुसई मणिक्कम, फादर हेनरी और अन्य मौजूद रहे। इस दौरान मदर मेरी की प्रतिमा पर मोमबत्तियां जलाने के साथ-साथ चर्च में विशेष इबादत भी की गई।

लगाया रक्तदान शिविर

सेंट जोसफ चर्च परबतपुरा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने शिविर का शुभारंभ किया। चर्च के फादर हैनरी ने रक्तदान को महादान बताया। इस दौरान जवाहरालल नेहरू अश्पताल की टीम ने 55 यूनिट रक्त संग्रहण किया। चर्च में सात सितम्बर को आरोग्य माता पर्व मनाया जाएगा। शिविर में घीसू गढ़वाल, जयसिंह रावत और अन्य मौजूद थे। संचालन वंदना बेप्टिस ने किया।

12 दिन से चला ड्रामा खत्म; सीएम-पूर्व राजघराने में वार्ता के बाद जेडीए ने खोला गेट

12 दिन से चला ड्रामा खत्म; सीएम-पूर्व राजघराने में वार्ता के बाद जेडीए ने खोला गेट

जयपुर में पूर्व राजघराने के होटल राजमहल पैलेस को लेकर चल रहे विवाद में रविवार को चौंकाने वाला मोड़ आ गया। जहां राज्य सरकार व जेडीए पैलेस की सील खोलने से इनकार कर रहे थे, वहीं पूर्व महारानी पद्मिनी देवी एवं राज्य सरकार (सीएम) और दीया कुमारी की केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद अचानक सारे नियम-कायदे दूर हो गए। सुबह होते ही जेडीसी ने राजमहल के द्वार खुलवाने का ऑर्डर दे दिया।

बता दें कि पिछले 12 दिनों से सरकार और पूर्व राजपरिवार के बीच 12 बीघा जमीन (जिसमेंं राजमहल पैलेस भी शामिल) पर अपने-अपने दावों को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा था। राज्य सरकार की शह में जयपुर डवलमेंट अथॉरिटी की ओर से साफ कहा जाता रहा है राजपरिवार का डिक्री पर दावा खोखला है और वह राजमहल का गेट नहीं खोलने वाले।

लेकिन रविवार को दोनों पक्षों में कुछ खास मुलाकात के बाद ऐसा सॉल्यूशन निकला कि राजपूत संगठन और राजपरिवार से जुड़े बाकी सहयोगी भी भौचक हैं। जेडीए के एक्सईएन और जेईएन ने 12 दिन से राजमहल पैलेस होटल के मेन गेट पर जब ताला जड़ा था तो स्वंय पूर्व राजकुमारी दीया भी खूब कह-सुनाने के बावजूद रोक नहीं पाई थीं। यहां तक कि इस जमीन में आ रहे स्ट्रक्चर तोड़-फोड दिए गए। सिर्फ होटल का मुख्य हिस्सा बाकी रह गया था।

नीमराणा. अलवर.दोनों गए थे आत्महत्या करने, प्रेमिका कुएं में कूद गई और प्रेमी भाग गया



नीमराणा. अलवर.दोनों गए थे आत्महत्या करने, प्रेमिका कुएं में कूद गई और प्रेमी भाग गया
क्षेत्र के गांव बसई (खोहर) से शुक्रवार रात गायब हुई युवती शनिवार सुबह कुएं में जीवित मिली। पुलिस की मदद से युवती का बाहर निकाला गया।

नीमराणा थाना पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती शुक्रवार रात्रि अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। इसके बाद दोनों आत्महत्या की मंशा से एक कुएं में कूदने के लिए उसकी पाल पर खड़े हो गए। युवती ने तो कुएं में छलांग लगा दी लेकिन युवक कुएं में कूदने की जगह वहां से भाग निकला।

युवती के परिजनों को शनिवार सुबह घटना का पता चला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को कुएं से बाहर निकलवाया। गंभीर रूप से घायल युवती को बहरोड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया।




नीमराणा थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि फिलहाल घटना की कोई रिपोर्ट दर्ज नही हुई है। रिपोर्ट दर्ज होने प्रकरण की जांच की जाएगी।

शनिवार, 3 सितंबर 2016

बाड़मेर के धनराज जी खत्री केंद्र में सलाहकार नियुक्त

बाड़मेर के धनराज जी खत्री केंद्र में सलाहकार नियुक्त


बाड़मेर। जिले के छीतर का पार निवासी धनराज खत्री जी को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने केंद्र में फ़ूड एण्ड पब्लिक डिस्ट्रिब्यूटिन फ़ूड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया का सलाहकार नियुक्त किया गया हैं।।
  धनराज जी हरदेव जी के पुरे परिवार को बहुत बहुत बधाई एवम् हार्दिक सुभकामनाये।।
यह बाड़मेर जिले के लिए गर्व की बात धनराज खत्री गुजरात में कारोबार करते हैं और राजनैतिक कैरियर भी गुजरात से ही शुरू किया

बाड़मेर ,ग्रुप फॉर पीपुल्स की बैठक रविवार को ,नाव नियुक्त अध्यक्ष का होगा अभिनन्दन

बाड़मेर  ,ग्रुप फॉर पीपुल्स की बैठक रविवार को ,नाव नियुक्त अध्यक्ष का होगा अभिनन्दन 


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर की अहम बैठक रविवार को ग्यारह बजे स्थानीय सुचना केंद्र में रखी गयी हैं ,बैठक में नव नियुक्त अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ का अभिनन्दन किया जायेगा ,

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप की मुख्य सरंचना में बदलाव के साथ नव नियुक्त अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी ,साथ ही ग्रुप सदस्यो द्वारा अभिनन्दन किया जायेगा ,ग्रुप की बैठक में ग्रुप के नए विधान और नियमो पर चर्चा कर उसे लागू किया जायेगा साथ ही ग्रुप की नयी कार्यकारिणी अस्तित्व में आएगी ,उन्होंने बताया की बैठक में ग्रुप के आगामी कार्यक्रमो के निर्धारण के साथ नीम महोत्सव को जरी रखने संबंधी प्रस्ताव लाया जाएगा ,शहरी क्षेत्र में हाइजेनिक डस्टबीन लगाने के स्थान तय किये जायेंगे वही जैसलमेर में कॅरियर गाइड और मोटिवेशन सेमिनार के आयोजन पर चर्चा होगी ,साथ ही बाड़मेर से जैसलमेर और जैसलमेर से तनोट तक बाइक रैली निकाल नीम महोत्सव जागरूकता कार्यक्रम पर भी चर्चा होगी ,

बाड़मेर खेलो से आपसी भाईचारे एवम् मेलजोल को बढ़ावा मिलता है-जैन



बाड़मेर खेलो से आपसी भाईचारे एवम् मेलजोल को बढ़ावा मिलता है-जैन



60 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता(वालीबॉल) का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सर का पार बांदरा में हुआ उद्घाटन

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य,जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता,बाड़मेर प्रधान श्रीमती पुष्पा चौधरी,उपजिला प्रमुख एडवोकेट सोहनलाल चौधरी, के बाड़मेर बीईईओ कृष्णसिंह रानीगाँव,बायतू बीईईओ श्रीमती चंपा चौधरी,शिक्षक नेता शेरसिंह भुरटिया,पंचायत समिति सदस्य श्रीमती पवनी मेघवाल,जोगाराम लेघा के विशिष्ठ आतिथ्य में प्रतियोगिता का आगाज हुआ।




बाड़मेर 3 सितम्बर 2016

खेल आपसी मेलजोल एवम् भाईचारे को बढ़ावा देते है।खेल सामाजिक एकता के परिचायक है।शिक्षा के साथ खेल बेहद जरुरी है यह हमारी सांस्कृतिक एकता के भी परिचायक है यह विचार बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने 60 वीं जिला स्तरीय छात्र छात्रा उच्च प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सर का पार में मुख्य अतिथि के रूप में कही ।उन्होंने कहा कि हमारा सीमावर्ती जिला जहाँ विषम परिस्थितिया होने के बावजूद जिले से कही होनहार सिविल परीक्षा में चयन हो रहे है कई लोग खेल के क्षेत्र में अंतरास्ट्रीय स्तर पर जिले और देश का नाम रोशन कररहे है।उन्होंने बच्चों से कहाँ कि हिम्मत और दृढ़ विश्वास और कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है।इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिसर में खुदे नलकूप का विद्युतीकरण कराने की घोषणा की।उन्होंने जिले में प्राथमिक एवम् उच्च प्राथमिक विद्यालयो में शिक्षको की कमी के कारण शिक्षा की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के चलते यह स्थिति पैदा हुई है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।

विशिष्ठ अतिथि उपजिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी ने कहा खेल जीवन के लिए महत्वपूर्ण है।जरुरत है खेलो में प्रतिभागियों को अच्छा अभ्यास कराया जाये ताकि यहाँ की प्रतिभा राज्य एवम् राष्ट्र स्तर पर नाम रोशन करे ।

विशिष्ठ अतिथि बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी ने कहा कि खेल हमारे मन,मस्तिक को स्वस्थ रखते है अतः जीवन में नियमित खेलना चाहिए ।उन्होंने विधालय में एक कक्षा कक्ष निर्माण की घोषणा की।

कार्यक्रम को बाड़मेर बीईईओ कृष्णसिंह रानीगाँव,बायतू बीईईओ श्रीमती चंपा चौधरी ,शिक्षक नेता शेरसिंह भुरटिया,डेलीगेट पावनी मेघवाल,जोगाराम लेगा,डूंगरसिंह महेचा,शिक्षाविद् स्वरूपसिंह प्रजापत,मोटाराम परिहार सहित कई लोगो ने सम्बोधित किया। आयोजन सचिव वीरचंद ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।कार्यक्रम संचालन धनाराम मेघवाल ने किया।प्रतियोगिता में जिलेभर से 25 टीमें भाग ले रही है।

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल जवानों ने वाहनों पर लगाए रिफलेक्टर '

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल जवानों ने वाहनों पर लगाए रिफलेक्टर  '

भारत-पाक सीमा पर सटे सरहदी जिले जैसलमेर में बॉर्डर में तैनात हमारे देश के वीर जवानों के हाथ आज हथियार की जगह रिफलेक्टर नजर आए जी हां देश की सुरक्षा के साथ सीमा सुरक्षा बल ने सामाजिक सरोहकार निभाते हुए। जैसलमेर जिले में वाहनों की बढती हुई दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिले में चलाए जा रहे सभी वाहनों जिसमें रिफलेक्टर नहीं लगा है उन वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने के रिफलेक्टर लगाए गए। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने यातायात पुलिस की भूमिका निभाते हुए शहर और हाइवे पर चलने वाले वाहनों के पीछे रिफलेक्टर लगाकर यातायात नियमों की जानकारी दी

बाडमेर किसानो के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वरदान-सेवर बावडी कला में पांच दिवसीय विकास की नई उडान अभियान संम्पन्न



बाडमेर किसानो के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वरदान-सेवर

बावडी कला में पांच दिवसीय विकास की नई उडान अभियान 
 संम्पन्न

बाडमेर - 03 सितम्बर। जिले में लगातार अकालो के चलते सीमावर्ती किसानो की आर्थिक स्थिति कमजोर बनी हुये है ऐसे में किसानो को राहत देने के लिये प्रधानमत्री फसल बीमा योजना किसानो के लिये वरदान साबित होगी । ये बात भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाडमेर -श्री गंगानगर इकाईयों द्वारा जिला प्रशासन.राजस्थान कोशल एंवम विकास.नेहरूयुवाकेन्द्र.शिक्षा विभाग.चिकित्सा एंवम स्वास्थ्य विभाग.के सहयोग से विकास की नई उडान मेरा देश बदल रहा है आगे बढ रहा हे ....कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चोहटन प्रधान कुभांराम सेवर ने व्यक्त किये । उन्होने सभी किसानो को अपने खेत की मिट्टी-पानी का कार्ड बनाने की भी अपील करते हुये कहा कि इससे आपको पता चल जायेगा कि आपकी जमीन में कोनसा फसल ज्यादा उत्पन्न होगी वही फसल लगायें

उन्होने बताया कि सरकार ने गरीब लोगो की सामाजिक सुरक्षा एंवम उनके लाभ के लिये प्रधानमंत्री उज्जवला योजना.जन-धन योजना.प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना.जीवनज्योति योजना.गरीब लोगो के लिये बहुत ही उपयोगी साबित हो रही है । गांव के गरीब लोगो का बहुत ही कम राशि के प्रीमीयम में सुरक्षा मिल रही है । वही उन्होने बताया कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रो में आयोजित सभी योजनाओ की राशि सीधे लाभार्थियो के खाते में डाल रही है ।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते ही चोहटन के उपखण्ड अधिकारी जितेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि स्वच्छता अभियान एंवम बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के लिये बहुत उपयोगी है । गांवो में लोगो के सोच में अब बदलाव आना शुरू हो गया है

उन्होने बताया कि गांव के सभी लोगो को को अपने घर में कमसे कम एक पौघा लगाने के साथ वर्षा के पानी की एक-एक बून्द बचाने की जरूरत हे । जो गांव हरेभरे ओर स्वच्छ होगे वहो के लोगो का स्वास्थ्य प्रदुषित गांवो के मुकाबले बहुत अच्छा होगा ।

इस अवसर पर तहसीलदार कूपाराम लौहार ने बताया कि सरकार की योजनाओ का लाभ लेने के लिये जागरूक बनने की जरूरत है । जागरूकता के अभाव में अनेक योजनाओ का लाभ गरीब व्यक्ति नही ले पाता ।

इस अवसर पर चोहटन ब्लाक शिक्षा अधिकारी केसरदान चारण ने बताया कि शिक्षा से व्यक्ति के जीवन स्तर रहन सहन के स्तर में बदलाव के साथ आत्मविश्वास में भी बढोतरी होती है । उन्होने कहा कि आज भी अनेक ग्रामीण बेटियो को आठवी के बाद कम पढाते है जबकि जमाना बेटियो को है उन्हे उच्च शिक्षा के लिये मौका देने की अपील की ।

इस अवसर पर राजस्थान कोशल एंवम आजिविका विकास निगम के जिला सलाहकार गोतम माथुर ने बताया सरकार ने दो सो तरह के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करते है युवा इनसे जुडकर उनका लाभ उठाये ।

इस अवसर डा0वीरेन्द्र सहरिया ने इस अवसर पर स्वास्थ्य संबघित योजनाओ की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये ग्रामीणो से शुध्द खानपान का उपयोग करने की जरूरत बतायी ं उन्होने गर्भवती माताओ एंवम बच्चो के टीकाकरण का महत्व भी विस्तार से समझाया ।

इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य गोपाल मीणा ने बताया किइस तरह के सरकारी कार्यक्रमो से स्कूली छात्रो को खेल-खेल में योजनाओ की जानकारी मिलती है । उन्होने बालिकाओ के लिये आयोजित कार्यक्रमो को सराहनीय बताया ।

इस अवसर पर संरपच विजयसिंह ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रमो मेंलोगो की अपेक्षा बहुत रहती है बदलते समय में ग्रामीणो को भी योजनाओ के बारे में हमेशा जागरूक रहने की जरूरत बतायी । उन्होने गांव खुले में शोचमुक्त होने सेे बुर्जगो एंवम महिलाओ को काफी राहत मिली हे ।

इस अवसर पर स्टेैट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर, चैहटन के महादेव मीणा ने प्रधानमंत्री बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारेे में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने बताया कि युवाओ को हर तरह के नशे से दूर रहना चाहिये । नशा नाश के रास्ते की तरफ ले जाता है उन्होने युवाओ का चरित्रवान बनने की अपील करते हुये कहाकि जमाने के साथ हुनर सीखकर होनहार बने । ग्राम सेवक झामनसिंह ने स्वच्छता के महत्व को विस्तृत से समझाया । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता दोलत शर्मा एंवम हनीफ खां.सवाईसिंह.दुर्जनसिंह कन्हैयालाल भवंरलाल वैद मित्र ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान प्रदान किया ।

स्टालो के माघ्यम से सरकारी योजनाओ का मिला ग्रामीणो को लाभ ।

इस अवसर पर राजस्थान कोशल एंवम विकास निगम द्वारा 38 प्रशिक्षण के आवेदन लिये वही मेडिकल विभाग 97 लोगो की जांच एंवम ईलाज किया । प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस एजेन्सी द्वारा अठारह पास बुको का वितरण किया । एंवम पांच आवेदन प्राप्त किये ।स्टेट बैक बीकानेर जयपुर द्वारा प्रधनमंत्री जन-धन योजना के तहत 50 खाते एंवम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत पाच लोगो का ऋण स्वीकृत किया ।ग्राम पंचायद्वारा श्रमिक पंजीयन 30 आवेदन.शोचालय निर्माण के 35 आवेदन वृध्दावस्था पंेशन का एक आवेदन प्राप्त किया ।

कार्यक्रम का संचालन गंगानगर के अधिकारी संजय बुलचदानी ने करते हुये विभाग के कार्या एंवम गतिविधियो की विस्तृत जानकारी ग्रामीणो को प्रदान करने के साथ ग्रामीणो की जिझासाओ का निराकरण भी किया । इस अवसर पर सरकारी योजनाओ की प्रचार सामग्री भी प्रचार मांत्रा में वितरित की वही बालिकाओ ने देशभक्तिएंवम स्वच्छता एंवम बेटी बचाओ पर आधारित गीत प्रस्तुत किये ।

बाड़मेेर संवाद सम्प्रेषण नेतृत्व क्षमता का मुख्य आधार है



बाड़मेेर संवाद सम्प्रेषण नेतृत्व क्षमता का मुख्य आधार है



बाड़मेेर 3 सित नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वास आयोजित राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवक प्रशिक्षण में स्वंय सेवको ने प्रशिक्षण के नवे दिन की शुरूआत योगा व ध्यान अभ्यास से की योगा अभ्यास के साथ साथ युवाओ ने योग बनाये निरोग के गुण योग प्रशिक्षक पंताजलि सेवा केन्द्र के करना राम आर्य से सीखे करनाराम ने स्वंय सेवको को बताया कि किस योग से क्या फायदा होता है इसी के साथ योग प्रषिक्षक ने स्वंय सेवको को सलाह दी की वे भोजन का चबा चबा कर करे हम मे से ज्यादातर लोग दांत के कार्य को आंत से करवाना चाहते है जो कि उचित नहीं है । योग प्रशिक्षक ने स्वंय सेवको से कहा कि भोजन के 90 मिनट पश्चात पानी पीना चाहिए ताकि जठारग्नि तब तक अपना भोजन पचाने का कार्य पूर्ण कर सके।

उक्त जानकारी देते हुए केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि स्वंय सेवको को व्यक्तित्व विकास के तहत संवाद सम्प्रेषण को एक खेल के माध्यम से समझाते हुए रंगकर्मी इन्द्र प्रकाश पुरोहित ने स्वंय सेवको को बताया कि संवाद सम्प्रेष्ण व्यक्तित्व विकास व नेतृत्व क्षमता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका रखता है । उन्होने बताया कि कई बार हमारे संवाद का सम्प्रेषण सही नहीं हो जाने से वह बहत बड़ा बवाल मचवा सकता है। जिसको उन्होने एक खेल के माध्यम से करके समझाया जिसमे जो बात प्रथम स्तर पर कही गई थी जब वह बात 12- 13 व्यक्ति के पास पहुंची तो उसने अपना पुरा अर्थ ही खो दिया और दुसरा रूप ले लिया।

पुरोहित ने स्वंय सेवको से कहा कि आप युवाओ के सबसे बड़े संगठन नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े हो इसलिये आपका दायित्व भी बहुत बड़ा हो जाता है इसलिये आप गांव गांव जाकर लोगो को समझाये कि वे ग्राम विकास व समुदाय विकास में भागीदार बने ताकि हमारा देश तेज गति से विकास कर सके।




इसी सत्र में दक्ष प्रशिक्षक मुकेश व्यास व वंदना गुप्ता ने स्वंय सेवको को जनसंख्या नीति, और टीम निर्माण और टीम के साथ कार्य करने पर समूह चर्चा कर उसको समझाया। वि। स्वय सेवको को आन लाईन दैनिक रिपोर्ट आदि भरने के बारे में नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने बताया।

भोजन उपरान्त सत्र में स्वंय सेवको ने कम्पयुटर का ज्ञान प्राप्त करने के लिए तथा आन लाईन दैनिक प्रगति रिर्पोट भरने का वास्तविक अभ्यास किया यह अभ्यास कम्पयुटर लैब पर दक्ष कम्पयुटर प्रशिक्षक कृष्ण कुमार यादव व रिडमल राम ने दिया जिसे स्वंय सेवको ने बड़े उत्साह के साथ ग्रहण किया।

रामदेवरा में स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठापन्न एवं मंगला आरती के साथ 632 वां विख्यात बाबा रामदेवरा मेला विधिवत् रूप से प्रारम्भ



रामदेवरा में स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठापन्न एवं मंगला आरती के साथ

632 वां विख्यात बाबा रामदेवरा मेला विधिवत् रूप से प्रारम्भ

जिला कलक्टर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री यादव ने की मंगला आरती

बाबा के बीज पर उमड़ा आस्था का ज्वार

रामदेवरा , 03 सितम्बर। द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के कुलयुगी अवतार बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा-शुक्ला द्वितीया के उपलक्ष में बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में सम्पन्न हुई मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधी के मस्तक पर स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठापन्न के साथ 632 वाॅं अंतर प्रांतीय बाबा रामदेवरा मेला षनिवार, 03 सितम्बर से विधिवत् रूप प्रारम्भ हो गया है। देश के पश्चिमी अंचल के कुम्भ माने जाने वाले सुविख्यात मेले के शुभारम्भ अवसर पर जिला कलक्टर जैसलमेर मातादीन शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव, अतिरिक्त सचिव,डीओपी श्यामसिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जोधपुर वंदना सिंघवी, उपखण्ड अधिकारी एवं मेलाधिकारी काषीराम चैहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं मेला प्रभारी कैलाषदान रतनू , तहसीलदार नारायणगिरी , विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, उप अधीक्षक पुलिस नानकसिंह , पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी ,बाबा के वंषज और गादीपति भोंमसिंह तँवर ने बाबा रामदेव जी की समाधी की पूजा-अर्चना की एवम् देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की।

जिला कलक्टर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री यादव, ने श्रृद्धाभावना सहित बाबा रामदेव जी की समाधी के दर्शन किए तथा समाधी का पंचामृत से अभिषेक किया। उन्होंने समाधी पर इत्र एवं प्रसाद चढ़ाया एवं समाधी पर चंवर ढुलाया तथा बाबा के अखण्ड जौत के दर्शन किए एवं मंदिर परिसर का भ्रमण कर मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मंगला आरती के अवसर पर दूध , दही , सहद ,इत्र एवं पंचामृत से अभिषेक किया गया। बाबा को मेवा मिष्ठान एवं मिश्री का भोग लगाया गया। पूजारी कमल छंगाणी के साथ ही बाबा के वंषज तँवर समाज के गणमान्य नागरिक भी मंगला आरती के अवसर पर उपस्थित थे। बाबा की समाधी पर नई चादर चढ़ाई गयी एवं शनिवार को प्रातः बाबा की भोग आरती की गई।

मंगला आरती के दौरान समिति के पूजारी कमल छंगाणी ने जिला कलक्टर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ.पचार से शास्त्रोक्त विधि से पूजा-अर्चना करायी। बाबा की समाधी पर चढ़ाये गये मुकूट के केषर से तिलक लगाया गया एवं बाबा की समाधी पर चढ़ाई गई मालाएं इन अतिथियों को पहनाई गई।

इस दौरान ग्रामसेवक रतनसिंह ,पटवारी रामदेवरा घेवरराम के साथ ही मंदिर समिति के पदाधिकारीगण भी मंगला आरती के समय उपस्थित थे एवं उन्होंने बाबा की अखण्ड जौत के दर्शन किए एवम् समाधी के आगे नतमष्तक होकर नमन् किया।

मंगला आरती के अवसर पर मंदिर के प्रमुख प्रवेश द्वार के खुलते ही मेलार्थी बाबा के जयकारे लगाते हुए बड़े उत्साह के साथ निज मंदिर में प्रवेश किया। अनेक श्रृद्धालुओं ने बाबा की बीज के अवसर पर अपने ईष्टदेव के दर्शन कर अपने आप को धन्य महसूस किया। श्रृद्धालूगण बाबा की अवतरण तिथि भादवासुदी बीज के अवसर पर ईष्ट देव के दर्शन करने के लिये रात्रि में ही बैरीकेटिंग के मध्य डेरा जमाए रखा था। जिला कलक्टर शर्मा व पुलिस अधीक्षक यादव ने रामदेवरा थाने में बैठक लेकर मेलाधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करके बाबा के भक्तों को सुगमतापूर्वक दर्षन कराने के निर्देष दिए व सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान रखने के निर्देष प्रदान किये।

--000--











स्ुविख्यात रामदेवरा मेला -2016

बाबा की अवतरण तिथि भादवाषुक्ला बीज पर रामदेवरा में उमड़ा आस्था का ज्वार

बाबा के जयघौषों से गूंज उठी रामदेवरा नगरी , ध्वजाओं से रंग-बिरगा हो गया रामसापीर का दरबार

बाबा की बीज पर लगभग दो लाख से अधिक दर्षनार्थियों ने किए बाबा की समाधी के दर्षन

पैदल यात्रियों की रही धूम, कष्ट पीड़ा के उपरांत भी अपने ईष्टदेव के किए दर्षन एवं की पूजा-अर्चना



रामदेवरा, 03 सितम्बर। जन-जन का आराध्य देव बाबा रामसापीर की अवतरण तिथि भादवा-षुक्ला बीज को प्रदेष के साथ ही अन्य पड़ौसी प्रांतों से कौने-कौने से पहुंचे बाबा के भक्तों का रुणैचा नगरी में ज्वार उमड़ पड़ा एवं संपूर्ण रामदेवरा नगरी आस्था में हिलौरे मारने लगी। कष्ट और पीड़ा की परवाह किए बिना ही कौसों दूरी से आए पैदल भक्तजनों ने बाबा की दूज पर समाधी के दर्षन कर अपने आपको धन्य महसूस किया।

632 वें भादवाषुक्ला बाबा रामदेवरा के मेले में बाबा की बीज को मंगला आरती के साथ ही बाबा के भक्तजन अपने ईष्टदेव की समाधी के दर्षन के लिए उमड़ पड़े एवं अपनी आस्था के साथ श्रृद्धा भाव से दर्षन किए एवं पूजा-अर्चना कर मनोयोग के साथ प्रसाद चढ़ाया। बाबा के भक्तों ने बाबा के जयकारों से पूरी रामदेवरा नगरी को गुंजायमान कर दिया।

देष के कौने-कौने से रामदेवरा पहुंचे पुरुष व महिला भक्तजनों से अपने बच्चों के साथ भीड़ की परवाह किए बिना ही भक्ति भावना के साथ बाबा की समाधी के दर्षन करने से पीछे नहीं रहे।

बाबा की बीज पर लगभग 5 किलोमीटर तक लम्बी-लम्बी लाईनें बाबा के भक्तों की लगी हुई थी एवं वे पूरी आस्था के साथ अपनी-अपनी बारी से कतार में खड़े होकर बाबा की समाधी के दर्षन का पुण्य लाभ ले रहे थे।

मेला मेला प्रषासन द्वारा कतारबद्ध खड़े दर्षनार्थियों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था की गई। वहीं उन्हें सुगमतापूर्वक दर्षन करवाए जा रहे थे। रुणैचा नगरी में आस्था का ऐसा माहौल चारों ओर दिखाई दे रहा था जहां रामदेवरा नगरी में कौने-कौने में पसरे हुए थे। मेले में आए भक्तजन बरसात एवं पहली बार जलदाय विभाग द्वारा नहर के मीठे पानी से लबालब भरे पवित्र रामसरोवर तालाब में जहां डूबकी का आनंद ले रहे थे।

रामदेवरा में मेलार्थियों की भारी संख्या के कारण जहां देखो वहां रुणैचा नगरी में बाबा के भक्तजनों का रैला ही रैला नजर आ रहा है। वहीं बाबा का निज मंदिर रंग बिरंगी ध्वजाओं से लहरा रहा है। मेले में प्रषासन द्वारा किए गए पुख्ता प्रबंध का सुकून भी दर्षनार्थियों के कंठों से सराहा जा रहा है। मेले में उचित रैन बसेरों में मेलार्थी आराम करके अपनी थकान भी दूर कर रहे है।

मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी काषीराम चैहान ने बताया कि बाबा की बीज को एक मोटे अनुमान के अनुसार दो लाख से अधिक श्रृद्धालुओं नेेे बाबा की समाधी के दर्षन कर अपने ईष्ट देव की पूजा-अर्चना की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मेला प्रभारी पुलिस कैलाषदान रतनू ने बताया कि मेले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता पर्याप्त मात्रा में तैनात एवं वे हर गतिविधि पर कड़े नजर रखे हुए हैं। वहीं रामसरोवर तालाब पर भी तैराकों की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, सरपंच श्रीमती भूरीदेवी मीना ने बताया कि इस बार मेले में सफाई को ओर अधिक सुचारु बनाने के लिए 6 जौन में विभक्त करके पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारी लगाकर सफाई को अंजाम दिया जा रहा है एवं मेले में आने वाले मेलार्थियों को सफाई व्यवस्था का सुकून भी मिल रहा हैं। इस बार कतार में खड़े बाबा के भक्तजनों के लिये मीठे पानी की उचित व्यवस्था की गई है एवं उन्हें मीठा पानी मनुहार करके पिलाया जा रहा है वहीं मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए मीठे पानी की समुचित व्यवस्था की गई है।













उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.मुरलीधर सोनी नें बताया कि मेलार्थियों के लिए चिकित्सा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं एवं उन्हें उपचार की व्यवस्था की गई है। जहां बीमार मेलार्थी अपना निःषुल्क उपचार करवा रहे है।

मेले में की गई प्रषासनिक एवं पुलिस प्रबंध के कारण बाबा के भक्तजन अपनी बारी के अनुरुप अपने ईष्टदेव बाबा रामसापीर की समाधी के दर्षन कर प्रसाद चढ़ाया। पैदलयात्री अपनी सभी पीड़ाओं को भूल कर वे भी पूर्ण मनोभावना के साथ बाबा के दर्षन किए वहीं यहां आए मेलार्थियों ने बाबा की अनन्य भक्त दलितोद्वारक डालीबाई के भी दर्षन किए और चमत्कारी कंगन में से गुजर कर अपनी मन्नत पूरी की वहीं उन्होंने परचा बावड़ी व बाबे का झूला-पालना ,गुरुद्वारा के भी दर्षन करने से वंचित नहीं रहे।

मेले के दौरान मेलाधिकारी श्री चैहान ,सहायक मेलाधिकारी एवं आर.ए.एस प्रषिक्षु रविन्द्र कुमार , तहसीलदार नारायणगिरी , विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी ,उप अधीक्षक पुलिस नानकसिंह ने आर.सी.पी गौदाम एवं रेल्वे क्रोसिंग से आगे लगी बाबा के भक्तों की कतारों तक जाकर वहां की बैरीकेटिंग , छाया व पानी की उचित व्यवस्था करायी वहीं रोषनी की भी उचित व्यवस्था की।

--000--

,

मेलाधिकारी चैहान ने विकास प्रदर्षन का किया

उद्घाटन , प्रदर्षनी का किया अवलोकन

रामदेवरा, 03 सितम्बर। मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण काषीराम चैहान ने विख्यात बाबा रामदेवरा मेला में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर द्वारा मेला परिसर में लगाई गई राज्य सरकार की विकास गाथा प्रदर्षनी का शनिवार को फीता काटकर विधिवत् उद्घाटन किया। इस मौके पर आर.ए.एस.प्रषिक्षु रविन्द्र कुमार, , विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी,समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष नारायणसिंह तंवर के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

उपखण्ड अधिकारी श्री चैहान एवं अन्य अतिथियों ने प्रदर्षनी का बारीकी से अवलोकन किया। जिसमें मुख्यमंत्री महोदया की विकास यात्राओं ,जनसुनवाई , उनके द्वारा किए गए षिलान्यासों ,विकास योजनाओं ,भामाषाह योजना , रिसर्जेन्ट राजस्थान, मेकईन इण्डिया ,राजस्व लोक अदालत अभियान , सरकार के आपके द्वार आपका जिला आपकी सरकार कार्यक्रम ,प्रधानमंत्री जन धन योजना,,स्वच्छता अभियान के रंगीन छायाचित्र प्रदर्षित किए गए है। इसके साथ ही जिले के विकास योजनाओं, स्वच्छता अभियान , ऊजलो जैसाणो कार्यक्रम , जिले के प्रभारी मंत्री की यात्राओं के साथ ही राजस्व लोक अदालत अभियान ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना , मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान ,जनसुनवाई एवं रात्रि चैपालों , जिले के विकास गतिविधियों मरुमहोत्सव ,जैसलमेर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों से संबंधित रंगीन छायाचित्र प्रदर्षित किए गए थे। उपखण्ड अधिकारी ने प्रदर्षनी में प्रत्येक रंगीन छायाचित्र को देखा और कहा कि यह प्रदर्षनी मेले में आने वाले मेलार्थियों के लिए जहां विकास योजनाओं की जानकारी से रुबरु कराएगा वहीं उन्हें जैसलमेर की कला एवं संस्कृति से परिचय कराएगा।

जन सम्पर्क अधिकारी रामलाल वर्मा ने प्रदर्षनी में प्रदर्षित रंगीन छायाचित्रों के में जानकारी दी। प्रदर्षनी में लगाने में कार्यालय के वरिष्ठ ओम पंवार एवं सहायककर्मी षिवलाल सेवक ने अनुकरणीय सहयोग प्रदान किया। यह प्रदर्षनी आगामी 19 सितम्बर तक मेलार्थियों के लिए निःषुल्क देखने के लिए खुली रहेगीं।

--000--









मुंबई। महिला पति से छुपाना चाहती थी एक राज, साजिश रचकर उतारा प्रेमी को मौत के घाट



मुंबई।
महिला पति से छुपाना चाहती थी एक राज, साजिश रचकर उतारा प्रेमी को मौत के घाट


सांताक्रूज इलाके में एक 26 साल की महिला को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने अपने प्रेमी की हत्या कर दी। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक 43 वर्षीय तिलकराज राजपूत महिला को जबरन संबंध बनाने के लिए विवश करता था। साथ ही वह उसे ब्लैकमेल भी कर रहा था।



महिला पति से छुपाना चाहती थी एक राज, साजिश रचकर उतारा प्रेमी को मौत के घाट


पुलिस ने बताया कि तिलकराज की लाश काले रंग की एसयूवी से बरामद हुई है। पुलिस तिलकराज को फौरन अस्पताल लेकर गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार तिलकराज की हत्या के लिए महिला ने दो और लोगों के साथ साजिश रची।










पुलिस ने सोमवार सुबह उसे पकड़ लिया। इसके लिए पुलिस ने उसका फोन ट्रेस किया। महिला ने बताया कि उसके पति को इस घटना की जानकारी न हो इसलिए तिलकराज की हत्या कर दी। महिला के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे 3 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में रखा जाएगा।

लखनऊ पिता ने किया 12 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म, इलाज के दौरान पीड़िता की मौत



लखनऊ पिता ने किया 12 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म, इलाज के दौरान पीड़िता की मौत

एक व्यक्ति ने 12 वर्षीय बेटी के साथ मंगलवार को दुष्कर्म किया। ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया था, लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया। निजामाबाद थानाक्षेत्र की रहने वाली पीडि़ता की मां ने बताया कि उसका पति अक्सर शराब पीकर पिटाई करता है।
पिता ने किया 12 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म, इलाज के दौरान पीड़िता की मौत

इससे तंग आकर कुछ माह पूर्व वह देवगांव कोतवाली क्षेत्र में आ गई। यहां वह किराए के मकान में दोनों बच्चियों के साथ रहने लगी। वह दूसरों के घर काम कर अपना गुजारा करती है। कुछ दिनों पहले उसका पति भी आ गया और साथ रहने लगा।




16 साल के लड़के का 22 साल की युवती ने किया यौन शोषण, बनाया वीडियो




30 अगस्त की सुबह जब वह काम पर चली गई तो शराब के नशे में उसके पति ने पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। जब वह काम से लौटी तो उसे इसकी जानकारी हुई। इसके बात लोगों ने उसके पति की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया। इसके बाद मां दोनों बच्चियों को साथ लेकर निजामाबाद थानाक्षेत्र स्थित घर आ गई।




31 अगस्त को जब बच्ची की हालत ज्यादा खराब हो गई तो वह एक डॉक्टर के पास पहुंची। डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल जाने की सलाह दी। तब वह गांव वालों के सहयोग से जिला अस्पताल पहुंची और बेटी को भर्ती कराया जहां गुरुवार को इलाज के दौरान पीडि़ता की मौत हो गई। एसपी सिटी विपिन ताड़ा ने बताया कि आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। बच्ची की मौत होने के चलते अब इससे संबंधित धारा भी बढ़ाई जाएगी।

*बाड़मेर में कोल्ड चेन की एक दिवसीय ट्रेनिंग*



*बाड़मेर में कोल्ड चेन की एक दिवसीय ट्रेनिंग*



बाड़मेर, राज्य सरकार द्वारा संचालित टीकाकरण अभियान के तहत कोल्ड चेन की एक दिवसीय ट्रेनिंग शुक्रवार को शहर के वेदांता होटल में आयोजित की गई जिसमे जिले भर की ए एन एम,एल एच वी, स्टाफ नर्स ने भाग लिया जो कोल्ड चेन के हैंडलर थे।

ट्रेनिंग में श्री विष्णुदत्त मोहपात्रा,डॉ पंकज खुराना एवं अन्य ट्रेनर भी मौजूद रहे।

ट्रेनिंग में पहले से संचालित कोल्ड चेन हैंडलर के दस्तावेजो सहित मोबाइल की भी जाँच की गई जो सरकार ने कोल्ड चेन हैंडलर को दे रखे है और उसमे समय पर इंट्री करने की सलाह दी गई,उन्होंने बताया की राजस्थान में बाड़मेर जिला टीकाकरण के क्षेत्र में सबसे पिछड़ा हुआ है इसलिए अभी भविष्य में इस स्थिति को सुधारना बहुत जरूरी हैं एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए जिम्मेदार स्टाफ की जिम्मेदारी रहेगी। इसके अलावा आईएल आर और डी फ्रिज के रखरखाव की भी जानकारी दी गई।




_Evin की जानकारी दी_-




(इलेक्ट्रॉनिक वेक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क)

प्रधानमंत्री के डिजिटल इण्डिया की कड़ी में इस टीकाकरण को जोड़ते हुए सरकार ने अब कोल्ड चेन हैंडलर को मोबाइल देकर उसमे से ऑनलाइन इंट्री के बारे में विस्तार से बताया की किस प्रकार से मोबाइल से काम किया जा सकता है। जिले में तीन नए कोल्ड चेन पॉइंट भी खोले गए हैं जिसमे जयसिँधर गांव को भी शामिल किया गया है।

Rcho साहब ने बताया की सितंबर माह में होने वाली संभावित वीडियो कांफ्रेसिव से पहले अपने बाड़मेर जिले की मौजूदा स्थिति में सुधार बहुत जरूरी है जिसमे कोल्ड चेन के अधिकृत स्टाफ को समय पूर्वक और सावधानी से कार्य करने की जानकारी प्रदान की गई।

अंत में सभी कोल्ड चेन हैंडलर प्रथम को एक बेग और टोपी पुरस्कार स्वरूप दी गई।।

बाडमेर बाबा के जातरूआंे पर कातिलाना हमले का मामला परेउ कस्बा रहा ऐतिहासिक बंद, जिले भर से जुटे हजारांे लोग घटना के 10 दिन बाद भी आरोपी नही हुए गिरफ्तार



बाडमेर बाबा के जातरूआंे पर कातिलाना हमले का मामला

परेउ कस्बा रहा ऐतिहासिक बंद, जिले भर से जुटे हजारांे लोग

घटना के 10 दिन बाद भी आरोपी नही हुए गिरफ्तार


गिडा। पिछले दिनों बाबा रामदेव के दर्षनार्थ जा रहे पैदल यात्रियो पर हुए कातिलाना हमले के आरोपियों को मामले के दस दिन बाद भी गिरफ्तार नही किये जाने से आक्रोषित लोगों नेष्षनिवार को परेउ कस्बे को ऐतिहासिक बंद कर धरना प्रदर्षन करते हुए पुलिस से आरोपियों को गिरफ्ता करने की मांग की। इस अवसर पर जिले भर से हजारों की संख्या में लोग परेउ मे एकत्रित हो गये। इस दौरान ऐतिहायत के तौर पर परेउ मे भारी पुलिस तैनात रही।

रैली निकाल करवाया बाजार बंद

बाडमेर जिले भर से आए युवाओं ने खोखसर चौराहे से लेकर जसोडों की बेरी चौराहे तक नारेबाजी करते हुए बाजार बंद करवाया, ष्षांती पूर्वक रैली के दौरान मौजीज लोगों ने दुकानदारांे से दुकाने बंद करने की विनती की जिसकी बदौलत थोडी ही देर में पूरा बाजार बंद हो गया तथा दुकानदार भी आरोपियों की गिरफतारी को लेकर किये जा रहेेे प्रदर्षन मे शामिल हो गये।

किसान कौम एकता के नारों से गुजा परेउ

समाज विषेष के आरोपियों द्वारा किये गये हमले के विरोध मे किसान कौम द्वारा किये प्रदर्षन मे सामंतषाही ताकतों की तानाषाही नही सहेंगे-नहीं सहेगे जैसे नारे लगाते हुए। पुलिस प्रषासन पर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग के नारे लगाये।

ऐतिहासिक बदं रहा परेउ

जानकारों ने बताया कि इससे पूर्व भी परेउ कस्बे मे कई बार आंदोलन हुए तथा बंद भी लेकिन शनिवार को किसान समाज द्वारा करवाये गया बंद ऐतिहासिक रहा, इनती शांती और विनती के साथ बंद का नजारा पहले कभी नही देखा गया।

जिले भर से आए युवा

परेउ बंद को लेकर शुक्रवार से ही सोष्यल मीडिया के जरिये संदेष भिजवाये गये थे, उससे ष्षनिवार प्रातः से ही जिले भर से गाडियां भरकर परेउ की ओर कूच कर दिया था, जिसकी बदौलत 10 बजे के आस-पास सैकडो गाडियो मे हजारो की संख्या मे युवा परेउ कस्बे मे एकत्रित हो गयेे। जानकारी के अनुसार प्रदर्षन मे गिडा, खोखसर, बालोतरा, परेउ, बायतू, कुम्पलिया, लापुन्दडा, चीबी, चैनपुरा, होलोणी, चौहटन, सिणधरी, गुडामालानी, बाडमेर सहित कई जगहों से हजारों की संख्या मे लोग पहुंचे।

तैनात रहा भारी पुलिस बल

परेउ बंद को लेकर भारी संख्या मे पुलिस तैनात रही, जानकारी के अनुसार प्रदर्षन व बंद को लेकर गिडा थाने की पुलिस के अलावा बायतू, सदर थाना बाडमेर से अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया। पुलिस ने गिडा थानाधिकारी मनोज कुमार तथा सदर थानाधिकारी जयराम चौधरी के नेतृत्व में मोर्चा संभाले रखा।




फोटो 1 से 4

परेउ मे प्रदर्षन, बंद के दृष्य तथा मौके पर तैनात पुलिस बल।




आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा

11 सितम्बर तक अल्टीमेटम, आरोपी गिरफ्ता नही हुए तो होगा जिला स्तर पर आंदोनल

गिडा। गत 24 अगस्त को बालोतरा से रामदेवरा पैदल जा रहे श्रद्धालुआंे पर जैसलमेर जिले के फलसुंड थाना हल्के के नेतासर गांव के पास कातिलाा हमला हो गया था, जिसमें दो जातरू गंभीर घायल हो गये थे, इसमें फलसुंड थाने मंे 11 नामजद सहिह 20 लोगो के खिलाफ मारने की नीयत से हमला करने, मारपीट, लुटपाट करने सहित कई धाराआंे में मामला दर्ज करवाया था। हमले के मुख्य आरोपियो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नही किये जाने पर जाट समाज ने शनिवार को प्रदर्षन कर डीवाईएसपी ओमप्रकाष उज्ज्वल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे बताया गया कि षांती प्रिय बाडमेर-जैसलमेर जिले में हमेषा से शांती रही हैं, लेकिन गत 24 अगस्त के दिन बाबा के दर्षनाथ बालोतरा से पैदल जा रहे संघ पर आपराधिक प्रवृति के सुमेरसिंह, कल्याणसिंह, राणलसिंह, मूलसिंह, बलवंत, श्रवण, जोगराज, जसुबना, गिरधारीसिंह, दुर्गपालसिंह व अन्यों ने एक राय होकर धारदार हथियारों, लकडियो, डंडो व बंदूक इत्यादी से हमला कर पैदल यात्री महेन्द्र का अपहरण कर लिया तथा साथी यात्रियों द्वारा बीच बचाव करने पर कानाराम पर लाठियों से वार किया गया जिसमे उसे भी गभीर चोटे आई। ज्ञापन मे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बताया गया है कि प्रकरण जैसलमेर जिले के फलसूंड थान मे सीआर नम्बर 60/2016 दर्ज हैं, लेकिन पुलिस द्वारा उचित तरीके से जांच नही की जा रही हैं जिससे अपराधी गवाहों को धमकिया दे रहे हैं तथा खुले घूम रहे आरोपियो से समाज में भय व्याप्त हैं। ज्ञापन में बताया कि आरोपियांे को जल्द गिरफ्तार नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी तमाम जिम्मेदारी प्रषासन की होगी। इस दौरान जाट नवयुवक मंडल के अध्यक्ष खेराजराम हुड्डा, दौलतराम गौदारा, कुम्पलिया सरपंच नगराज गोदारा, वगताराम जांगू, ठाकरराम गोदारा दूदवा, सुरेष सियाग, खींयाराम, गजेन्द्र गोदारा, सुरेन्द्र ढाका, प्रहलाद धतरवाल, बजरंग कडवासरा, थार कमठा मजदूर यूनियन के सचिव पुरखाराम सारण, राजेन्द्र बेनिवाल, बांकाराम तरड, हदाराम बेनिवाल, फुसाराम डेलू, किसान छात्र संघ अध्यक्ष चेतनसिंह धतरवाल, अचलाराम लेगा, पवन गोदारा, प्रेम मांजू, छात्र नेता राजेष पोटलिया, बायतू छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल चौधरी सहित हजारों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

11 सितम्बर तक आरोपी गिरफ्तार नही हुए तो होगा जिला स्तर पर आंदोलन

ज्ञापन सौंपते हुए जाट समाज के मौजिज लोगों ने पुलिस प्रषासन को 11 सितम्बर तक का समय देते हुए कहा कि यदि 11 सितम्बर तक सभी आरोपी गिरफ्तार नही हुए तो जिला स्तर पर बडा आंदोलन किया जाएगा।