शनिवार, 3 सितंबर 2016

रामदेवरा में स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठापन्न एवं मंगला आरती के साथ 632 वां विख्यात बाबा रामदेवरा मेला विधिवत् रूप से प्रारम्भ



रामदेवरा में स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठापन्न एवं मंगला आरती के साथ

632 वां विख्यात बाबा रामदेवरा मेला विधिवत् रूप से प्रारम्भ

जिला कलक्टर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री यादव ने की मंगला आरती

बाबा के बीज पर उमड़ा आस्था का ज्वार

रामदेवरा , 03 सितम्बर। द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के कुलयुगी अवतार बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा-शुक्ला द्वितीया के उपलक्ष में बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में सम्पन्न हुई मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधी के मस्तक पर स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठापन्न के साथ 632 वाॅं अंतर प्रांतीय बाबा रामदेवरा मेला षनिवार, 03 सितम्बर से विधिवत् रूप प्रारम्भ हो गया है। देश के पश्चिमी अंचल के कुम्भ माने जाने वाले सुविख्यात मेले के शुभारम्भ अवसर पर जिला कलक्टर जैसलमेर मातादीन शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव, अतिरिक्त सचिव,डीओपी श्यामसिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जोधपुर वंदना सिंघवी, उपखण्ड अधिकारी एवं मेलाधिकारी काषीराम चैहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं मेला प्रभारी कैलाषदान रतनू , तहसीलदार नारायणगिरी , विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, उप अधीक्षक पुलिस नानकसिंह , पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी ,बाबा के वंषज और गादीपति भोंमसिंह तँवर ने बाबा रामदेव जी की समाधी की पूजा-अर्चना की एवम् देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की।

जिला कलक्टर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री यादव, ने श्रृद्धाभावना सहित बाबा रामदेव जी की समाधी के दर्शन किए तथा समाधी का पंचामृत से अभिषेक किया। उन्होंने समाधी पर इत्र एवं प्रसाद चढ़ाया एवं समाधी पर चंवर ढुलाया तथा बाबा के अखण्ड जौत के दर्शन किए एवं मंदिर परिसर का भ्रमण कर मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मंगला आरती के अवसर पर दूध , दही , सहद ,इत्र एवं पंचामृत से अभिषेक किया गया। बाबा को मेवा मिष्ठान एवं मिश्री का भोग लगाया गया। पूजारी कमल छंगाणी के साथ ही बाबा के वंषज तँवर समाज के गणमान्य नागरिक भी मंगला आरती के अवसर पर उपस्थित थे। बाबा की समाधी पर नई चादर चढ़ाई गयी एवं शनिवार को प्रातः बाबा की भोग आरती की गई।

मंगला आरती के दौरान समिति के पूजारी कमल छंगाणी ने जिला कलक्टर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ.पचार से शास्त्रोक्त विधि से पूजा-अर्चना करायी। बाबा की समाधी पर चढ़ाये गये मुकूट के केषर से तिलक लगाया गया एवं बाबा की समाधी पर चढ़ाई गई मालाएं इन अतिथियों को पहनाई गई।

इस दौरान ग्रामसेवक रतनसिंह ,पटवारी रामदेवरा घेवरराम के साथ ही मंदिर समिति के पदाधिकारीगण भी मंगला आरती के समय उपस्थित थे एवं उन्होंने बाबा की अखण्ड जौत के दर्शन किए एवम् समाधी के आगे नतमष्तक होकर नमन् किया।

मंगला आरती के अवसर पर मंदिर के प्रमुख प्रवेश द्वार के खुलते ही मेलार्थी बाबा के जयकारे लगाते हुए बड़े उत्साह के साथ निज मंदिर में प्रवेश किया। अनेक श्रृद्धालुओं ने बाबा की बीज के अवसर पर अपने ईष्टदेव के दर्शन कर अपने आप को धन्य महसूस किया। श्रृद्धालूगण बाबा की अवतरण तिथि भादवासुदी बीज के अवसर पर ईष्ट देव के दर्शन करने के लिये रात्रि में ही बैरीकेटिंग के मध्य डेरा जमाए रखा था। जिला कलक्टर शर्मा व पुलिस अधीक्षक यादव ने रामदेवरा थाने में बैठक लेकर मेलाधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करके बाबा के भक्तों को सुगमतापूर्वक दर्षन कराने के निर्देष दिए व सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान रखने के निर्देष प्रदान किये।

--000--











स्ुविख्यात रामदेवरा मेला -2016

बाबा की अवतरण तिथि भादवाषुक्ला बीज पर रामदेवरा में उमड़ा आस्था का ज्वार

बाबा के जयघौषों से गूंज उठी रामदेवरा नगरी , ध्वजाओं से रंग-बिरगा हो गया रामसापीर का दरबार

बाबा की बीज पर लगभग दो लाख से अधिक दर्षनार्थियों ने किए बाबा की समाधी के दर्षन

पैदल यात्रियों की रही धूम, कष्ट पीड़ा के उपरांत भी अपने ईष्टदेव के किए दर्षन एवं की पूजा-अर्चना



रामदेवरा, 03 सितम्बर। जन-जन का आराध्य देव बाबा रामसापीर की अवतरण तिथि भादवा-षुक्ला बीज को प्रदेष के साथ ही अन्य पड़ौसी प्रांतों से कौने-कौने से पहुंचे बाबा के भक्तों का रुणैचा नगरी में ज्वार उमड़ पड़ा एवं संपूर्ण रामदेवरा नगरी आस्था में हिलौरे मारने लगी। कष्ट और पीड़ा की परवाह किए बिना ही कौसों दूरी से आए पैदल भक्तजनों ने बाबा की दूज पर समाधी के दर्षन कर अपने आपको धन्य महसूस किया।

632 वें भादवाषुक्ला बाबा रामदेवरा के मेले में बाबा की बीज को मंगला आरती के साथ ही बाबा के भक्तजन अपने ईष्टदेव की समाधी के दर्षन के लिए उमड़ पड़े एवं अपनी आस्था के साथ श्रृद्धा भाव से दर्षन किए एवं पूजा-अर्चना कर मनोयोग के साथ प्रसाद चढ़ाया। बाबा के भक्तों ने बाबा के जयकारों से पूरी रामदेवरा नगरी को गुंजायमान कर दिया।

देष के कौने-कौने से रामदेवरा पहुंचे पुरुष व महिला भक्तजनों से अपने बच्चों के साथ भीड़ की परवाह किए बिना ही भक्ति भावना के साथ बाबा की समाधी के दर्षन करने से पीछे नहीं रहे।

बाबा की बीज पर लगभग 5 किलोमीटर तक लम्बी-लम्बी लाईनें बाबा के भक्तों की लगी हुई थी एवं वे पूरी आस्था के साथ अपनी-अपनी बारी से कतार में खड़े होकर बाबा की समाधी के दर्षन का पुण्य लाभ ले रहे थे।

मेला मेला प्रषासन द्वारा कतारबद्ध खड़े दर्षनार्थियों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था की गई। वहीं उन्हें सुगमतापूर्वक दर्षन करवाए जा रहे थे। रुणैचा नगरी में आस्था का ऐसा माहौल चारों ओर दिखाई दे रहा था जहां रामदेवरा नगरी में कौने-कौने में पसरे हुए थे। मेले में आए भक्तजन बरसात एवं पहली बार जलदाय विभाग द्वारा नहर के मीठे पानी से लबालब भरे पवित्र रामसरोवर तालाब में जहां डूबकी का आनंद ले रहे थे।

रामदेवरा में मेलार्थियों की भारी संख्या के कारण जहां देखो वहां रुणैचा नगरी में बाबा के भक्तजनों का रैला ही रैला नजर आ रहा है। वहीं बाबा का निज मंदिर रंग बिरंगी ध्वजाओं से लहरा रहा है। मेले में प्रषासन द्वारा किए गए पुख्ता प्रबंध का सुकून भी दर्षनार्थियों के कंठों से सराहा जा रहा है। मेले में उचित रैन बसेरों में मेलार्थी आराम करके अपनी थकान भी दूर कर रहे है।

मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी काषीराम चैहान ने बताया कि बाबा की बीज को एक मोटे अनुमान के अनुसार दो लाख से अधिक श्रृद्धालुओं नेेे बाबा की समाधी के दर्षन कर अपने ईष्ट देव की पूजा-अर्चना की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मेला प्रभारी पुलिस कैलाषदान रतनू ने बताया कि मेले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता पर्याप्त मात्रा में तैनात एवं वे हर गतिविधि पर कड़े नजर रखे हुए हैं। वहीं रामसरोवर तालाब पर भी तैराकों की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, सरपंच श्रीमती भूरीदेवी मीना ने बताया कि इस बार मेले में सफाई को ओर अधिक सुचारु बनाने के लिए 6 जौन में विभक्त करके पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारी लगाकर सफाई को अंजाम दिया जा रहा है एवं मेले में आने वाले मेलार्थियों को सफाई व्यवस्था का सुकून भी मिल रहा हैं। इस बार कतार में खड़े बाबा के भक्तजनों के लिये मीठे पानी की उचित व्यवस्था की गई है एवं उन्हें मीठा पानी मनुहार करके पिलाया जा रहा है वहीं मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए मीठे पानी की समुचित व्यवस्था की गई है।













उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.मुरलीधर सोनी नें बताया कि मेलार्थियों के लिए चिकित्सा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं एवं उन्हें उपचार की व्यवस्था की गई है। जहां बीमार मेलार्थी अपना निःषुल्क उपचार करवा रहे है।

मेले में की गई प्रषासनिक एवं पुलिस प्रबंध के कारण बाबा के भक्तजन अपनी बारी के अनुरुप अपने ईष्टदेव बाबा रामसापीर की समाधी के दर्षन कर प्रसाद चढ़ाया। पैदलयात्री अपनी सभी पीड़ाओं को भूल कर वे भी पूर्ण मनोभावना के साथ बाबा के दर्षन किए वहीं यहां आए मेलार्थियों ने बाबा की अनन्य भक्त दलितोद्वारक डालीबाई के भी दर्षन किए और चमत्कारी कंगन में से गुजर कर अपनी मन्नत पूरी की वहीं उन्होंने परचा बावड़ी व बाबे का झूला-पालना ,गुरुद्वारा के भी दर्षन करने से वंचित नहीं रहे।

मेले के दौरान मेलाधिकारी श्री चैहान ,सहायक मेलाधिकारी एवं आर.ए.एस प्रषिक्षु रविन्द्र कुमार , तहसीलदार नारायणगिरी , विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी ,उप अधीक्षक पुलिस नानकसिंह ने आर.सी.पी गौदाम एवं रेल्वे क्रोसिंग से आगे लगी बाबा के भक्तों की कतारों तक जाकर वहां की बैरीकेटिंग , छाया व पानी की उचित व्यवस्था करायी वहीं रोषनी की भी उचित व्यवस्था की।

--000--

,

मेलाधिकारी चैहान ने विकास प्रदर्षन का किया

उद्घाटन , प्रदर्षनी का किया अवलोकन

रामदेवरा, 03 सितम्बर। मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण काषीराम चैहान ने विख्यात बाबा रामदेवरा मेला में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर द्वारा मेला परिसर में लगाई गई राज्य सरकार की विकास गाथा प्रदर्षनी का शनिवार को फीता काटकर विधिवत् उद्घाटन किया। इस मौके पर आर.ए.एस.प्रषिक्षु रविन्द्र कुमार, , विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी,समाजसेवी एवं मण्डल अध्यक्ष नारायणसिंह तंवर के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

उपखण्ड अधिकारी श्री चैहान एवं अन्य अतिथियों ने प्रदर्षनी का बारीकी से अवलोकन किया। जिसमें मुख्यमंत्री महोदया की विकास यात्राओं ,जनसुनवाई , उनके द्वारा किए गए षिलान्यासों ,विकास योजनाओं ,भामाषाह योजना , रिसर्जेन्ट राजस्थान, मेकईन इण्डिया ,राजस्व लोक अदालत अभियान , सरकार के आपके द्वार आपका जिला आपकी सरकार कार्यक्रम ,प्रधानमंत्री जन धन योजना,,स्वच्छता अभियान के रंगीन छायाचित्र प्रदर्षित किए गए है। इसके साथ ही जिले के विकास योजनाओं, स्वच्छता अभियान , ऊजलो जैसाणो कार्यक्रम , जिले के प्रभारी मंत्री की यात्राओं के साथ ही राजस्व लोक अदालत अभियान ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना , मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान ,जनसुनवाई एवं रात्रि चैपालों , जिले के विकास गतिविधियों मरुमहोत्सव ,जैसलमेर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों से संबंधित रंगीन छायाचित्र प्रदर्षित किए गए थे। उपखण्ड अधिकारी ने प्रदर्षनी में प्रत्येक रंगीन छायाचित्र को देखा और कहा कि यह प्रदर्षनी मेले में आने वाले मेलार्थियों के लिए जहां विकास योजनाओं की जानकारी से रुबरु कराएगा वहीं उन्हें जैसलमेर की कला एवं संस्कृति से परिचय कराएगा।

जन सम्पर्क अधिकारी रामलाल वर्मा ने प्रदर्षनी में प्रदर्षित रंगीन छायाचित्रों के में जानकारी दी। प्रदर्षनी में लगाने में कार्यालय के वरिष्ठ ओम पंवार एवं सहायककर्मी षिवलाल सेवक ने अनुकरणीय सहयोग प्रदान किया। यह प्रदर्षनी आगामी 19 सितम्बर तक मेलार्थियों के लिए निःषुल्क देखने के लिए खुली रहेगीं।

--000--









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें