शनिवार, 3 सितंबर 2016

बाडमेर बाबा के जातरूआंे पर कातिलाना हमले का मामला परेउ कस्बा रहा ऐतिहासिक बंद, जिले भर से जुटे हजारांे लोग घटना के 10 दिन बाद भी आरोपी नही हुए गिरफ्तार



बाडमेर बाबा के जातरूआंे पर कातिलाना हमले का मामला

परेउ कस्बा रहा ऐतिहासिक बंद, जिले भर से जुटे हजारांे लोग

घटना के 10 दिन बाद भी आरोपी नही हुए गिरफ्तार


गिडा। पिछले दिनों बाबा रामदेव के दर्षनार्थ जा रहे पैदल यात्रियो पर हुए कातिलाना हमले के आरोपियों को मामले के दस दिन बाद भी गिरफ्तार नही किये जाने से आक्रोषित लोगों नेष्षनिवार को परेउ कस्बे को ऐतिहासिक बंद कर धरना प्रदर्षन करते हुए पुलिस से आरोपियों को गिरफ्ता करने की मांग की। इस अवसर पर जिले भर से हजारों की संख्या में लोग परेउ मे एकत्रित हो गये। इस दौरान ऐतिहायत के तौर पर परेउ मे भारी पुलिस तैनात रही।

रैली निकाल करवाया बाजार बंद

बाडमेर जिले भर से आए युवाओं ने खोखसर चौराहे से लेकर जसोडों की बेरी चौराहे तक नारेबाजी करते हुए बाजार बंद करवाया, ष्षांती पूर्वक रैली के दौरान मौजीज लोगों ने दुकानदारांे से दुकाने बंद करने की विनती की जिसकी बदौलत थोडी ही देर में पूरा बाजार बंद हो गया तथा दुकानदार भी आरोपियों की गिरफतारी को लेकर किये जा रहेेे प्रदर्षन मे शामिल हो गये।

किसान कौम एकता के नारों से गुजा परेउ

समाज विषेष के आरोपियों द्वारा किये गये हमले के विरोध मे किसान कौम द्वारा किये प्रदर्षन मे सामंतषाही ताकतों की तानाषाही नही सहेंगे-नहीं सहेगे जैसे नारे लगाते हुए। पुलिस प्रषासन पर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग के नारे लगाये।

ऐतिहासिक बदं रहा परेउ

जानकारों ने बताया कि इससे पूर्व भी परेउ कस्बे मे कई बार आंदोलन हुए तथा बंद भी लेकिन शनिवार को किसान समाज द्वारा करवाये गया बंद ऐतिहासिक रहा, इनती शांती और विनती के साथ बंद का नजारा पहले कभी नही देखा गया।

जिले भर से आए युवा

परेउ बंद को लेकर शुक्रवार से ही सोष्यल मीडिया के जरिये संदेष भिजवाये गये थे, उससे ष्षनिवार प्रातः से ही जिले भर से गाडियां भरकर परेउ की ओर कूच कर दिया था, जिसकी बदौलत 10 बजे के आस-पास सैकडो गाडियो मे हजारो की संख्या मे युवा परेउ कस्बे मे एकत्रित हो गयेे। जानकारी के अनुसार प्रदर्षन मे गिडा, खोखसर, बालोतरा, परेउ, बायतू, कुम्पलिया, लापुन्दडा, चीबी, चैनपुरा, होलोणी, चौहटन, सिणधरी, गुडामालानी, बाडमेर सहित कई जगहों से हजारों की संख्या मे लोग पहुंचे।

तैनात रहा भारी पुलिस बल

परेउ बंद को लेकर भारी संख्या मे पुलिस तैनात रही, जानकारी के अनुसार प्रदर्षन व बंद को लेकर गिडा थाने की पुलिस के अलावा बायतू, सदर थाना बाडमेर से अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया। पुलिस ने गिडा थानाधिकारी मनोज कुमार तथा सदर थानाधिकारी जयराम चौधरी के नेतृत्व में मोर्चा संभाले रखा।




फोटो 1 से 4

परेउ मे प्रदर्षन, बंद के दृष्य तथा मौके पर तैनात पुलिस बल।




आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा

11 सितम्बर तक अल्टीमेटम, आरोपी गिरफ्ता नही हुए तो होगा जिला स्तर पर आंदोनल

गिडा। गत 24 अगस्त को बालोतरा से रामदेवरा पैदल जा रहे श्रद्धालुआंे पर जैसलमेर जिले के फलसुंड थाना हल्के के नेतासर गांव के पास कातिलाा हमला हो गया था, जिसमें दो जातरू गंभीर घायल हो गये थे, इसमें फलसुंड थाने मंे 11 नामजद सहिह 20 लोगो के खिलाफ मारने की नीयत से हमला करने, मारपीट, लुटपाट करने सहित कई धाराआंे में मामला दर्ज करवाया था। हमले के मुख्य आरोपियो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नही किये जाने पर जाट समाज ने शनिवार को प्रदर्षन कर डीवाईएसपी ओमप्रकाष उज्ज्वल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे बताया गया कि षांती प्रिय बाडमेर-जैसलमेर जिले में हमेषा से शांती रही हैं, लेकिन गत 24 अगस्त के दिन बाबा के दर्षनाथ बालोतरा से पैदल जा रहे संघ पर आपराधिक प्रवृति के सुमेरसिंह, कल्याणसिंह, राणलसिंह, मूलसिंह, बलवंत, श्रवण, जोगराज, जसुबना, गिरधारीसिंह, दुर्गपालसिंह व अन्यों ने एक राय होकर धारदार हथियारों, लकडियो, डंडो व बंदूक इत्यादी से हमला कर पैदल यात्री महेन्द्र का अपहरण कर लिया तथा साथी यात्रियों द्वारा बीच बचाव करने पर कानाराम पर लाठियों से वार किया गया जिसमे उसे भी गभीर चोटे आई। ज्ञापन मे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बताया गया है कि प्रकरण जैसलमेर जिले के फलसूंड थान मे सीआर नम्बर 60/2016 दर्ज हैं, लेकिन पुलिस द्वारा उचित तरीके से जांच नही की जा रही हैं जिससे अपराधी गवाहों को धमकिया दे रहे हैं तथा खुले घूम रहे आरोपियो से समाज में भय व्याप्त हैं। ज्ञापन में बताया कि आरोपियांे को जल्द गिरफ्तार नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी तमाम जिम्मेदारी प्रषासन की होगी। इस दौरान जाट नवयुवक मंडल के अध्यक्ष खेराजराम हुड्डा, दौलतराम गौदारा, कुम्पलिया सरपंच नगराज गोदारा, वगताराम जांगू, ठाकरराम गोदारा दूदवा, सुरेष सियाग, खींयाराम, गजेन्द्र गोदारा, सुरेन्द्र ढाका, प्रहलाद धतरवाल, बजरंग कडवासरा, थार कमठा मजदूर यूनियन के सचिव पुरखाराम सारण, राजेन्द्र बेनिवाल, बांकाराम तरड, हदाराम बेनिवाल, फुसाराम डेलू, किसान छात्र संघ अध्यक्ष चेतनसिंह धतरवाल, अचलाराम लेगा, पवन गोदारा, प्रेम मांजू, छात्र नेता राजेष पोटलिया, बायतू छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल चौधरी सहित हजारों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

11 सितम्बर तक आरोपी गिरफ्तार नही हुए तो होगा जिला स्तर पर आंदोलन

ज्ञापन सौंपते हुए जाट समाज के मौजिज लोगों ने पुलिस प्रषासन को 11 सितम्बर तक का समय देते हुए कहा कि यदि 11 सितम्बर तक सभी आरोपी गिरफ्तार नही हुए तो जिला स्तर पर बडा आंदोलन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें