मदर टेरेसा के संत बनने पर आतिशबाजी
वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस द्वारा मदर टेरेसा को संत का दर्जा देने की घोषणा करते ही कैथोलिक धर्मावलंबियों ने एकदूसरे को बधाइयां दीं। शाम को सेंट एन्सलम्स स्कूल स्थित इमेक्यूलेट कंसेप्शनल चर्च में रंगबिरंगी आतिशबाजी की गई। बिशप पायस थॉमस डिसूजा, फादर कॉसमॉस शेखावत, प्राचार्य फादर सुसई मणिक्कम, फादर हेनरी और अन्य मौजूद रहे। इस दौरान मदर मेरी की प्रतिमा पर मोमबत्तियां जलाने के साथ-साथ चर्च में विशेष इबादत भी की गई।
लगाया रक्तदान शिविर
सेंट जोसफ चर्च परबतपुरा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने शिविर का शुभारंभ किया। चर्च के फादर हैनरी ने रक्तदान को महादान बताया। इस दौरान जवाहरालल नेहरू अश्पताल की टीम ने 55 यूनिट रक्त संग्रहण किया। चर्च में सात सितम्बर को आरोग्य माता पर्व मनाया जाएगा। शिविर में घीसू गढ़वाल, जयसिंह रावत और अन्य मौजूद थे। संचालन वंदना बेप्टिस ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें