*बाड़मेर में कोल्ड चेन की एक दिवसीय ट्रेनिंग*
बाड़मेर, राज्य सरकार द्वारा संचालित टीकाकरण अभियान के तहत कोल्ड चेन की एक दिवसीय ट्रेनिंग शुक्रवार को शहर के वेदांता होटल में आयोजित की गई जिसमे जिले भर की ए एन एम,एल एच वी, स्टाफ नर्स ने भाग लिया जो कोल्ड चेन के हैंडलर थे।
ट्रेनिंग में श्री विष्णुदत्त मोहपात्रा,डॉ पंकज खुराना एवं अन्य ट्रेनर भी मौजूद रहे।
ट्रेनिंग में पहले से संचालित कोल्ड चेन हैंडलर के दस्तावेजो सहित मोबाइल की भी जाँच की गई जो सरकार ने कोल्ड चेन हैंडलर को दे रखे है और उसमे समय पर इंट्री करने की सलाह दी गई,उन्होंने बताया की राजस्थान में बाड़मेर जिला टीकाकरण के क्षेत्र में सबसे पिछड़ा हुआ है इसलिए अभी भविष्य में इस स्थिति को सुधारना बहुत जरूरी हैं एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए जिम्मेदार स्टाफ की जिम्मेदारी रहेगी। इसके अलावा आईएल आर और डी फ्रिज के रखरखाव की भी जानकारी दी गई।
_Evin की जानकारी दी_-
(इलेक्ट्रॉनिक वेक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क)
प्रधानमंत्री के डिजिटल इण्डिया की कड़ी में इस टीकाकरण को जोड़ते हुए सरकार ने अब कोल्ड चेन हैंडलर को मोबाइल देकर उसमे से ऑनलाइन इंट्री के बारे में विस्तार से बताया की किस प्रकार से मोबाइल से काम किया जा सकता है। जिले में तीन नए कोल्ड चेन पॉइंट भी खोले गए हैं जिसमे जयसिँधर गांव को भी शामिल किया गया है।
Rcho साहब ने बताया की सितंबर माह में होने वाली संभावित वीडियो कांफ्रेसिव से पहले अपने बाड़मेर जिले की मौजूदा स्थिति में सुधार बहुत जरूरी है जिसमे कोल्ड चेन के अधिकृत स्टाफ को समय पूर्वक और सावधानी से कार्य करने की जानकारी प्रदान की गई।
अंत में सभी कोल्ड चेन हैंडलर प्रथम को एक बेग और टोपी पुरस्कार स्वरूप दी गई।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें