12 दिन से चला ड्रामा खत्म; सीएम-पूर्व राजघराने में वार्ता के बाद जेडीए ने खोला गेट
जयपुर में पूर्व राजघराने के होटल राजमहल पैलेस को लेकर चल रहे विवाद में रविवार को चौंकाने वाला मोड़ आ गया। जहां राज्य सरकार व जेडीए पैलेस की सील खोलने से इनकार कर रहे थे, वहीं पूर्व महारानी पद्मिनी देवी एवं राज्य सरकार (सीएम) और दीया कुमारी की केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद अचानक सारे नियम-कायदे दूर हो गए। सुबह होते ही जेडीसी ने राजमहल के द्वार खुलवाने का ऑर्डर दे दिया।
बता दें कि पिछले 12 दिनों से सरकार और पूर्व राजपरिवार के बीच 12 बीघा जमीन (जिसमेंं राजमहल पैलेस भी शामिल) पर अपने-अपने दावों को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा था। राज्य सरकार की शह में जयपुर डवलमेंट अथॉरिटी की ओर से साफ कहा जाता रहा है राजपरिवार का डिक्री पर दावा खोखला है और वह राजमहल का गेट नहीं खोलने वाले।
लेकिन रविवार को दोनों पक्षों में कुछ खास मुलाकात के बाद ऐसा सॉल्यूशन निकला कि राजपूत संगठन और राजपरिवार से जुड़े बाकी सहयोगी भी भौचक हैं। जेडीए के एक्सईएन और जेईएन ने 12 दिन से राजमहल पैलेस होटल के मेन गेट पर जब ताला जड़ा था तो स्वंय पूर्व राजकुमारी दीया भी खूब कह-सुनाने के बावजूद रोक नहीं पाई थीं। यहां तक कि इस जमीन में आ रहे स्ट्रक्चर तोड़-फोड दिए गए। सिर्फ होटल का मुख्य हिस्सा बाकी रह गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें