बुधवार, 20 जुलाई 2016

सिरोही/रेवदर तीन किमी के दायरे में मिले युवक गर्भवती युवती के शव, गला घोंटकर हत्या, चेहरा जलाया



सिरोही/रेवदर तीन किमी के दायरे में मिले युवक गर्भवती युवती के शव, गला घोंटकर हत्या, चेहरा जलाया



मर्डर मिस्ट्री : रेवदरअनादरा के समीप मिले दो शव, नहीं हो सकी पहचान, युवती थी गर्भवती

पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग का हो सकता है मामला, जांच में जुटी पुलिस, अब नहीं हो सकी पहचान


  सिरोही/रेवदर  रेवदरअनादरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को युवक-युवती के दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों शव एक दूसरे से तीन से चार किमी की दूरी पर मिले। ये दोनों जगह अलग-अलग थाना क्षेत्र में आती हैं। दिनभर की जांच के बावजूद शाम तक किसी भी शव की पहचान नहीं हो पाई। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि युवती गर्भवती थी। बहरहाल पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है, लेकिन जब तक पहचान नहीं होती पुलिस कुछ भी स्पष्ट बताने की स्थिति में नहीं है। एएसपी डॉ. प्रेरणा शेखावत ने बताया कि मंगलवार सवेरे रेवदर थाना क्षेत्र के ईदरला गांव के पास झाडिय़ों में युवती का शव मिला। पुलिस के अनुसार युवती गर्भवती है। जबकि, दोपहर को अनादरा थाना क्षेत्र के सनपुर गांव के पास युवक का शव मिला। प्रारंभिक तौर पर मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है, जिसमें दोनों की गला घोंट पर हत्या के बाद शवों को अलग-अलग स्थानों पर फैंका गया है। पहचान छिपाने के लिए युवक-युवती के चेहरों को भी जलाया गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और दोनों शवों को रेवदर अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां बुधवार सवेरे मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। हालाकि पुलिस ने कुछ लोगों को बुलाकर पहचान के प्रयास किए, लेकिन जिन्हें बुलाया गया उन्होंने इसे पहचानने से इंकार कर दिया। युवक आसपास के ही किसी गांव का बताया जा रहा है।

दोशव, एक तरीका, कई सवाल

पहला शव युवती का : उम्र 22 से 24 साल

कहां: रेवदर थाना क्षेत्र के ईदरला गांव के पास झाडिय़ों में

कैसे : कुछ लोगों ने शव को देखा फिर पुलिस को सूचना दी।

क्या : पुलिस के अनुसार गला घोंटा हुआ था। चेहरे को जलाया गया।

पहचान : दिनभर की जांच के बाद भी पहचान नहीं हो पाई।

जांच : एसएचओ सहदेव चौधरी कर रहे हैं, अभी तक कोई नतीजा नहीं।

दूसराशव युवक का : उम्र 22 से 24 साल

कहां: अनादरा थाना क्षेत्र के सनपुर गांव के पास झाडिय़ों में।

कैसे : पहले शव की जांच कर रही रेवदर पुलिस ने सूचना दी।

क्या : पुलिस के अनुसार गला घोंटा हुआ था। चेहरे को जलाया गया।

पहचान : दिनभर की जांच के बाद भी पहचान नहीं हो पाई।

जांच : एसएचओ घेवरसिंह राजपुरोहित कर रहे हैं। अभी तक कोई नतीजा नहीं।

पुलिसको सुलझाने हैं ये सवाल

{पुलिसके अनुसार दोनों शवों की एक ही तरीके से हत्या की गई। इसके बाद केरोसिन डालकर मुंह को जलाया गया। ताकि इनकी पहचान नहीं हो। यानी दोनों मामले एक ही हैं। अब पुलिस को आगे की कड़ी जोड़नी है।

{दोनों शवों का यहां लाकर फैंका गया है। यानी हत्या कहीं ओर की गई। फिर तीन चार किमी के दायरे में दोनों को अलग अलग फैंका गया।

{प्रारंभिक जांच के अनुसार युवक आसपास के ही किसी गांव का रहने वाला है। पुलिस के सामने बड़ा सवाल युवती की पहचान का है। वह गर्भवती भी थी।

{यदि यह प्रेम प्रसंग का मामला है तो दोनों की हत्या किसने की और क्यों की।

कररहे हैं जांच

^मामलेकी पूरी जांच की जा रही है। दोनों थानों की टीम इसकी जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक तौर पर मामला प्रेम पं्रसग से जुड़ा हुआ लग रहा है, लेकिन पहचान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। दोनों की हत्या एक ही तरीके से की गई है। इसके बाद पहचान छीपाने के लिए चेहरों को भी जलाया गया है। -डॉ. प्रेरणा शेखावत, एएसपी, सिरोही

जालोर/सांचौर 3 साल पहले जेल से फरार गोपिया दर्जी अमदाबाद में गिरफ्तार


जालोर/सांचौर 3 साल पहले जेल से फरार गोपिया दर्जी अमदाबाद में गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्तार में आरोपी गोपिया दर्जी। 



जालोर/सांचौर | तीनसाल पहले सांचौर जेल से फरार हआ गोपिया दर्जी आखिरकार सोमवार रात को अहमदाबाद के चांदखेड़ा इलाके से पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जालोर पुलिस एवं अहमदाबाद क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश गोपिया दर्जी को धर दबोचा। इधर, गोपिया का पकड़ा जाना पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने बताया कि लूट, हत्या, एनडीएच, आम्र्स एक्ट समेत विभिन्न मामलों का आरोपी गोपाराम उर्फ गोपिया पुत्र बाबूलाल दर्जी भूरा की ढाणी अरणाय का निवासी है।
 
एनडीपीएचएक्ट में सजा काट रहा गोपिया 20 अक्टूबर 2013 को अनिल पांड्या के साथ जेल से फरार होने में कामयाब हो गया था। जिसके बाद से जिले की पुलिस उन्हें ढूंढ रही थी। सोमवार रात को जालोर पुलिस टीम एवं अहमदाबाद क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे चांदखेड़ा इलाके से दबोचा। गोपिया के अलावा उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके कब्जे से चोरी की एक इनोवा कार, 12 बोर का एक देशी कट्टा, तीन देशी कट्टे तथा 10 कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल अहमदाबाद क्राइम ब्रांच टीम जालोर पुलिस टीम की ओर से अहमदाबाद में उनसे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि करीब एक माह पूर्व गिरफ्तार हुए मालवाड़ा (चितलवाना) निवासी दिनेश पुत्र जावंताराम बिश्रोई के भी गोपिया गैंग से संपर्क होने की बात सामने आई थी। जिसके बाद माना जा रहा था कि पुलिस जल्दी ही गोपिया को भी पकड़ लेगी। आखिरकार सोमवार को गोपिया भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

चूरू.घर में सो रही विवाहिता का अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म वीडियो वायरल करने की धमकी, दुष्कर्म घर के सामने फेंका, 3 आरोपियों को लोगों ने पकड़ा

 चूरू.घर में सो रही विवाहिता का अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म

वीडियो वायरल करने की धमकी, दुष्कर्म

घर के सामने फेंका, 3 आरोपियों को लोगों ने पकड़ा


 चूरू.रतननगरथानांतर्गत कुणसीसर में सोमवार देर रात इनोवा में आए चार युवक घर के आंगन में सास के साथ सो रही एक 20 वर्षीय विवाहिता का अपहरण कर ले गए और बेहोश कर सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद आरोपी विवाहिता को उसके घर के आगे पटक कर जाने लगे, तो ग्रामीणों ने तीन युवकों को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंपा। पकड़े गए तीन युवकों में एक 14 साल का बाल अपचारी शामिल है। पकड़े गए युवक कुणसीसर से तीन किमी दूर स्थित गांव पीथीसर के है। विवाहिता की रिपोर्ट पर महिला थाने में मंगलवार को चार जनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ। दूसरी ओर मुख्य आरोपी युवक के पिता ने रतननगर थाने में 11 नामजद सहित कुणसीसर के कई जनों के खिलाफ उसके पुत्र अन्य के साथ मारपीट करने की लिखित रिपोर्ट दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी केसरसिंह शेखावत भी महिला थाने पहुंचे और विवाहिता से पूछताछ की। विवाहिता की उपस्थिति तक एएसपी शेखावत ने एतहियात के तौर पर महिला थाने में हथियारबंद सिपाहियों सहित पुलिस जाब्ता लगाया।

पुलिस के अनुसार कुणसीसर की 20 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि उसका पति मजदूरी के लिए अलवर गया हुआ था। सोमवार रात वह और उसकी सास घर पर अकेली थी। रात करीब 1.30 बजे चार लड़के उनके घर में घुसे और उसका मुंह बंद कर ले जाने लगे। सास ने बचाव किया, तो आरोपियों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। आरोपियों ने उसे गाड़ी में ले गए और दुष्कर्म किया।

चूरू। वीडियोक्लिप सार्वजनिक करने की धमकी देकर एक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किए जाने को लेकर मंगलवार को महिला थाने में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार चूरू के सिक्कों का मोहल्ला की 15 वर्षीय नाबालिग ने रिपोर्ट दी कि 17 जुलाई को मुस्ताक नाम के युवक ने उसे फोन किया कि वह उससे मिलने के लिए आए, नहीं तो उसकी वीडियो क्लिप परिवार को दिखाकर बदनाम कर देगा। थोड़ी देर बाद जावेद नाम के युवक ने उसे बुलाया। वहां से दो युवक उसे बाइक से रामगढ़ ले गए। दोनों ने एक होटल में ठहरा दिया फिर नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

बाड़मेर तीन बेटो को टांके में फेंक माँ भी कूदी ,चारो की मौत

 बाड़मेर तीन बेटो को टांके में फेंक माँ भी कूदी ,चारो की मौत 

बाड़मेर जिले के सरहदी थाना क्षेत्र चौहटन के इसरोल गांव में मंगलवार देर रात एक विवाहिता ने अपने तीन मासूम पुत्रों को पानी से भरे टांके में फेंक खुद भी कूद गयी ,इस हादसे में चारो की मौत हो गयी ,पुलिस को सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस थाना अधिकारी ,पुलिस उप अधीक्षक समेत टीम घटना स्थल पहुँच शवों को बहार निकलवाया ,चारो का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह चौहटन अस्प्ताल में कर शव परिजनों को सौंप दिए ,पुलिस सूत्रानुसार ईशरोल निवासी रेशमी देवी उम्र ३३ वर्ष पत्नी बांकाराम नहीं मंगलवार शाम घर से अपने छोटे बेटे को घर से लेकर कही निकली बाद में स्कूल से दो बेटो को भी साथ ले लिया ,देर शाम तक किसी को खबर नहीं लगी ,रात्रि को उसका पति बाड़मेर से मजदूरी कर लौटा तो घर पर किसी को न देख तलाश शुरू की ,आसपास के स्थानों सहित पद चिन्हों के आधार पर खोज शुरू की तो दूर धोरो के बीच स्थित टांके के बाहर बच्चों के स्कूल बस्ते ,जूते दिखे ,टांके में देखा तो चारो के शव दिखे ,घटना की जानकारी पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को इत्तला की ,मृतकों में रेशमा देवी के आलावा सात वर्षीय राजूराम ,पांच वर्षीय विरधाराम ,और तीन वर्षीय तिलोका को पोस्ट मार्टम के लिए राजकीय अस्प्ताल चौहटन ले जाया गया रात्रि को शव मोर्चरी में रखवाए गए ,बुधवार सुबह पोस्ट मार्टम कर शवों को परिजनों को सौंप दिया ,समूहित आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला ,पुलिस ने प्रारंभिक जांच आरम्भ कर दी। 

बाड़मेर |मौत के 11 दिन बाद हत्या का मामला दर्ज, 40 दिन बाद फिर से पोस्टमार्टम


बाड़मेर |मौत के 11 दिन बाद हत्या का मामला दर्ज, 40 दिन बाद फिर से पोस्टमार्टम




शिव थाना क्षेत्र के मौखाब का मामला : हत्या की आशंका पर कार्रवाई

बाड़मेर | शिवथाना क्षेत्र के मौखाब में मौत के चालीस दिन बाद एक विवाहिता के शव को कब्र से निकाल पोस्टमार्टम किया गया। 6 जून को शिव थाना क्षेत्र में विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला दर्ज हुआ था। इस घटना के 11 दिन बाद 19 जून को पीहर पक्ष ने बालोतरा थाने में पति समेत 5-6 लोगों पर विवाहिता को जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया। घटना को 15 दिन से अधिक समय हो जाने से कलेक्टर की अनुमति पर एसडीएम की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड की टीम ने विवाहिता का शव कब्र से निकाला और पोस्टमार्टम किया। विवाहिता की हत्या हुई या अात्महत्या, ये एफएसएल रिपोर्ट ही आने का बाद तय होगा।

शिव थानाधिकारी धन्नापुरी ने बताया कि हसीना पत्नी बरकत तेली निवासी पाबूमाली मौखाब ने 6 जून को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर आत्महत्या का मामला दर्ज किया था। इसके 11 दिन बाद 19 जून को विवाहिता की मां पांची देवी ने बालोतरा में हत्या का मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि विवाहिता की जहर देकर हत्या की गई है। विवाहिता के चार बच्चे है। इसमें सबसे पुत्री सुमित्रा ने अब पुलिस को बताया है कि उसकी मां को पहले तरबूज खिलाया गया, उसमें जहर था। इससे वह बेहोश हो गई और फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी के फंदे पर लटका दिया गया।

40दिन बाद हुआ पोस्टमार्टम : विवाहिताकी मौत के 40 दिन बाद मंगलवार को मौखाब में शिव एसडीएम चंद्रभानसिंह भाटी, शिव थानाधिकारी धन्नापुरी की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से विवाहिता का पोस्टमार्टम किया गया। इसके लिए 40 दिन पहले दफनाए गए शव को कब्र से बाहर निकाल मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। सैंपल लेकर एफएसएल के लिए जोधपुर लेब भिजवाए गए है, जहां से रिपोर्ट आने पर ही खुलासा होगा कि हत्या है या फिर आत्महत्या। पूर्व में किए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता की मौत फांसी पर लटकने के कारण दम घुटने से होना सामने आया था।

15साल पहले हुई थी शादी : विवाहिताकी 15 साल पहले शादी हुई थी। उसके चार बच्चे है। विवाहिता का पीहर बालोतरा है। कोर्ट से इस्तगाशा पेश कर विवाहिता की हत्या करने का मामला 19 जून को बालोतरा थाने में विवाहिता की मांग पांची देवी ने दर्ज करवाया था। मौत के 15 दिन तक पोस्टमार्टम करवाने के आदेश देने का अधिकार एसडीएम को होता है, लेकिन 40 दिन बीत जाने से कलेक्टर की अनुमति पर एसडीएम की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड ने शव का वापस पोस्टमार्टम किया।

बाड़मेर बाड़ के कंटीली तार में फंसे बाइक सवार का गला कटा


बाड़मेर बाड़ के कंटीली तार में फंसे बाइक सवार का गला कटा

बाड़मेर | भियाड़गांव में मंगलवार रात करीब आठ बजे एक युवक मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी के साथ घर की ओर जा रहा था। सड़क मार्ग से उतरकर कच्चे रास्ते से होकर गुजरते वक्त वह एक खेत पर की गई कंटीली तारबंदी की चपेट में गया। तेज गति से तारों से टकराने के बाद उसका गला कट गया।

जानकारी के अनुसार रात करीब 7:50 अंधेरे में गिरधारीराम(40) पुत्र मानाराम चौधरी निवासी शम्भूसर, भियाड़ अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से घर की ओर जा रहा था। इन दिनों खेतों की जुताई के कारण किसानों ने आवारा पशुओं से बचने के लिए अपने खेतों की बाड़ को घेरने का कार्य शुरू कर दिया है। ऐसे में कुछ कच्चे रास्ते जो खेत के बीच से होकर गुजरते थे वो बंद हो गए। जानकारी अन्य संकेतकों के अभाव में युवक को रात के समय खेत की तारबंदी नजर नहीं आई। वह अपनी रफ्तार में एक खेत की बाड़ में की गई तारबंदी से उलझ गया, जिससे उसका गला कंधे तक कट गया। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक दस मिनिट में भियाड़ पीएचसी ले गए जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बाड़मेर के राजकीय अस्पताल रेफर किया गया। रात 9:15 बजे घायल को अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर तैनात डॉ. जसराज बोहरा ने घायल की स्थिति को देखते हुए ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. कपिल जैन को बुलाया। घायल की स्थिति और भी गंभीर होती देख अस्पताल प्रशासन ने उसका अस्पताल में ही ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। पीएमओ डॉ. देवेन्द्र भाटिया को सूचना मिलने पर देर रात डॉक्टर्स की टीम को बुलाया और घायल युवक का तुरंत ऑपरेशन शुरू किया गया। अस्पताल की ब्लड बैंक में पॉजिटिव ब्लड नहीं होने की स्थिति में एक यूनिट परिजन बाकी ब्लड ओटी इंचार्ज आशा पंवार और नर्सिंग स्टाफ की ओर से दिया गया। रात दो बजे तक चले सफल ऑपरेशन के बाद युवक को वार्ड में भर्ती किया गया।

बाड़मेर की रग रग में देशभक्ति की भावना जागृत ,ग्रुप फॉर पिपल का माँ तुझे सलाम विजय दिवस केंडल मार्च निकाला


बाड़मेर की रग रग में देशभक्ति की भावना जागृत ,ग्रुप फॉर पिपल का माँ तुझे सलाम विजय दिवस केंडल मार्च निकाला

बाड़मेर की रग रग में देशभक्ति की भावना जागृत









बाड़मेर भारतीय सेना की होसला अफ़ज़ाई और शहीदों को श्रद्धांजलि के लिए ग्रुप फॉर पीपुल्स ने मंगलवार शाम आठ बजे माँ तुझे सलाम विजय दिवस कार्यक्रम स्थानीय गांधी चौक में आयोजित किया , उलेखनीय हे पाकिस्तान बेशर्मी की हदे पार करते हुए मंगलवार को ही काल दिवस मना रहा हैं अगर पाकिस्तान 19 जुलाई को काला दिवस मनाएगा तो हम विजय दिवस मनाएंगे. इसके बाद हर रोज एक आतंकी मारा जाएगा और हम रोजाना विजय दिवस मनाएंगे. क्या पाकिस्तान इतने काला दिवस मनाने के लिए तैयार है?




ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की कश्मीर घाटी में सेना से मुठभेड़ में ढेर हिजबुल कमांडर बुरहान वानी और उसके बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बाद पाकिस्तान के इस रवैए का भारत में कड़े विरोध की कड़ी में सरहदी जिले बाड़मेर में माँ तुझे सलाम विजय दिवस के रूप में मना कर पाकिस्तान को चेतावनी दी गयी ,कार्यक्रम के शुरुआत में वरिष्ठ पत्रकार शंकर लाल गोली और शाही जामा मस्जिद के इमाम साब ने मशाल प्रजवलित कर सांप्रदायिक सद्भाव का सन्देश देने के साथ दुश्मन देश को ललकारा की माँ भारती की रक्षा के लिए भारतीय आज भी शीश कटाने को तत्पर हैं ,राष्ट्र प्रेम और देश भक्ति से ओतप्रोत युवाओं का जोश हिलोरे मार रहा था ,युवाओं ने अब तक भारतीय शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ भारतीय सेना के समर्थन में नारे लगा पाकिस्तान को खुली चुनौती दे डाली की सरहद का बच्चा देश की रक्षा में काम आने को तैयार हैं ,

ग्रुप सदस्यों के साथ बाड़मेर के वरिष्ठ नागरिकों ने केंडल मार्च गांधी चौक से अहिंसा सर्किल तक निकाल राष्ट्र प्रेम का सन्देश दिया व्ही भारतीय सेना को समर्थन दिया ,सेकड़ो लोग देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास करा रहे थे ,मशाल थामे महेंद्र सिंह तेजमालता और रमेश कड़वासरा अगुवाई कर रहे थे ,अहिंसा सर्किल पर देश प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए सीमा प्रहरी वरिष्ठ पत्रकार शंकर लाल गोली ने कहा की कश्मीर में आंतक फैला कर अपने मंसूबो में पाकिस्तान कभी कामयाब नहीं होगा ,माँ भारती की रक्षा बच्चा बच्चा करने को तैयार हे ,पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज़ आये नहीं तो नेस्तनाबुं कर देंगे। उन्होंने कहा की भारत के अंतिम छोर की सरहद का युवा सेना के समर्थन में सड़कों पर आ गया हैं यह पाकिस्तान के लिए चेतावनी हैं।

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की पश्चिमी उठी युवाओं हुंकार पाकिस्तान तक पहुँच गयी हैं ,पाकिस्तान युवाओं को दिग्भ्रमित कर कुछ हासिल नहीं कर पाएगा ,युवाओं ने मशाल जला अपने इरादे जता दिए। इस अभियान में ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,शंकर लाल गोली ,संजय शर्मा , रणवीर सिंह भादू ,अमित बोहरा ,रमेश सिंह इंदा ,रमेश कड़वासरा ,मदन बारूपाल ,दर्जन सिंह गड़ीसर ,नरेश देव सारण ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,स्वरुप सिंह भाटी ,महेंद्र सिंह तेजमालता ,अशोक राजपुरोहित ,जसवंत सिंह चौहान ,दिग्विजय सिंह चुली ,मनीष शर्मा , छोटू सिंह पंवार ,अबरार मोहम्मद ,शाहिद हुसैन ,जय माली ,मगाराम माली ,महेंद्र सिंह भाटी ,लूणकरण नाहटा ,चंद्रवीर सिंह रोहिली ,सहित किशोर शर्मा ,महेश पनपालिया ,ने भी अपनी भागीदारी निभाई ,केंडल मार्च भक्ति के गीतों ने वातावरण देश भक्तिमय बना दिया ,युवाओं ने भारत माता की जय ,भारतीय सेना जिंदाबाद ,वन्देमातरम के नारो से बाड़मेर की रग रग में देश भक्ति की भावना जागृत कर दी ,

मंगलवार, 19 जुलाई 2016

अजमेर,शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी की प्रधानमंत्राी से भेंट



अजमेर,शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी की प्रधानमंत्राी से भेंट
अजमेर, 19 जुलाई। राज्य के शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी से संसद भवन में स्थित उनके कार्यालय में भेंट की। उन्होंने प्रधानमंत्राी को गुरू पूर्णिमा की बधाई देते हुए उन्हें भगवद्गीता की प्रति भी भेंट की।

प्रो. देवनानी ने राजस्थान में मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्रा में हो रहे बदलावों एवं नवाचारों की भी प्रधानमंत्राी को विशेष रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन बदलावों से सकारात्मक परिणाम आने लगे है और सरकारी स्कूलों में नामांकन में वृद्धि हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्राी से राजस्थान को शिक्षा के क्षेत्रा में अग्रणी बनाने के लिए और अधिक केन्द्रीय सहयोग दिलवाने का आग्रह भी किया।

प्रो. देवनानी ने प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी को देशभर में चलाए गए स्वच्छता अभियान के अंतर्गत राजस्थान में हो रहे कार्य के बारे में जानकारी भी दी तथा कहा कि प्रदेश के विद्यालयों में माह में एक दिन स्वच्छता के लिए समर्पित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दिन विद्यार्थी एवं शिक्षक स्वप्रेरणा से किसी सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता में अपना योगदान देते हैं। उन्होंने विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ ही बड़े स्तर पर प्रदेश में की गई शिक्षक पदोन्नतियां एवं पदस्थापन के पारदर्शीपूर्ण तरीके के बारे में भी जानकारी दी।

उन्होंनें बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणाम में भी आशातीत सुधार हुआ है, अध्यापकों की काॅसिल द्वारा उनके कार्यों का मूल्यांकन, पदौन्नतियां एवं पदस्थापन के भी अच्छे परिणाम निकल रहे है।

मानव संसाधन विकास मंत्राी श्री प्रकाश जावडेक से की भेंट -

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को नई दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्राी श्री प्रकाश जावडेकर से भी भेंट की। उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्राी को राज्य मंें शिक्षा के क्षेत्रा मंे किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्हांेने कहा कि राज्य में शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के साथ प्रयास इस रूप में किए जा रहे हैं कि यह देश के अग्रणी पांच शिक्षा राज्य में शुमार हो सके। उन्होंने प्रदेश में शिक्षा क्षेत्रा में विकास के लिए केन्द्रीय स्तर पर विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी आग्रह किया।

वित्त राज्य मंत्राी श्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात - बाद में उन्होंने केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्राी श्री अर्जुनराम मेघवाल से भी मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया।

बाड़मेर। स्वाधीनता दिवस की तैयारियो संबंधित बैठक कल

बाड़मेर। स्वाधीनता दिवस की तैयारियो संबंधित बैठक कल 

bnt के लिए चित्र परिणाम
बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमो  का निर्धारित करने के लिए 20 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में  बैठक आयोजित होगी।अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक में  संबंधित अधिकारियो  को अपने विभाग से संबंधित कार्यक्रमो के प्रस्ताव के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। ताकि राष्ट्रीय पर्व के लिए कार्यक्रमो का निर्धारित किया जा सके।

बाड़मेर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में सही कार्याें का चयन करेंः नेहरा

बाड़मेर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में सही कार्याें का चयन करेंः नेहरा

bnt के लिए चित्र परिणामबाड़मेर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में  डीपीआर तैयार करते समय सही कार्याें का चयन करें। कार्याें का चयन करते समय ग्रामीणों  एवं जन प्रतिनिधियांे के सुझाव लेने के साथ उपयोगी कार्याें को प्राथमिकता दी जाए। इस बार फार्म पोंड एवं होर्टीकल्चर सरीखे नवाचार वाले कार्याें को शामिल किया जाए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में  मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण की ग्राम कार्य योजना तथा परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान यह बात कही। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि डीपीआर मंे मनरेगा के कार्याें को शामिल करते समय श्रमिकांे एवं उनके मानव दिवसांे की उपलब्धता के आधार का ध्यान रखा जाए। उन्हांेने कहा कि ब्लाक स्तर पर पीआईए एवं पंचायतीराज विभाग परस्पर आपसी सहयोग से कार्य करें। अगर किसी तरह की कोई तकनीकी दिक्कत हो तो जिला मुख्यालय स्तर से भी सलाह ली जा सकती है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का द्वितीय चरण 30 जून से प्रारंभ होगा। उन्हांेने एमजेएस एप्प पर फोटो अपलोड करने, प्रगतिरत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत मनरेगा योजना से कराए जाने वाले कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि टांका, तालाब एवं फार्म पोंड सरीखे जल संग्रहण के कार्य मनरेगा मंे कराए जा सकते है। दाधीच ने कहा कि द्वितीय चरण मंे 24 फीसदी कार्य महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत करवाए जाने है। इस दौरान जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण की विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि सबको टीम भावना से काम करते हुए बाड़मेर जिले के प्रदेश के प्रथम पांच जिलांे मंे शामिल करवाना है। उन्हांेने कहा कि डीपीआर बनाते समय संबंधित तकनीकी कार्मिक विशेष सावधानी बरते। अहीर ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के लिए 1 अगस्त से आईईसी गतिविधियां आयोजित होगी। इसके लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुंजन सोनी को जिला स्तर का प्रभारी बनाया गया है। जबकि ब्लाक स्तर पर संबंधित विकास अधिकारियांे को यह जिम्मेदारी निभानी होगी। कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की मार्गदर्शिका, ग्राम कार्य योजना एवं परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने के बारे मंे विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान उप वन संरक्षण लक्ष्मणलाल, अधिशाषी अभियंता मोहनलाल मीणा, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, इस कार्यशाला मंे जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग, जल संसाधन विभाग, वन विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, महात्मा गांधी नरेगा एवं पंचायतीराज विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियांे ने भाग लिया।

बाड़मेर।राजस्व अधिकारियो की बैठक 22 को

बाड़मेर।राजस्व अधिकारियो की बैठक 22 को

bnt के लिए चित्र परिणाम
बाड़मेर। राजस्व अधिकारियो  की बैठक 22 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक में  नेशनल लैंड रिकार्ड माडनाईजेशन कार्यक्रम, भामाशाह योजना एवं इसके तहत शुरू होने वाले ब्लाक स्तरीय शिविरो , निवार्चक नामावलियो  के शुद्विकरण के राष्ट्रीय अभियान, न्यायालयो  में लंबित वाद संबंधित लाइटस की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा न्याय आपके द्वार, अवैध खनन की रोकथाम पर विचार-विमर्श होगा।

बाड़मेर।मिड डे मील जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक कल

बाड़मेर।मिड डे मील जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक कल 

बाड़मेर। राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम (एमडीएम) की जिला स्तरीय संचालन समिति की मासिक बैठक बुधवार 20 जुलाई को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होगी। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कैलाशचन्द तिवाड़ी ने बताया कि कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में  दोपहर 3 बजे आयोजित होने वाली इस बैठक राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी।

bnt के लिए चित्र परिणाम
Add caption

बाड़मेर। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 22 को

बाड़मेर।  बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 22 को

बाड़मेर। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2016-17 के लिए आवंटित लक्ष्यों के माह जून 2016 तक अर्जित उपलब्धियो  की समीक्षा के लिए 22 जुलाई को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में दोपहर 22 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में  समीक्षा बैठक आयोजित होगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा  ने बताया कि इस बैठक में  संबंधित अधिकारियांे को माह जून तक अर्जित उपलब्धियांे एवं अन्य आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

bnt के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2016-17 के लिए आवंटित लक्ष्यों के माह जून 2016 तक अर्जित उपलब्धियो  की समीक्षा के लिए 22 जुलाई को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में दोपहर 22 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में  समीक्षा बैठक आयोजित होगी।

बाड़मेर।अवैध खनन की रोकथाम एवं पर्यावरण सुरक्षा संबंधित समीक्षा बैठक 22 को

बाड़मेर।अवैध खनन की रोकथाम एवं पर्यावरण सुरक्षा संबंधित समीक्षा बैठक 22 को


बाड़मेर। अवैध खनन की रोकथाम एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 22 जुलाई को प्रातः 11 बजे समीक्षात्मक बैठक आयोजित होगी।राजस्व शाखा के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में अवैध खनन की रोकथाम एवं पर्यावरण सुरक्षा के संबंध में अब तक किए गए प्रयासो  की समीक्षा के साथ आगामी कार्य योजना तैयार की जाएगी। संबंधित अधिकारियो  को आगामी कार्य योजना की रूपरेखा एवं प्रगति की सूचना 20 जुलाई तक भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

bnt के लिए चित्र परिणाम