बाड़मेर तीन बेटो को टांके में फेंक माँ भी कूदी ,चारो की मौत
बाड़मेर जिले के सरहदी थाना क्षेत्र चौहटन के इसरोल गांव में मंगलवार देर रात एक विवाहिता ने अपने तीन मासूम पुत्रों को पानी से भरे टांके में फेंक खुद भी कूद गयी ,इस हादसे में चारो की मौत हो गयी ,पुलिस को सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस थाना अधिकारी ,पुलिस उप अधीक्षक समेत टीम घटना स्थल पहुँच शवों को बहार निकलवाया ,चारो का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह चौहटन अस्प्ताल में कर शव परिजनों को सौंप दिए ,पुलिस सूत्रानुसार ईशरोल निवासी रेशमी देवी उम्र ३३ वर्ष पत्नी बांकाराम नहीं मंगलवार शाम घर से अपने छोटे बेटे को घर से लेकर कही निकली बाद में स्कूल से दो बेटो को भी साथ ले लिया ,देर शाम तक किसी को खबर नहीं लगी ,रात्रि को उसका पति बाड़मेर से मजदूरी कर लौटा तो घर पर किसी को न देख तलाश शुरू की ,आसपास के स्थानों सहित पद चिन्हों के आधार पर खोज शुरू की तो दूर धोरो के बीच स्थित टांके के बाहर बच्चों के स्कूल बस्ते ,जूते दिखे ,टांके में देखा तो चारो के शव दिखे ,घटना की जानकारी पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को इत्तला की ,मृतकों में रेशमा देवी के आलावा सात वर्षीय राजूराम ,पांच वर्षीय विरधाराम ,और तीन वर्षीय तिलोका को पोस्ट मार्टम के लिए राजकीय अस्प्ताल चौहटन ले जाया गया रात्रि को शव मोर्चरी में रखवाए गए ,बुधवार सुबह पोस्ट मार्टम कर शवों को परिजनों को सौंप दिया ,समूहित आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला ,पुलिस ने प्रारंभिक जांच आरम्भ कर दी।
बाड़मेर जिले के सरहदी थाना क्षेत्र चौहटन के इसरोल गांव में मंगलवार देर रात एक विवाहिता ने अपने तीन मासूम पुत्रों को पानी से भरे टांके में फेंक खुद भी कूद गयी ,इस हादसे में चारो की मौत हो गयी ,पुलिस को सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस थाना अधिकारी ,पुलिस उप अधीक्षक समेत टीम घटना स्थल पहुँच शवों को बहार निकलवाया ,चारो का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह चौहटन अस्प्ताल में कर शव परिजनों को सौंप दिए ,पुलिस सूत्रानुसार ईशरोल निवासी रेशमी देवी उम्र ३३ वर्ष पत्नी बांकाराम नहीं मंगलवार शाम घर से अपने छोटे बेटे को घर से लेकर कही निकली बाद में स्कूल से दो बेटो को भी साथ ले लिया ,देर शाम तक किसी को खबर नहीं लगी ,रात्रि को उसका पति बाड़मेर से मजदूरी कर लौटा तो घर पर किसी को न देख तलाश शुरू की ,आसपास के स्थानों सहित पद चिन्हों के आधार पर खोज शुरू की तो दूर धोरो के बीच स्थित टांके के बाहर बच्चों के स्कूल बस्ते ,जूते दिखे ,टांके में देखा तो चारो के शव दिखे ,घटना की जानकारी पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को इत्तला की ,मृतकों में रेशमा देवी के आलावा सात वर्षीय राजूराम ,पांच वर्षीय विरधाराम ,और तीन वर्षीय तिलोका को पोस्ट मार्टम के लिए राजकीय अस्प्ताल चौहटन ले जाया गया रात्रि को शव मोर्चरी में रखवाए गए ,बुधवार सुबह पोस्ट मार्टम कर शवों को परिजनों को सौंप दिया ,समूहित आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला ,पुलिस ने प्रारंभिक जांच आरम्भ कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें