बुधवार, 20 जुलाई 2016

बाड़मेर बाड़ के कंटीली तार में फंसे बाइक सवार का गला कटा


बाड़मेर बाड़ के कंटीली तार में फंसे बाइक सवार का गला कटा

बाड़मेर | भियाड़गांव में मंगलवार रात करीब आठ बजे एक युवक मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी के साथ घर की ओर जा रहा था। सड़क मार्ग से उतरकर कच्चे रास्ते से होकर गुजरते वक्त वह एक खेत पर की गई कंटीली तारबंदी की चपेट में गया। तेज गति से तारों से टकराने के बाद उसका गला कट गया।

जानकारी के अनुसार रात करीब 7:50 अंधेरे में गिरधारीराम(40) पुत्र मानाराम चौधरी निवासी शम्भूसर, भियाड़ अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से घर की ओर जा रहा था। इन दिनों खेतों की जुताई के कारण किसानों ने आवारा पशुओं से बचने के लिए अपने खेतों की बाड़ को घेरने का कार्य शुरू कर दिया है। ऐसे में कुछ कच्चे रास्ते जो खेत के बीच से होकर गुजरते थे वो बंद हो गए। जानकारी अन्य संकेतकों के अभाव में युवक को रात के समय खेत की तारबंदी नजर नहीं आई। वह अपनी रफ्तार में एक खेत की बाड़ में की गई तारबंदी से उलझ गया, जिससे उसका गला कंधे तक कट गया। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक दस मिनिट में भियाड़ पीएचसी ले गए जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बाड़मेर के राजकीय अस्पताल रेफर किया गया। रात 9:15 बजे घायल को अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर तैनात डॉ. जसराज बोहरा ने घायल की स्थिति को देखते हुए ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. कपिल जैन को बुलाया। घायल की स्थिति और भी गंभीर होती देख अस्पताल प्रशासन ने उसका अस्पताल में ही ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। पीएमओ डॉ. देवेन्द्र भाटिया को सूचना मिलने पर देर रात डॉक्टर्स की टीम को बुलाया और घायल युवक का तुरंत ऑपरेशन शुरू किया गया। अस्पताल की ब्लड बैंक में पॉजिटिव ब्लड नहीं होने की स्थिति में एक यूनिट परिजन बाकी ब्लड ओटी इंचार्ज आशा पंवार और नर्सिंग स्टाफ की ओर से दिया गया। रात दो बजे तक चले सफल ऑपरेशन के बाद युवक को वार्ड में भर्ती किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें