जालोर राज्य के रिवर बेंसिन आयुक्त मदनसिंह काला ने एमजेएसए कार्यो का किया निरीक्षणजालोर 10 जून - राज्य के रिवर बेसिन एवं वाटर रिसर्च प्राधिकरण के आयुक्त मदनसिंह काला ने आज जालोर एवं आहोर तहसील क्षेत्रों में मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत पूर्ण हुए एवं वर्तमान में चल रहे विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं राज्य के रिवर बेसिन एवं वाटर रिसर्च प्राधिकरण के आयुक्त मदनसिंह काला शुक्रवार को सर्वप्रथम सांकरणा ग्राम पहुचें जहां पर पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित सुभद्रा नाडी कार्य का अवलोकन करते हुए सरपंच महिपाल सिंह राजपुरोहित एवं अन्य उपस्थित ग्रामीणजनों से रूबरू होते हुए कहा कि बुजर्ग लोगों ने पानी को सेहजनें के लिए जो कार्य किए थे उन्हें कभी नही भूलना चाहिए। उन्होनें सुभद्रा नाडी के पास ही स्थित ऊॅट नाडी जिसमें सुभद्रा नाडी का पानी ओवर फ्लों होने के बाद पानी की आवक के लिए लगाये गये नालों को अवलोकन किया तथा इस कार्य को बेहत्तर बताते हुए कार्य की निगरानी के लिए ग्राम समितियों को सक्रिय करने की आवश्यकता जताते हुए नाडी के किनारे अनुपयोगी झाडियों को हटवाने के भी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए तत्पश्चात वे सांकरण ग्राम की सीमा में ही भूजल ग्रहण विभाग द्वारा 80 हजार रूपयों की लागत से बनने वाले छोटा छनन टेंक का निरीक्षण किया। आयुक्त इसके पश्चात गोदन ग्राम पहुचें जहां पर आदर्श तालाब कार्य का अवलोकन करते हुए पिचिंग कार्य को ओर अधिक व्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए तथा कहा कि एमजी नरेगा एवं जन सहयोग से बनने वाले इस आदर्श तालाब में पानी की आवक अधिक किये जाने की दिशा में कार्य किया जाना चाहिए। आयुक्त ने इसके पश्चात गोदन ग्राम में कृषक नरेन्द्र कुमार के खेत पर बने खेततलाई कार्य को देखा तथा कार्य की प्रशंसा की तत्पश्चात आयुक्त भाद्राजून ग्राम पहुचें जहां पर जल ग्रहण विकास एव भू संरक्षण विभाग द्वारा अद्र्वन बण्ड निर्माण कार्य को देखा जिसपर 6 लाख 69 हजार 932 की राशि व्यय हुई है तथा क्षेत्रा के लगभग 47 किसानों के खेतों को इसका लाभ मिलेगा वही उन्होनें कृषक श्रीमती गीगी देवी के खेत पर बने खेततलाई कार्य को देखते हुए उपस्थित कृषि अधिकारी फूलाराम को निर्देशित किया कि खेततलाई के ऊपर की मिट्टी को पीछे हटवायें ताकि जन व पशु सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकें। आयुक्त मदन सिंह काला इससे पश्चात् भाद्राजून की पहाडियों में वन विभाग द्वारा संचालित 5 लाख 95 हजार की लागत से तैयार होने वाले विभिन्न 11 कार्यो को देखा जहां पर पहाडी के पानी को रोकने के लिए बनाई गई पत्थरों की पिचिंग दीवारों एवं नाला बंध कार्य का अवलोकन करते हुए उपस्थित रेंजर पूराराम को आवश्यक निर्देश देते हुए तकनीकी अधिकारियों के दिशा निर्देश में कार्य करवाये जाने की आवश्कता जताई। इस अवसर पर रिवर बेसिन आॅथरिटी के अधिशाषी अभियन्ता मनोज माथुर ने भी आवश्यक निर्देश दिए। आयुक्त ने इसके पश्चात् भाद्राजून ग्राम के बावरला नाडा खुदाई कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्य की प्रंशसा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य पूर्ण होने के सात दिवस के भीतर श्रमिकों एवं अन्य सामग्री का भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें इसके बाद आयुक्त ने भाद्राजून में ही 2 लाख के जन सहयोग से बनने वाली कापरडा नाडा का भी निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को नाडी के किनारें पडे लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी, एमजी नरेग के अधिशाषी अभियन्ता हरिकृष्ण, जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता गोपाराम विश्नोई, जालोर विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई, आहोर विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित, जलग्रहण विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता भूरीसिंह सहित कृषि, पंचायती राज एवं जल ग्रहण विभाग के अन्य अधिकारी साथ थे। ----000---मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान को जन आन्दोलन बनायें- काला
जल ग्रहण आयुक्त ने एमजेएसए कार्यो की समीक्षा बैठक लीजालोर 10 जून - भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं राज्य के जल ग्रहण आयुक्त एम.एस. काला ने कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान को जन आन्दोलन बनाये जाने की दिशा में कार्य करना होगा तभी अभियान की सार्थकता सिद्ध हो सकेगी। रिवर बेसिन आॅथरिटी के आयुक्त एम.एस. काला शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से जुडे विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थें। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान है जिसकी नियमित रूप से सतत् माॅनिटरिंग हो रही है तथा अभियान के तहत संचालित सभी कार्यो को 30 जून के पूर्व हर हालत में पूर्ण किया जाना है इसलिए तकनीकी अधिकारी शेष रहे तीन सप्ताह के दौरान अपनी कार्य क्षमता को बढाते हुए चल रहे कार्यो का प्रभावी निरीक्षण करें तथा इन्हें निर्धारित तिथि के पूर्व पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें बैठक में कहा कि काम करने वाला ही अधिकारी होता है इसलिए काम करके दिखाना होगा वही मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत संचालित कार्यो की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर समझौत नही करें तथा कार्य पूर्ण होने के बाद जितना कार्य किया गया है उसका भुगतान भी सात दिवस के भीतर करें तथा यदि किसी स्तर पर कोई कार्य शेष रह जाता है तो उसे भी पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि अभियान के तहत श्रमिकों की कार्य कुशलता बढानें की दिशा में सकारात्मक ढंग से कार्य करते हुए श्रमिकों को प्रौत्साहित करें। बैठक में उन्होनें कहा कि अभियान के तहत संचालित फोटो भी खींच कर उनका अपलोड किया जाना सुनिश्चिम करें तथा कार्य के पूर्व, कार्य समाप्ति तथा वर्षा के बाद सम्बन्धित स्त्रोत में आये पानी आदि के फोटो भी अवश्य ले तथा इनकी डोक्यूमैट्री बनाते हुए प्रचार-प्रसार भी करें ताकि अभियान की उपयोगिता से आम जन भी अवगत हो सकें। बैठक में उन्होनें कहा कि एमजेएसए के तहत विभिन्न कार्य स्थलों पर सूचना बोर्ड लोहे के लगे हुए है लेकिन इनके स्थान पर ईट की दीवारें बनाकर कार्य योजना की पूर्ण जानकारी अंकित की जानी चाहिए ताकि वे सतत् रूप से लगे रहें। उन्होनें कहा कि पानी का सामान्यत दुरूपयोग मनुष्य ही करता है इसलिए पानी को बचाने एवं उनका संग्रहण करने की दिशा में भी आने वाली पीढी को बताना होगा। आयुक्त ने कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत पूर्ण किए गये कार्यो के आसपास वृक्षारोपण किये जाने की भी कार्य योजना बनाकर उसके अनुरूप अधिकााधिक पौद्य रोपण करें। जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बैठक के प्रारभ्भ में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 1355 कार्य स्वीकृत किए गये थे जिनमें से 892 कार्य पूर्ण हो चुके है तथा 463 कार्य वर्तमान में चल रहे है जोकि 30 जून के पूर्व पूर्ण हो जायेगें। उन्होनें उपस्थित विभिन्न अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागों के चल रहे कार्यो की सतत् रूप से माॅनिटरिंग करे। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने अधिशाषी अभियन्ता हरिकृष्ण एवं गोपाराम विश्नोई को निर्देशित किया कि वे एमजीनरेगा के कार्यो को पूर्ण करवाने के साथ ही इनकी फोटो अपलोड किये जाने के कार्यो को प्रथम प्राथमिकता दें। बैठक में रिवर बेसिन जयपुर से आये अधिशाषी अभियन्ता मनोज माथुर ने कहा कि अभियन्ता एमजेएसए के कार्यो की उपयोगिता एवं तकनीमा के कार्य को निर्धारित प्रक्रिया के तहत पूर्ण करें तथा इसमें किसी भी स्तर पर समझौता नही करें वही वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी ने अब तक जिले में संचालित कार्यो एवं फोटो अपलोड की जानकारी दी। इस अवसर पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार सहित कृषि, वन, उद्यान एवं जल ग्रहण विभाग तथा विकास अधिकारी आदि उपस्थित थें। -----000----निर्माण श्रमिकों के लिए पंचायत समितियों पर होगा शिविरों का आयोजनजालोर 10 जून - जिले में पंचायत समिति स्तर पर निर्माण श्रमिकों के लिए शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि श्रम, नियोजन, कौशल एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान के पंचायत समिति स्तर पर निर्माण श्रमिक सुविधा शिविर व कार्यशालाएं आयोजित करने के निर्देशानुसार जिले में पंचायत समितिवार शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसके निर्धारित कार्यक्रमानुसार 13 जून को भीनमाल पंचायत समिति मंे, 14 जून को आहोर पंचायत समिति में, 16 जून को रानीवाडा पंचायत समिति में, 17 जून को सांचैर पंचायत समिति में, 21 जून को सायला व जसवन्तपुरा पंचायत समिति में, 24 जून को चितलवाना पंचायत समिति में तथा 28 जून को जालोर पंचायत समिति में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। विभिन्न विभागों द्वारा शिविरों में आयोजित होगी गतिविधियाँ जिला कलक्टर ने बताया कि श्रम विभाग तथा सम्बन्धित विकास अधिकारियों द्वारा शिविरों में निर्माण श्रमिकों का पंजीयन व पंजीकृत हिताधारियों का नवीनीकरण व अंशदान जमा करना आदि कार्य किये जायेंगे साथ ही हिताधारियों के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा राशनकार्ड, भामाशाह कार्ड या नामांकन संख्या, बैंक खाता विवरण व मोबाईल नम्बर प्राप्त कर पंजीयन रेकार्ड में शामिल किये जायेंगे। मण्डल की विभिन्न योजनाओं के हितलाभ, पात्राता व शर्तो के बारे जानकारी दी जायेगी तथा हिताधारियों से विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत किये जाने वाले आवेदनों की जांच कर अपूर्ण आवेदकों को हिताधारियों से पूर्ण करवाया जायेगा। शिविरों मे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में व योजना का लाभ उठाने के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी वही श्रम विभाग व बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के हितलाभ की योजनाओं की प्रीमियम व अंशदान राशि जमा कराने तथा मण्डल से पुनर्भरण प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी जायेगी तथा बैंक खाते खोलने व बैंक खातों के माध्यम से बीमा व पेंशन योजनाओं की राशि जमा कराने की कार्यवाही भी की जायेगी। सम्बन्धित ई-मित्रा केन्द्र द्वारा हिताधारियांे के भामाशाह नामांकन व कार्ड बनाने की कार्यवाही की जायेगी तथा आरएसएलडीसी द्वारा रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम व अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देना व इच्छुक आशार्थियों के आवेदन पत्रा प्राप्त किये जायेंगे। कार्यशाला में दी जायेगी जानकारी उन्होेने बताया कि पंचायत समितिवार आयोजित होने वाले शिविरों के दौरान आयोजित कार्यशालाओं में निर्माण श्रमिकों के पंजीयन (आॅफलाईन व आॅनलाईन) की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जायेगी तथा जिज्ञासाओं का समाधान किया जायेगा तथा मण्डल की विभिन्न योजनाओं के हितलाभ, पात्राता व शर्तो तथा योजनाओं के लिए आवेदन करने के बारे में जानकारी भी दी जायेगी। योजनाओं के हितलाभ सीधे व पारदर्शी तरीके से बैंक खातों में हस्तान्तरित करने और भामाशाह प्लेटफार्म से जोडने के लिए बैंक खाते का विवरण, आधार संख्या,भामाशाह कार्ड संख्या तथा मोबाईल नम्बर की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी जायेगी । वही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, आम आदमी बीमा योजना तथा प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के हितलाभ व लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी दी जायेगी। ---000---डीएलसीसी व डीएलआरसी की बैठक सम्पन्नजालोर 10 जून - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) व जिला स्तरीय साख समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की त्रौमासिक बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष मंे सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं यथा ग्रामीण पोप योजना एवं शहरी पोप योजना, प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम, राजस्थान चर्म शिल्प विकास एवं आधुनिकीकरण योजना, भामाशाह रोजगार सृजन योजना 2016, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्राी विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता समूह, अल्पसंख्यक समुदाय को ऋण आदि की समीक्षा करते हुए बैंकर्स व सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये। बैठक में मार्गदर्शी बैंक के मुख्य प्रबन्धक आर.एस.भाटी ने जिले में मार्च 2015 में समस्त बैंकों के आंकडों की जानकारी देकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में बैंकों में हुई प्रगति के बारे में बताया। इस अवसर पर आरबीआई के डीएलओ अजय गुप्ता, नाबार्ड के डीडीएम जितेन्द्र मीना सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी व बैंकर्स उपस्थित थे। ---000----मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर 19 कोजालोर 10 जून - मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर योजना के तहत शिविर का आयोजन 19 जून को भीनमाल मुख्यालय पर स्थित भीनमाल उपखण्ड कार्यालय के विकास भवन में किया जायेगा। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर योजना के तहत शिविर का आयोजन 19 जून को भीनमाल उपखण्ड कार्यालय के विकास भवन में किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे 1 जून को जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिविर के सफल आयोजन के लिए विभागों की दी गई जिम्मेदारी के सम्बन्ध में अब तक की गई कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट 15 जून तक व्यक्तिशः उपस्थित होकर अवगत करवायें साथ ही पूर्ण तैयारी के साथ 19 जून को शिविर में निर्धारित समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। ---000---
जैसलमेर,जून माह में विभिन्न पंचायतों में जनसुनवाई कार्यक्रम निर्धारित
ग्रामीणजन सुनवाई में पेष करे अपनी अधिकाधिक जनसमस्याएं जैसलमेर, 10 जून/मरुस्थलीय जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे ग्रामीणजनो कीं जनसमस्याओं के निराकरण और त्वरित कार्यवाही करने के लिए जिले की आवंटित पांच पंचायतों में भ्रमण, निरीक्षण एवं जनसुनवाई किये जाने को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा द्वारा पंचायतो का जनसुनवाई कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री भागीरथ शर्मा द्वारा इस संबंध में जारी किये गये आदेष के अनुसार आगामी 15 जून को ग्रामपंचायत सोढाकौर के अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया है। जिसके पंचायत एडोप्टर प्रभारी एसडीओ जैसलमेर संजय कुमार वासू है। इसी प्रकार 21जून को ग्राम पंचायत खुईयाला स्थित अटल सेवा केन्द्र में सुनवाई कार्यक्रम नियत किया गया है जिसके पंचायत एडोप्टर प्रभारी तहसीलदार जैसलमेर पुखराज भार्गव रहेंगे।जारी आदेष के अनुसार 23 जून को दामोदरा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई की जाएगी जिसके पंचायत एडोप्टर प्रभारी एसडीओ नायब तहसीलदार जैसलमेर भैराराम होंगे। इसी क्रम में 27 जून को ग्राम पंचायत लंवा में अटल सेवा केन्द्र में सुनवाई होगी जिसके लिए पंचायत एडोप्टर प्रभारी एसडीओ पोकरण काषीराम चैहान है तथा 30 जून को ग्राम पंचायत ओढा स्थित अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई की जाएगी जिसके लिए पंचायत एडोप्टर प्रभारी नायब तहसीलदार भणियाणा आईदान पवांर होंगे।एडीएम ने इन ग्राम पंचायत क्षेत्रो के लोगो से आग्रह किया है कि वे इन नियत की गई जनसुनवाई तिथियों में अधिकाधिक संख्या में सुनवाई स्थल पर पहुंचकर अपनी समस्याओं का मौके पर निराकरण करवाकर इसका पूरा - पूरा लाभ उठावे। ---000---पात्र अभ्यर्थियों को बकाया वार्षिक कार्यमूल्यांकन तत्काल जमा कराने के दिए गए निर्देषजैसलमेर, 10 जून/वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता डीपीसी वर्ष 2016-17 के लिए वरिष्ठता सूची 2011-12 के पात्र अभ्यार्थियों के वार्षिक कार्य मूल्यांकन 2008-09 से 2014-15 तक निदेषालय षिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा चाहे गये है। जिला षिक्षाधिकारी (मा0) ने बताया कि अभ्यार्थी अपने एसीआर 12 जून शनिवार तक आवष्यक रुप से कार्यालय जिला षिक्षा अधिकारीं माध्यमिक जैसलमेर मे तत्काल जमा करावें। गौरतलब हैं कि कार्यालय अवकाष के दिनों मे भी खुला रहेगा। अभ्यार्थी द्वारा अपने एसीआर समय पर नही जमा नही करवाने पर स्वंय की जिम्मेवारी रहेगीं। इस बाबत विस्तृत जानकारी ीजजचरूध्ध्तंरेीपोींण्हवअण्पदध् पर उपलब्ध है।
जैसलमेर शाहगढ़ और दांतल मे आयोजित ’’ न्याय आपके द्वार ’’
षिविरों में 33 नामांतकरण खोले गये जैसलमेर , 10 जून/जैसलमेर उपखण्ड क्षेत्र के ग्र्रामपंचायत शाहगढ़ और भणियाणा के ग्रामपंचायत दांतल में आयोजित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार षिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहा है। इन षिविरो में 33 नामान्तकरण खोले गये वहीं खाता दुरस्ती के 05 प्रकरण निस्तारित किये गये।अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि ग्रामपंचायत शाहगढ में आयोजित षिविर के दौरान 17 नामान्तकरण खोले गये अन्य प्रकार के 25 प्रकरण निपटाए गए। वहीं 7 राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसी प्रकार ग्रामपंचायत दांतल में आयोजित षिविर में 16 नामान्तकरण खोले गये, 5 खातों की दुरुस्ती की गई। वहीं 11 राजस्व नकलें प्रदान की गइ।
बाड़मेर,न्याय आपके द्वार अभियान मंे हुआ 2259 प्रकरणांे का निस्तारणबाड़मेर, 10 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे राजस्व लोक अदालत शिविरांे मंे गुरूवार को 2259 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया।जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि उपखंड अधिकारी बाड़मेर ने गुरूवार को भादरेस मंे आयोजित राजस्व लोक अदालत के दौरान 47, उपखंड अधिकारी बालोतरा ने 6, गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी ने 16, शिव ने 38, चैहटन ने 36, रामसर ने 11, बायतू ने 5, सिवाना उपखंड अधिकारी ने 6 प्रकरणांे का निस्तारण किया। इसी तरह तहसीलदार बाड़मेर ने 200, पचपदरा ने 234, सिणधरी ने 380, शिव ने 519, तहसीलदार रामसर ने 271, चैहटन ने 290, गिड़ा ने 151, समदड़ी ने 205 प्रकरणांे का निस्तारण किया।
बाड़मेर,स्वच्छ भारत अभियान मंे सबका सहयोग जरूरीः जिला प्रमुखबाड़मेर, 10 जून। स्वच्छ भारत अभियान मंे सबका सहयोग जरूरी है। जन प्रतिनिधि, आमजन के साथ कार्मिक इस अभियान मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति के संबंध मंे बाड़मेर पंचायत समिति परिसर मंे आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान यह बात कही।इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि इस अभियान की शुरूआत अपने घर से करने के साथ आमजन को इससे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के लिए जन प्रतिनिधियांे, अधिकारियांे एवं कार्मिकांे को कृत संकल्पित होकर कार्य करना होगा। इस अवसर पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष मंे प्रस्तावित ओडीएफ ग्राम पंचायतांे के लक्ष्य को समय पर पूर्ण करें। उन्हांेने ग्राम पंचायतांे को ओडीएफ घोषित करवाने एवं इसके उपरांत भी स्वच्छ भारत अभियान संबंधित गतिविधियां नियमित तौर पर संचालित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि ग्राम पंचायत को ओडीएफ खुले मंे शौच से मुक्त कराने के लिए पहले ग्राम सभा मंे प्रस्ताव पारित करना होगा। इसके उपरांत दूसरी पंचायत समिति की टीम निर्मित किए गए शौचालयांे का सत्यापन करेगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बाड़मेर पंचायत समिति की इस वित्तीय वर्ष 2016-17 मंे 18 ओडीएफ ग्राम पंचायत घोषित करवाने के लक्ष्य के संबंध मंे संबंधित सरपंचांे एवं ग्रामसेवकांे से व्यक्तिशः विचार-विमर्श किया। उन्हांेने संबंधित कार्मिकांे को 31 मार्च 2017 तक समस्त ग्राम पंचायतांे को आवश्यक रूप से खुले मंे शौच से मुक्त कराने का आहवान किया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्राम पंचायतांे को ओडीएफ खुले मंे शौच से मुक्त कराने की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने ग्राम पंचायतांे के ओडीएफ घोषित होने के प्रावधानांे के बारे मंे बताते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 4600 कार्य दिवस उपलब्ध कराए जा रहे है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने ग्राम पंचायतवार अब तक निर्मित कराए गए शौचालयांे की जानकारी लेने के साथ प्रस्तावित लक्ष्य प्राप्ति करने की तिथि के बारे मंे सरपंचांे एवं ग्रामसेवकांे को निर्देशित किया। कार्यशाला के दौरान बाड़मेर पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती पुष्पा चैधरी ने कहा कि ग्राम पंचायतांे को ओडीएफ घोषित करवाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए।इस दौरान बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने वित्तीय वर्ष 2016-17 मंे प्रस्तावित ओडीएफ 18 ग्राम पंचायतांे के साथ अन्य ग्राम पंचायतांे की आनलाइन प्रगति एवं स्वीकृतियांे के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने अतिशीघ्र उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करके लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यशाला मंे स्वच्छता समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा ने स्वच्छ भारत मिशन के बारे मंे जानकारी दी। एक दिवसीय कार्यशाला मंे सहायक अभियंता रामलाल जैन, पंचायत प्रसार अधिकारी औंकारदान बारहठ, विभिन्न ग्राम पंचायतांे के सरंपच,ग्राम सेवक एवं स्वयंसेवी संस्था वल्र्ड विजन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
अजमेर आरपीएससी के बाहर निषेधाज्ञा लागू ़नहीं हो सकेंगे 300 मीटर के दायरे में धरने, प्रदर्शनअजमेर 10 जून। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर आगामी 2 महीने तक निषेधाज्ञा लागू की है। इस अवधि में आयोग के 300 मीटर के दायरे में किसी तरह का धरना प्रदर्शन नही किया जा सकेगा। जिला मजिस्ट्रेट श्री गोयल ने बताया कि लोक सेवा आयोग के बाहर धरना प्रदर्शन के कारण कार्य संचालन में व्यवधान होता है तथा आयोग की गरिमा को ठेस पहुंचती है। आयोग ने आरपीएससी के बाहर निषेधाज्ञा लागू कर परिधि क्षेत्रा में धरना प्रदर्शनकारियों का प्रवेश निषेध करने एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर रोक का आग्रह किया है। जिला कलक्टर श्री गोयल ने आयोग के बाहर 300 मीटर परिधि क्षेत्रा में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है। आगामी 2 महीने तक प्रतिबंधित क्षेत्रा में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रा होकर किसी भी प्रकार का जमाव, धरना, प्रदर्शन या नारेबाजी नही कर सकेंगे और इस क्षेत्रा में किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रा का उपयोग भी नही हो सकेगा।
अजमेर पैरोल कमेटी के लिए 16 पैरोल स्वीकृतअजमेर 10 जून। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में शुक्रवार को पैरोल कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें 22 प्रकरणों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कमेटी द्वारा विचार विमर्श के पश्चात 16 बंदियों के पैरोल स्वीकृत किए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राधेश्याम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवनिश कुमार, कारागृह अधीक्षक श्री संजय यादव, जिला परिविक्षा अधिकारी श्री मदनलाल नायक, कनिष्ठ विधि अधिकारी श्री नंदकिशोर बाकोलिया उपस्थित थे।पुलिस और प्रशासन आपसी समन्वय से करें कार्य - श्री गोयलअजमेर 10 जून। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने रखने के लिए पुलिस और प्रशासन को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता जताई। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने यह बात शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कानून एवं शान्ति व्यवस्था से संबंधित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि जिले में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए सतर्कता संबंधी पूर्व उपाय किए जाने चाहिए। उपखण्ड स्तर पर प्रशासन तथा पुलिस विभाग द्वारा अधिकारी समय-समय पर क्षेत्रा का संयुक्त निरीक्षण करना चाहिए । उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए सम्बंधित के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। वैध खनन करने वालों के खनन अनुज्ञा पत्रा के साथ साथ पर्यावरण स्वीकृति की भी जांच की जाए। खनिज प्रदूषण निवारण अधिनियम की कड़ाई से पालना करवायी जाए। इस अवसर पर ब्यावर उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री आशीष गुप्ता, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री राधेश्याम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवनिश कुमार सहित जिले के समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं उपअधीक्षक पुलिस उपस्थित थे।
झालावाड़ आपदा प्रबंधन से जुड़ी समस्त व्यवस्थाऐं सुनिष्चित करेंझालावाड़ 10 जून। आपदा प्रबंधन की व्यवस्थाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी कहा कि मानसून आने से पूर्व प्रत्येक विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन से संबंधित व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें अन्यथा संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जावेगी। कार्यकारी ऐजेन्सियां पर्याप्त मात्रा में जुटाएं संसाधनजिला कलक्टर ने आज मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला आपदा प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक में कहा कि उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, जल संसाधन विभाग, जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, रसद विभाग, पुलिस विभाग, नगरपरिषद, नगर पालिकाओं सहित विभिन्न कार्यकारी ऐजेन्सियां रस्से, टार्च, ड्रेगन लाईट, पम्प सेट, मड पम्प, मिट्टी से भरे हुए कट्टे, जेसीबी, ट्रेक्टर, फावड़े, कुदाल, तगारी, नांव, खाली ड्रम, दमकल इत्यादि समस्त संसाधन एवं उपकरण पर्याप्त मात्रा में रखना सुनिश्चित करें तथा उनकी सूचीयां आपस में शेयर करें। उन्होंने कहा कि जर्जर भवनों को मानसून से पूर्व गिरा दिये जाएं ताकि बरसात में जान-माल की हानि न हो। जिला कलक्टर ने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग नई एवं पुरानी पुलियाओं पर सूचना बोर्ड लगाये, सभी सरकारी कार्यालयों की छतों की सफाई करवाये। जयपुर डिस्कॉम विद्युत आपूर्ति को बनाये रखे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आवश्यक दवाईयां जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखें। शहरी क्षेत्रों में नगरपरिषद, नगर पालिकाएं नालों की सफाई करावें। पुलिस विभाग तैराकों की उपलब्धता आदि की व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित करें। जल संसाधन विभाग बांधों की सुरक्षा, गेट, वेस्टवियर, वेस्टवियर बाईपास आदि का अवलोकन कर व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करें तथा पहले से ही उनकी साफ-सफाई करवा लें। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय सहित सभी ऐजेन्सियां अपने-अपने नियंत्रण कक्षों को सक्रिय एवं संवेदनशील रखें तथा उनके दूरभाष नम्बर जनसामान्य में प्रचारित करावें। रसद विभाग नियमानुसार केरोसिन, पेट्रोल, गैस, खाद्य पदार्थ आदि का रिर्जव स्टॉक रखना सुनिश्चित करे। बाढ़ की स्थिति में लोगों को किस भवन में शिफ्ट किया जायेगा इसकी सूची तथा भवन की चाबी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित रखें। जिले में आपदा प्रबंधन से संबंधित एक हैण्डबुक भी तैयार की गई, जिसका आज विमोचन किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने कहा कि यह जिला बरसात के दौरान बाढ़ से प्रभावित होता रहता है इसलिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ सावचेत रहते हुए कार्य करें तथा छोटे-मोटे सभी संसाधनों को चैक करना सुनिश्चित करें। गागरीन बांध क्षेत्र के लोगों को करें सावधान जिला कलक्टर ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिये कि आगामी मानसून में गागरीन बांध पहली बार वर्षा जल से भरा जायेगा। इसलिए बांध के निकतवर्ती क्षेत्रों में विशेष ध्यान रखा जाये तथा लोगों को पहले से ही सावधान रहने के लिए सावचेत करते हुए मुनादी करवाये ताकि किसी प्रकार की जन हानि न हो। आज की बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, आयुक्त नगरपरिषद रामनारायण बड़गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, समस्त पुलिस उप अधीक्षक, पंचायत समितियों के विकास अधिकारी एवं विभिन्न ऐजेन्सियों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। ---00---भेड़ निष्क्रमण कार्य योजना की समीक्षाझालावाड़ 10 जून। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आज मिनी सचिवालय के सभागार में भेड़ निष्क्रमण कार्ययोजना को लेकर बैठक आयोजित की गई।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि भेड़ों का निष्क्रमण निर्धारित रास्तों से होकर ही किया जाये। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि भेड़ निष्क्रमण के दौरान की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं को समय रहते सुनिश्चित कर लें तथा सौंपे गये दायित्वों का निवर्हन करें। उन्होंने आदर्श पशुधन कल्याण पर्यावरण विकास संस्था जोधपुर के अध्यक्ष होतीराम देवासी से कहा कि भेड़पालक भी अनुशासन में रहकर भेड़ निष्क्रमण का कार्य करें ताकि किसी को कोई नुकसान नहीं हो।बैठक में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जी.के. श्रीवास्तव ने भेड़ निष्क्रमण मार्गों एवं कार्ययोजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने भेड़ निष्क्रमण के दौरान पुलिस बल, होमगार्ड, बच्चों की शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था, राशन वितरण, नियंत्रण कक्ष की स्थापना, निष्क्रमण मार्गों में झूलते तारों को ठीक कराने, ठहराव स्थलों पर पीने के पानी आदि व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भेड़ निष्क्रमण संबंधी आवश्यक व्यवस्थाओं में सहयोग की आवश्यकता जताई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, आयुक्त नगरपरिषद रामनारायण बड़गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, समस्त पुलिस उप अधीक्षक, पंचायत समितियों के विकास अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। ---00---आज यहां होगा राजस्व लोक अदालतों का आयोजन झालावाड़ 10 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शनिवार 11 जून को झालावाड़ जिले में 7 ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी। उपखण्ड पिड़ावा में सरखेड़ी, उपखण्ड गंगधार में पीपल्याखुर्द, उपखण्ड भवानीमण्डी में भेसानी, उपखण्ड अकलेरा में भालता, बोरखेड़ी गूजरान तथा उपखण्ड असनावर में रूपारेल, पनवासा ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी। ---00---गुरूवार को राजस्व लोक अदालत षिविरों में 1264 प्रकरण निर्णित झालावाड़ 10 जून। झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत शिविरों में गुरूवार 8 जून को 1264 प्रकरण निर्णित किये गये। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी कोर्ट अकलेरा में 287, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट खानपुर में 428, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट झालावाड़ में 82, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पचपहाड में 192, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट मनोहरथाना में 107 तथा उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पिड़ावा में 168 प्रकरण निर्णित किये गये। इनमें से 9 प्रकरण बिना राजीनामे के निर्णित किये गये। ---00---मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के आश्रितों को 2.50 लाख स्वीकृतझालावाड़ 10 जून। जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु होने पर 5 मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु होने पर मृतक दुर्गाप्रसाद निवासी दीवलखेड़ा, कंचनबाई निवासी चछलाई, दिनेश कुमार निवासी मायाखेड़ी, सोनू निवासी खेड़लीमीरा तथा शांति बाई निवासी झीकड़िया के पात्र आश्रितों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।---00---राजकीय छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भझालावाड़ 10 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अजीत शर्मा ने बताया कि जिले में विभाग द्वारा संचालित निम्नांकित समस्त 23 छात्रावास राजकीय अम्बेडकर (अनुसूचित जाति) छात्रावास पिड़ावा, राजकीय अम्बेडकर (अनुसूचित जाति) छात्रावास तोपखाना झालावाड़, राजकीय अम्बेडकर (अनुसूचित जाति) छात्रावास उन्हेल नागेश्वर, राजकीय अम्बेडकर (अनुसूचित जाति) छात्रावास भीलवाड़ी, राजकीय सावित्री बाई फूले (अनुसूचित जाति) छात्रावास डग, राजकीय सावित्री बाई फूले (अनुसूचित जाति) छात्रावास झालावाड़, राजकीय अम्बेडकर (अनुसूचित जनजाति) छात्रावास अकलेरा, राजकीय अम्बेडकर (अनुसूचित जनजाति) छात्रावास खानपुर, राजकीय अम्बेडकर (अनुसूचित जनजाति) छात्रावास मनोहरथाना, राजकीय अम्बेडकर (अनुसूचित जनजाति) छात्रावास झालावाड़ (धनवाडा़), राजकीय अम्बेडकर (अनुसूचित जनजाति) छात्रावास सुनेल, राजकीय अम्बेडकर (अनुसूचित जनजाति) छात्रावास सारोलाकलां, राजकीय अम्बेडकर (अनुसूचित जनजाति) छात्रावास कोलूखेड़ी, राजकीय अम्बेडकर (अन्य पिछड़ा वर्ग) छात्रावास चौमेहला, राजकीय अम्बेडकर (अन्य पिछड़ा वर्ग) छात्रावास झालरापाटन, राजकीय देवनारायण (विशेष पिछड़ा वर्ग) छात्रावास अकलेरा, राजकीय देवनारायण (विशेष पिछड़ा वर्ग) छात्रावास खानपुर, राजकीय अम्बेडकर (स्वच्छकार) छात्रावास भवानीमण्डी, राजकीय अम्बेडकर (स्वच्छकार) छात्रावास बकानी, राजकीय सावित्री बाई फूले (स्वच्छकार) छात्रावास सरड़ा, राजकीय देवनारायण आदर्श (विशेष पिछड़ा वर्ग) छात्रावास झालावाड़, राजकीय कन्या महाविद्यालय स्तरीय (अनुसूचित जनजाति) छात्रावास झालावाड़ तथा नवीन छात्रावास, राजकीय सावित्री बाई फूले (अनुसूचित जाति) छात्रावास पचपहाड़ एवं राजकीय निष्क्रमणीय पशुपालको के छात्रो हेतु आवासीय विद्यालय धनवाड़ा झालावाड़ में शिक्षा सत्र 2016-17 में राजकीय छात्रावासों में प्रवेश के लिये ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रक्रिया नवीन प्रवेश एवं गत सत्र के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं हेतु कक्षा 6 से उच्चतर कक्षा मे अध्ययनरत विद्यार्थी के लिये है। विभाग द्वारा प्रवेश हेतु नियमित समयावधि ऑनलाईन करने की अंतिम तिथि 15 जून .2016 रखी गई है। गत सत्र मे छात्रावास मे अध्ययनरत उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पुनः पृथक से आवेदन करने की आवश्यकता नही होगी केवल गत परीक्षा की अंकतालिका पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। छात्रावास में प्रवेश के इच्छुक उक्त सभी श्रेणी के छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाईट ीजजचरूध्ध्ेरउेण्तंरंेजींदण्हवअण्पद अथवा ीजजचरूध्ध्ेरमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर करना होगा। जिस हेतु आवश्यक दस्तावेज में यथा आवेदक का ईमेल आईडी, मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर अथवा आधार ई.आई.डी. रसीद, भामाशाह कार्ड नम्बर अथवा भामाशाह रजिस्ट्रेशन नम्बर, मूल निवास प्रमाण पत्र, गत वर्ष की अंकतालिका, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण पत्र (केवल बीपीएल हेतु), माता और पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र (केवल अनाथ बालक-बालिकाओं के लिये), पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र (केवल विधवा के बालक-बालिकाओं के लिये) एवं राजस्थान के निष्क्रमणीय पशुपालक होने का प्रमाण पत्र (केवल निष्क्रमणीय पशुपालको के आवासीय विद्यालय धनवाड़ा झालावाड़ के लिये) उक्त सभी दस्तावेजो की आवेदक द्वारा स्वप्रमाणित स्केन प्रति ऑनलाईन अपलोड कर संलग्न करनी होगी, फाईल का आकर 200 के.बी. से कम होना चाहिये। उन्होने बताया कि प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्राएं जानकारी के लिये सम्बन्धित छात्रावास के अधीक्षक से स्थानीय स्तर पर सम्पर्क कर सकते है। निर्देशानुसार उक्त सभी आवेदन ऑनलाईन ही स्वीकार किये जाकर विभाग द्वारा नियमानुसार प्रवेश दिया जायेगा। ---00---तकनीकी संवर्ग के पदों का शुल्क लौटाने की अंतिम तिथि 15 जूनझालावाड़ 10 जून। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभाग में तकनीकी संवर्ग के पदों की सीधी भर्ती निरस्त किये जाने के कारण आवेदको का आवेदन शुल्क लौटाने का निर्णय लिया गया था। झालावाड़ जिले के ऐसे समस्त आवेदकों के आवेदन शुल्क के चैक इस कार्यालय द्वारा लौटाये जा रहे है। उन्होंने सभी आवेदकों से अनुरोध किया है कि वे अपने चैक 15 जून 2016 तक कार्यालय के सम्बन्धित कार्मिक से प्राप्त कर लेवे। आवेदक चैक प्राप्त करते समय अपना मूल टोकन एवं मूल फोटो आई.डी. एवं एक अतिरिक्त स्वप्रमाणित छायाप्रति साथ लेकर आवे। इस कार्य हेतु शनिवार एवं रविवार राजकीय अवकाश के दौरान भी कार्यालय खुला रहेगा।मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान - सफलता की कहानीपंचायत समिति भवानीमंडी में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अन्तर्गत ग्राम राजगढ ग्राम पंचायत नाहरघट्टा में विभिन्न कार्य फोर वाटर्स कन्सेप्ट के बेस पर करवाये गये है। चूंकि एमजेएसए अन्तर्गत जो जलग्रहण क्षैत्र चयन किया गया है। उसमें आने वाले ग्रामो में यह गांव सबसे नीचले स्तर का रिचेज एरिया हैं।ग्राम राजगढ में मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान में उस क्षैत्र की आवश्यकता के अनुसार गतिविधियों का चयन किया। सर्वे के दौरान यह निष्कर्ष निकला की पहाड़ों से मिट्टी तथा पानी बहकर चला जाता है। जिससे कारण पानी का संग्रहण नही हो पाता हैं। कैचमेन्ट एरिया के हिसाब से गणना कर स्ट्रेगर्ड ट्रैन्चेज 1400 संख्या, डीपसीसीटी 1500 मीटर, एसजीपीटी 500 एवं इसके अतिरिक्त प्रथम स्तर की जल धाराओ पर एमपीटी 2 संख्या हैं। सर्वे दल के साथ सर्वे कर विभाग द्वारा निर्धारित किये गये।उक्त समस्त कार्यो से जो पानी व मिट्टी बहकर निकल जाती है उन पर अंकुश लगेगा। प्रत्येक स्ट्रेगर्ड स्ट्रैन्चेज में लगभग 4.5 क्यू0मी0 पानी की भराव क्षमता है एवं डीपसीसीटी प्रति दस मीटर पर 10 क्यू0मी0 पानी की भराव क्षमता रखती है एवं विभिन्न माप के एमपीटी एवं इनकी विभिन्न भराव क्षमता देखते 2800 क्यू0मी0 पानी एक बार में रूकेगा। यदि कुल भराव क्षमता देखे तो 23000 क्यू0 मी0 होती हैं चुकि स्ट्रेगर्ड ट्रैन्चेज, डीपसीसीटी एवं एमपीटी एक सीजन में कम से कम 6 बार भराने की क्षमता रखते है। अतः इस ग्राम हेतु हमारे विभाग द्वारा कुल पानी की मात्रा 138000 क्यू0मी0 रोकी जा सकेगी तथा इस पानी से कुल 250 है0 क्षैत्र सिंचित या जल स्तर में वृद्धि हेतु सहयोग प्रदान करेगा।उल्लेखनीय है कि यह क्षैत्र संभवतः कृषि योग्य है। अतः इस क्षैत्र में संभावित सभी कार्य लिये गये है। इन कार्यो के सफल संपादन के उपरान्त कुओ के जल स्तर में बढोत्तरी होगी खेतो की उपजाऊ मिट्टी जो बरसात के बहकर चली जाती है का रूकाव होगा साथ ही उत्पादकता में वृद्धि होगी। पानी की उपलब्ध प्रचुर मात्रा के कारण फसल चक्र में परिवर्तन होगा इन सब के उपरान्त निकट भविष्य में गांवो में खुशहाली रहेगी। लोगो से इस संबंध में वार्ता की गई तो लोगो ने अवगत कराया की इन सब कार्यो के होने बाद गांवो में खुशहाली का माहोल बनेगा। हम सब सरकार एवं मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते है जिन्होने ऐसे शुभ कार्यो की लिए हमारे गांवो का चयन किया। ---00---
झालावाड़ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस तैयारियों की समीक्षा बैठक 13 जून कोझालावाड़ 10 जून। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिला, समस्त ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह वृहद स्तर पर आयोजित किये जाने के संबंध में 13 जून 2016 को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय कलेक्ट्रेट सभागार में अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह वृहद स्तर पर आयोजित किये जाने हेतु सभी विभागों की भूमिका सुनिश्चित की जाकर उनको दायित्व सौंपे गये हैं। बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों का उपस्थित होना आवश्यक है। ---00---मरायता ग्राम पंचायत में ग्रामीण उत्सव 12 जून सेझालावाड़ 10 जून। खानपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मरायता में अटल सेवा केन्द्र के पास 12 जून से तीन दिवसीय ग्रामीण उत्सव आरम्भ होगा जिसका उद्घाटन प्रातः 10.30 बजे खानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नरेन्द्र नागर करेंगे। यह ग्रामीण उत्सव 12 जून सेे आरम्भ होकर 14 जून तक चलेगा। इस दौरान ग्रामीण उत्सव स्थल पर जनसुनवाई तथा राजीविका, रोजगार, उद्योग, श्रम विभाग, आरएसएलडीसी आदि ऐजेंसियों द्वारा युवाओं के लिये रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा जिले में चलाई जा रही विकास गतिविधियों की झांकी प्रस्तुत की जायेगी। ---00---समरोल में ग्रामीण उत्सव सम्पन्न झालावाड़ 10 जून। मनोहरथाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत समरोल में 8 जून से चल रहे ग्रामीण उत्सव का आज समारोह पूर्वक समापन हुआ। विकास अधिकारी कैलाश मीणा ने बताया कि ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत श्रम, रोजगार, राजीविका, उद्योग विभाग द्वारा आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर मार्गदर्शन प्रदान कर लाभान्वित किया गया तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत राजमाता विजया राजे सिंधिया ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसका फाइनल मुकाबला बांसखेड़ा व बांसखेड़ी मेवातियान ग्राम पंचायतों के बीच खेला गया जिसमें बांसखेड़ा की टीम विजेता रही। ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम समापन समारोह में अकलेरा प्रधान बेनाथ मीणा, पूर्व प्रधान गोविन्द रानीपुरिया, पूर्व प्रधान राधेश्याम, दिनेश करावन, सियाराम अग्रवाल, यतिन यादव, ओंकार बंजारा, यशवन्त, प्यारेलाल तंवर, दिनेश मंगल, रामगोपाल मीणा, अनूप गौतम तथा सरपंच पुरषोत्तम नागर एवं जनपद गोकुल प्रसाद लोधा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। ---00---
नाॅर्थईस्टर्न विश्वविद्यालय का प्रतिनिधिमंडल भारत यात्रा पर अमेरिका भारतीय स्टार्टअप के प्रति जागरूकनई दिल्ली, 10 जून 2016देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जब संयुक्त अमेरिका की संसद में अपना वक्तव्य देने के लिए वहां गये हुए हैं ठीक उसी समय संयुक्त अमेरिका बोस्टन के नाॅर्थईस्टर्न विश्वविद्यालय का एक प्रतिनिधिमंडल भारत आया हुआ है। इस प्रतिनिधिमंडल में तीस छात्र शामिल हैं। वे भारत के पर्यावरण, औद्योगिकीकरण, बुनियादी परिस्थिति विज्ञान के प्रभाव पर अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए भारत के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं। इस प्रतिनिधिमंडल के छात्र लियोपोल्ड, तविस फेनवर्ड, लिंडसे ब्रेसलर एवं उदित भाटिया ने आज दिल्ली में एक विशेष सत्र मंे भारत के उभरते स्टार्टअप पर चर्चा करते हुए कहा कि अमेरिकन भारतीय स्टार्टअप पर अपनी नजर रखे हुए हैं और वे इसे विश्व की अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक मान रहे हैं। विदित हो कि यह तीस छात्रों का प्रतिनिधिमंडल नाॅर्थईस्टर्न विश्वविद्यालय के सिविल एवं पर्यावरण इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. ओरूप गांगुली के नेतृत्व में पर्यावरण परिवर्तन पर पारस्परिक बातचीत के द्वारा प्रारूप तैयार करने हेतु भारत आया हुआ है। इस प्रतिनिधिमंडल ने भारत की अर्थव्यवस्था के मुख्य स्रोत पानी, ऊर्जा, कृर्षि, उद्योग और स्वास्थ्य से जुड़े विशेषज्ञ प्रतिनिधियों से पैनल वार्ताएं करके अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। औद्योगिक क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने के लिए स्काईकैंडल डाॅट इन के संस्थापक श्री गौरव गर्ग, उनके कार्यकारी अधिकारी सुश्री अदीति जोशी एवं सीओओ श्री विशाल लक्कबथीनी ने भाग लिया। स्काईकैंडल का प्रतिनिधित्व उभरते हुए भारतीय स्टार्टअप के रूप में था। श्री गौरव गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि भारत एक उभरती हुई अर्थव्यवस्था है जिसमें नये उभरते स्टार्टअप पर भारी संभावनाएं टिकी हुई हैं। उन्होंने दुनिया की बड़ी आर्थिक शक्तियों को भारत में निवेश की दृष्टि से इस अवसर को लाभकारी बताया। नाॅर्थईस्टर्न विश्वविद्यालय का यह प्रतिनिधिमंडल पांचों मुख्य आर्थिक स्रोतों पर एक संतुलित बजट का प्रारूप तैयार कर उसे समान रूप से विभाजित किये जाने पर सहमत हुआ। लेकिन पर्यावरण टीम ने कुल बजट का 60 प्रतिशत उसके लिए निर्धारित करने पर जोर दे रही थी। लेकिन पैनल ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सरल प्रक्रियाओं जैसे बंजर भूमि पर कृत्रिम सिंचाई आदि पर बल दिया और बुनियादी औद्योगिक स्थापना की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्यावरण और औद्योगिकी के संतुलित विकास को आवश्यक बताया।उभरती हुई भारतीय अर्थव्यवस्था में स्टार्टअप नये-नये शहरों में उभर रहे हैं। इन उभरते हुए स्टार्टअप एवं औद्योगिक ईकाइयों के लिए जरूरी है कि वे मजबूत पर्यावरण कानूनों का पालन करें। उद्योग जहां परिवारों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जरूरी हैं वहीं पर्यावरण जीवन को बचाये रखने के लिए जरूरी है। इसलिए दोनों के बीच में संतुलन बनाये रखना जरूरी है। पर्यावरण को उपेक्षित करके किया गया विकास अंततः विनाश का कारण हो सकता है। इसलिए प्रारंभिक अवस्था में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था जरूरी है। यही नाॅर्थईस्टर्न विश्वविद्यालय के छात्रों की भारत यात्रा का निष्कर्ष है।
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक द्वारा अनूठी पहल अब थाना स्तर पर जन सुनवाई बाड़मेर जिला पुलिस परिस देशमुख ने जिले के पीड़ितों के लिए अनूठी पहल करते हुए प्रत्येक थाना स्तर पर लोगो को जनसुनवाई के मध्यान से उनकी वेदनए सुनेंगे और उनका निस्तारण करेंगे ,जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा माह जून में दिनांक 14.06.16 को पुलिस थाना सिवाना पर, दिनांक 21.06.16 को पुलिस थाना षिव पर, दिनांक 24.06.16 को पुलिस थाना सिणधरी पर व दिनांक 28.06.16 को पुलिस थाना समदडी पर वक्त सांय 03 बजे से 04 बजे तक जन सुनवाई की जायेगी। इस सम्बन्ध में आमजन को सूचित किया जाता है कि पुलिस से सम्बन्धित कोई भी समस्या एवं मामले के समाधान हेतु निर्धारित तारीख को सम्बन्धित पुलिस थाना पर उपस्थित होकर अपनी समस्या रख सकते है।
तिरूअंतपुरम।इस ज़िला कलेक्टर ने किया कुछ ऐसा, बन गया दूसरों के लिए मिसालइसे किसी अधिकारी की दरियादिली ही कहेंगे कि जिन बच्चों के स्कूल को सील किया गया उन्हें पढऩे के लिए अपने दफ्तर में जगह दे दी। कुछ ऐसा ही किया है केरल में तैनात एक आईएएस अफसर ने। कलेक्टर के इस काम को चौतरफा सराहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी इन्हे लेकर खूब चर्चा हो रही है। कोझिकोड के डीएम एन प्रशांत अपने दफ्तर में ऐसे बच्चों के लिए स्कूल चला रहे हैं जो किन्हीं वजहों से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। गौरतलब है कि शहर का एक प्राइमरी स्कूल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सील कर दिया गया था जिसके बाद इसमें पढऩे वाले बच्चों को भी स्कूल में जाने से रोक दिया गया। लेकिन प्रशांत ने इन बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के इंतजाम किए और अपने दफ्तर में ही जगह दे दी। यही नहीं उन्होंने पढऩे ही नहीं बच्चों के खाने का भी किया इंतजाम किया। डीएम ऑफिस के एक हिस्से में इन बच्चों के बैठने की जगह बना दी गई। स्कूल का स्टाफ भी यहीं बैठता है और अपनी जिम्मेदारियां पूरी करता हैं।
बाड़मेर ज़िले में 70 घंटे बाद एक आत्महत्या .... ......................
बाड़मेर बाड़मेर ज़िले को लेकर पुलिस रिपोर्ट में एक सनसनी खेज़ ख़ुलासा हुआ है कि पिछले कुछ महीनों से हर 70 घंटे बाद एक आत्महत्या बाड़मेर ज़िले में हो रही है जो कि हम सब लोगों के लिए चिंता की बात है रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण इलाक़े में घर में आपसी मामूली कहा सुनी को लेकर महिलाएँ पानी के टेंक में कूद जाती है ओर ख़ुद के साथ ही मासूम बच्चों को लेकर आत्महत्या कर देती है 2015 के आँकड़ो के मुताबिक़ 76 पुरुषों ओर 63 महिलाओं ने आत्महत्या की है पिछले तीन सालों से महिलाओं के आँकड़ों में 20 फ़ीसदी बढ़ोतरी हो रही है अगर आपने ओर हमने इन सब बातों पर विचार नहीं किया तो आने वाले दिनो में परिणाम ओर गम्भीर हो सकते है
नई दिल्ली।डेनमार्क की महिला से RAPE में 5 को आजीवन कारावास, जानिए क्या है पूरा मामला?राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने दो साल पहले डेनमार्क की एक महिला से दुष्कर्म के मामले में पांच दोषियों को शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार ने दोषियों-अर्जुन, राजू उर्फ छक्का, मोहम्मद रजा, महेंद्र उर्फ गंजा तथा राजू उर्फ बज्जी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।सभी पांचों आरोपियों को भारतीय दंड संहिता के तहत सामूहिक दुष्कर्म, डकैती, अपहरण, बंधक बनाकर रखना, आपराधिक धमकी के लिए दोषी ठहराया गया था। जब फैसला सुनाया जा रहा था, सभी दोषी कोर्ट रूम में मौजूद थे।क्या है मामला?श्यामलाल के साथ सभी पांचों ने जनवरी 2014 में डेनमार्क की महिला के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के निकट चाकू दिखाकर पहले उसे लूटा, फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला ने उनसे पहाडग़ंज इलाके में अपने होटल का पता पूछा था। श्यामलाल की फरवरी में तिहाड़ जेल में मौत हो गई थी। मामले में तीन नाबालिग आरोपियों पर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष मुकदमा चल रहा है। पुलिस ने कहा कि आरोपी बेघर थे और वे महिला को डिविजनल रेलवे ऑफिसर्स क्लब के निकट एक सुनसान स्थान पर ले गए, जहां पहले उसका सामान लूटा और फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
बाड़मेर.सवारी लेने के लिए बस रोकना कंडक्टर के लिए पड़ा भारी!बाड़मेर से रामदेवरा जाने वाली निजी बस के परिचालक का शुक्रवार को लाखेटाली फांटे के पास अपहरण के बाद मारपीट कर उसे चूली जाने वाले मार्ग पर पटक दिया। जानकारी के मुताबिक के के ट्रेवल्स की यह बस सुबह छह बजे बाड़मेर से रवाना होकर रामदेवरा को जा रही थी। इसी दौरान लाखेटाली फांटे के पास एक जना सामान लेकर खड़ा था। बस रुकने पर उसने सामान को डिक्की में रखने के लिए परिचालक को कहा।परिचालक डिक्की में सामान रखने के लिए जैसे ही नीचे आया। पास में बिना नम्बर की खड़ी बोलेरो गाड़ी में सवार करीब 9-10 जनों ने परिचालक हबीब पुत्र रेशमखान निवासी पनासर भणियाणा को जबरदस्ती बोलेरों में डाल कर हरसाणी रोड की तरफ भाग गए।वहां पर बोलेरों में सवार लोगों ने परिचालक के साथ लकड़ी व लोहे के सरियों से मारपीट की। जिससे उसके मुंह, सिर प पावों में गंभीर चौटे आई। जिसे तुरंत राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी।