जैसलमेर,जून माह में विभिन्न पंचायतों में जनसुनवाई कार्यक्रम निर्धारित
ग्रामीणजन सुनवाई में पेष करे अपनी अधिकाधिक जनसमस्याएं
जैसलमेर, 10 जून/मरुस्थलीय जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे ग्रामीणजनो कीं जनसमस्याओं के निराकरण और त्वरित कार्यवाही करने के लिए जिले की आवंटित पांच पंचायतों में भ्रमण, निरीक्षण एवं जनसुनवाई किये जाने को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा द्वारा पंचायतो का जनसुनवाई कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री भागीरथ शर्मा द्वारा इस संबंध में जारी किये गये आदेष के अनुसार आगामी 15 जून को ग्रामपंचायत सोढाकौर के अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया है। जिसके पंचायत एडोप्टर प्रभारी एसडीओ जैसलमेर संजय कुमार वासू है। इसी प्रकार 21जून को ग्राम पंचायत खुईयाला स्थित अटल सेवा केन्द्र में सुनवाई कार्यक्रम नियत किया गया है जिसके पंचायत एडोप्टर प्रभारी तहसीलदार जैसलमेर पुखराज भार्गव रहेंगे।
जारी आदेष के अनुसार 23 जून को दामोदरा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई की जाएगी जिसके पंचायत एडोप्टर प्रभारी एसडीओ नायब तहसीलदार जैसलमेर भैराराम होंगे। इसी क्रम में 27 जून को ग्राम पंचायत लंवा में अटल सेवा केन्द्र में सुनवाई होगी जिसके लिए पंचायत एडोप्टर प्रभारी एसडीओ पोकरण काषीराम चैहान है तथा 30 जून को ग्राम पंचायत ओढा स्थित अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई की जाएगी जिसके लिए पंचायत एडोप्टर प्रभारी नायब तहसीलदार भणियाणा आईदान पवांर होंगे।
एडीएम ने इन ग्राम पंचायत क्षेत्रो के लोगो से आग्रह किया है कि वे इन नियत की गई जनसुनवाई तिथियों में अधिकाधिक संख्या में सुनवाई स्थल पर पहुंचकर अपनी समस्याओं का मौके पर निराकरण करवाकर इसका पूरा - पूरा लाभ उठावे।
---000---
पात्र अभ्यर्थियों को बकाया वार्षिक कार्यमूल्यांकन तत्काल जमा कराने के दिए गए निर्देष
जैसलमेर, 10 जून/वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता डीपीसी वर्ष 2016-17 के लिए वरिष्ठता सूची 2011-12 के पात्र अभ्यार्थियों के वार्षिक कार्य मूल्यांकन 2008-09 से 2014-15 तक निदेषालय षिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा चाहे गये है।
जिला षिक्षाधिकारी (मा0) ने बताया कि अभ्यार्थी अपने एसीआर 12 जून शनिवार तक आवष्यक रुप से कार्यालय जिला षिक्षा अधिकारीं माध्यमिक जैसलमेर मे तत्काल जमा करावें। गौरतलब हैं कि कार्यालय अवकाष के दिनों मे भी खुला रहेगा। अभ्यार्थी द्वारा अपने एसीआर समय पर नही जमा नही करवाने पर स्वंय की जिम्मेवारी रहेगीं। इस बाबत विस्तृत जानकारी ीजजचरूध्ध्तंरेीपोींण्हवअण्पदध् पर उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें