शुक्रवार, 10 जून 2016

जालोर राज्य के रिवर बेंसिन आयुक्त मदनसिंह काला ने एमजेएसए कार्यो का किया निरीक्षण



जालोर राज्य के रिवर बेंसिन आयुक्त मदनसिंह काला ने एमजेएसए कार्यो का किया निरीक्षण
जालोर 10 जून - राज्य के रिवर बेसिन एवं वाटर रिसर्च प्राधिकरण के आयुक्त मदनसिंह काला ने आज जालोर एवं आहोर तहसील क्षेत्रों में मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत पूर्ण हुए एवं वर्तमान में चल रहे विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं राज्य के रिवर बेसिन एवं वाटर रिसर्च प्राधिकरण के आयुक्त मदनसिंह काला शुक्रवार को सर्वप्रथम सांकरणा ग्राम पहुचें जहां पर पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित सुभद्रा नाडी कार्य का अवलोकन करते हुए सरपंच महिपाल सिंह राजपुरोहित एवं अन्य उपस्थित ग्रामीणजनों से रूबरू होते हुए कहा कि बुजर्ग लोगों ने पानी को सेहजनें के लिए जो कार्य किए थे उन्हें कभी नही भूलना चाहिए। उन्होनें सुभद्रा नाडी के पास ही स्थित ऊॅट नाडी जिसमें सुभद्रा नाडी का पानी ओवर फ्लों होने के बाद पानी की आवक के लिए लगाये गये नालों को अवलोकन किया तथा इस कार्य को बेहत्तर बताते हुए कार्य की निगरानी के लिए ग्राम समितियों को सक्रिय करने की आवश्यकता जताते हुए नाडी के किनारे अनुपयोगी झाडियों को हटवाने के भी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए तत्पश्चात वे सांकरण ग्राम की सीमा में ही भूजल ग्रहण विभाग द्वारा 80 हजार रूपयों की लागत से बनने वाले छोटा छनन टेंक का निरीक्षण किया।

आयुक्त इसके पश्चात गोदन ग्राम पहुचें जहां पर आदर्श तालाब कार्य का अवलोकन करते हुए पिचिंग कार्य को ओर अधिक व्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए तथा कहा कि एमजी नरेगा एवं जन सहयोग से बनने वाले इस आदर्श तालाब में पानी की आवक अधिक किये जाने की दिशा में कार्य किया जाना चाहिए। आयुक्त ने इसके पश्चात गोदन ग्राम में कृषक नरेन्द्र कुमार के खेत पर बने खेततलाई कार्य को देखा तथा कार्य की प्रशंसा की तत्पश्चात आयुक्त भाद्राजून ग्राम पहुचें जहां पर जल ग्रहण विकास एव भू संरक्षण विभाग द्वारा अद्र्वन बण्ड निर्माण कार्य को देखा जिसपर 6 लाख 69 हजार 932 की राशि व्यय हुई है तथा क्षेत्रा के लगभग 47 किसानों के खेतों को इसका लाभ मिलेगा वही उन्होनें कृषक श्रीमती गीगी देवी के खेत पर बने खेततलाई कार्य को देखते हुए उपस्थित कृषि अधिकारी फूलाराम को निर्देशित किया कि खेततलाई के ऊपर की मिट्टी को पीछे हटवायें ताकि जन व पशु सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकें।

आयुक्त मदन सिंह काला इससे पश्चात् भाद्राजून की पहाडियों में वन विभाग द्वारा संचालित 5 लाख 95 हजार की लागत से तैयार होने वाले विभिन्न 11 कार्यो को देखा जहां पर पहाडी के पानी को रोकने के लिए बनाई गई पत्थरों की पिचिंग दीवारों एवं नाला बंध कार्य का अवलोकन करते हुए उपस्थित रेंजर पूराराम को आवश्यक निर्देश देते हुए तकनीकी अधिकारियों के दिशा निर्देश में कार्य करवाये जाने की आवश्कता जताई। इस अवसर पर रिवर बेसिन आॅथरिटी के अधिशाषी अभियन्ता मनोज माथुर ने भी आवश्यक निर्देश दिए।

आयुक्त ने इसके पश्चात् भाद्राजून ग्राम के बावरला नाडा खुदाई कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्य की प्रंशसा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य पूर्ण होने के सात दिवस के भीतर श्रमिकों एवं अन्य सामग्री का भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें इसके बाद आयुक्त ने भाद्राजून में ही 2 लाख के जन सहयोग से बनने वाली कापरडा नाडा का भी निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को नाडी के किनारें पडे लगाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी, एमजी नरेग के अधिशाषी अभियन्ता हरिकृष्ण, जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता गोपाराम विश्नोई, जालोर विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई, आहोर विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित, जलग्रहण विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता भूरीसिंह सहित कृषि, पंचायती राज एवं जल ग्रहण विभाग के अन्य अधिकारी साथ थे।

----000---

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान को जन आन्दोलन बनायें- काला

जल ग्रहण आयुक्त ने एमजेएसए कार्यो की समीक्षा बैठक ली


जालोर 10 जून - भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं राज्य के जल ग्रहण आयुक्त एम.एस. काला ने कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान को जन आन्दोलन बनाये जाने की दिशा में कार्य करना होगा तभी अभियान की सार्थकता सिद्ध हो सकेगी।

रिवर बेसिन आॅथरिटी के आयुक्त एम.एस. काला शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से जुडे विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थें। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान है जिसकी नियमित रूप से सतत् माॅनिटरिंग हो रही है तथा अभियान के तहत संचालित सभी कार्यो को 30 जून के पूर्व हर हालत में पूर्ण किया जाना है इसलिए तकनीकी अधिकारी शेष रहे तीन सप्ताह के दौरान अपनी कार्य क्षमता को बढाते हुए चल रहे कार्यो का प्रभावी निरीक्षण करें तथा इन्हें निर्धारित तिथि के पूर्व पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें बैठक में कहा कि काम करने वाला ही अधिकारी होता है इसलिए काम करके दिखाना होगा वही मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत संचालित कार्यो की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर समझौत नही करें तथा कार्य पूर्ण होने के बाद जितना कार्य किया गया है उसका भुगतान भी सात दिवस के भीतर करें तथा यदि किसी स्तर पर कोई कार्य शेष रह जाता है तो उसे भी पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि अभियान के तहत श्रमिकों की कार्य कुशलता बढानें की दिशा में सकारात्मक ढंग से कार्य करते हुए श्रमिकों को प्रौत्साहित करें।

बैठक में उन्होनें कहा कि अभियान के तहत संचालित फोटो भी खींच कर उनका अपलोड किया जाना सुनिश्चिम करें तथा कार्य के पूर्व, कार्य समाप्ति तथा वर्षा के बाद सम्बन्धित स्त्रोत में आये पानी आदि के फोटो भी अवश्य ले तथा इनकी डोक्यूमैट्री बनाते हुए प्रचार-प्रसार भी करें ताकि अभियान की उपयोगिता से आम जन भी अवगत हो सकें। बैठक में उन्होनें कहा कि एमजेएसए के तहत विभिन्न कार्य स्थलों पर सूचना बोर्ड लोहे के लगे हुए है लेकिन इनके स्थान पर ईट की दीवारें बनाकर कार्य योजना की पूर्ण जानकारी अंकित की जानी चाहिए ताकि वे सतत् रूप से लगे रहें। उन्होनें कहा कि पानी का सामान्यत दुरूपयोग मनुष्य ही करता है इसलिए पानी को बचाने एवं उनका संग्रहण करने की दिशा में भी आने वाली पीढी को बताना होगा। आयुक्त ने कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत पूर्ण किए गये कार्यो के आसपास वृक्षारोपण किये जाने की भी कार्य योजना बनाकर उसके अनुरूप अधिकााधिक पौद्य रोपण करें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बैठक के प्रारभ्भ में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 1355 कार्य स्वीकृत किए गये थे जिनमें से 892 कार्य पूर्ण हो चुके है तथा 463 कार्य वर्तमान में चल रहे है जोकि 30 जून के पूर्व पूर्ण हो जायेगें। उन्होनें उपस्थित विभिन्न अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागों के चल रहे कार्यो की सतत् रूप से माॅनिटरिंग करे। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने अधिशाषी अभियन्ता हरिकृष्ण एवं गोपाराम विश्नोई को निर्देशित किया कि वे एमजीनरेगा के कार्यो को पूर्ण करवाने के साथ ही इनकी फोटो अपलोड किये जाने के कार्यो को प्रथम प्राथमिकता दें। बैठक में रिवर बेसिन जयपुर से आये अधिशाषी अभियन्ता मनोज माथुर ने कहा कि अभियन्ता एमजेएसए के कार्यो की उपयोगिता एवं तकनीमा के कार्य को निर्धारित प्रक्रिया के तहत पूर्ण करें तथा इसमें किसी भी स्तर पर समझौता नही करें वही वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी ने अब तक जिले में संचालित कार्यो एवं फोटो अपलोड की जानकारी दी।

इस अवसर पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार सहित कृषि, वन, उद्यान एवं जल ग्रहण विभाग तथा विकास अधिकारी आदि उपस्थित थें।

-----000----

निर्माण श्रमिकों के लिए पंचायत समितियों पर होगा शिविरों का आयोजन
जालोर 10 जून - जिले में पंचायत समिति स्तर पर निर्माण श्रमिकों के लिए शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि श्रम, नियोजन, कौशल एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान के पंचायत समिति स्तर पर निर्माण श्रमिक सुविधा शिविर व कार्यशालाएं आयोजित करने के निर्देशानुसार जिले में पंचायत समितिवार शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसके निर्धारित कार्यक्रमानुसार 13 जून को भीनमाल पंचायत समिति मंे, 14 जून को आहोर पंचायत समिति में, 16 जून को रानीवाडा पंचायत समिति में, 17 जून को सांचैर पंचायत समिति में, 21 जून को सायला व जसवन्तपुरा पंचायत समिति में, 24 जून को चितलवाना पंचायत समिति में तथा 28 जून को जालोर पंचायत समिति में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

विभिन्न विभागों द्वारा शिविरों में आयोजित होगी गतिविधियाँ

जिला कलक्टर ने बताया कि श्रम विभाग तथा सम्बन्धित विकास अधिकारियों द्वारा शिविरों में निर्माण श्रमिकों का पंजीयन व पंजीकृत हिताधारियों का नवीनीकरण व अंशदान जमा करना आदि कार्य किये जायेंगे साथ ही हिताधारियों के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा राशनकार्ड, भामाशाह कार्ड या नामांकन संख्या, बैंक खाता विवरण व मोबाईल नम्बर प्राप्त कर पंजीयन रेकार्ड में शामिल किये जायेंगे। मण्डल की विभिन्न योजनाओं के हितलाभ, पात्राता व शर्तो के बारे जानकारी दी जायेगी तथा हिताधारियों से विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत किये जाने वाले आवेदनों की जांच कर अपूर्ण आवेदकों को हिताधारियों से पूर्ण करवाया जायेगा।

शिविरों मे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में व योजना का लाभ उठाने के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी वही श्रम विभाग व बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के हितलाभ की योजनाओं की प्रीमियम व अंशदान राशि जमा कराने तथा मण्डल से पुनर्भरण प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी जायेगी तथा बैंक खाते खोलने व बैंक खातों के माध्यम से बीमा व पेंशन योजनाओं की राशि जमा कराने की कार्यवाही भी की जायेगी। सम्बन्धित ई-मित्रा केन्द्र द्वारा हिताधारियांे के भामाशाह नामांकन व कार्ड बनाने की कार्यवाही की जायेगी तथा आरएसएलडीसी द्वारा रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम व अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देना व इच्छुक आशार्थियों के आवेदन पत्रा प्राप्त किये जायेंगे।




कार्यशाला में दी जायेगी जानकारी

उन्होेने बताया कि पंचायत समितिवार आयोजित होने वाले शिविरों के दौरान आयोजित कार्यशालाओं में निर्माण श्रमिकों के पंजीयन (आॅफलाईन व आॅनलाईन) की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जायेगी तथा जिज्ञासाओं का समाधान किया जायेगा तथा मण्डल की विभिन्न योजनाओं के हितलाभ, पात्राता व शर्तो तथा योजनाओं के लिए आवेदन करने के बारे में जानकारी भी दी जायेगी। योजनाओं के हितलाभ सीधे व पारदर्शी तरीके से बैंक खातों में हस्तान्तरित करने और भामाशाह प्लेटफार्म से जोडने के लिए बैंक खाते का विवरण, आधार संख्या,भामाशाह कार्ड संख्या तथा मोबाईल नम्बर की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी जायेगी । वही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, आम आदमी बीमा योजना तथा प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के हितलाभ व लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी दी जायेगी।

---000---

डीएलसीसी व डीएलआरसी की बैठक सम्पन्न

जालोर 10 जून - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) व जिला स्तरीय साख समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की त्रौमासिक बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष मंे सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं यथा ग्रामीण पोप योजना एवं शहरी पोप योजना, प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम, राजस्थान चर्म शिल्प विकास एवं आधुनिकीकरण योजना, भामाशाह रोजगार सृजन योजना 2016, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्राी विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता समूह, अल्पसंख्यक समुदाय को ऋण आदि की समीक्षा करते हुए बैंकर्स व सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।

बैठक में मार्गदर्शी बैंक के मुख्य प्रबन्धक आर.एस.भाटी ने जिले में मार्च 2015 में समस्त बैंकों के आंकडों की जानकारी देकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में बैंकों में हुई प्रगति के बारे में बताया। इस अवसर पर आरबीआई के डीएलओ अजय गुप्ता, नाबार्ड के डीडीएम जितेन्द्र मीना सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी व बैंकर्स उपस्थित थे।

---000----

मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर 19 को
जालोर 10 जून - मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर योजना के तहत शिविर का आयोजन 19 जून को भीनमाल मुख्यालय पर स्थित भीनमाल उपखण्ड कार्यालय के विकास भवन में किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर योजना के तहत शिविर का आयोजन 19 जून को भीनमाल उपखण्ड कार्यालय के विकास भवन में किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे 1 जून को जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिविर के सफल आयोजन के लिए विभागों की दी गई जिम्मेदारी के सम्बन्ध में अब तक की गई कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट 15 जून तक व्यक्तिशः उपस्थित होकर अवगत करवायें साथ ही पूर्ण तैयारी के साथ 19 जून को शिविर में निर्धारित समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें