झालावाड़ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस तैयारियों की समीक्षा बैठक 13 जून को
झालावाड़ 10 जून। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिला, समस्त ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह वृहद स्तर पर आयोजित किये जाने के संबंध में 13 जून 2016 को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय कलेक्ट्रेट सभागार में अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह वृहद स्तर पर आयोजित किये जाने हेतु सभी विभागों की भूमिका सुनिश्चित की जाकर उनको दायित्व सौंपे गये हैं। बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों का उपस्थित होना आवश्यक है।
---00---
मरायता ग्राम पंचायत में ग्रामीण उत्सव 12 जून से
झालावाड़ 10 जून। खानपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मरायता में अटल सेवा केन्द्र के पास 12 जून से तीन दिवसीय ग्रामीण उत्सव आरम्भ होगा जिसका उद्घाटन प्रातः 10.30 बजे खानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नरेन्द्र नागर करेंगे।
यह ग्रामीण उत्सव 12 जून सेे आरम्भ होकर 14 जून तक चलेगा। इस दौरान ग्रामीण उत्सव स्थल पर जनसुनवाई तथा राजीविका, रोजगार, उद्योग, श्रम विभाग, आरएसएलडीसी आदि ऐजेंसियों द्वारा युवाओं के लिये रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा जिले में चलाई जा रही विकास गतिविधियों की झांकी प्रस्तुत की जायेगी।
---00---
समरोल में ग्रामीण उत्सव सम्पन्न
झालावाड़ 10 जून। मनोहरथाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत समरोल में 8 जून से चल रहे ग्रामीण उत्सव का आज समारोह पूर्वक समापन हुआ।
विकास अधिकारी कैलाश मीणा ने बताया कि ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत श्रम, रोजगार, राजीविका, उद्योग विभाग द्वारा आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर मार्गदर्शन प्रदान कर लाभान्वित किया गया तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत राजमाता विजया राजे सिंधिया ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसका फाइनल मुकाबला बांसखेड़ा व बांसखेड़ी मेवातियान ग्राम पंचायतों के बीच खेला गया जिसमें बांसखेड़ा की टीम विजेता रही।
ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम समापन समारोह में अकलेरा प्रधान बेनाथ मीणा, पूर्व प्रधान गोविन्द रानीपुरिया, पूर्व प्रधान राधेश्याम, दिनेश करावन, सियाराम अग्रवाल, यतिन यादव, ओंकार बंजारा, यशवन्त, प्यारेलाल तंवर, दिनेश मंगल, रामगोपाल मीणा, अनूप गौतम तथा सरपंच पुरषोत्तम नागर एवं जनपद गोकुल प्रसाद लोधा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
---00---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें