अवैध अंग्रेजी शराब के 790 कार्टून बरामद
सैरुणा पुलिस ने हाइवे पर नाकाबंदी कर एक टैंकर में छिपाकर ले जा रही अंग्रेजी शराब के 790 कार्टून बरामद किए है। एसएचओ सुनील चारण ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि हाइवे से शराब से भरा ट्रक गुजरना है। इस पर शुक्रवार रात्रि 11 बजे से ही थाने के सामने नाकाबंदी कर दी गई। शनिवार तड़के करीब चार बजे एक टैंकर यहां से गुजरा, पूछताछ करने पर चालक ने टैंकर खाली होना बताया। शक होने पर पुलिस ने टैंकर की जांच की तो इस खाली दस चक्का टैंकर में चार खाने बने हुए थे। सभी खानों में अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुई मिली। इस पर पुलिस ने टैंकर को जब्त कर चालक झूंझाराम पुत्र गुमानाराम जाट निवासी लखवारा जाटों की बस्ती, पीएस चौहटन बाड़मेर को गिरफ्तार कर लिया। टैंकर में यस गोआ प्रीमियर विस्की के 790 कार्टून थे, जिसकी बाजार कीमत करीब तीस लाख रुपए है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि टैंकर हरियाणा से गुजरात जाना था। सही सलामत शराब पहुंचाने पर चालकों को किराए के साथ-साथ दस हजार रुपए का इनाम भी मिलता है। पुलिस ने सैरुणा थाना में शराब के कार्टून रखने की जगह नहीं होने के कारण सूडसर पुलिस चौकी में शराब खाली करवाई है। जहां पहले से ही दो ट्रक शराब के रखे हुए है। पुलिस ने आरोपी झूंझाराम को रविवार को न्यायालय में पेश करेगी। टीम में एएसआई पप्पूराम, हैड कांस्टेबल कानदान, मोनू सिंह, लेखराम, हरलाल, चालक लेखराम शामिल थे।
नोखासंवाददाता के अनुसार धूपालियागुन्दूसर गांव में पुलिस ने अवैध रूप से बेची जा रही शराब जब्त की। पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना मिली की धुपालिया गांव में कालू सिंह राजपूत अपनी दुकान में अवैध शराब बेच रहा है। इस पर पुलिस कालू सिंह की दुकान पहुंचे तो एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। मकान की तलाशी लेने पर एक कार्टून में राज स्टेट गंगानगर शुगर मील के 48 पव्वे, 20 बोतल बीयर, नौ पव्वे विस्की, वोदका के सात पव्वे, ऑफिसर्स चौईस के चार पव्वे, महाराजा महनसर सौंफ के छह पव्वे, ढोलामारू मदिरा के नौ पव्वे थे। इन सभी को बरामद किए। बिना लाइसेंस के देशी अंग्रेजी, शराब बियर बेचनी पाई गई। वहीं गुन्दूसर के विक्रमसिंह की दुकान पर भी अवैध शराब बेचने की सूचना मिली। विक्रम सिंह की दुकान पर पहुंचे तो विक्रमसिंह पुलिस को देखकर भाग गया। तलाशी लेने पर एक कार्टून में 48 पव्वे, दूसरे कार्टून में 42 पव्वे देशी शराब कुल 90 पव्वे फ्रीज में पांच बोतल बीयर, दस अन्य ब्रांड के पव्वे रखे हुए थे। जिसे पुलिस ने जब्त किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।