रविवार, 29 मई 2016

अवैध अंग्रेजी शराब के 790 कार्टून बरामद

अवैध अंग्रेजी शराब के 790 कार्टून बरामद


सैरुणा पुलिस ने हाइवे पर नाकाबंदी कर एक टैंकर में छिपाकर ले जा रही अंग्रेजी शराब के 790 कार्टून बरामद किए है। एसएचओ सुनील चारण ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि हाइवे से शराब से भरा ट्रक गुजरना है। इस पर शुक्रवार रात्रि 11 बजे से ही थाने के सामने नाकाबंदी कर दी गई। शनिवार तड़के करीब चार बजे एक टैंकर यहां से गुजरा, पूछताछ करने पर चालक ने टैंकर खाली होना बताया। शक होने पर पुलिस ने टैंकर की जांच की तो इस खाली दस चक्का टैंकर में चार खाने बने हुए थे। सभी खानों में अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुई मिली। इस पर पुलिस ने टैंकर को जब्त कर चालक झूंझाराम पुत्र गुमानाराम जाट निवासी लखवारा जाटों की बस्ती, पीएस चौहटन बाड़मेर को गिरफ्तार कर लिया। टैंकर में यस गोआ प्रीमियर विस्की के 790 कार्टून थे, जिसकी बाजार कीमत करीब तीस लाख रुपए है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि टैंकर हरियाणा से गुजरात जाना था। सही सलामत शराब पहुंचाने पर चालकों को किराए के साथ-साथ दस हजार रुपए का इनाम भी मिलता है। पुलिस ने सैरुणा थाना में शराब के कार्टून रखने की जगह नहीं होने के कारण सूडसर पुलिस चौकी में शराब खाली करवाई है। जहां पहले से ही दो ट्रक शराब के रखे हुए है। पुलिस ने आरोपी झूंझाराम को रविवार को न्यायालय में पेश करेगी। टीम में एएसआई पप्पूराम, हैड कांस्टेबल कानदान, मोनू सिंह, लेखराम, हरलाल, चालक लेखराम शामिल थे।




नोखासंवाददाता के अनुसार धूपालियागुन्दूसर गांव में पुलिस ने अवैध रूप से बेची जा रही शराब जब्त की। पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना मिली की धुपालिया गांव में कालू सिंह राजपूत अपनी दुकान में अवैध शराब बेच रहा है। इस पर पुलिस कालू सिंह की दुकान पहुंचे तो एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। मकान की तलाशी लेने पर एक कार्टून में राज स्टेट गंगानगर शुगर मील के 48 पव्वे, 20 बोतल बीयर, नौ पव्वे विस्की, वोदका के सात पव्वे, ऑफिसर्स चौईस के चार पव्वे, महाराजा महनसर सौंफ के छह पव्वे, ढोलामारू मदिरा के नौ पव्वे थे। इन सभी को बरामद किए। बिना लाइसेंस के देशी अंग्रेजी, शराब बियर बेचनी पाई गई। वहीं गुन्दूसर के विक्रमसिंह की दुकान पर भी अवैध शराब बेचने की सूचना मिली। विक्रम सिंह की दुकान पर पहुंचे तो विक्रमसिंह पुलिस को देखकर भाग गया। तलाशी लेने पर एक कार्टून में 48 पव्वे, दूसरे कार्टून में 42 पव्वे देशी शराब कुल 90 पव्वे फ्रीज में पांच बोतल बीयर, दस अन्य ब्रांड के पव्वे रखे हुए थे। जिसे पुलिस ने जब्त किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।




शनिवार, 28 मई 2016

बालोतरा.सूअर ने किया हमला, दो नरेगा श्रमिक घायल



बालोतरा.सूअर ने किया हमला, दो नरेगा श्रमिक घायल


क्षेत्र के साजीयाली पदमसिंह गांव में शनिवार दोपहर महानरेगा काम के दौरान पानी लेने जा रही दो महिलाओं पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। घायलावस्था में दोनों महिलाओं को नाहटा अस्पताल लाया गया।

जानकारी के अनुसार जोगमाया मंदिर के पास नरेगा के तहत नाडी की खुदाई की जा रही है। कार्य के दौरान तुलसी देवी व सोमती मेघवाल दोपहर करीब 1 बजे पास ही स्थित बेरी पर पानी लाने गई।




तभी बेरी के पास दुबक कर बैठे एक जंगली सूअर ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। निजी वाहन से बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने घायल महिलाओं का उपचार कर भर्ती किया।

बाड़मेर.बाड़मेर बाहरवीं आट्र्स टॉप, आरएएस बनने का सपना



बाड़मेर.बाड़मेर बाहरवीं आट्र्स टॉप, आरएएस बनने का सपना

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को जारी 12वीं कला वर्ग के परिणाम में निजी विद्यालयों का दबदबा रहा। जिला मेरिट में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले 13 विद्यार्थियों में से सरकारी विद्यालय की एक बालिका है। शेष विद्यार्थी निजी विद्यालयों के है। जिला मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में 10 छात्र व 3 छात्राएं है।

प्रथम टॉप अंबिका, आरएएस बनने का सपना

कला वर्ग की जिला स्तरीय वरीयता सूची में पहले स्थान पर कल्याणपुर निवासी निवासी गोलाराम की बेटी अंबिका रही। छात्रा अंबिक ने 92 फीसदी अंक प्राप्त किए। अंबिका ने सफलता का श्रेय माता-पिता, विद्यालय प्रबंधन एवं गुरुजनों को दिया। अब आरएएस बनने का सपना है।




ये रहे जिला वरीयता में टॉपर

प्रथम स्थान पर लक्ष्य ज्योति उमावि कल्याणपुर अंबिका ने 92, द्वितीय स्थान पर अशोक कुमार ने 90.40, तृतीय स्थान पर नवीन बाल वी पी उमावि अरणियाली की सीमा ने 90, चौथे स्थान पर लक्ष्य ज्योति उमावि कल्याणपुर श्रवणसिंह ने 89.80, पांचवे स्थान पर श्री सिद्धार्थ विद्या मंदिर उमावि बाड़मेर के हाकमसिंह ने 88.80, और आदर्श विद्या मंदिर उमावि चौहटन के रमेश कुमार ने 88.80, छठें स्थान पर नवीन बाल वीपी उमावि अरणियाली के देवीलाल विश्रोई ने 88.60, और राउमावि मंगने की ढ़ाणी बाड़मेर की प्रमीला ने 88.60,सांतवें स्थान पर आदर्श विद्या मंदिर उमावि चौहटन के नींबसिंह ने 88.40, आठवें स्थान पर सिद्धार्थ विद्या मंदिर के लोकेन्द्र कुमार ने 87.80, और आदर्श विद्या मंदिर उमावि चौहटन के कौशलसिंह 87.80, नवें स्थान पर लक्ष्य ज्योति उमावि कल्याणपुर के किशोर कुमार ने 87.60, वहीं दसवें स्थान पर वीर तेजाजी नोबल एकेडमी उमावि रामसर के अनिल चौधरी ने 87.40 प्रतिशत फीसदी अंक हासिल कर जिला स्तर पर अव्वल रहे।



बाड़मेर धार्मिक प्रतिष्ठानों के बांधे परिण्डे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स का अभियान जारी


बाड़मेर धार्मिक प्रतिष्ठानों के बांधे परिण्डे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स का अभियान जारी

मूक पक्षियों को मिली राहत ,बाड़मेर में सबसे बड़े आशियानों पर परिंडे लगे


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा मूक पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था के लिए आरम्भ किये चहके चिड़िया परिंडे अभियान के तहत शनिवार को ग्रुप सदस्यों ने बाड़मेर शहर में पक्षियों के सबसे बड़े आसियाने सुजेश्वर पहाड़ी की घने पेड़ों से भरी तलहटी में परिंदे बांधे ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप मेम्बर्स इंद्र प्रकाश पुरोहित ,संजय शर्मा ,मदन बारूपाल , जैसलमेर ग्रुप सदस्य रवि टिलवानी ,दुर्जन सिंह गुडिसर ,रमेश सिंह इंदा ,छोटू सिंह पंवार ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,धीरज गोटी ,पार्षद दिलीप सिंह गोगादेव ,बैंक प्रबंधक विजय कुमार ,नवीन राठोड ,,दक्ष्याणी मंदिर समिति अध्यक्ष वासुदेव जोशी ,पूर्व पार्षद मोहन लाल जीनगर ने रातानाडा गणेश मंदिर ,शिव मंदिर ,महालक्ष्मी मंदिर ,माँ दक्ष्याणी मंदिर परिसर ,सांई धाम गौशाला ,सुजेश्वर महादेव मंदिर परिसर में नव विवाहित दम्पति के हाथों परिंडे बंधवाए ,ग्रुप सदस्यों ने सघन पेड़ों पर परिंडे बाँध पक्षियों को राहत प्रदान की।

ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य इंद्र प्रकाश पुरोहित ने हर इंसान में जीवो के प्रति दया भाव होना चाहिए ,ग्रुप के द्वारा परिंडे अभियान आगाज़ करने के बाद पक्षियों के प्रति जबरदस्त चेतना आई ,कई संघठन परिंडे लगाने को आगे आये ,संजय शर्मा ने कहा की ग्रुप के कार्य देख मन प्रस्सन हो गया ,उन्होंने कहा की ईश्वर ने हमे मानव जीवन दिया हैं ,इस जीवन को थोड़ा जरुरत मन्दो के लिए लगा सेवा करे आत्मसंतुष्टि मिलेगी ,

ग्रुप के नेक कार्यो के लिए संजय शर्मा ,नरपत दान भादरेश ,महावीर सिंह इंद्रोई ,अभियंता वीर चंद सोनी ,सरपंच सिंघोड़िया हनुमान राम बेनीवाल ,बायतु भोपजी सरपंच कॉमरेड खेताराम चौधरी ने परिंडे लगाने में सहयोग राशि भेंट की ,

बाड़मेर बून्द बून्द पानी को तरसते सीमावासियों के बीच व्यर्थ बहता हे चौबीस घंटे पानी


बाड़मेर बून्द बून्द पानी को तरसते सीमावासियों के बीच व्यर्थ बहता हे चौबीस घंटे पानी


मिठडाऊ गांव में पानी का दुरूपयोग

सरहद से चन्दन सिंह भाटी


बाड़मेर बाड़मेर में पिछले एक माह से पानी के लिए हां हा कार मचा हे ,शहर की तांग गलियों में थारवासि नल खुलने की उम्मीदें खो चुके हैं ,शहर से बदतर हालत भारत पाक आंतराष्ट्रीय सीमा पर बसे गाँवों का हैं ,जहना एक एक बून्द पानी की सहेजी जाती हैं ,पेयजल समस्या और सरहदवसियो का चोली दामन का साथ जगजाहिर हैं ,इस बार थार में पड़ी भीषण गर्मी ने जिला प्रशासन के माकूल व्यवस्थाओं की सारी पोल खोल के रख दी ,पानी की समस्या से दो चार हो रहे सीमावर्ती गाँवो के बीच एक गाँव हैं मिठडाऊ ,अनुसूचित जाती बाहुल्य यह गाँव अपने हस्तशिल्प उत्पादनो के लिोए काफी मशहूर हैं ,करीं आठ सौ घरों की बस्ती वाले इस गांव में कभी पानी की बड़ी समस्या थी ,मगर पिछले सालो में यहाँ जी एल आर और पानी की होदी बनने के बाद ग्रामीणों और आसपास की ढाणियों को काफी राहत मिल गयी ,इस होदी के आसपास धनि गाँवो से आये पानी भरने वालो की कतारें लगती हैं ,बैलगाड़ी ,गधे ,ओंठो पर पानी की पखाले रख भर कर ले जाते हैं ,










एक ही पाल पर इंसान और जानवर पानी पीते हैं ,इसी होज में ग्रामीणों का पशुधन पानी पीटा हैं ,तो इंसान भी अपने पानी की व्यवस्था इसी होज से पखाले भर कर करते हैं ,जितनी सुविधा इस गांव में पानी की हैं पुरे जिले में और कंही नहीं ,गाँव की सड़के पानी से धोई जाती हैं तो दुकानदार दिन भर दुकानों के आगे पानी का छिड़काव इसी होज के पानी से कर बहुमूल्य पानी को व्यर्थ करते हैं ,चौबीस घटे इस होज में पानी चलता हैं ,चौबीस घंटे यह होज ओवर फ्लो रहता हैं ,ग्रामीण पानी की महत्वता को समझ रहे हैं ,संवाददाता जब इस गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों का एक ही प्रश्न था की हमने पानी के लिए अक्सर लड़ाईयां लड़ी एक एक घड़ा भरने में दिन पूरा खप जाता था ,आज पानी दिन भर व्यर्थ बाह रहा हैं हमारा जी जलता हैं ,






जलदाय विभाग का कोई कर्मचारी यहाँ उपस्थित नहीं था ,भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सरहद के पास बसे इस गाँव में सीमा सुरक्षा बल की बी ओ पी स्थापित हैं ,पानी को कोई सहेज नहीं रहा जबकि इन्ही श्रृंखला के गाँवो के लोग बून्द बून्द पानी को तरस रहे हैं ,




चौबीसो घंटे बहते पानी से लाखो गेलंन पानी का दुरूपयोग हो रहा हैं ,अक्सर इस खुले होज में गांव के बच्चे और पशु अठखेलिया करते हैं ,इसी पानी को पीने के काम लिया जाता हैं ,बहरहाल अकाल के हालातो से जूझ रहे बाड़मेर जिले में आमजन को पेयजल समस्या से राहत एक और जिला प्रशासन पानी के टेंकरो से पानी सप्लाई कर रहा हे तो दूसरी एयर ऐसे कई गाँवो में पानी व्यर्थ बाह रहा हैं



कापरेन (बूंदी).प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान



कापरेन (बूंदी).प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जानVideo : प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
जिले के कापरेन थाना क्षेत्र के विनायका गांव निवासी युवक-युवती ने शनिवार को ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का माना जा रहा है।




जानकारी के अनुसार विनायका गांव निवासी गिरिराज माली (35) व यशोदा मीणा (21) तड़के करीब 4 बजे कापरेन होते हुए बाझड़ली के आगे पहुंचे। जहां इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी।






ट्रेन ऊपर से गुजरने से दोनों के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। सूचना पर पहुंची कापरेन थाना पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए। पुलिस ने बताया कि युवक विवाहित है, जबकि युवती की शादी अभी 21 मई को ही हुई है।

बाड़मेर.सरकारी जलापूर्ति ठप, 'पार' लगा रहा पार



बाड़मेर.सरकारी जलापूर्ति ठप, 'पार' लगा रहा पारसरकारी जलापूर्ति ठप, 'पार' लगा रहा पार


क्षेत्र में आंधी के चलते गड़बड़ाई विद्युत आपूर्ति के चलते बीते 5 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। क्षेत्र के लोग अब मात्र बेरियों के पानी के भरोसे हैं। जैसलमेर जिले के भागू का गांव के पास बिजली का टावर गिर गया। इससे बीते 5 दिन से बाड़मेर लिफ्ट परियोजना की जलापूर्ति बंद है। वहीं बीते 4 दिन से गड़बड़ाई विद्युत आपूर्ति से क्षेत्र के दर्जनों सरकारी नलकूप बंद हो गए। ऐसे में क्षेत्र में पेयजल का भयंकर संकट खड़ा हो गया है। सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में प्यास बुझाने के लिए एक बार फि र परंपरागत जलस्रोत 'पार' (भू-जल रिचार्ज क्षेत्र) ग्रामीणों व मवेशियों का सहारा बना है।

हालांकि सालों तक सीमावर्ती उपखंड के बाशिंदों की प्यास बुझाने वाले परम्परागत जल स्रोत अब बदहाली के शिकार हैं। प्रशासनिक अधिकारियों, भू-जल वैज्ञानिकों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से इनके सरंक्षण को लेकर होने वाले प्रयास भी नगण्य दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में रेगिस्तान में सदियों से संजोए गए पारम्परिक पेयजल स्त्रोत सरंक्षण के अभाव में अपना अस्तित्व खोते जा रहे हैं।

एक मात्र साधन

इन दिनों सीमावर्ती गांवों में पेयजल का एक मात्र साधन बेरियां हैं, जो भीषण गर्मी व अकाल के दौरान ग्रामीणों व मवेशियों को जिंदा रख रही है। इन प्राचीन बेरियों पर इन दिनों सुबह-शाम पणिहारियों का पनघट उमड़ता देख कई बुजुर्गों की पुरानी यादें व दृश्य ताजा होने लगे हैं।

पार में खुदाई थी बेरियां

रेगिस्तानी इलाकों में धोरों के आस-पास व बीच में कहीं ढलान के नीचे अवतलाकार जमीन, जहां बारिश का पानी इकट्ठा होता था। लंबे समय तक पानी स्थिर रहने से यह रिस कर जमीन में चला जाता था। इससे भू-जल स्तर बढ़ जाता। फिर गर्मी के मौसम में यहां खुदाई करने पर जमीन से पानी निकल आता था।

यहां बनी हैं बेरियां

उपखंड के थूम्बली, आकली, गिरल, जुनेजों की बस्ती, सरगिला पार, आरंग, चोचरा, हाथीसिंह का गांव, चक भैंसका, रावत का गांव, जसे का गांव, तेजरावों की ढाणी, गूंगा, हड़वा, हड़वेचा, नेगरड़ा, राजड़ाल, धारवी, कोटड़ा, जालेला, तालो का पार, राणेजी की बस्ती, नागड़दा, मुंगेरिया, सुवाला, निम्बला, आगोरिया इत्यादि गांवों में 50 वर्ष पूर्व एक गांव के आस-पास 5 से 7 बैरियां देखने को मिलती थी। वर्तमान में कई स्थानों पर ये जमींदोज हो गई हंै।

अधिकारियों को अवगत करवाया है

एक सप्ताह से लिफ्ट परियोजना से होने वाली जलापूर्ति ठप है। क्षेत्र में जहां अतिरिक्त जलस्रोत हैं, वहां बीते 4 दिन से बिजली आपूर्ति नहीं के बराबर हो रही है। ऐसे में स्टोरज व सप्लाई के हौद सूख गए हैं। जलसंकट के हालात की वस्तुस्थिति से जिला अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया है।

- भूराराम धण्दे, कनिष्ठ अभियंता, जलदाय विभाग, शिव

बालोतरा.हॉकी स्टिक से हमला, पम्प से लूटे 1.45 लाख



बालोतरा.हॉकी स्टिक से हमला, पम्प से लूटे 1.45 लाख
जिले के गिड़ा थानांतर्गत परेऊ गांव स्थित मल्लीनाथ फिलिंग स्टेशन पर शुक्रवार देर रात लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच पर्वतसिंह के पेट्रोल पम्प पर रात को उसका पुत्र व अन्य कार्मिक सो रहे थे।
Video : हॉकी स्टिक से हमला, पम्प से लूटे 1.45 लाख



इसी दौरान करीब 1:15 बजे एक बोलेरो कैम्पर में सवार होकर आए करीब 15-20 जनों ने लाठियों और हॉकी स्टिक से इन पर हमला बोल दिया। हमले में दुर्गपालसिंह (22) पुत्र पर्वतसिंह निवासी परेऊ, जोगराजसिंह (18) पुत्र भंवरसिंह निवासी सेतरावा और पपसिंह (25) पुत्र छोटूसिंह को चोटे आई।वहीं हमलावरों ने पम्प के कैश काउंटर में रखे करीब 1.45 लाख रुपए लूट लिए। घटना के बाद हमलावर यहां से फरार हो गए। वहीं पम्प पर सीसीटीवी सिस्टम नहीं होने से हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बाद से ही जिले के अलग-अलग थानों की टीमे गठित कर आरोपितों की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई है।

जोधपुर मौत के फंदे में फंसी मादा पैंथर को कैसे बचाया



जोधपुर मौत के फंदे में फंसी मादा पैंथर को कैसे बचायाEXCLUSIVE VIDEO: मौत के फंदे में फंसी मादा पैंथर को कैसे बचाया
पाली जिले के देसूरी क्षेत्र में 17 मई को जोधपुर वन्यजीव रेस्क्यू टीम ने मादा पैंथर को बचाया था। अब उसके शिकार की कोशिश करने वालों की सरगर्मी से तलाश शुरू हो चुकी है। मादा पैंथर के अगले बाएं पंजे को शिकारियों ने ट्रेप (कुड़क) में फंसा कर मारने की कोशिश की, लेकिन करीब ढाई वर्षीय युवा मादा पैंथर कुड़क में फंसी होने के बावजूद संघर्ष करते हुए रिहायशी क्षेत्र तक पहुंच गई।

ग्रामीणों की सूचना पर पाली डीएफओ अन्य वन अधिकारी मौके पर पहुंचे। पैर में लगी कुड़क कंटीले तारों में फंस जाने के कारण मादा पैंथर काफी देर तक छटपटाती रही। आखिरकार जोधपुर की रेस्क्यू टीम ने पैंथर को सुरक्षित बचाकर जोधपुर के माचिया सफारी में इलाज शुरू किया। चिकित्सक के अनुसार मादा पैंथर स्वस्थ है और नियमित रूप से आहार ले रही है। पैर की मोच व घाव के कारण फिलहाल चलने में कुछ तकलीफ हो रही है।

नहीं लिया सबक

पिछले पांच साल में जोधपुर संभाग के माउंट आबू व कुंभलगढ़ व अरावली प्राकृतवास को छोड़कर पैंथर भोजन पानी की तलाश में जोधपुर शहर सहित थार के रेगिस्तानी क्षेत्र बाड़मेर तक पहुंच चुके हैं। एेसी 12 से अधिक घटनाएं पांच सालों में होने के बावजूद वन विभाग ने कोई सबक नहीं लिया है।

भूखे प्यासे पैंथर भोजन की तलाश में प्राकृतवास छोड़ कर भटकने से कई बार रिहायशी क्षेत्रों में तो कई बार शिकारियों अथवा गांव वालों के हत्थे चढ़कर अपनी जान गवां देते हैं। जोधपुर संभाग में वन विभाग की ओर से वर्ष 2015 में हुई सेन्सस रिपोर्ट में पैंथरों की संख्या पाली जिले में 9 और माउण्ट आबू में 40 बताई गई है।




पहली बार एेसी घटना
पाली जिले में पैंथर के ट्रेप होने की घटना पहली बार है। अज्ञात शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। पैंथर बहुल क्षेत्र देसूरी, बर, मारवाड़ जंक्शन, बाली सहित कुल 40 वाटर पॉइंट वाली जगहों पर पानी की कमी होने पर टैंकरों से व्यवस्था की गई है। -बालाजी करी, उपवन संरक्षक पाली

डीएफओ से रिपोर्ट मांगी
देसूरी में रेस्क्यू मादा पैंथर के कुड़क लगे होने के बारे में पाली के डीएफओ से पूरी रिपोर्ट देने को कहा गया है। क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने व गर्मी में पैंथर बहुल क्षेत्रों में पानी की सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। -गोबिन्द सागर भारद्वाज, मुख्य वन संरक्षक जोधपुर संभाग

आयरलैंड में ये दोनों पहले थे भाई, अब बन गए 'बहनें'

आयरलैंड में ये दोनों पहले थे भाई, अब बन गए 'बहनें'


आयरलैंड में रहने वाली जिमी की उम्र 23 साल है और उसकी बहन चोय की उम्र 20 साल है। आज ये दोनों बहनें हैं और साथ-साथ रहती हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब दोनों बहनें ना होकर भाई थे। दोनों अपना जेंडर बदलवाकर बहनें बने हैं।

आयरलैंड में ये दोनों पहले थे भाई, अब बन गए 'बहनें'


जेंडर बदलवाने से पहले जोय का नाम डेनियल हुआ करता था, लेकिन जेंडर बदलने के बाद जिमी ने अपना नाम जेंच नहीं किया। दरअसल, दोनों ने अपना जेंडर इसलिए बदलवाया, क्योंकि दोनों ही चाहते थे कि ताउम्र साथ रह सकें।




लड़के से लड़की बनने के बाद दोनों एक साथ रहती हैं। बड़ी बहनी जिमी जॉब करके पैसा कमाती है। वो एक बार में काम करती है, जबकि छोटी बहन जोय हेयरड्रेसर बनना चाहती है और फिलहाल अपनी पढ़ाई में व्यस्त है।




भाई से बहन बन चुके इन दोनों की जवानी की तस्वीरें देखकर शायद ही कोई कह सकेगा कि ये कभी लड़के थे। बचपने से भी दोनों में बेहद प्यार था। दोनों ने बचपन में ही तय कर लिया था कि किसी दूसरे से शादी करके अपनी-अपनी अलग जिंदगी नहीं जिएंगे।




जेंडर सर्जरी के बाद दोनों काफी खुश नज़र आ रही हैं। दोनों का ही कहना है कि कम काफी खुश है और इस बाद से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं।

मैनपुरी।भाभी से थे संबंध, भाई को पता चला और उतार दिया मौत के घाट!



मैनपुरी।भाभी से थे संबंध, भाई को पता चला और उतार दिया मौत के घाट!भाभी से थे संबंध, भाई को पता चला और उतार दिया मौत के घाट!


उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के बिछवां क्षेत्र में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते एक व्यक्ति ने छोटे भाई की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार मरहरी निवासी संतोष सिंह दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में कार्य कर रहा था और घर पर पैसा न भेजने से परेशान पत्नी का परिवार वालों से आये दिन झगड़ा होता था। झगड़े के चलते वह अपने देवर बॉबी को लेकर मायके चली गई थी और वहीं रहकर मेहनत, मजदूरी कर जीवन यापन करने लगी।




हाल ही में दिल्ली से वापस आया संतोष ससुराल पहुंचा और पत्नी को और छोटे भाई को समझा-बुझाकर घर ले आया। योजनाबद्ध तरीके से नल पर पानी पीते समय बड़े भाई संतोष ने बॉवी को आज तमंचे से गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। भाई की हत्या के बाद ग्रामीणों ने संतोष को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

चूरू.चूरू-बीकानेर बॉर्डर पर दिखे आनंदपाल के गुर्गे, पुलिस ने दागी गोलियां



चूरू.चूरू-बीकानेर बॉर्डर पर दिखे आनंदपाल के गुर्गे, पुलिस ने दागी गोलियां
चूरू-बीकानेर बॉर्डर पर दिखे आनंदपाल के गुर्गे, पुलिस ने दागी गोलियां

गैंगस्टर आनंदपाल के गुर्गों की तलाश में पुलिस ने शुक्रवार को रातभर बीकानेर व सरदारशहर की सीमा के निकट के गांव कीकासर सहित आस-पास के इलाकों में दबिश दी।




इस दौरान पुलिस की ओर से एक जगह फायरिंग भी की गई। मगर गैंग के सदस्य पुलिस की गिरफ्त से दूर रहे। एएसपी केसर सिंह ने बताया कि रात को बीकानेर-चूरू जिलों के बोर्डर पर स्थित गांव कीकासर व आस-पास के इलाकों में आनंदपाल गैंग के सदस्यों के मौजूद होने की सूचना मिली।






जिस पर चूरू एएसपी केशरसिंह शेखावत के नेतृत्व में गठित टीम की ओर से कीकासर व आस-पास के इलाकों में भेजी गई। इस दौरान फायरिंग भी की गई, मगर फायरिंग से कोई हताहत नहीं हुआ।



टीम में एएसपी सुजानगढ़ योगेंद्र फौजदार, डीएसपी सरदारशहर राजेंद्र ढिढ़ारिया, एसएचओ सरदारशहर ओमप्रकाश गोदारा, एसएचओ सदर राजवीर सिंह सहित पुलिसकर्मी शामिल थे।

अजमेर.Rajasthan Board 12th Arts Result घोषित



अजमेर.Rajasthan Board 12th Arts Result घोषितRajasthan Board 12th Arts Result घोषित, यहां देखें अपना परिणाम
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कला वर्ग का परिणाम शनिवार को 3.30 बजे घोषित कर दिया है। बाहरवीं कला वर्ग में इस वर्ष 5 लाख 58 हजार 40 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए है। कुल परिणाम 86.51 प्रतिशत रहा।




बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर बी.एल. चौधरी ने बताया कि परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट के अलावा राजस्थानपत्रिका.कॉम पर भी देखा जा सकता है। इससे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कॉमर्स और विज्ञान का रिजल्ट घोषित कर चुका है।

पिछले वर्ष प्रथम तीन स्थान पर रही बेटियां

प्रथम टॉपर- 95.60 प्रतिशत

द्वितिय टॉपर- 95.00 प्रतिशत

तृतिय टॉपर- 94.80 प्रतिशत

अजमेर.सीबीएसई दसवीं का परिणाम घोषित, बेटियों ने लहराया जीत का परचम



अजमेर.सीबीएसई दसवीं का परिणाम घोषित, बेटियों ने लहराया जीत का परचम
सीबीएसई दसवीं का परिणाम घोषित,  बेटियों ने लहराया जीत का परचम

CBSE RESULT...फिर बेटियों ने जीत का परचम लहराया ...सीबीएसई ने दसवीं बोर्ड का परिणाम घोषित कर दिया है। विद्यार्थी अपना परिणाम सीबीएसई की वेबसाइट पर देख सकेंगे। बोर्ड ने 2 बजे से पहले ही घेाषित किया दसवीं का परिणाम।




अजमेर रीजन में छात्राओं का परिणाम 97.52 प्रतिशत रहा । छात्रों का परिणाम 97.19 प्रतिशत रहा, जबकि छात्राओं का परिणाम 98.05 प्रतिशत रहा।




परीक्षा में पंजीकृत एक लाख 67 हजार 550 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें से एक लाख 67 हजार 368 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। इसमें से 63 हजार 222 विद्यार्थी क्वालीफाई हुए।




सीबीएसई दसवीं का परिणाम वेबसाइट

www.cbseresults.nic.in

www.cbse.nic.in




पर स्कूल कोड और ईमेल आईडी से पूरा परिणाम हासिल कर सकते हैं।




गौरतलब है कि इस साल 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित हुई थी। इस बार 14,99,122 छात्रों ने सीबीएसई 10वीं की परिक्षा दी। इनमे से 8,92,685 लड़के और 6,06,437 लड़कियां शामिल थीं। बोर्ड के सभी रीजन के रिजल्ट एक साथ घोषित किये जाएंगे।

साओ पाउलो बॉयफ्रेड के घर 16 साल की युवतीे से 33 लोगों ने 36 घंटे तक किया गैंगरेप



साओ पाउलो बॉयफ्रेड के घर 16 साल की युवतीे से 33 लोगों ने 36 घंटे तक किया गैंगरेप


ब्राजील के रियो डी जनेरो में दिल्ली के निर्भया गैंगरेप की तरह ही खौफनाक मामला सामने आया है। यहां 16 साल की एक लड़की से 33 लोगों ने 36 घंटे तक सामूहि दुष्कर्म किया। मामला शहर के एक स्लम इलाके का है।

बॉयफ्रेड के घर 16 साल की युवतीे से 33 लोगों ने 36 घंटे तक किया गैंगरेप





पीडि़ता अपने बॉयफ्रेड के घर रुकने गई थी। सुबह जागने पर वह उठी तो उसने खुद को 33 लोगों से घिरा पाया। इनमें से कई के पास हथियार भी थे। इसके बाद दरिदों से 36 घंटे से अधिक समय तक लड़के के साथ गैंगरेप किया। हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती लड़की सदमे में है।










यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब दो माह बाद ब्राजील के इस शहर में ओलंपिक खेल होने वाले है। लड़की से गैंगरेप का मामला तब सामने आया जब 800 से अधिक लोगों ने स्टेट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के कार्यालय से संपर्क साधा।