बुधवार, 25 मई 2016

पाक नौसेना के 5 अफसरों को मौत की सजा, ISIS से थे संबंध

पाक नौसेना के 5 अफसरों को मौत की सजा, ISIS से थे संबंध


इस्लामाबाद। आतंकवादी संगठन आईएस से संबंध रखने और अमरीकी जहाजों पर हमला करने की साजिश रचने के जुर्म में पाक नेवी के पांच अधिकारियों को सजा-ए-मौत की सुनाई गई है।

पाक नौसेना के 5 अफसरों को मौत की सजा, ISIS से थे संबंध





सब-लेफ्टीनेंट हमाद अहमद और चार अन्य अधिकारियों को एक नेवी कोर्ट ने दोषी पाया है। ये लोग 6 सितंबर 2014 को कराची के नेवल डॉकयार्ड पर हुए हमले के आरोपी थे।







पाक मीडिया के मुताबिक, जांच में पता चला कि आईएस आतंकी एक पाकिस्तानी युद्धपोत का अपहरण करके उससे अमरीकी जहाजों पर हमला करने की साजिश रच रहे थे। इस साजिश में नौसेना के ये पांच अफसर भी शामिल थे।







रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों ने अमरीकी नौसेना के री यूल जहाज पर हमले के इरादे से युद्धपोत पीएनएस जुल्फिकार को हाइजैक करने की साजिश रची थी। हमले के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था और चार को गिर तार कर लिया था।

बाड़मेर,गु्रप फोर पीपुल्स ने परिंडें और प्याऊ लगाई प्यासे को पानी पिलाना पुनित कार्य



बाड़मेर,गु्रप फोर पीपुल्स ने परिंडें और प्याऊ लगाई प्यासे को पानी पिलाना पुनित कार्य
बाड़मेर, 25 मई। सामाजिक नवाचार और नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा बाड़मेर शहर में गांधी चौक में गर्मी के मौसम को देखते हुए पांचवी प्याऊ की स्थापना की गई। वहीं शहर के विभिन्न स्थानां पर पक्षियां के लिए परिंडें लगाए।

गु्रप संयोजक चंदनसिंह भाटी ने बताया कि भामाशाह मांगीलाल महाजन के सौजन्य से स्व.रमेश कुमार की स्मृति में स्थानीय गांधीचौक में पेंशनर समाज के भवन के आगे पानी की प्याऊ का समाजसेवी और भाजपा के महामंत्री कैलाश कोटड़िया एवं देवेन्द्रसिंह परिहार ने राहगीरां को पानी पिलाकर विधिवत उदघाटन किया। इस दौरान कोटड़िया ने कहा कि गर्मी के मौसम में राहगीरां के लिए पानी पिलाने की सेवा करना सबसे बड़ा पुनित कार्य है। उन्हांने कहा कि बाड़मेर में बीस से अधिक स्थाई प्याऊ संचालित होती थी, जो आज बंद पड़ी है। इन बंद पड़ी पानी की प्याऊ का संचालन का जिम्मा गु्रप को अपने हाथ में लेना चाहिए। देवेन्द्रसिंह परिहार ने कहा कि गु्रप की निस्वार्थ सेवा की भावना सराहनीय है। इस अवसर पर अध्यक्ष अक्षयदान बारहठ, इन्द्र प्रकाश पुरोहित, मदन बारूपाल, संजय शर्मा, रमेशसिंह इंदा, अर्जुनसिंह मेराजा, शिव सेना अध्यक्ष बसंत खत्री, समाजसेवी मांगीलाल महाजन, बाबू भाई शेख, ओमप्रकाश द्विवेदी, नरपतसिंह राजपुरोहित, भगवान आकोड़ा, साहिद हुसैन, पंकज व्यास, जसवंतराम, हितेश सोनी, श्रवणसिंह चौहान भी उपस्थित रहे। गु्रप की ओर से शहर के विभिन्न स्थानां पर पक्षियां के लिए परिंडें भी लगाए गए।

अजमेर।10 जून तक आएगा आएएस का रिजल्ट, राजस्थान को मिलेंगे नए अफसर

अजमेर।10 जून तक आएगा आएएस का रिजल्ट, राजस्थान को मिलेंगे नए अफसर

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती 2013 की मुख्य परीक्षा का परिणाम दस जून तक आएगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग अपने इतिहास में अब तक के सबसे कम समय में परीक्षा समाप्ति से आठ सप्ताह की अवधि में आरएएस मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर रिकार्ड बनाने की तैयारी में है।

आरएएस मुख्य परीक्षा 2013 का आयोजन 9 से 12 अप्रेल तक प्रदेश के सभी सात संभाग मुख्यालयों के 90 परीक्षा केन्द्रों पर हुआ था। पहली बार नए पैटर्न पर आयोजित की गई आरएएस मुख्य परीक्षा में 30 हजार 308 में से 24 हजार 274 (80.08 प्रतिशत) अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। स्केलिंग व्यवस्था समाप्त होने के कारण सभी अभ्यर्थियों को समान रूप से प्रश्न पत्र दिया गया। आयोग में अब तक आरएएस मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करने में सात से आठ महीने का समय लगता रहा है। आयोग प्रशासन ने पहली बार परिणाम आठ सप्ताह में जारी करना तय किया है।






आरएएस मुख्य परीक्षा 12 अप्रेल तक आयोजित हुई थी। आयोग प्रशासन 12 अप्रेल से आठ सप्ताह की अवधि दस जून तक परिणाम जारी करेगा। अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका की जांच का काम लगभग अंतिम चरण में हैं। परिणाम जारी करने के एक-दो महीने में साक्षात्कार शुरू किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि आरएएस प्री 2013 का परिणाम भी आयोग ने मात्र 29 दिन में जारी किया था।

जानिए पुष्यामृत योग, पुष्य नक्षत्र का महत्त्व, लाभ और प्रभाव :--

जानिए पुष्यामृत योग, पुष्य नक्षत्र का महत्त्व, लाभ और प्रभाव :--

पंडित विशाल दयानन्द शास्त्री

भारतीय ज्योतिष और संस्कृति में संतुष्टि एवम् पुष्टिप्रदायक पुष्य नक्षत्र का वारों में श्रेष्ट बृहस्पतिवार (गुरुवार ) से योग होने पर यह अति दुर्लभ " गुरुपुष्यामृत योग' कहलाता है ।' सर्वसिद्धिकरः पुष्यः । '

इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है ।।

शुभ, मांगलिक कर्मों के संपादनार्थ गुरुपुष्यामृत योग वरदान सिद्ध होता है । व्यापारिक कार्यों के लिए तो यह विशेष लाभदायी माना गया है । इस योग में किया गया जप , ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबंधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं ।।

पंचांग के अंग में नक्षत्र का स्थान द्वितीय स्थान पर है। सर्वाधिक गति से गमन करने वाले चंद्रमा की स्थिति के स्थान को इंगित करते हैं जो कि मन व धन के अधिष्ठाता हैं। हर नक्षत्र में इनकी उपस्थिति विभिन्ना प्रकार के कार्यों की प्रकृति व क्षेत्र को निर्धारण करती है। इनके अनुसार किए गए कार्यों में सफलता की मात्रा अधिकतम होने के कारण उन्हें मुहूर्त के नाम से जाना जाता है।




मुहूर्त का ज्योतिष शास्त्र में स्थान एवं जनसामान्य में इसकी महत्ता विशिष्ट है। कार्तिक अमावस्या के पूर्व आने वाले पुष्य नक्षत्र को शुभतम माना गया है। जब यह नक्षत्र सोमवार, गुरुवार या रविवार को आता है, तो एक विशेष वार नक्षत्र योग निर्मित होता है। जिसका संधिकाल में सभी प्रकार का शुभफल सुनिश्चित हो जाता है। गुरुवार को इस नक्षत्र के पड़ने से गुरु पुष्य नामक योग का सृजन होता है। यह क्षण वर्ष में कभी-कभी आता है।। ज्योतिष शास्त्र में 27 नक्षत्र माने गए हैं। इनमें 8 वे स्थान पर पुष्य नक्षत्र आता है। यह बहुत ही शुभ नक्षत्र माना जाता है। हमारे शास्त्रों के अनुसार चूँकि यह नक्षत्र स्थायी होता है और इसीलिए इस नक्षत्र में खरीदी गई कोई भी वस्तु स्थायी तौर पर सुख समृद्धि देती है।

-----------------------------------------------------------------------------

**** जानिए की क्या हैं पुष्य नक्षत्र और इसका महत्त्व----




पुष्य नक्षत्र को नक्षत्रो का राजा भी कहते है । माना जाता है कि पुष्य नक्षत्र की साक्षी से किये गये कार्य सर्वथा सफल होते हैं।पुष्य नक्षत्र का स्वामी गुरु हैं।

ऋग्वेद में पुष्य नक्षत्र को मंगल कर्ता, वृद्धि कर्ता और सुख समृद्धि दाता कहा गया है।

लेकिन यह भी ध्यान दें कि पुष्य नक्षत्र भी अशुभ योगों से ग्रसित तथा अभिशापित होता है। शुक्रवार को पुष्य नक्षत्र में किया गया कार्य सर्वथा असफल ही नहीं, उत्पातकारी भी होता है। अतः पुष्य नक्षत्र में शुक्रवार के दिन को तो सर्वथा त्याग ही दें। बुधवार को भी पुष्य नक्षत्र नपुंसक होता है। अतः इसमें किया गया कार्य भी असफलता देता है।लेकिन पुष्य नक्षत्र शुक्र तथा बुध के अतिरिक्त सामान्यतया श्रेष्ठ होता है। रवि तथा गुरु पुष्य योग सर्वार्थ सिद्धिकारक माना गया है।

एक बात का और विशेष ध्यान दें कि विवाह में पुष्य नक्षत्र सर्वथा वर्जित तथा अभिशापित है। अतः पुष्य नक्षत्र में विवाह कभी भी नहीं करना चाहिए।

इस नए वर्ष में भूमि, भवन, वाहन व ज्वेलरी आदि की खरीद फरोख्त व अन्य शुभ, महत्वपूर्ण कार्यो के लिए श्रेष्ठ माना जाने वाला पुष्य नक्षत्र बारह होंगे जो कुल 25 दिन रहेंगे क्योंकि इनमें प्रत्येक कि अवधि डेढ़ से दो दिन तक रहेगी। इसके अतिरिक्त इस पूरे वर्ष में 96 दिन सर्वार्थ सिद्धि योग व 26 दिन अमृत सिद्धि योग रहेंगे, जिनमें भी कोई भी शुभ कार्य किए जा सकेंगे।

पुष्यामृत योग में "हत्था जोड़ी"(एक विशेष पेड़ की जड़ जो सभी पूजा की दुकान में मिलती है) को "चाँदी की डिबिया में सिंदूर डालकर" अपनी तिजोरी में स्थापित करें । ऐसा करने से घर में धन की कमी नहीं रहती है । ध्यान रहे कि इसे नित्य धुप अगरबत्ती दिखाते रहे और हर पुष्य नक्षत्र में इस पर सिंदूर चढ़ाते रहे ।

पुष्य नक्षत्र में "शंख पुष्पी की जड़ को "चांदी की डिब्बी में भरकर उसे घर के धन स्थान / तिजोरी में रख देने से उस घर में धन की कभी कोई भी कमी नहीं रहती है ।

इसके अलावा बरगद के पत्ते को भी पुष्य नक्षत्र में लाकर उस पर हल्दी से स्वस्तिक4 बनाकर उसे चांदी की डिब्बी में घर में रखें तो भी बहुत ही शुभ रहेगा । -------------------------------------------------------------------------------




**** आइये इनको भी जाने---




सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि, गुरुपुष्यामृत और रविपुष्यामृत योग----




शुभ मुहूर्तों में स्वर्ण आभूषण, कीमती वस्त्र आदि खरीदना, पहनना, वाहन खरीदना, यात्रा आरम्भ करना, मुकद्दमा दायर करना, ग्रह शान्त्यर्थ रत्न धारण करना, किसी परीक्षा प्रतियोगिता या नौकरी के लिए आवेदन-पत्र भरना आदि शुभ मुहूर्त जानने के किए अब आपको पूछने के लिए किसी ज्योतिषी के पास बार-बार जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । **** सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि, गुरुपुष्यामृत और रविपुष्यामृत योग वारों का विषेश नक्षत्रों से सम्पर्क होने से ये योग बनते हैं । जैसे कि इन योगों के नामों से स्पष्ट है, इन योगों के समय में कोई भी शु्भ कार्य आरम्भ किया जाय तो वह निर्विघ्न रूप से पूर्ण होगा ऐसा हमारे पूर्वाचार्यों ने कहा है ।

यात्रा, गृह प्रवेश, नूतन कार्यारम्भ आदि सभी कार्यों के लिए या अन्य किसी अपरिहार्य कारणवश यदि व्यतिपात, वैधृति, गुरु-शुक्रास्त, अधिक मास एवं वेध आदि का विचार सम्भव न हो तो सर्वार्थसिद्धि आदि योगों का आश्रय लेना चाहिये ।

**** अमृतसिद्धि योग---

अमृतसिद्धि योग रवि को हस्त, सोम को मृगशिर, मंगल को अश्विनी, बुध को अनुराधा, गुरु को पुष्य नक्षत्र का सम्बन्ध होने पर रविपुष्यामृत-गुरुपुष्यामृत नामक योग बन जाता है जो कि अत्यन्त शुभ माना गया है ।

**** रवियोग योग---

रवियोग भी इन्हीं योगों की भाँति सभी कार्यों के लिए हैं . शास्त्रों में कथन है कि जिस तरह हिमालय का हिम सूर्य के उगले पर गल जाता है और सैकड़ों हाथियों के समूहों को अकेला सिंह भगा देता है उसी तरह से रवियोग भी सभी अशुभ योगों को भगा देता है, अर्थात् इस योग में सभी कार्य निर्विघन रूप से पूर्ण होंगे ।

**** त्रिपुष्कर और द्विपुष्कर योग---

त्रिपुष्कर और द्विपुष्कर योग विषेश बहुमूल्य वस्तुओं की खरीददारी करने के लिए हैं . इन योगों में खरीदी गई वस्तु नाम अनुसार भविष्य में दिगुनी व तिगुनी हो जाती है । अतः इन योगों में बहुमूल्य वस्तु खरीदनी चाहिये । इन योगों के रहते कोई वस्तु बेचनी नहीं चाहिये क्योंकि भविष्य में वस्तु दुगुनी या तिगुनी बेचनी पड़ सकती है । धन या अन्य सम्पत्ति के संचय के लिए ये योग अद्वितीय माने गए हैं । इन योगों के रहते कोई वस्तु गुम हो जाये तो भविष्य में दुगुना या तिगुना नुकसान हो सकता है, अतः इस दिन सावधान रहना चाहिए । इस दिन मुकद्दमा दायर नहीं करना चाहिए और दवा भी नहीं खरीदनी चाहिए ।।।




----------------------------------------------------------------------------




**** गुरु ग्रह की तरह गुण----

पुष्य नक्षत्र के सर्वश्रेष्ठ नक्षत्र होने के पीछे कारण यह है कि इसकी प्रकृति ब्रह्मांड के सबसे बड़े ग्रह गुरु जैसी है और इसका स्वामी ब्रह्मांड का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह शनि है। शास्त्रों में 'गुरु' को पद-प्रतिष्ठा, सफलता और ऐश्वर्य का कारक माना गया है और 'शनि' को वर्चस्व, न्याय और श्रम का कारक माना गया है, इसीलिए पुष्य नक्षत्र की उपस्थिति में महत्वपूर्ण कार्य करने को शुभ माना जाता है।

**** पुष्य नक्षत्र का स्वामी शनि----

पुष्य नक्षत्र को अमरेज्य कहा गया है, यह कर्क राशि का नक्षत्र है और इसकी प्रकृति गुण प्रधान है और इसका स्वामी शनि है। यह कर्क राशि में तीन डिग्री और 20 कला से लेकर 16 डिग्री व 40 कला तक इसका वर्चस्व होता है।




***** सोना-चांदी की खरीदी को महत्व---

चूंकि स्वर्ण (सोना) धातु को गुरु प्रधान माना गया है और रजत (चांदी) को चन्द्र प्रधान कहा जाता है, इसलिए पुष्य नक्षत्र में इन दोनों धातुओं की खरीदी को महत्व दिया जाता है। ----------------------------------------------------------------------------




**** इस वर्ष 2016 में पुष्य योग के दिनांक व समय :--




किसी भी नए कार्य की शुरुआत अथवा शादी-ब्याह में सोने-चांदी की खरीदी के लिए अति शुभ माने जाने वाला पुष्य नक्षत्र आने वाले साल 2016 में प्रत्येक माह पड़ेगा और इसका प्रभाव एक दिन शुरू होकर दूसरे दिन तक रहेगा। अगस्त माह में दो मर्तबा यानी माह के शुरुआत और माह के आखिरी दिनों में भी पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है।

प्रत्येक माह में जहां पुष्य नक्षत्र का प्रभाव दो दिनों तक रहेगा वहीं अगस्त में चार दिनों तक पुष्य नक्षत्र का प्रभाव पड़ेगा। इस तरह नए साल में कुल 26 दिनों तक पुष्य नक्षत्र का प्रभाव रहेगा जिसके चलते इस बार लोगों को नए कार्यों की शुरुआत करने, सोना-चांदी, जमीन, मकान, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि वस्तुएं खरीदने, गृह प्रवेश आदि करने के लिए ज्यादा शुभ मुहूर्त मिलेंगे।




ज्योतिषी पण्डित दयानन्द शास्त्री के अनुसार 27 नक्षत्रों में सर्वश्रेष्ठ नक्षत्र पुष्य नक्षत्र को माना जाता है, इसमें भी खासकर रवि पुष्य नक्षत्र अथवा गुरु पुष्य नक्षत्र को सर्वश्रेष्ठ कहा गया है।




अमूमन 27 दिनों से 30 दिनों में नक्षत्रों में परिवर्तन होता है यानी लगभग एक माह में एक बार पुष्य नक्षत्र पड़ता है।

साल 2016 में प्रत्येक माह पुष्य नक्षत्र पड़ेगा जिसका प्रभाव 24 घंटों तक रहेगा यानी यदि शुक्रवार की शाम पुष्य नक्षत्र शुरू होता है तो वह शनिवार की शाम तक रहेगा। इस तरह देखा जाए तो नए साल में प्रति माह दो दिन अर्थात साल में 24 दिन पुष्य नक्षत्र रहेगा। चूंकि अगस्त की 1 तारीख व 29 तारीख को भी पुष्य नक्षत्र है इसलिए इस साल 2016 में कुल 26 दिन पुष्य नक्षत्र का संयोग है।।




****जून 2016 - 8 जून सुबह 11.14 से 9 जून को 11.12 तक।

जुलाई 2016-- - 5 जुलाई शाम 6.57 से 6 जुलाई को शाम 6.52 तक।

अगस्त 2016-- 1 अगस्त 2016 रात 11.51 से 2 अगस्त को रात 1.40 तक।

29 अगस्त 2016 सुबह 10.39 से 30 अगस्त को सुबह 10.21 तक।

सितंबर 2016--- 25 सितंबर शाम 6.25 से 25 सितंबर को शाम 6.25 तक।

अक्टूबर 2016 - 22 अक्टूबर रात 11.22 से 23 अक्टूबर को रात 12.20 तक।

नवंबर 2016 - 19 नवंबर सुबह 10.12 से 20 नवंबर को सुबह 9.38 तक।

दिसंबर 2016-- - 16 दिसंबर शाम 6.20 से 17 दिसंबर को शाम 5.40 तक।

बाड़मेर आशा सहयोगिनी व एएनएम घर-घर बतायेगी लू-तापघात से बचाव के उपचार

बाड़मेर आशा सहयोगिनी व एएनएम घर-घर बतायेगी लू-तापघात से बचाव के उपचार

बाड़मेर, 25 मई। गर्मी के मौसम में लगातार तापमान में बढ़ोतरी के साथ लू व तापघात से बचाने के लिये घर-घर पम्पलेट वितरित किये जायेंगे। तापघात से प्रभावित मरीजों के उपचार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी चिकित्सा अधिकारियों विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिये है। लू व तापघात के मरीजों को ग्रामीण क्षेत्र में ओआरएस के पैकेट उपलब्ध करवाने के लिये एएनएम व नर्सिंगकर्मियों को निर्देश दिये।

सीएमएचओ डॉ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि लू-तापघात से बचाव व आमजन को जागरूक करने के लेकर जिले के सभी ब्लॉक में प्रचार-प्रसार के लिये माइकिंग करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि आशा सहयोगिनी, एएनएम समुदाय स्तर तक लू-तापघात से बचाव के बारे में घर-घर तक जानकारी पहुंचायेगी। लू-तापघात से बचाव के लिये आशा सहयोगिनी पम्पलेट का भी वितरण करेगी। सीएमएचओ ने बताया कि लू-तापघात से बचाव के लिये तरल पदार्थ तथा नींबू की शिकंजी, छाछ, लस्सी, राबड़ी व पानी का सेवन करें। धूप में निकलते समय छाते, मुंह और सिर को कपड़े से ढकना चाहिये। लू-तापघात से बचने के लिये भूखे पेट अधिक देर तक धूप में नहीं रहना चाहिये।




टीकाकरण के लक्ष्य समय पर पूरे करने के निर्देश




बाड़मेर, 25 मई। जिले में मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान के लक्ष्य समय पर पूरे करने तथा नियमित टीकाकरण अभियान में भी लक्ष्य पूरे करने के लिये बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने चिकित्सा अधिकारियों को नियमित मोबाइल आधारित निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि मोबाइल आधारित निरीक्षण अभियान की मॉनिटरिंग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से किया जा रहा है।

बैठक में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सरकारी व निजी अस्पताल में लाभार्थी को मिलने वाले निशुल्क उपचार की जानकारी देने के लिये निर्देश दिये। इसके अलावा सुरक्षित मातृत्व दिवस, प्रसुति नियोजन दिवस एवं आयरन सुक्रोज की समीक्षा, जननी सुरक्षा योजना के तहत ओजस से प्रसूता को भुगतान, ई-उपकरण, पीसीटीएस सॉफ्टवेयर व 104 व 108 एम्बुलेंस सेवाओं की समीक्षा की गई। बैठक में आरसीचओ डॉ. पंकज खुराना जिले के सभी ब्लॉक के ब्लॅाक सीएमएचओ, जिला कार्यक्रम प्रबधंक श्री सचिन भार्गव, जिला नोडल अधिकारी श्री अनिल कुमार स्वामी, आईडीएसपी के डॉ. मुकेश गर्ग मौजूद थे।




भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में अब तक सौ करोड़ के बीमा क्लेम बुक

बाड़मेर, 25 मई। प्रदेश में करीब छह माह पहले शुरू हुई भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में अब तक करीब सौ करोड़ से अधिक की राशि के बीमा क्लेम बुक हो चुके है। स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री नवीन जैन ने बताया कि प्रदेश में 13 दिसम्बर 2015 से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया गया था। बीएसबीवाई में सरकारी व संबद्व निजी चिकित्सा संस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों को निशुल्क उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। साधारण बीमारी पर 30 हजार तथा गंभीर बीमारी पर भर्ती होने वाले मरीजों को तीन लाख रूपये तक का उपचार उपलब्ध है।

बाड़मेर, कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर आज

    बाड़मेर, कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर आज

बाड़मेर, 25 मई। कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन 26 मई को प्रातः 10.30 बजे जिला मुख्यालय पर नेहरू युवा केन्द्र परिसर में किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत बेरोजगार भत्ता योजना 12, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजन योजनाओं की जानकारी दी जाकर आवेदन पत्र भरवाए जाएगें। साथ ही सरकार द्वारा आयोजित स्वरोजगार संबंधी जानकारी, आवेदन पत्र भरवाकर आशार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र के संस्थान आई.एस.एस. एस.डी.बी तथा सिक्युरिटी सर्विसेज प्रा.लि. अहमदाबाद द्वारा सिक्युरिटी हेतु आशार्थियों का चयन एवं पेनल बनाया जाएगा। इच्छुक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी एवं पासपोर्ट साईज के दो फोटो के साथ शिविर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठा सकते है।

जैसलमेर राजस्व लोक अदालत -2016 के अन्तर्गत गुरुवार को बाहला, चैक और शुक्रवार के रामा में लगेगे राजस्व षिविर



जैसलमेर राजस्व लोक अदालत -2016 के अन्तर्गत

गुरुवार को बाहला, चैक और शुक्रवार के रामा में लगेगे राजस्व षिविर
जैसलमेर , 25 मई/राज्य सरकार के निर्देषानुसार सीमवर्ती जैसलमेर जिले में राजस्व मामलों के त्वरित गति से निस्तारण को लेकर आयोजित किए जा रहे राजस्व लोक अदालत-2016 राजस्व षिविर आयोजन कार्यक्रमों की कड़ी में गुरुवार 26 मई को जैसलमेर उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामपंचायत मुख्यालय बाहला जिसमें ताड़ाना पंचायत शामिल हैं और इसी दिन गुरुवार को पोकरण उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामपंचायत मुख्यालय चैक जिसमें चैक, मोगरड़ी व सनावड़ा पंचायतें सम्मिलित हैं, में राजस्व षिविर का अयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित किए गए षिविर कार्यक्रम के अनुसार इसी प्रकार 27 मई, शुक्रवार को उपखण्ड क्षेत्र फतेहगढ़ के ग्रामपंचायत मुख्यालय रामा जिसमें रामा पंचायत शामिल हैं में राजस्व षिविर लगाया जाएगा।

उन्होंने ग्रामीणजनों से विषेष आग्रह किया हैं कि वे नियत तिथि को इन षिविर स्थलों पर अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर अपने बकाया राजस्व मामलों का षिविर के मौके पर ही निस्तारण करावें तथा षिविर का पूरा-पूरा लाभ उठाएं।

---000---

सांकड़ा और चेलक मे आयोजित ’’ न्याय आपके द्वार ’’

षिविर में 11 बंटवारें के प्रकरण व 115 नामांतकरण खोले गये


जैसलमेर , 25 मई/ग्रामपंचायत चेलक और सांकड़ा में आयोजित राजस्व लोक अदालत - न्याय आपके द्वार षिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इन षिविरो के माध्यम से 115 नामान्तरण खोले जाकर दर्ज किये गये वहीं आपसी सहमति से 11 बंटवारा के प्रकरणों का निस्तारण लोगो को राहत प्रदान की गई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि ग्रामपंचायत चेलक में आयोजित षिविर के दौरान 14 नामांतकरण खोले गये तथा खाता विभाजन के 6, निस्तारित किया गए। वहीं 9 अन्य कार्य निपटाए जाने के साथ ही 17 राजस्व नकले लोगो को प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि ग्रामपंचायत सांकड़ा में आयोजित षिविर में उपखंड अधिकारी द्वारा 03 खाता दुरुस्ती के प्रकरण निपटाए गये वहीं खाता विभाजन के 5 मामले निस्तारित किये गये। तहसीलदार द्वारा षिविर के दौरान 101 नामान्तकरण खोले गये वहीं गैर खातेदारी से खातदारी के 1 और 40 राजस्व नकले लोगो को प्रदान की गई।

---000---

जिले के समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति व्यवस्थित बनाये रखनें के निर्देश जालोर जिला परिषद की सामान्य बैठक सम्पन्न



जिले के समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति व्यवस्थित बनाये रखनें के निर्देश

जालोर जिला परिषद की सामान्य बैठक सम्पन्न


जालोर 25 मई - जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में जालोर जिला परिषद की सामान्य बैठक सम्पन्न हुई जिसमें विशेषरूप से ग्रीष्मकाल में जिले के समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पीने के पानी की आपूर्ति को व्यवस्थित रूप से बनाये जाने पर जोर दिया गया वही पंचायती राज संस्थाओं द्वारा संचालित विभिन्न कार्यो पर विस्तार से चर्चा के साथ ही महात्मा गंाधी नरेगा योजना की पूरक वार्षिक योजना वर्ष 2016-17 का भी अनुमोदन किया गया।

जिला परिषद के सभा कक्ष में बुधवार को आयोजित परिषद की सामान्य बैठक में क्षेत्राीय सांसद देवजी पटेल, रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थें। परिषद की सामान्य बैठक में सर्वप्रथम गत सामान्य बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन करने के बाद जलदाय विभाग से सम्बन्धित कार्यो पर चर्चा के दौरान संासद देवजी पटेल ने कहा कि ग्रीष्मकाल के दौरान जलदाय विभाग द्वारा पानी की आपूर्ति के दौरान सम्बन्धित क्षेत्रों में विधुत कटौति की जाये ताकि बूस्टर का प्रयोग करने वालों में कमी आने के साथ ही टेल पर बैठे उपभोक्ता को भी पानी मिले जिसके लिए जलदाय विभाग विधुत विभाग को तिथि व समयवार की पूर्व सूचना दिया जाना सुनिश्चित करें । उन्होनें कहा कि जिले में भीनमाल व सांचैर क्षेत्रा में गत वर्ष जुलाई व अगस्त माह में हुई अतिवृष्टि को ध्यान में रखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में इस वर्ष बाढ बचाव के कार्य करवाये जाने के लिए एमजी नरेगा में प्रस्ताव लिये जाये जिस पर सदन ने एमजी नरेगा के तहत कार्य करवायें जाने का प्रस्ताव लिया गया।

बैठक में जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए जलदाय विभाग एवं विधुत विभाग के अधिकारी आपस में टीम भावना से कार्य करते हुए समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बनाये रखे वही विधुत विभाग भी प्राथमिकता से जलदाय विभाग के जल स्त्रोतों को बिना किसी रूकावट के विधुत आपूर्ति करें तथा जहां ज्यादा आवश्यकता है उनके लिए अलग से विधुत लाईन लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही भी करें।

बैठक में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने समीक्षा के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत द्वारा जल से सम्बन्धित चाहे गये अनापत्ति प्रमाण पत्रा आगामी तीन दिनों में दिये जाने सुनिश्चित करें साथ ही भविष्य में जब भी अनापत्ति मांगे उन्हें तत्काल उपलब्ध करवाई जायें। उन्होनें बैठक में कहा कि नर्मदा नहर परियोजना से सम्बन्धित सभी प्रोजेक्टरों की उनके स्तर से माॅनिटरिंग की जा रही है तथा भविष्य में जनप्रतिनिधियों के साथ इनकी अलग से बैठक आयोजित की जाकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो में पूर्ण रूप से पारदर्शिता बनाये रखें तथा अपने क्षेत्रा के जनप्रतिनिधियों को भी किए जाने वाले कार्यो की जानकारी देते रहें।

जिला परिषद की सामान्य बैठक में रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल ने अपना खेत अपना काम के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि कार्य के लिए मात्रा मूल खातेदार की सहमति से ही वह अपने खेत में कार्य करवा सकता है जिसकी पालना सुनिश्चित की जाये वही भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी ने नर्मदा नहर से जुडी परियोजनाओं में गति लाने की आवश्यकता जताई जबकि सांचैर विधायक सुखराम विश्नोई ने कन्टीजेन्सी प्लान से जुडी जानकारियों सम्बन्धित क्षेत्रा के प्रतिनिधि को देने सहित क्षेत्रा में पानी की समस्याओं की जानकारी दी।

जिला परिषद की सामान्य बैठक का संचालन करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि विकास अधिकारी ग्राम विकास के कार्यो को उचित प्राथमिकता दे तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी इस कार्य के लिए पाबन्द रखें। उन्होने महात्मा गांधी नरेगा योजना की पूरक वार्षिक योजना वर्ष 2016-17 का अनुमोदन करने के लिए प्रस्ताव रखा जिसे सहर्ष स्वीकार किया गया। वही जिला परिषद द्वारा संचालित एवं क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं यथा चैदहवाॅं वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग,किसान सेवा केन्द्र, आंगनवाडी केन्द्र निर्माण, यूरोपियन यूनियन राज्य सहभागिता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, इन्दिरा आवास योजना, गुरू गोलवलकर जन सहभागिता विकास योजना एवं मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान आदि पर विचार विमर्श किया गया वही जिला आयोजना समिति द्वारा संचालित वर्ष 2016-17 की जिला वाषिक कार्य योजना के तहत आपणी योजना आपणों विकास पर भी चर्चा की गई।

बैठक में प्रबोधकों के खिलाफ की गई कार्यवाही का सदस्यों ने विरोध किया जिस पर विस्तृत विचार के उपरान्त सदन द्वारा प्रबोधकों के खिलाफ की गई कार्यवाही को ड्रोप किए जाने का प्रस्ताव भी लिया गया।

बैठक में भीनमाल प्रधान धूकाराम पुरोहित, रानीवाडा प्रधान रमिला, सायला प्रधान जब्बरसिंह, साचैर प्रधान टाबाराम, चितलवाना प्रधान हनुमानप्रसाद भादु, जिला परिषद सदस्य मंगलसिंह, खेमराज देसाई, मेघराज, भूपेन्द्रसिंह, प्रदीपसिंह, सीता देवी, माधोसिंह, दिनेश कुमार, श्रीमती रमिला ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की जनसमस्याओं की जानकारी से अवगत करवाया।

इस अवसर पर जालोर प्रधान सुश्री संतोष, जसवन्तपुरा प्रधान सुश्री पिंकी कुमारी, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार, डिस्कांम के एम.एल.मेधवाल एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, जिला परिषद की सदस्य पानी देवी, किरण कंवर, भाग्यवन्ती, हीरादेवी व इन्द्रदेवी सहित विभिन्न सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

-----000----

गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा सुधार प्रक्रिया के लिए आवेदन की तिथि बढी
जालोर 25 मई - शिक्षा विभाग द्वारा गैर सरकारी विद्यालयों की मान्यता व क्रमोन्नति की आॅनलाईन प्रक्रिया में सुधार के लिए आवेदन की तिथि को 30 मई तक बढाया गया हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) प्रभदुान राव ने बताया कि शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के लिए शैक्षणिक सत्रा 2016 में मान्यता, क्रमोन्नति, अतिरिक्त संकाय, विषय प्रारम्भ करने, भवन परिवर्तन, वर्ग परिवर्तन व अतिरिक्त माध्यम के लिए आॅनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि को 10 मई से बढाकर 30 मई तक किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि जो आवेदक त्राुटि सुधार पोर्टल पर आवेदन करना चाहते हैं वे 30 मई तक आवेदन कर आवेदन पत्रा की परिशोधित हार्ड काॅपी जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय में अन्तिम तिथि 3 जून तक जमा करवा सकेंगे।

---000---

 

झालावाड़ पंजीयन निर्माण श्रमिकों की व्यवसाय जनित बीमारियों की जांच हेतु विशेष चिकित्सा शिविर आज



पंजीयन निर्माण श्रमिकों की व्यवसाय जनित बीमारियों की जांच हेतु विशेष चिकित्सा शिविर आज
झालावाड़ 25 मई। श्रम विभाग में पंजीयन निर्माण श्रमिकों की व्यवसाय जनित बीमारियों की जांच के लिये 26 मई को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा।

श्रम कल्याण अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान श्रम विभाग में पंजीयन निर्माण श्रमिकों की की व्यवसाय जनित बीमारियों की जांच के लिये 26 मई को प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक राजकीय बालचंद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झालरापाटन में श्रम विभाग द्वारा विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिक व्यवसाय जनित बीमारियों की जांच करवा सकेंगे। जांच करवाने के लिये आने वाले श्रमिक अपनी पंजीयन परिचय पत्र (लेबर डायरी), दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आयें। शिविर में पंजीयन निर्माण श्रमिकों की जांच कर सिलिकोसिस पाये जाने की स्थिति में अधिकृत बोर्ड द्वारा प्रमाणित किये जाने पर नियमानुसार राहत प्रदान की जायेगी।

---00---

अकलेरा में मासिक कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर 27 मई को
झालावाड़ 25 मई। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय झालावाड़ की ओर से मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 27 मई को राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल अकलेरा में आयोजित किया जायेगा जिसमें युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण के विशेष अवसर प्राप्त होंगे।

जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि सिक्युरिटी थीम आधारित इस मेले में युवाओं को पिकअप मेन, गार्ड और चौकीदार के रूप में रोजगार प्रदान करने के लिए जी 4 एस सिक्योर सोल्यूशन्स गुड़गांव सहित राजस्थान की विभिन्न सिक्युरिटी सर्विसेज इकाईयां इसमें शामिल होंगी। राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स, भवानीमण्डी, मंगलम सीमेन्ट लिमिटेड मोड़क एवं अन्य मिलों द्वारा कुशल एवं अकुशल श्रमिकों की भर्ती की जाएगी। फर्स्ट एजूकेशन फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा होटल सर्विसेज के लिये चयन किया जायेगा। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा झालावाड़ एवं एसबीआई लाईफ इंश्योरेन्स कम्पनी शाखा झालावाड़ एवं अन्य बीमा कम्पनियां बीमा अभिकर्ताओं के लिये चयन करेंगे। इस शिविर में रोजगार हेतु कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण देने वाले विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान रोजगार प्रशिक्षण के लिये आशार्थियों का चयन करेंगे।

श्री पाठक ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता ग्रेजुएट स्कीम के आवेदन पत्र रोजगार शिविर में भरने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। उद्योग विभाग द्वारा उद्यमिता विकास के लिये प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित अनेक स्व-रोजगार ऋण योजनाओं के आवेदन पत्र भरने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस शिविर में राज्य की विभिन्न औद्योगिक ईकाइयां तकनीकी एवं गैरतकनीकी कर्मचारियों की मौके पर भर्ती करेंगी तथा इश्योरेन्स कम्पनियां एवं बैंक आदि के प्रतिनिधि अभिकर्ताओं की भर्ती करेंगे।

---00---

बाड़मेर,दिव्यांगां से निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन मांगे

बाड़मेर,जोधपुर से गेहूं उठाव करने के निर्देश

बाड़मेर, 25 मई। कापरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड बालोतरा को संस्था को आवंटित खाद्यान्न में 1000 मैट्रिक टन गेहूं भारतीय खाद्य निगम खाद्य संग्रहण आगार जोधपुर के भंडारित स्टाक में से उठाव करने के निर्देश दिए गए है।
जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि बालोतरा कापरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड की दूरी बाड़मेर एवं बालोतरा से बराबर होने एवं क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम जोधपुर के आग्रह पर आवंटित 2212.585 मैट्रिक टन में 1000 मैट्रिक टन गेहूं का उठाव जोधपुर से करने के निर्देश दिए गए है।

राज्यमंत्री देवासी आज रामदेवरा जाएंगे

बाड़मेर, 25 मई। गोपालन एवं देवस्थान विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी गुरूवार को सिवाना एवं बालोतरा होते हुए रामदेवरा जाएंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यमंत्री देवासी 26 मई को दोपहर 1 बजे सिरोही वाया जालोर सिवाना बालोतरा होते हुए रामदेवरा जाएंगे। जहां रामदेवरा मंदिर में दर्शन करने के उपरांत विभागीय कार्यां का निरीक्षण करेंगे।

दिव्यांगां से निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन मांगे

बाड़मेर, 25 मई। इंडियन काउसिल आफ सोशियल वेलफेयर भारतीय समाज कल्याण परिषद ने 15 से 35 वर्ष के अस्थि एवं बधिर दिव्यांगां को स्वावलंबी बनाने को निःशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन मांगे है।
मानद सचिव ज्ञानचंद जैन ने बताया कि दिव्यांगां के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। इसमें इलेक्ट्रिकल, मोटर बाईडिंग, कशीदाकारी, सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। कंप्यूटर डीटीपी एवं टेली के लिए कक्षा दसवीं उत्तीर्ण, कशीदाकारी कढाई एवं सिलाई के लिए पांचवी कक्षा उत्तीर्ण तथा प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष होगी। इसी तरह इलेक्ट्रीकल मोटर बाइडिंग के लिए पांचवी कक्षा उत्तीर्ण एवं प्रशिक्षण अवधि 10 माह होगी। उन्हांने बताया कि प्रशिक्षण अवधि में पुरूष छात्रावासी प्रशिक्षणार्थियां को केन्द्र सरकार की ओर से स्वीकृत मासिक वृतिका, भोजन, आवास एवं रखरखाव की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर लेने पर प्रशिक्षणार्थियां को उनके पुर्नवास में सहायता की जाती है। प्रशिक्षण केन्द्र का नया सत्र जुलाई 2016 के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ हो रहा है। प्रवेश फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 30 जून 2016 है।

झालावाड़ जिला कलक्टर ने फोर वाटर कन्सेप्ट कार्यों में गति लाने के दिये निर्देष



झालावाड़ जिला कलक्टर ने फोर वाटर कन्सेप्ट कार्यों में गति लाने के दिये निर्देष

झालावाड़ 25 मई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता मंे आज जिले में चल रहे फोर वाटर कन्सेप्ट कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जिला कलक्टर ने बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोर वाटर कन्सेप्ट के कार्यों में गति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समयावधि मंे कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में लक्ष्यों के अनुसार वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, वाटरशेड के अधिशासी अभियंता इन्द्रजीत निमेष सहित फोर वाटर कन्सेप्ट के कन्सलटेन्ट उपस्थित थे।

---00---

जिले में आज 6 पंचायतों में राजस्व लोक अदालत आयोजित होंगी
झालावाड़ 25 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत गुरूवार 26 मई को झालावाड़ जिले में चार ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

उपखण्ड झालावाड़ में समराई, उपखण्ड पिड़ावा में रमायदलपत, उपखण्ड गंगधार में डोबड़ा, उपखण्ड खानपुर में गोलाना, उपखण्ड भवानीमण्डी में खोखरिया खुर्द तथा उपखण्ड अकलेरा में बारखेड़ी गूजराज ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

---00---

झालावाड़ जिले में मंगलवार को न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत षिविरों में 550 प्रकरण निर्णित
झालावाड़ 25 मई। झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत शिविरों में मंगलवार 24 मई को 550 प्रकरण निर्णित किये गये।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी कोर्ट अकलेरा में 232, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट खानपुर में 160, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट झालावाड़ में 20, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पचपहाड में 112 तथा उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पिड़ावा में 26 प्रकरण निर्णित किये गये। इनमें से 7 प्रकरण बिना राजीनामे के निर्णित किये गये।

---00---

बाड़मेर श्रीयादे माता मन्दिर का पाटोत्सव शौभायात्रा आज



बाड़मेर श्रीयादे माता मन्दिर का पाटोत्सव शौभायात्रा आज

बाड़मेर।

श्री श्रीयादेवी माता मन्दिर, इन्दिरा कॉलोनी बाड़मेर का दो दिवसीय छठा

पाटोत्सव बुधवार से धुमधाम से मनाया जा रहा हैं। पाटोत्सव के मुख्य

आयोजनों में जहां बुधवार रात्रि को रात्रि जागरण व बोलियों का आयोजन किया

गया वहीं गुरूवार प्रात: भव्य शौभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।

पाटोत्सव के इस दौ दिवसीय आयोजन में बुधवार की रोज स्थानीय इन्दिरा

कॉलोनी स्थित मन्दिर को रंगीन रोशनीयों से सजाया गया । साथ ही मन्दिर

प्रांगण में आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों के लिए मुख्य मंच,

शामियाने, हवन कुंड, भोजन शाला, विश्राम शाला सहित आवश्यक सुविधाओं की

व्यवस्था की गई। बुधवार की शाम आयोजित भजन संध्या में आमंत्रित भजन

गायकों सहित स्थानीय भजन गायको ने भाव विभोर कर देने वाले भजनों की सरिता

बहाई । वहीं इस आयोजन के दरम्यान कई रौचक व हास्य प्रस्तुतिया भी दी गई।

व विभिन्न बोलियों का आयोजन किया गया।

मन्दिर समिति के अनुसार तारातरा मठाधीश 1008 श्री प्रतापपुरी महाराज के

पावन सानिध्य, बाड़मेर विधायक मेवाराम के मुख्य आतिथ्य, नगर परिषद बाडमरे

सभापति लूणकरण बोथरा, प्रजापत समाज अध्यक्ष रावताराम मोरवाल, समाजसेवी व

भामाशाह गंगाराम घोडेला, समाजसेवी व भामाशाह कानाराम विरानणा बाड़मेर,

समाजसेवी व भामाशाह गंगाराम विरानणा बाड़मेर, समाजसेवी व भामाशाह मुलाराम

हाटवा बाड़मेर, समाजसेवी व भामाशाह ताराराम विरानणा बायतु, समाजसेवी व

भामाशाह हरदानराम कपूपरा गोल स्टेशन, समाजसेवी व भामाशाह गोबरराम

कुण्डलवाल समदड़ी, समाजसेवी व भामाशाह धनाराम कवाडिया पचपदरा, समाजसेवी व

भामाशाह कंवरलाल छापरवाल जोधपुर के विशिष्ठ आतिथ्य, व प्रजापत समाज

महामंत्री गोमदाराम बेरा की अध्यक्षता में इस दो दिवसीय छठे पाटोत्सव का

आयोजन आयोजित किया जा रहा हैं।

गुरूवार को मन्दिर प्रांगण में धर्मध्वजा, यज्ञ, बोलियों, महाप्रसादी के

आयोजन के साथ छात्र छात्राओं, भामाशाहों, समिति सदस्यों आदी को प्रस्सति

प्रत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में गुरूवार प्रात: मन्दिर

प्रांगण भव्य शौभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह शौभायात्रा मंन्दिर

प्रंागण से रवाना होकर सैनिक विश्राम गृह के आगे से होते हुए शहिद

उगमसिंह सर्कल, पुलिस लाईन, विवेकानन्द चौराहे होते हुए अहिंसा चौराहे

पहूंचकर पुन: उसी रास्ते से गंतव्य स्थाल की ओर अग्रसर होगी। तथा मन्दिर

प्रांगण में पहूंच कर धर्मसभा में तब्दील हो जाएगी। यहीं पर मुख्य समारोह

व अन्य आयोजनों के साथ महाप्रसादी वितरण का आयोजन किया जाएगा।

बाड़मेर नल पर टोंटी नहीं होने पर कटेंगे पानी के कनेक्शन

आज होगा कई स्थानां पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन


बाड़मेर, 25 मई। बाड़मेर जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 26 मई गुरूवार को विभिन्न स्थानां पर राजस्व लोक अदालतां का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणां का निस्तारण किया जाएगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 26 मई गुरूवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र बांदरा, रामसर में इन्द्रोई, शिव में बीजावल एवं रोहिड़ाला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बीजावल,बायतू में बायतू भीमजी एवं नगोणी धतरवालां की ढाणी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बायतू भीमजी,सिणधरी में डंडाली,बालोतरा में सिणली जागीर, कितपाला, तिलवाड़ा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सिणली जागीर,धोरीमन्ना में भीमथल, सिवाना में कुंडल एवं बेरानाडी ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय कुंडल, चौहटन में ग्राम पंचायत बावरवाला एवं नवापुरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बावरवाला में लोक अदालत का आयोजन होगा। इसी तरह 27 मई को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र कगाउ, शिव में मोखाब, बायतू में लापूदड़ा,गुड़ामालानी में बांड, बालोतरा में ग्राम पंचायत सिणली जागीर, कितपाला एवं तिलवाड़ा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सिणली जागीर, धोरीमन्ना में लोहारवा, सिवाना में इन्द्राणा, चौहटन में ढोक एवं धारासर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र ढोक में राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अधिकाधिक लोगां से राजस्व लोक अदालतां में शामिल होकर लंबित प्रकरणां का निस्तारण करवाने की अपील की है।
मिलावटखोरी पर अंकुश के साथ 

आरोग्य राजस्थान में प्रगति लाएःशर्मा

बाड़मेर, 25 मई। जिले में मिलावटखोरी पर अंकुश एवं खाद्य पदार्थां की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से खाद्य सामग्री के नमूने लिए जाए। आरोग्य राजस्थान में आवेदन आनलाइन करने में तेजी लाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जिले में खाद्य पदार्थां में मिलावटखोरी रोकने के लिए मिठाई,मावे एवं आईस्क्रीम तथा अन्य खाद्य सामग्री के नमूने लिए जाए। उन्हांने चिकित्सा विभाग के अधिकारियां से कहा कि आरोग्य राजस्थान में बाड़मेर जिले के आवेदन आनलाइन करने के कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करे। जिला कलक्टर शर्मा ने समीक्षा बैठक के दौरान राजकीय चिकित्सालय में लू तापघात के मरीजां को पर्याप्त सुविधाएं कराने के साथ एंबूलेस वाहन दुरस्त कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट ने बताया कि जिले में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक छह निजी चिकित्सालयां के आवेदन आए है। इसके अलावा चिकित्सा विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाआें की मोबाइल एप्प के माध्यम से मोनेटरिंग की जा रही है। जिला कलक्टर शर्मा ने टीकाकरण के लिए कार्य योजना बनाकर प्रभावी क्रियान्विति करवाने के निर्देश दिए। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया ने बताया कि लू एवं तापघात के मरीजां के लिए प्रत्येक वार्ड में बेड आरक्षित किए गए है। बैठक के दौरान विद्युतापूर्ति के कारण जलापूर्ति प्रभावित होने वाले फीडरां में अधिक समय तक बिजली की आपूर्ति के लिए वरिष्ठ अधिकारियां को पत्र लिखने के निर्देश जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को दिए गए। जिला कलक्टर शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियां को टैंकरां के जरिए जलापूर्ति एवं हेडपंपां के मरम्मत कार्य की नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए। ताकि दूरस्थ इलाकां में जलापूर्ति हो सके। इस दौरान जलदाय विभाग को डाबलीसरा हाइडेट प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया, रूडिप के अधीक्षण अभियंता बंशीधर पुरोहित, नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


नल पर टोंटी नहीं होने पर कटेंगे पानी के कनेक्शन
-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए


बाड़मेर, 25 मई। जिला मुख्यालय पर नलां में टोंटी नहीं होने अथवा पानी व्यर्थ बहता पाए जाने पर कनेक्शन काटे जाएंगे। पानी की बर्बादी रोकने के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियां को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियां को निर्देश दिए है कि पानी को व्यर्थ बहने से रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए। शहर में जिन नलां पर टोंटी नहीं लगी हुई है उपभोक्ताआें को निर्देशित किया जाए कि वे तीन दिन के भीतर टोंटी लगवा दें। अगर जलापूर्ति के दौरान पानी व्यर्थ बहता हुआ पाया जाए अथवा नल पर टोंटी नहीं लगी हुई तो संबंधित उपभोक्ताआें को नोटिस जारी करते हुए उनके कनेक्शन काट दिए जाए। निर्देशां के मुताबिक काटे गए जल कनेक्शन दुबारा जुड़वाने पर नियमानुसार जुर्माना भी वसूला जाए। इसके लिए जलदाय विभाग एवं नगर परिषद को संयुक्त अभियान चलाकर प्रत्येक वार्ड में पानी के कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।


अल्पसंख्यक कल्याण योजनाआें का 
प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंःदाधीच


बाड़मेर, 25 मई। अल्पसंख्यक कल्याण योजनाआें का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए नियमित रूप से मोनेटरिंग के साथ निर्धारित लक्ष्यां के अनुरूप कार्य योजना बनाकर कार्य करें। कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार दाधीच ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाधीच ने 15 सूत्री कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागां की ओर से किए गए कार्यां की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला परिषद एवं महिला एवं बाल विभाग को छोड़कर शेष विभागां की प्रगति संतोषजनक नहीं है। इसके लिए संबंधित विभाग समन्वित प्रयास करें। उन्हांने कहा कि प्रत्येक विभाग अल्पसंख्यक कल्याण के लिए उनके कुल बजट की 15 फीसदी राशि खर्च करने की कार्य योजना तैयार करें। इस कार्य योजना में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कौशल विकास संबंधित कार्यां को प्राथमिकता से शामिल किया जाए। उन्हांने संबंधित विभागीय अधिकारियां को ऋण आवंटन के लिए लाभार्थियां की तादाद बढाने के निर्देश दिए। दाधीच ने स्वीकृत किए गए आंगनबाड़ी केन्द्र निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने एवं अल्पसंख्यक क्षेत्र में कस्तुरबा विद्यालय का प्रस्ताव भिजवाने को कहा। बैठक में स्वीकृत किए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अन्य किसी योजना में निर्मित होने पर नए प्रस्ताव भिजवाने एवं चौहटन में अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया संपादित करवाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह विद्यालय भवन के मामलां में संबंधित अधिकारियां से संबंधित पंचायत समिति क्षेत्र में कोई भी विद्यालय भवन विहिन नहीं होने का प्रमाण पत्र लेने के उपरांत ही नए विद्यालयां में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण करवाने के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सती चौधरी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी लियाकत अली, लीड बैंक के सहायक प्रबंधक अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मलाराम चौधरी, सहायक अभियंता मूलचंद तंवर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
एफआरटी टीमें करेगी बिजली की समस्याआें का समाधान
-राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार को करेंगे एफआरटी सिस्टम का शुभारंभ


बाड़मेर, 25 मई। विद्युत उपभोक्ताआें की समस्याआें का प्राथमिकता से निस्तारण करने के लिए बाड़मेर शहर में गुरूवार 26 मई से दो एफआरटी टीमें चौबीस घंटे कार्य करेगी। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर डिस्काम की ओर प्रारंभ की जा रही नवीन व्यवस्था का राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार को विधिवत शुभारंभ करेंगे।
जोधपुर डिस्काम के अधीक्षण अभियंता गोपाराम सिरवी ने बताया कि प्रत्येक एफआरटी टीम तीन शिफ्टां में काम करेगी। इसमें एक लाइनमैन, एक वाहन चालक एवं दो हेल्पर शामिल होंगे। इनके वाहनां की ट्रेकिंग के लिए जीपीएस प्रणाली का उपयोग किया जाएगा। यह वाहन सभी प्रकार के आधुनिक उपकरणां के साथ काम करेंगे। इसमें सीढी, अर्थिग रोड़, अर्थिग चैन, प्लायर, हैंड ग्लब्स, टेस्टर वगैरह शामिल है। उन्हांने बताया कि बाड़मेर शहर के उपभोक्ता विद्युत संबंधित समस्याआें के समाधान के लिए जोधपुर डिस्काम के टोल फ्री नंबर 18001806045 पर शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके तहत नो करंट कम्पलेन्ट, बिजली चोरी, ट्रांसफार्मर खराब होने, सुरक्षा, बिजली कर्मचारी द्वारा परेशान करने, अन्य विद्युत संबंधित तकनीकी कार्य के बारे में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। उन्हांने बताया कि टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज होते ही उपभोक्ताआें को एसएमएस के माध्यम से शिकायत संख्या प्राप्त होगी। यह शिकायत कस्टमर केयर सेंटर के माध्यम से तुरंत एफआरटी टीम तक पहुंच जाएगी। इसके पश्चात एफआरटी टीम शिकायत दर्ज होने के अधिकतम दो घंटे के भीतर विद्युत समस्या का निवारण करेगी। शिकायत निवारण के बाद उपभोक्ताआें को काल करके सेवा की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। उन्हांने बताया कि इस नवीन व्यवस्था से बाड़मेर शहर के उपभोक्ताआें की विद्युत संबंधित समस्याआें का दो घंटे के भीतर समाधान हो सकेगा। इससे बाड़मेर शहर के 36 हजार उपभोक्ता लाभांवित होंगे।
प्राध्यापक परीक्षा के लिए समन्वयक एवं उप समन्वयक नियुक्त
बाड़मेर, 25 मई। राजस्थान लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार प्राध्यापक स्कूली शिक्षा परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई को परीक्षा समन्वयक अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कैलाश चंद तिवाड़ी को उप समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 17 से 27 जुलाई तक जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी। इसके तहत 17 जुलाई प्रातः 11 से दोपहर 12.30 बजे एक सत्र, 20 से 26 जुलाई तक दो सत्रां में प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तथा 27 जुलाई को प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। उन्हांने बताया कि परीक्षा आयोजन के लिए समन्वयक एवं उप समन्वयक नियुक्त किया गया है। इनको राजस्थान लोक सेवा आयोग से प्राप्त होने वाले दिशा-निर्देशां के अनुसार समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। परीक्षा समन्वयक अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई के दूरभाष कार्यालय 02982-220007, आवास 02982-220008 एवं मोबाइल 9828533551 तथा अतिरिक्त समन्वयक जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कैलाशचंद तिवाड़ी के दूरभाष कार्यालय 02982-221114 तथा मोबाइल 9413525052 है।

जैसलमेर *सुलेमान पीर दरगाह पहुँचे ग्रुप फॉर पीपल्स सदस्य, की इबादत - लगाये परिन्डे*



जैसलमेर *सुलेमान पीर दरगाह पहुँचे ग्रुप फॉर पीपल्स सदस्य, की इबादत - लगाये परिन्डे*



ग्रुप फॉर पीपल्स जैसलमेर के इस भीषण गर्मी मे प्यासे पक्षियों को बचाने के लिये चलाये एक छोटे से प्रयास *परिन्डा अभियान* के तहत बाड़मेर रोड स्थित सुलेमान पीर की दरगाह मे ग्रुप सदस्यों देवेंद्र सिंह परिहार, जाकिर हुसैन, पार्षद पर्वत सिंह भाटी, रवि टिलवानी, जितेन्द्र खत्री, ओम भार्गव, पुखराज सोनी आदि ने परिन्डे लगाये । ग्रुप के देवेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि 68 BSF और केंद्रीय विध्यालय डाबला के समीप स्थित इस पाक जगह पर ग्रुप सदस्यों ने मिलकर सुलेमान पीर बाबा से जैसलमेर वासियों के बीच आपसी भाईचारे को बनाये रखने की दुआ की । दरगाह के कार्यकर्त्ता ग्रुप सदस्य जाकिर हुसैन ने देखरेख की जिम्मेवारी लेते बताया कि bsf के परिवारजन और इसी रास्ते स्थित शोरो की ढाणी के वाशिँदे यहाँ नित्य बाबा की दरगाह पर दर्शन करने आते है ।

जैसलमेर उद्योग, युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह गुरुवार को लेंगे बैठक



जैसलमेर ,मानूसन पूर्व की तैयारियों के लिए दिषा निर्देष जारी,आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों करने के निर्देष
जैसलमेर , 25 मई/राज्य सरकार ने एक परिपत्र जारी कर वर्ष 2016 में सक्रिय होने जा रहे दक्षिण - पष्चिम मानसून के मददेनजर जल भराव एवं बाढ की संभावना को देखते हुए जिला कलक्टरों एवं संबंधित विभागों को सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देष दिए है। जिला कलक्टर को भेजे गए परिपत्र के मुताबिक मौसम विभाग एक स्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित करेगा। जहां से मानूसन गतिविधियों की नियमित दैनिक जानकारी जिला कलक्टरों, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग को उपलब्ध कराने के साथ डीआरएसएस को पूर्णत कार्यषील रख जाएगा। वर्षा की सूचना भी नियमित रुप से मौसम विभाग को उपलब्ध कराने के साथ बाढ की आषंका संबंधित चेतावनी जारी करने के लिए राज्य स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष में तुरंत सूचना भेजेंगे। निर्देषों कीे अनुसार बाढ नियंत्रण के लिए सिंचाई विभाग 15 जून से बाढ निपयंत्रण कक्ष स्थापित करेगा तथा बाढ या जल भराव की संभावना में प्रत्येेक जिले के संवेदनषील एवं संकटग्रस्त क्षेत्रों का सामना कराने के लिए कार्ययोजना बनाएगा। इसी तरह उपलब्ध वायरलैस सैटो को कार्यषील रखेंगे तथ नावों, रक्षा पेटियों, रस्सों, मषालों एवं टाॅचों की व्यवस्था कराएगें।

उपलब्ध संसाधनों को चिन्हित करेन के निर्देष

प्रत्यके जिले में उपलब्ध संसाधनोें को चिन्हित कर उनकी आवष्यकता होने पर अन्य जिलों में भेजने की व्यवस्था सुनिष्चित करेन के निर्देष दिए गए हे। इसी तरह स्वयंसेवी संगठनों की पहचान कर उनके पास उपलब्ध संसवाधन, समाग्री का उपयोग आपदा की स्थित में करने की व्यवस्था कराने को कहा गया है। वर्षाकाल में नदियों , नहरों, बांधों, तालाबों, आदि पर निरंतर भ्रमण करते हुए आने वाले संकट के विषय में अग्रिम चेतावनी देंगे। बांध के गेट खोलने वाले तथा तकनीकी रुप से दक्ष कर्मचारियों की सूची बनकर अपने कार्यस्थल पर तैनात रहने के लिए पाबंद करेंगे और नावें, रस्से एवं अन्य उपकरण आदि की बाढ संभावित केन्द्रो पर उपलब्धता को सुनिष्चित करेंगे।

खाद्य सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिष्चित हो

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग वर्षाकाल में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर उचित मूल्य की दुकानों पर गेंहु, केरोसिन एवं अन्य खाद्य सामग्री के भंडारण तथा उसके वितरण की व्यवस्था, वितरण के स्थान का उल्लेख आदि सूचनाएं जिला रसद अधिकारी पारदर्षिता के साथ उपलब्ध कराएगें।

चिकित्सा विभाग नियंत्रण कक्ष स्थापित करें

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को वर्षा काल में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर जीवन रक्षक दवाईया, बाढ के समय आवष्यकतानुसार मोबाइल चिकित्सा दल के गठन की व्यवस्था करने को कहा गया है। बाढ के दौरान तथा उसके उपरान्त फैलने वाली बीामरियों जैसे हैजा, पीलिया, मलेरिया, त्वचा संबंधी , फूड पाॅइलनिंग आदि के इलाज के लिए पर्यापत मात्रा मेंदवाईया उपलब्ध रखने के निर्देष दिए गए है।

जिला स्तरीय टोल फ्री नंबर - 1077

भारत संचार निगम लिमिटेड सभी जिलों में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नम्बर - 1077 को निरंतर दुरस्त रखेंगे, आवष्यकता होने पर मोबाइल टावर्स स्थापित करने का प्रबंध करेंगे तथा संचार व्यवस्थ आबाधित रखेंगे। डाक एवं तार विभग जल भराव व बाढ के दौरान र्पोस्टल व्यवस्था के लिए विषेष व्यवस्था करेंगे।

---000---

नगर विकास न्यास जैसलमेर की अमर शहीद सागरमल गोपा बहुउद्देषीय आवासीय योजना के

भूखण्डों की आवंटन लाॅटरी 28 मई को



जैसलमेर , 25 मई/नगर विकास न्यास जैसलमेर की अमर शहीद सागरमल गोपा बहुउद्देषीय आवासीय योजना रामगढ रोड जैसलमेर प्रथम चरण के 580 आवासीय भूखण्डों के आवंटन के लिए लाॅटरी 28 मई, शनिवार को प्रातः 9 बजे व्यास बगेची जैसलमेर में निकाली जाएगी। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह व नगर विकास न्यास के सचिव संजय कुमार ने बताया कि यह लाॅटरी कम्प्यूटराइज्ड होगी एवं इसमें पूरी पारदर्षिता बनी रहेगी।

---000---

उद्योग, युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह गुरुवार को लेंगे बैठक
जैसलमेर , 25 मई/ उद्योग, अप्रवासी भारतीय, युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में 26 मई, गुरुवार को सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इस बैठक में सांसद बाडमेर - जैसलमेर कर्नल सोनाराम चैधरी, सांसद जोधपुर - पोकरण श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, जैसलमेर विधायक श्री छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल के साथ ही तीनों समितियों के प्रधानों व सबंधित विभागीय अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

---000---

 मोहनगढ लिफ्ट परियोजना पर विद्युत आपूर्ति सूचारु रुप से हुई प्रारंभ
जैसलमेर शहर के लिए पेयजल आपूर्ति चालू
जैसलमेर , 25 मई/मोहनगढ लिफ्ट परियोजना की डेडिकेटेट विद्युत लाईन के आंधी से तीन टावरों के गिरने से विद्युत व्यवधान हो गया था जिससे जैसलमेर शहर की पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के निर्देषों पर विद्युत वितरण निगम के अभियंताओं ने इन तीनो विद्युत टावरों को सही करके विद्युत आपूर्ति को सुचारु रुप से प्रारंभ कर दिया हैं । विद्युत आपूर्ति सुचारु होने से अब जैसलमेर शहर के लिए पेयजल आपूर्ति चालू हो गयी है एवं पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने से शहर में पेयजल आपूर्ति को सुचारु कर दिया जायेगा।

जिला कलक्टर शर्मा ने उपखंड अधिकारी जैसलमेर संजय कुमार को पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के लिए माॅनेटरिंग अधिकारी लगाया है जो शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो की पेयजल आपूर्ति की समय - समय पर माॅनेटरिंग करेंगे।

उपंखड अधिकारी संजय कुमार ने जलदाय विभाग व विद्युत विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक लेकर शहर के साथ ही ग्रामीण अंचलों में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की एवं निर्देष दिये कि वे इस भीष्ण गर्मी में आमजन को पीने का पानी किसी भी सूरत में समय पर उपलब्ध करावे जहां भी जरुरत हो वहां टैंकरो से पेयजल परिवहन कर पीने का पानी सर्वोच्च प्राथमिकता से उपलब्ध करावे।

---000---

कृषि विभाग के फीडर के साथ जुडे पेयजल स्कीमों पर विद्युत आपूर्ति 6 घंटे से बढाकर 12 घंटे की गई
पेयजल आपूर्ति में होगा सुधार


जैसलमेर , 25 मई/गर्मी को ध्यान में रखते हुए लोगो को समय पर पीने का पानी मिले इसके लिए जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की निर्देषो पर विद्युत वितरण निगम द्वारा कृषि विभाग के फिडर के साथ जूडे पेयजल स्कीमों पर विद्युत आपूर्ति 6 घंटे से बढाकर 12 घंटे कर दी है। अधीक्षण अभियंता विद्युत एस.एल.सुखाडिया ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बढने से पेयजल आपूर्ति मे सुधार होगा।

---000---