बुधवार, 25 मई 2016

जिले के समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति व्यवस्थित बनाये रखनें के निर्देश जालोर जिला परिषद की सामान्य बैठक सम्पन्न



जिले के समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति व्यवस्थित बनाये रखनें के निर्देश

जालोर जिला परिषद की सामान्य बैठक सम्पन्न


जालोर 25 मई - जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में जालोर जिला परिषद की सामान्य बैठक सम्पन्न हुई जिसमें विशेषरूप से ग्रीष्मकाल में जिले के समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पीने के पानी की आपूर्ति को व्यवस्थित रूप से बनाये जाने पर जोर दिया गया वही पंचायती राज संस्थाओं द्वारा संचालित विभिन्न कार्यो पर विस्तार से चर्चा के साथ ही महात्मा गंाधी नरेगा योजना की पूरक वार्षिक योजना वर्ष 2016-17 का भी अनुमोदन किया गया।

जिला परिषद के सभा कक्ष में बुधवार को आयोजित परिषद की सामान्य बैठक में क्षेत्राीय सांसद देवजी पटेल, रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थें। परिषद की सामान्य बैठक में सर्वप्रथम गत सामान्य बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन करने के बाद जलदाय विभाग से सम्बन्धित कार्यो पर चर्चा के दौरान संासद देवजी पटेल ने कहा कि ग्रीष्मकाल के दौरान जलदाय विभाग द्वारा पानी की आपूर्ति के दौरान सम्बन्धित क्षेत्रों में विधुत कटौति की जाये ताकि बूस्टर का प्रयोग करने वालों में कमी आने के साथ ही टेल पर बैठे उपभोक्ता को भी पानी मिले जिसके लिए जलदाय विभाग विधुत विभाग को तिथि व समयवार की पूर्व सूचना दिया जाना सुनिश्चित करें । उन्होनें कहा कि जिले में भीनमाल व सांचैर क्षेत्रा में गत वर्ष जुलाई व अगस्त माह में हुई अतिवृष्टि को ध्यान में रखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में इस वर्ष बाढ बचाव के कार्य करवाये जाने के लिए एमजी नरेगा में प्रस्ताव लिये जाये जिस पर सदन ने एमजी नरेगा के तहत कार्य करवायें जाने का प्रस्ताव लिया गया।

बैठक में जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए जलदाय विभाग एवं विधुत विभाग के अधिकारी आपस में टीम भावना से कार्य करते हुए समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बनाये रखे वही विधुत विभाग भी प्राथमिकता से जलदाय विभाग के जल स्त्रोतों को बिना किसी रूकावट के विधुत आपूर्ति करें तथा जहां ज्यादा आवश्यकता है उनके लिए अलग से विधुत लाईन लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही भी करें।

बैठक में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने समीक्षा के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत द्वारा जल से सम्बन्धित चाहे गये अनापत्ति प्रमाण पत्रा आगामी तीन दिनों में दिये जाने सुनिश्चित करें साथ ही भविष्य में जब भी अनापत्ति मांगे उन्हें तत्काल उपलब्ध करवाई जायें। उन्होनें बैठक में कहा कि नर्मदा नहर परियोजना से सम्बन्धित सभी प्रोजेक्टरों की उनके स्तर से माॅनिटरिंग की जा रही है तथा भविष्य में जनप्रतिनिधियों के साथ इनकी अलग से बैठक आयोजित की जाकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो में पूर्ण रूप से पारदर्शिता बनाये रखें तथा अपने क्षेत्रा के जनप्रतिनिधियों को भी किए जाने वाले कार्यो की जानकारी देते रहें।

जिला परिषद की सामान्य बैठक में रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल ने अपना खेत अपना काम के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि कार्य के लिए मात्रा मूल खातेदार की सहमति से ही वह अपने खेत में कार्य करवा सकता है जिसकी पालना सुनिश्चित की जाये वही भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी ने नर्मदा नहर से जुडी परियोजनाओं में गति लाने की आवश्यकता जताई जबकि सांचैर विधायक सुखराम विश्नोई ने कन्टीजेन्सी प्लान से जुडी जानकारियों सम्बन्धित क्षेत्रा के प्रतिनिधि को देने सहित क्षेत्रा में पानी की समस्याओं की जानकारी दी।

जिला परिषद की सामान्य बैठक का संचालन करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि विकास अधिकारी ग्राम विकास के कार्यो को उचित प्राथमिकता दे तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी इस कार्य के लिए पाबन्द रखें। उन्होने महात्मा गांधी नरेगा योजना की पूरक वार्षिक योजना वर्ष 2016-17 का अनुमोदन करने के लिए प्रस्ताव रखा जिसे सहर्ष स्वीकार किया गया। वही जिला परिषद द्वारा संचालित एवं क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं यथा चैदहवाॅं वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग,किसान सेवा केन्द्र, आंगनवाडी केन्द्र निर्माण, यूरोपियन यूनियन राज्य सहभागिता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, इन्दिरा आवास योजना, गुरू गोलवलकर जन सहभागिता विकास योजना एवं मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान आदि पर विचार विमर्श किया गया वही जिला आयोजना समिति द्वारा संचालित वर्ष 2016-17 की जिला वाषिक कार्य योजना के तहत आपणी योजना आपणों विकास पर भी चर्चा की गई।

बैठक में प्रबोधकों के खिलाफ की गई कार्यवाही का सदस्यों ने विरोध किया जिस पर विस्तृत विचार के उपरान्त सदन द्वारा प्रबोधकों के खिलाफ की गई कार्यवाही को ड्रोप किए जाने का प्रस्ताव भी लिया गया।

बैठक में भीनमाल प्रधान धूकाराम पुरोहित, रानीवाडा प्रधान रमिला, सायला प्रधान जब्बरसिंह, साचैर प्रधान टाबाराम, चितलवाना प्रधान हनुमानप्रसाद भादु, जिला परिषद सदस्य मंगलसिंह, खेमराज देसाई, मेघराज, भूपेन्द्रसिंह, प्रदीपसिंह, सीता देवी, माधोसिंह, दिनेश कुमार, श्रीमती रमिला ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की जनसमस्याओं की जानकारी से अवगत करवाया।

इस अवसर पर जालोर प्रधान सुश्री संतोष, जसवन्तपुरा प्रधान सुश्री पिंकी कुमारी, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार, डिस्कांम के एम.एल.मेधवाल एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, जिला परिषद की सदस्य पानी देवी, किरण कंवर, भाग्यवन्ती, हीरादेवी व इन्द्रदेवी सहित विभिन्न सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

-----000----

गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा सुधार प्रक्रिया के लिए आवेदन की तिथि बढी
जालोर 25 मई - शिक्षा विभाग द्वारा गैर सरकारी विद्यालयों की मान्यता व क्रमोन्नति की आॅनलाईन प्रक्रिया में सुधार के लिए आवेदन की तिथि को 30 मई तक बढाया गया हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) प्रभदुान राव ने बताया कि शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के लिए शैक्षणिक सत्रा 2016 में मान्यता, क्रमोन्नति, अतिरिक्त संकाय, विषय प्रारम्भ करने, भवन परिवर्तन, वर्ग परिवर्तन व अतिरिक्त माध्यम के लिए आॅनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि को 10 मई से बढाकर 30 मई तक किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि जो आवेदक त्राुटि सुधार पोर्टल पर आवेदन करना चाहते हैं वे 30 मई तक आवेदन कर आवेदन पत्रा की परिशोधित हार्ड काॅपी जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय में अन्तिम तिथि 3 जून तक जमा करवा सकेंगे।

---000---

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें