जैसलमेर राजस्व लोक अदालत -2016 के अन्तर्गत
गुरुवार को बाहला, चैक और शुक्रवार के रामा में लगेगे राजस्व षिविर
जैसलमेर , 25 मई/राज्य सरकार के निर्देषानुसार सीमवर्ती जैसलमेर जिले में राजस्व मामलों के त्वरित गति से निस्तारण को लेकर आयोजित किए जा रहे राजस्व लोक अदालत-2016 राजस्व षिविर आयोजन कार्यक्रमों की कड़ी में गुरुवार 26 मई को जैसलमेर उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामपंचायत मुख्यालय बाहला जिसमें ताड़ाना पंचायत शामिल हैं और इसी दिन गुरुवार को पोकरण उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामपंचायत मुख्यालय चैक जिसमें चैक, मोगरड़ी व सनावड़ा पंचायतें सम्मिलित हैं, में राजस्व षिविर का अयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित किए गए षिविर कार्यक्रम के अनुसार इसी प्रकार 27 मई, शुक्रवार को उपखण्ड क्षेत्र फतेहगढ़ के ग्रामपंचायत मुख्यालय रामा जिसमें रामा पंचायत शामिल हैं में राजस्व षिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने ग्रामीणजनों से विषेष आग्रह किया हैं कि वे नियत तिथि को इन षिविर स्थलों पर अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर अपने बकाया राजस्व मामलों का षिविर के मौके पर ही निस्तारण करावें तथा षिविर का पूरा-पूरा लाभ उठाएं।
---000---
सांकड़ा और चेलक मे आयोजित ’’ न्याय आपके द्वार ’’
षिविर में 11 बंटवारें के प्रकरण व 115 नामांतकरण खोले गये
जैसलमेर , 25 मई/ग्रामपंचायत चेलक और सांकड़ा में आयोजित राजस्व लोक अदालत - न्याय आपके द्वार षिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इन षिविरो के माध्यम से 115 नामान्तरण खोले जाकर दर्ज किये गये वहीं आपसी सहमति से 11 बंटवारा के प्रकरणों का निस्तारण लोगो को राहत प्रदान की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि ग्रामपंचायत चेलक में आयोजित षिविर के दौरान 14 नामांतकरण खोले गये तथा खाता विभाजन के 6, निस्तारित किया गए। वहीं 9 अन्य कार्य निपटाए जाने के साथ ही 17 राजस्व नकले लोगो को प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि ग्रामपंचायत सांकड़ा में आयोजित षिविर में उपखंड अधिकारी द्वारा 03 खाता दुरुस्ती के प्रकरण निपटाए गये वहीं खाता विभाजन के 5 मामले निस्तारित किये गये। तहसीलदार द्वारा षिविर के दौरान 101 नामान्तकरण खोले गये वहीं गैर खातेदारी से खातदारी के 1 और 40 राजस्व नकले लोगो को प्रदान की गई।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें