बुधवार, 25 मई 2016

पाक नौसेना के 5 अफसरों को मौत की सजा, ISIS से थे संबंध

पाक नौसेना के 5 अफसरों को मौत की सजा, ISIS से थे संबंध


इस्लामाबाद। आतंकवादी संगठन आईएस से संबंध रखने और अमरीकी जहाजों पर हमला करने की साजिश रचने के जुर्म में पाक नेवी के पांच अधिकारियों को सजा-ए-मौत की सुनाई गई है।

पाक नौसेना के 5 अफसरों को मौत की सजा, ISIS से थे संबंध





सब-लेफ्टीनेंट हमाद अहमद और चार अन्य अधिकारियों को एक नेवी कोर्ट ने दोषी पाया है। ये लोग 6 सितंबर 2014 को कराची के नेवल डॉकयार्ड पर हुए हमले के आरोपी थे।







पाक मीडिया के मुताबिक, जांच में पता चला कि आईएस आतंकी एक पाकिस्तानी युद्धपोत का अपहरण करके उससे अमरीकी जहाजों पर हमला करने की साजिश रच रहे थे। इस साजिश में नौसेना के ये पांच अफसर भी शामिल थे।







रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों ने अमरीकी नौसेना के री यूल जहाज पर हमले के इरादे से युद्धपोत पीएनएस जुल्फिकार को हाइजैक करने की साजिश रची थी। हमले के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था और चार को गिर तार कर लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें