बुधवार, 25 मई 2016

अजमेर।10 जून तक आएगा आएएस का रिजल्ट, राजस्थान को मिलेंगे नए अफसर

अजमेर।10 जून तक आएगा आएएस का रिजल्ट, राजस्थान को मिलेंगे नए अफसर

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती 2013 की मुख्य परीक्षा का परिणाम दस जून तक आएगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग अपने इतिहास में अब तक के सबसे कम समय में परीक्षा समाप्ति से आठ सप्ताह की अवधि में आरएएस मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर रिकार्ड बनाने की तैयारी में है।

आरएएस मुख्य परीक्षा 2013 का आयोजन 9 से 12 अप्रेल तक प्रदेश के सभी सात संभाग मुख्यालयों के 90 परीक्षा केन्द्रों पर हुआ था। पहली बार नए पैटर्न पर आयोजित की गई आरएएस मुख्य परीक्षा में 30 हजार 308 में से 24 हजार 274 (80.08 प्रतिशत) अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। स्केलिंग व्यवस्था समाप्त होने के कारण सभी अभ्यर्थियों को समान रूप से प्रश्न पत्र दिया गया। आयोग में अब तक आरएएस मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करने में सात से आठ महीने का समय लगता रहा है। आयोग प्रशासन ने पहली बार परिणाम आठ सप्ताह में जारी करना तय किया है।






आरएएस मुख्य परीक्षा 12 अप्रेल तक आयोजित हुई थी। आयोग प्रशासन 12 अप्रेल से आठ सप्ताह की अवधि दस जून तक परिणाम जारी करेगा। अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका की जांच का काम लगभग अंतिम चरण में हैं। परिणाम जारी करने के एक-दो महीने में साक्षात्कार शुरू किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि आरएएस प्री 2013 का परिणाम भी आयोग ने मात्र 29 दिन में जारी किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें