आज होगा कई स्थानां पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन
बाड़मेर, 25 मई। बाड़मेर जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 26 मई गुरूवार को विभिन्न स्थानां पर राजस्व लोक अदालतां का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणां का निस्तारण किया जाएगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 26 मई गुरूवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र बांदरा, रामसर में इन्द्रोई, शिव में बीजावल एवं रोहिड़ाला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बीजावल,बायतू में बायतू भीमजी एवं नगोणी धतरवालां की ढाणी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बायतू भीमजी,सिणधरी में डंडाली,बालोतरा में सिणली जागीर, कितपाला, तिलवाड़ा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सिणली जागीर,धोरीमन्ना में भीमथल, सिवाना में कुंडल एवं बेरानाडी ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय कुंडल, चौहटन में ग्राम पंचायत बावरवाला एवं नवापुरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बावरवाला में लोक अदालत का आयोजन होगा। इसी तरह 27 मई को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र कगाउ, शिव में मोखाब, बायतू में लापूदड़ा,गुड़ामालानी में बांड, बालोतरा में ग्राम पंचायत सिणली जागीर, कितपाला एवं तिलवाड़ा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सिणली जागीर, धोरीमन्ना में लोहारवा, सिवाना में इन्द्राणा, चौहटन में ढोक एवं धारासर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र ढोक में राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अधिकाधिक लोगां से राजस्व लोक अदालतां में शामिल होकर लंबित प्रकरणां का निस्तारण करवाने की अपील की है।
मिलावटखोरी पर अंकुश के साथ
आरोग्य राजस्थान में प्रगति लाएःशर्मा
बाड़मेर, 25 मई। जिले में मिलावटखोरी पर अंकुश एवं खाद्य पदार्थां की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से खाद्य सामग्री के नमूने लिए जाए। आरोग्य राजस्थान में आवेदन आनलाइन करने में तेजी लाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जिले में खाद्य पदार्थां में मिलावटखोरी रोकने के लिए मिठाई,मावे एवं आईस्क्रीम तथा अन्य खाद्य सामग्री के नमूने लिए जाए। उन्हांने चिकित्सा विभाग के अधिकारियां से कहा कि आरोग्य राजस्थान में बाड़मेर जिले के आवेदन आनलाइन करने के कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करे। जिला कलक्टर शर्मा ने समीक्षा बैठक के दौरान राजकीय चिकित्सालय में लू तापघात के मरीजां को पर्याप्त सुविधाएं कराने के साथ एंबूलेस वाहन दुरस्त कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट ने बताया कि जिले में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक छह निजी चिकित्सालयां के आवेदन आए है। इसके अलावा चिकित्सा विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाआें की मोबाइल एप्प के माध्यम से मोनेटरिंग की जा रही है। जिला कलक्टर शर्मा ने टीकाकरण के लिए कार्य योजना बनाकर प्रभावी क्रियान्विति करवाने के निर्देश दिए। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया ने बताया कि लू एवं तापघात के मरीजां के लिए प्रत्येक वार्ड में बेड आरक्षित किए गए है। बैठक के दौरान विद्युतापूर्ति के कारण जलापूर्ति प्रभावित होने वाले फीडरां में अधिक समय तक बिजली की आपूर्ति के लिए वरिष्ठ अधिकारियां को पत्र लिखने के निर्देश जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को दिए गए। जिला कलक्टर शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियां को टैंकरां के जरिए जलापूर्ति एवं हेडपंपां के मरम्मत कार्य की नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए। ताकि दूरस्थ इलाकां में जलापूर्ति हो सके। इस दौरान जलदाय विभाग को डाबलीसरा हाइडेट प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया, रूडिप के अधीक्षण अभियंता बंशीधर पुरोहित, नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
नल पर टोंटी नहीं होने पर कटेंगे पानी के कनेक्शन
-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए
बाड़मेर, 25 मई। जिला मुख्यालय पर नलां में टोंटी नहीं होने अथवा पानी व्यर्थ बहता पाए जाने पर कनेक्शन काटे जाएंगे। पानी की बर्बादी रोकने के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियां को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियां को निर्देश दिए है कि पानी को व्यर्थ बहने से रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए। शहर में जिन नलां पर टोंटी नहीं लगी हुई है उपभोक्ताआें को निर्देशित किया जाए कि वे तीन दिन के भीतर टोंटी लगवा दें। अगर जलापूर्ति के दौरान पानी व्यर्थ बहता हुआ पाया जाए अथवा नल पर टोंटी नहीं लगी हुई तो संबंधित उपभोक्ताआें को नोटिस जारी करते हुए उनके कनेक्शन काट दिए जाए। निर्देशां के मुताबिक काटे गए जल कनेक्शन दुबारा जुड़वाने पर नियमानुसार जुर्माना भी वसूला जाए। इसके लिए जलदाय विभाग एवं नगर परिषद को संयुक्त अभियान चलाकर प्रत्येक वार्ड में पानी के कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
अल्पसंख्यक कल्याण योजनाआें का
प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंःदाधीच
बाड़मेर, 25 मई। अल्पसंख्यक कल्याण योजनाआें का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए नियमित रूप से मोनेटरिंग के साथ निर्धारित लक्ष्यां के अनुरूप कार्य योजना बनाकर कार्य करें। कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार दाधीच ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाधीच ने 15 सूत्री कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागां की ओर से किए गए कार्यां की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला परिषद एवं महिला एवं बाल विभाग को छोड़कर शेष विभागां की प्रगति संतोषजनक नहीं है। इसके लिए संबंधित विभाग समन्वित प्रयास करें। उन्हांने कहा कि प्रत्येक विभाग अल्पसंख्यक कल्याण के लिए उनके कुल बजट की 15 फीसदी राशि खर्च करने की कार्य योजना तैयार करें। इस कार्य योजना में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कौशल विकास संबंधित कार्यां को प्राथमिकता से शामिल किया जाए। उन्हांने संबंधित विभागीय अधिकारियां को ऋण आवंटन के लिए लाभार्थियां की तादाद बढाने के निर्देश दिए। दाधीच ने स्वीकृत किए गए आंगनबाड़ी केन्द्र निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने एवं अल्पसंख्यक क्षेत्र में कस्तुरबा विद्यालय का प्रस्ताव भिजवाने को कहा। बैठक में स्वीकृत किए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अन्य किसी योजना में निर्मित होने पर नए प्रस्ताव भिजवाने एवं चौहटन में अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया संपादित करवाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह विद्यालय भवन के मामलां में संबंधित अधिकारियां से संबंधित पंचायत समिति क्षेत्र में कोई भी विद्यालय भवन विहिन नहीं होने का प्रमाण पत्र लेने के उपरांत ही नए विद्यालयां में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण करवाने के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सती चौधरी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी लियाकत अली, लीड बैंक के सहायक प्रबंधक अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मलाराम चौधरी, सहायक अभियंता मूलचंद तंवर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
एफआरटी टीमें करेगी बिजली की समस्याआें का समाधान
-राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार को करेंगे एफआरटी सिस्टम का शुभारंभ
बाड़मेर, 25 मई। विद्युत उपभोक्ताआें की समस्याआें का प्राथमिकता से निस्तारण करने के लिए बाड़मेर शहर में गुरूवार 26 मई से दो एफआरटी टीमें चौबीस घंटे कार्य करेगी। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर डिस्काम की ओर प्रारंभ की जा रही नवीन व्यवस्था का राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार को विधिवत शुभारंभ करेंगे।
जोधपुर डिस्काम के अधीक्षण अभियंता गोपाराम सिरवी ने बताया कि प्रत्येक एफआरटी टीम तीन शिफ्टां में काम करेगी। इसमें एक लाइनमैन, एक वाहन चालक एवं दो हेल्पर शामिल होंगे। इनके वाहनां की ट्रेकिंग के लिए जीपीएस प्रणाली का उपयोग किया जाएगा। यह वाहन सभी प्रकार के आधुनिक उपकरणां के साथ काम करेंगे। इसमें सीढी, अर्थिग रोड़, अर्थिग चैन, प्लायर, हैंड ग्लब्स, टेस्टर वगैरह शामिल है। उन्हांने बताया कि बाड़मेर शहर के उपभोक्ता विद्युत संबंधित समस्याआें के समाधान के लिए जोधपुर डिस्काम के टोल फ्री नंबर 18001806045 पर शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके तहत नो करंट कम्पलेन्ट, बिजली चोरी, ट्रांसफार्मर खराब होने, सुरक्षा, बिजली कर्मचारी द्वारा परेशान करने, अन्य विद्युत संबंधित तकनीकी कार्य के बारे में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। उन्हांने बताया कि टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज होते ही उपभोक्ताआें को एसएमएस के माध्यम से शिकायत संख्या प्राप्त होगी। यह शिकायत कस्टमर केयर सेंटर के माध्यम से तुरंत एफआरटी टीम तक पहुंच जाएगी। इसके पश्चात एफआरटी टीम शिकायत दर्ज होने के अधिकतम दो घंटे के भीतर विद्युत समस्या का निवारण करेगी। शिकायत निवारण के बाद उपभोक्ताआें को काल करके सेवा की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। उन्हांने बताया कि इस नवीन व्यवस्था से बाड़मेर शहर के उपभोक्ताआें की विद्युत संबंधित समस्याआें का दो घंटे के भीतर समाधान हो सकेगा। इससे बाड़मेर शहर के 36 हजार उपभोक्ता लाभांवित होंगे।
प्राध्यापक परीक्षा के लिए समन्वयक एवं उप समन्वयक नियुक्त
बाड़मेर, 25 मई। राजस्थान लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार प्राध्यापक स्कूली शिक्षा परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई को परीक्षा समन्वयक अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कैलाश चंद तिवाड़ी को उप समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 17 से 27 जुलाई तक जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी। इसके तहत 17 जुलाई प्रातः 11 से दोपहर 12.30 बजे एक सत्र, 20 से 26 जुलाई तक दो सत्रां में प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तथा 27 जुलाई को प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। उन्हांने बताया कि परीक्षा आयोजन के लिए समन्वयक एवं उप समन्वयक नियुक्त किया गया है। इनको राजस्थान लोक सेवा आयोग से प्राप्त होने वाले दिशा-निर्देशां के अनुसार समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। परीक्षा समन्वयक अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई के दूरभाष कार्यालय 02982-220007, आवास 02982-220008 एवं मोबाइल 9828533551 तथा अतिरिक्त समन्वयक जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कैलाशचंद तिवाड़ी के दूरभाष कार्यालय 02982-221114 तथा मोबाइल 9413525052 है।
बाड़मेर, 25 मई। बाड़मेर जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 26 मई गुरूवार को विभिन्न स्थानां पर राजस्व लोक अदालतां का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणां का निस्तारण किया जाएगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 26 मई गुरूवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र बांदरा, रामसर में इन्द्रोई, शिव में बीजावल एवं रोहिड़ाला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बीजावल,बायतू में बायतू भीमजी एवं नगोणी धतरवालां की ढाणी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बायतू भीमजी,सिणधरी में डंडाली,बालोतरा में सिणली जागीर, कितपाला, तिलवाड़ा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सिणली जागीर,धोरीमन्ना में भीमथल, सिवाना में कुंडल एवं बेरानाडी ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय कुंडल, चौहटन में ग्राम पंचायत बावरवाला एवं नवापुरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बावरवाला में लोक अदालत का आयोजन होगा। इसी तरह 27 मई को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र कगाउ, शिव में मोखाब, बायतू में लापूदड़ा,गुड़ामालानी में बांड, बालोतरा में ग्राम पंचायत सिणली जागीर, कितपाला एवं तिलवाड़ा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सिणली जागीर, धोरीमन्ना में लोहारवा, सिवाना में इन्द्राणा, चौहटन में ढोक एवं धारासर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र ढोक में राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अधिकाधिक लोगां से राजस्व लोक अदालतां में शामिल होकर लंबित प्रकरणां का निस्तारण करवाने की अपील की है।
मिलावटखोरी पर अंकुश के साथ
आरोग्य राजस्थान में प्रगति लाएःशर्मा
बाड़मेर, 25 मई। जिले में मिलावटखोरी पर अंकुश एवं खाद्य पदार्थां की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से खाद्य सामग्री के नमूने लिए जाए। आरोग्य राजस्थान में आवेदन आनलाइन करने में तेजी लाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जिले में खाद्य पदार्थां में मिलावटखोरी रोकने के लिए मिठाई,मावे एवं आईस्क्रीम तथा अन्य खाद्य सामग्री के नमूने लिए जाए। उन्हांने चिकित्सा विभाग के अधिकारियां से कहा कि आरोग्य राजस्थान में बाड़मेर जिले के आवेदन आनलाइन करने के कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करे। जिला कलक्टर शर्मा ने समीक्षा बैठक के दौरान राजकीय चिकित्सालय में लू तापघात के मरीजां को पर्याप्त सुविधाएं कराने के साथ एंबूलेस वाहन दुरस्त कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट ने बताया कि जिले में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक छह निजी चिकित्सालयां के आवेदन आए है। इसके अलावा चिकित्सा विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाआें की मोबाइल एप्प के माध्यम से मोनेटरिंग की जा रही है। जिला कलक्टर शर्मा ने टीकाकरण के लिए कार्य योजना बनाकर प्रभावी क्रियान्विति करवाने के निर्देश दिए। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया ने बताया कि लू एवं तापघात के मरीजां के लिए प्रत्येक वार्ड में बेड आरक्षित किए गए है। बैठक के दौरान विद्युतापूर्ति के कारण जलापूर्ति प्रभावित होने वाले फीडरां में अधिक समय तक बिजली की आपूर्ति के लिए वरिष्ठ अधिकारियां को पत्र लिखने के निर्देश जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को दिए गए। जिला कलक्टर शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियां को टैंकरां के जरिए जलापूर्ति एवं हेडपंपां के मरम्मत कार्य की नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए। ताकि दूरस्थ इलाकां में जलापूर्ति हो सके। इस दौरान जलदाय विभाग को डाबलीसरा हाइडेट प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया, रूडिप के अधीक्षण अभियंता बंशीधर पुरोहित, नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
नल पर टोंटी नहीं होने पर कटेंगे पानी के कनेक्शन
-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए
बाड़मेर, 25 मई। जिला मुख्यालय पर नलां में टोंटी नहीं होने अथवा पानी व्यर्थ बहता पाए जाने पर कनेक्शन काटे जाएंगे। पानी की बर्बादी रोकने के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियां को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियां को निर्देश दिए है कि पानी को व्यर्थ बहने से रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए। शहर में जिन नलां पर टोंटी नहीं लगी हुई है उपभोक्ताआें को निर्देशित किया जाए कि वे तीन दिन के भीतर टोंटी लगवा दें। अगर जलापूर्ति के दौरान पानी व्यर्थ बहता हुआ पाया जाए अथवा नल पर टोंटी नहीं लगी हुई तो संबंधित उपभोक्ताआें को नोटिस जारी करते हुए उनके कनेक्शन काट दिए जाए। निर्देशां के मुताबिक काटे गए जल कनेक्शन दुबारा जुड़वाने पर नियमानुसार जुर्माना भी वसूला जाए। इसके लिए जलदाय विभाग एवं नगर परिषद को संयुक्त अभियान चलाकर प्रत्येक वार्ड में पानी के कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
अल्पसंख्यक कल्याण योजनाआें का
प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंःदाधीच
बाड़मेर, 25 मई। अल्पसंख्यक कल्याण योजनाआें का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए नियमित रूप से मोनेटरिंग के साथ निर्धारित लक्ष्यां के अनुरूप कार्य योजना बनाकर कार्य करें। कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार दाधीच ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाधीच ने 15 सूत्री कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागां की ओर से किए गए कार्यां की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला परिषद एवं महिला एवं बाल विभाग को छोड़कर शेष विभागां की प्रगति संतोषजनक नहीं है। इसके लिए संबंधित विभाग समन्वित प्रयास करें। उन्हांने कहा कि प्रत्येक विभाग अल्पसंख्यक कल्याण के लिए उनके कुल बजट की 15 फीसदी राशि खर्च करने की कार्य योजना तैयार करें। इस कार्य योजना में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कौशल विकास संबंधित कार्यां को प्राथमिकता से शामिल किया जाए। उन्हांने संबंधित विभागीय अधिकारियां को ऋण आवंटन के लिए लाभार्थियां की तादाद बढाने के निर्देश दिए। दाधीच ने स्वीकृत किए गए आंगनबाड़ी केन्द्र निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने एवं अल्पसंख्यक क्षेत्र में कस्तुरबा विद्यालय का प्रस्ताव भिजवाने को कहा। बैठक में स्वीकृत किए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अन्य किसी योजना में निर्मित होने पर नए प्रस्ताव भिजवाने एवं चौहटन में अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया संपादित करवाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह विद्यालय भवन के मामलां में संबंधित अधिकारियां से संबंधित पंचायत समिति क्षेत्र में कोई भी विद्यालय भवन विहिन नहीं होने का प्रमाण पत्र लेने के उपरांत ही नए विद्यालयां में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण करवाने के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सती चौधरी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी लियाकत अली, लीड बैंक के सहायक प्रबंधक अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मलाराम चौधरी, सहायक अभियंता मूलचंद तंवर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
एफआरटी टीमें करेगी बिजली की समस्याआें का समाधान
-राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार को करेंगे एफआरटी सिस्टम का शुभारंभ
बाड़मेर, 25 मई। विद्युत उपभोक्ताआें की समस्याआें का प्राथमिकता से निस्तारण करने के लिए बाड़मेर शहर में गुरूवार 26 मई से दो एफआरटी टीमें चौबीस घंटे कार्य करेगी। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर डिस्काम की ओर प्रारंभ की जा रही नवीन व्यवस्था का राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार को विधिवत शुभारंभ करेंगे।
जोधपुर डिस्काम के अधीक्षण अभियंता गोपाराम सिरवी ने बताया कि प्रत्येक एफआरटी टीम तीन शिफ्टां में काम करेगी। इसमें एक लाइनमैन, एक वाहन चालक एवं दो हेल्पर शामिल होंगे। इनके वाहनां की ट्रेकिंग के लिए जीपीएस प्रणाली का उपयोग किया जाएगा। यह वाहन सभी प्रकार के आधुनिक उपकरणां के साथ काम करेंगे। इसमें सीढी, अर्थिग रोड़, अर्थिग चैन, प्लायर, हैंड ग्लब्स, टेस्टर वगैरह शामिल है। उन्हांने बताया कि बाड़मेर शहर के उपभोक्ता विद्युत संबंधित समस्याआें के समाधान के लिए जोधपुर डिस्काम के टोल फ्री नंबर 18001806045 पर शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके तहत नो करंट कम्पलेन्ट, बिजली चोरी, ट्रांसफार्मर खराब होने, सुरक्षा, बिजली कर्मचारी द्वारा परेशान करने, अन्य विद्युत संबंधित तकनीकी कार्य के बारे में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। उन्हांने बताया कि टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज होते ही उपभोक्ताआें को एसएमएस के माध्यम से शिकायत संख्या प्राप्त होगी। यह शिकायत कस्टमर केयर सेंटर के माध्यम से तुरंत एफआरटी टीम तक पहुंच जाएगी। इसके पश्चात एफआरटी टीम शिकायत दर्ज होने के अधिकतम दो घंटे के भीतर विद्युत समस्या का निवारण करेगी। शिकायत निवारण के बाद उपभोक्ताआें को काल करके सेवा की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। उन्हांने बताया कि इस नवीन व्यवस्था से बाड़मेर शहर के उपभोक्ताआें की विद्युत संबंधित समस्याआें का दो घंटे के भीतर समाधान हो सकेगा। इससे बाड़मेर शहर के 36 हजार उपभोक्ता लाभांवित होंगे।
प्राध्यापक परीक्षा के लिए समन्वयक एवं उप समन्वयक नियुक्त
बाड़मेर, 25 मई। राजस्थान लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार प्राध्यापक स्कूली शिक्षा परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई को परीक्षा समन्वयक अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कैलाश चंद तिवाड़ी को उप समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 17 से 27 जुलाई तक जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी। इसके तहत 17 जुलाई प्रातः 11 से दोपहर 12.30 बजे एक सत्र, 20 से 26 जुलाई तक दो सत्रां में प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तथा 27 जुलाई को प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। उन्हांने बताया कि परीक्षा आयोजन के लिए समन्वयक एवं उप समन्वयक नियुक्त किया गया है। इनको राजस्थान लोक सेवा आयोग से प्राप्त होने वाले दिशा-निर्देशां के अनुसार समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। परीक्षा समन्वयक अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई के दूरभाष कार्यालय 02982-220007, आवास 02982-220008 एवं मोबाइल 9828533551 तथा अतिरिक्त समन्वयक जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कैलाशचंद तिवाड़ी के दूरभाष कार्यालय 02982-221114 तथा मोबाइल 9413525052 है।