जोधपुर खड्डे में गड़े रॉकेटनुमा बम को निकाल सेना ने किया डिफ्यूज
जोधपुर जिले के पालड़ी मांगलिया गांव में गत 10 मई को नाडी की खुदाई के दौरान मिले रॉकेटनुमा बम को पुलिस ने बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) की मदद से मण्डोर थाना परिसर में खड्डा खोदकर गाड़ दिया था। मंगलवार को सेना ने इसे गड्ढे से निकाल कर डिफ्यूज कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में जांच के लिए सैन्य अधिकारियों को लिखित में सूचित किया था। उनकी जांच के बाद ही सामने आ पाएगा कि यह नाडी में कैसे पहुंचा।गौरतलब है कि शहर के निकटवर्ती पालड़ी मांगलिया में बैजनाथ मंदिर के पास नाडी की खुदाई में 10 मई को रॉकेटनुमा बम निकलने से सनसनी फैल गई थी। एएसआई रघुवीर सिंह के अनुसार बैजनाथ मंदिर के पास पहाड़ी के बीच नाडी की खुदाई का कार्य चल रहा था। इस दौरान मिट्टी में से एक रॉकेटनुमा बम सामने आया। जिसे देख श्रमिकों के हाथ-पांव फूल गए थे। उन्होंने अन्य ग्रामीणों को व उप सरपंच को सूचना दी। एकबारगी लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन बम की आशंका के चलते उस समय सभी भाग निकले।
पुलिस कन्ट्रोल रूम में सूचना के बाद मण्डोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों को दूर हटाया। बाद में बीडीएस टीम भी मौके पर आई और जांच के बाद रॉकेटनुमा बम को मण्डोर थाने भिजवाया। पास ही सेना की फायरिंग रेंज होने से पुलिस का मानना था कि यह बम सीमा सुरक्षा बल अथवा सेना का था तथा यह रात्रि में रोशनी करने में प्रयुक्त होता है। बम निष्क्रिय था। जो संभवत: अभ्यास के दौरान मिस फायर हुआ होगा।
जोधपुर जिले के पालड़ी मांगलिया गांव में गत 10 मई को नाडी की खुदाई के दौरान मिले रॉकेटनुमा बम को पुलिस ने बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) की मदद से मण्डोर थाना परिसर में खड्डा खोदकर गाड़ दिया था। मंगलवार को सेना ने इसे गड्ढे से निकाल कर डिफ्यूज कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में जांच के लिए सैन्य अधिकारियों को लिखित में सूचित किया था। उनकी जांच के बाद ही सामने आ पाएगा कि यह नाडी में कैसे पहुंचा।गौरतलब है कि शहर के निकटवर्ती पालड़ी मांगलिया में बैजनाथ मंदिर के पास नाडी की खुदाई में 10 मई को रॉकेटनुमा बम निकलने से सनसनी फैल गई थी। एएसआई रघुवीर सिंह के अनुसार बैजनाथ मंदिर के पास पहाड़ी के बीच नाडी की खुदाई का कार्य चल रहा था। इस दौरान मिट्टी में से एक रॉकेटनुमा बम सामने आया। जिसे देख श्रमिकों के हाथ-पांव फूल गए थे। उन्होंने अन्य ग्रामीणों को व उप सरपंच को सूचना दी। एकबारगी लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन बम की आशंका के चलते उस समय सभी भाग निकले।
पुलिस कन्ट्रोल रूम में सूचना के बाद मण्डोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों को दूर हटाया। बाद में बीडीएस टीम भी मौके पर आई और जांच के बाद रॉकेटनुमा बम को मण्डोर थाने भिजवाया। पास ही सेना की फायरिंग रेंज होने से पुलिस का मानना था कि यह बम सीमा सुरक्षा बल अथवा सेना का था तथा यह रात्रि में रोशनी करने में प्रयुक्त होता है। बम निष्क्रिय था। जो संभवत: अभ्यास के दौरान मिस फायर हुआ होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें