मंगलवार, 10 मई 2016

बाड़मेर अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत दिलाएंः गोयल



बाड़मेर अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत दिलाएंः गोयल
बाड़मेर, 10 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार 2016 के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप राजस्व संबंधी अधिकाधिक प्रकरणों का मौके पर निस्तारण करते हुए ग्रामीणांे को राहत पहुंचाई जाए। बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने मंगलवार को पचपदरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर मंे यह बात कही।

जिले के प्रभारी एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री गोयल ने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों का आपसी समझौतांे के जरिए निस्तारण करवाने के लिए प्रशासन की ओर ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणांे को इसका फायदा उठाते हुए लंबित प्रकरणांे का निस्तारण करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्व अदालतों में विचाराधीन प्रकरणों में यदि दोनों पक्ष ईमानदारी से प्रयास करें तो बड़े से बडे प्रकरण का आपसी राजीनामे से समाधान हो सकता है। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि लोक अदालतांे मंे लंबित प्रकरणांे का निस्तारण करने के लिए ग्रामीणांे को प्रोत्साहित किया जाए। उन्हांेने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अपराध मुक्त राज्य की परिकल्पना साकार करने एवं इस अभियान मंे अधिकाधिक दीवानी प्रकरण निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत घर का पानी घर मंे और गांव का पानी गांव में रहे, इसके लिए बड़ी संख्या में जल संरक्षण के कार्य कराये जा रहे है। प्रभारी मंत्री ने इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत व्यक्तिगत श्रेणी के कार्याें एवं ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाआंे की जानकारी दी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण जागरूक होकर इस अभियान का फायदा उठाए। उन्हांेने कहा कि गांवों में भूमि संबंधी मामले छोटे-मोटे विवाद के कारण कई साल तक अदालतों मंे चलते रहते है इससे उनको आर्थिक नुकसान होता है। उन्हांेने आम जनता से इस अभियान मंे भागीदारी सुनिश्चित करते हुए लंबित राजस्व प्रकरणांे की निस्तारण करवाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि इन शिविरांे मंे म्यूटेशन के अलावा भूमि विभाजन, सैटलमेन्ट इन्द्राज, स्टंाप संबंधी लंबित मामलें एवं सीमा संबंधी लंबित मामलों का भी निपटारा कराया जा सकता है। सभी लोक अदालत अटल सेवा केन्द्रों पर पर आयोजित हो रही है। जहंा छाया, पानी की व्यवस्था के साथ कंप्यूटर अॅापरेटर की व्यवस्था की गई है। इसके लिए एक अलग से सॅाफ्टवेयर भी बनाया गया है। इस दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी उदयभानु चारण, पचपदरा तहसीलदार भागीरथ चैधरी, पचपदरा सरपंच विजयसिंह राठौड़ समेत विभिन्न अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।




लोक अदालत मंे अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण करेंः ठाकुर
बाड़मेर, 10 मई। राजस्व लोक अदालतांे मंे अधिकाधिक लंबित प्रकरणांे का आपसी राजीनामे एवं समझाइश के जरिए निस्तारण करें। इस अभियान मंे सकारात्मक पहल करते हुए दोनों पक्षांे को आपसी सहमति से प्रकरण निस्तारण करवाने के लिए समझाइश की जाए। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने यह बात मंगलवार को बाड़मेर पंचायत समिति की गरल ग्राम पंचायत मंे न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित लोक अदालत शिविर का अवलोकन करने के उपरांत ग्रामीणांे से कही।

प्रभारी सचिव ठाकुर ने कहा कि इस अभियान मंे राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण होने से आपसी भाईचारे और सौहार्द का माहौल बनेगा। उन्हांेने ग्रामीणांे से इन शिविरांे को अधिक बेहतर बनाने के बारे मंे सुझाव भी लिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, तहसीलदार नानगाराम, अधीक्षण अभियंता बाबूलाल सेठिया, विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी, सरपंच गजरोदेवी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। शिविर मंे उपखण्ड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने न्याय आपके द्वार अभियान के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि राजस्व लोक अदालतांे मंे नामान्तरकरण, भूमि विभाजन, भू-प्रबंध संबंधी इन्द्राज दुरुस्ती, धारा 136 राजस्व से संबंधित मामलों का निराकरण किया जा रहा है। इसी तरह धारा 183(ए), 183(बी), 183(सी), राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के अन्तर्गत संक्षिप्त विचारण संबंधी, स्टाम्प एक्ट ,राज्य सरकार एवं निजी व्यक्तियों के मध्य विचाराधीन विवादित, सीमा एवं रास्ते संबंधी, एक ही कुटुम्ब एवं सजरे के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा तथा निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरण का आपसी राजीनामे से निस्तारण कराया जा सकता है। प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने गरल ग्राम पंचायत मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत निर्मित टांका निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्हांेने टांके पास फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामसेवक धीराराम एवं ठाकराराम जाखड़ ने ग्राम पंचायत मंे कराए गए विकास कार्याें की जानकारी दी।

न्याय आपके द्वार अभियान-2016

कई स्थानांे पर आज होगा शिविरांे का आयोजन


बाड़मेर, 10 मई। जिले मंे राजस्व लोक अदालत ‘‘ न्याय आपके द्वार अभियान‘‘ के तहत बुधवार को कई ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 11 मई को बाड़मेर उपखंड मंे हाथीतला, शिव उपखण्ड मंे राजबेरा,बालोतरा मंे पाटोदी, रिछोली, छीलानाडी, सांगरानाडी, भाखरसर, केसरपुरा के लिए पाटोदी, धोरीमन्ना उपखण्ड मंे खारी, चैहटन उपखण्ड मंे सेड़वा, कुंदनपुरा, चिचड़ासर के लिए सेड़वा, सिवाना उपखण्ड मंे मवड़ी, गुड़ामालानी उपखण्ड मंे मंगले की बेरी,बायतू उपखण्ड मंे संतरा ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होगा। उन्हांेने बताया कि 12 मई को बाड़मेर उपखंड मंे सरली एवं गंगासरा ग्राम पंचायत के लिए सरली,शिव मंे जैसिंधर गांव एवं जैसिंधर स्टेशन के लिए जैसिंधर गांव, बायतू मंे बायतू भोपजी,सिणधरी मंे आडेल,बालोतरा मंे डोली, गोदावास, मूल की ढाणी के लिए डोली, सिवाना मंे मवड़ी, चैहटन मंे सालारिया एवं पूजासर के लिए सालारिया मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। जिला कलक्टर शर्मा ने अधिकाधिक लोगांे ने इन शिविरांे मंे शामिल होकर लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करवाने की अपील की हैं

बाड़मेर के 2206 गांवांे मंे ग्रीष्मावकाश मंे भी मिलेगा मिड-डे-मील
बाड़मेर, 10 मई। बाड़मेर शहर समेत अभावग्रस्त 2206 अभावग्रस्त घोषित गांवांे के विद्यालयांे मंे इस बार ग्रीष्मावकाश के दौरान मिड-डे-मील कार्यक्रम का संचालन होगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि मिड-डे-मील कार्यक्रम के उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले मंे बाड़मेर शहर सहित 2206 अभावग्रस्त घोषित गांवांे के विद्यालयांे मंे ग्रीष्मवकाश के दौरान मिड-डे-मील कार्यक्रम का संचालन किया जाना है। इस दौरान संबंधित संस्था प्रधान एवं मिड-डे-मील प्रभारियांे को विद्यालय खुले रखकर ग्रीष्मवकाश के दौरान मिड-डे-मील कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए गए है।

अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष आज पंऊ आएंगे
बाड़मेर, 10 मई। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष सुंदरलाल एक दिवसीय यात्रा पर बुधवार 11 मई को सिवाना तहसील के पंऊ गांव मंे आएंगे। इस दौरान वे बाबा रामदेव मंदिर के उदघाटन कार्यक्रम मंे शिरकत करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष सुंदरलाल 11 मई बुधवार को प्रातः 8 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर 10.30 बजे पंऊ गांव पहुंचेंगे। जहां वे बाबा रामदेव मंदिर के उदघाटन समारोह मंे भाग लेने के बाद दोपहर 2 बजे नागौर के लिए रवाना होंगे।

मतदाता फोटो पहचान पत्र के लिए क्रय समिति गठित
बाड़मेर, 10 मई। फोटोयुक्त मतदाता सूची एवं पीवीसी मतदाता फोटो पहचान पत्र की निविदा के संबंध मंे संपूर्ण जिले मंे पहचान पत्र के सुचारू सफल संचालन एवं निरंतर पर्यवेक्षण के लिए जिला मुख्यालय पर जिला क्रय समिति का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिला क्रय समिति मंे उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी उपखंड अधिकारी बाड़मेर, कोषाधिकारी, लेखाधिकारी एवं एनालिस्ट कम प्रोग्रामर, प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग,बाड़मेर को शामिल किया गया है। उन्हांेने बताया कि जिले मंे पहचान पत्र के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए जिला मुख्यालय पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई को नोडल अधिकारी मोबाइल नंबर 9828533551, 02982-220007 एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी उपखंड अधिकारी बाड़मेर एच.आर.मेहरा मोबाइल 9414415047 ,02982-220009 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

बायतू मंे नशा मुक्ति शिविर 13 मई से
बाड़मेर, 10 मई। राज्य सरकार के नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत नया सवेरा नशा मुक्ति शिविरांे का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रांे किया जा रहा है। इसमंे डोडा पोस्त व्यसनियांे के लिए रहने, खाने एवं दवाइयां की व्यवस्था निःशुल्क की गई है।

जिला आबकारी अधिकारी मोहन लाल पूनिया ने बताया कि डोडा पोस्त व्यसनियांे को व्यसन मुक्त करने के लिए बायतू मंे 13 से 20 मई, धोरीमन्ना मंे 16 से 23 मई, चैहटन मंे 19 से 26 मई, शिव मंे 23 से 30 मई, बाटाडू मंे 26 मई से 2 जून, सिवाना मंे 30 मई से 6 जून, राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा मंे 2 जून से 9 जून, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुड़ामालानी मंे 06 जून से 13 जून, सेड़वा मंे 9 जून से 16 जून, गडरारोड़ मंे 13 जून से 20 जून, नोखड़ा मंे 16 जून से 23 जून, सिणधरी मंे 20 जून से 27 जून, बायतू मंे 23 से 30 जून, धोरीमन्ना मंे 27 जून से 4 जुलाई, चैहटन मंे 30 जून से 7 जुलाई, बाटाडू मंे 4 जुलाई से 11 जुलाई, सिणधरी मंे 07 जुलाई से 14 जुलाई, बायतू मंे 11 से 18 जुलाई, धोरीमन्ना मंे 14 से 21 जुलाई, बाटाडू मंे 18 से 25 जुलाई, सिणधरी मंे 21 से 28 जुलाई, बायतू मंे 25 जुलाई से 1 अगस्त, धोरीमन्ना मंे 28 जुलाई से 4 अगस्त तथा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर मंे 1 अगस्त से 8 अगस्त तक व्यसन मुक्ति शिविर का आयोजन किया जाएगा।

अच्छे विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगा ऊर्जा मित्र का सम्मान

उपभोक्ताओं से सौहार्दपूर्ण रिश्ता कायम करने की सराहनीय पहल


बाड़मेर, 10 मई। जोधपुर डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं से निरन्तर संवाद स्थापित कर प्रोत्साहित करने एवं उनकी सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से अच्छे उपभोक्ताओं का चयन कर उनको ऊर्जा मित्र सम्मान प्रदान करने की योजना शुरू की है।

जोधपुर डिस्कॉम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि राज्य सरकार एवं ऊर्जा विभाग की सोच है कि राज्य में बिजली क्षेत्र के विकास में उपभोक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है। ऐसे उपभोक्ता जो वर्ष 2015-16 में जोधपुर विद्युत वितरण लिमिटेड को सहयोग करते रहे हैं उन्हें ऊर्जा मित्र सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया जाए। प्रबंध निदेशक ने बताया कि ऐसे नियमित उपभोक्ता जो बिल जमा कराने की तय तिथि या उससे पूर्व बिल की सम्पूर्ण राशि जमा कराते हैं या जिनके बिजली के कनेक्शन का मीटर वर्ष 2015-16 में खराब या बंद या जला या लॉक ना रहा हो यानि पूरे वर्ष वास्तविक उपभोग के आधार पर बिलिंग हुई हो, जिनके आवासीय, खेत, औद्योगिक या अन्य परिसर में बिजली चोरी या विद्युत का अनाधिकृत उपभोग की कोई वीसीआर नहीं भरी गई हो, ऐसे उपभोक्ताओं की उपखंड वार कम्प्यूटराइज्ड बिलिंग सिस्टम की सूची तैयार की जाएगी। इस चयनित सूची में से कम्प्यूटर द्वारा रेंडम आधार पर जिला स्तर पर सम्मानित करने के लिए उपखंडवार 11 उपभोक्ताओं का चयन करके दूसरी सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता का श्रेणीवार चयन में सभी प्रमुख श्रेणियों का प्रतिनिधित्व शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी श्रेणी में उपयुक्त उपभोक्ता नहीं मिलने पर जिस श्रेणी में अनुपात में उपभोक्ता अधिक हो उस श्रेणी में से चयन किया जायेगा।

जिला स्तर पर समारोह आयोजितः प्रबंध निदेशक ने बताया कि ऊर्जा मित्र सम्मान समारोह प्रत्येक जिला स्तर पर होंगे। उन्होंने बताया सूची एक में चिन्हित उपभोक्ताओं को प्रबंधक निदेशक के हस्ताक्षर से ऊर्जा मित्र प्रमाण पत्र भेजा जायेगा व सूची दो में चयनित उपभोक्ताओं को जिला स्तर के समारोह में चांदी के दस ग्राम के मेडल व प्रबंध निदेशक के हस्ताक्षर से ऊर्जा मित्र प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।

सात जून को होगा समारोहः प्रबंध निदेशक ने बताया कि 7 जून 2016 को महाराणा प्रताप जयंती पर समारोह आयोजित होगा। अन्य परिस्थितियों में 4 या 12 जून को रखा जा सकेगा।

समारोह के बाद भी रहेगा संपर्कः प्रबंध निदेशक ने बताया कि समारोह के बाद सूची एक एवं सूची दो के उपभोक्ताओं से रेण्डम आधार पर प्रत्येक उप खंड के सहायक अभियंता प्रतिदिन 5 उपभोक्ताओं से, अधिशासी अभियंता खंड स्तर पर 10 उपभोक्ताओं से एवं प्रावैधिक सहायक, अधीक्षण अभियंता वृत्त स्तर पर 10 उपभोक्ताओं से प्रतिदिन वार्ता करेंगे एवं उनसे विद्युत आपूर्ति, अन्य समस्याएं एवं सुझाव के लिए फीड बेक प्राप्त करेंगे कैम्पो में व अन्य समारोह में भी इन उपभोक्ताओं से सम्पर्क किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मित्रों को विद्युत चैपालों में आमंत्रित किया जायेगा। कार्यालय में आने पर उनके सुझावों को प्राथमिकता से सुना जाएगा। प्रत्येक सोमवार को सायं 3 से 4 बजे तक उन्हें सुझाव देने एवं वार्ता के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।

जैसलमेर न्याय आपके द्वार - रामदेवरा शिविर में हुआ प्रकरणों का निस्तारण



जैसलमेर जिला स्तरीय कौषल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक बुधवार को


जैसलमेर, 10 मई/संयुक्त शासन सचिव राजस्थान सरकार के निर्देषानुसार जिले में जिला स्तरीय कौषल एवं आजीविका विकास समिति का गठन किया गया है। जिसकी नियमित बैठक आयोजत की जानी है।

जिला सलाहकार राजस्थान कौषल एवं आजीविका विकास निगम जैसलमेर मनुविजय ने बताया कि इसी क्रम में समिति की सदस्यों की बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में 11 मई बुधवार सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सम्मिलित होने वाले संबंधित अधिकारीगण नियत समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

---000---

राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार 2016 को लेकर उपनिवेषन विभाग नाचना क्षेत्र में लगेंगे राजस्व षिविर
जैसलमेर, 10 मई/जिले में संचालित किये जा रहे राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार 2016 की कडी में उपनिवेषन विभाग नाचना क्षेत्र की 16 ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर माह मई एवं जून में राजस्व षिविरों का आयोजन रखा गया है।

उपायुक्त उपनिवेषन इन्दिरा गांधी नहर परियोजना नाचना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 11 मई को ग्राम पंचायत मुख्यायल सत्याया, 17 मई को पांचे का तला, 24 मई को जालुवाला, 25 मई को टावरीवाला, 27 मई को अवाय, 31 मई को भारमसर, 2 जून को नाचना, 9 जून को चिन्नु, 14 जून को आलकन्द्रा, 16 जून को अजासर, 21 जून को मदासर, 23 जून को बोडाना, 24 जून को छायण द्वितीय, 28 जून को भारेवाला, 29 जून को शक्तिनगर, तथा 30 जून को ताडान पंचायत मुख्यालयों पर षिविर का आयोजन रखा गया है। उपायुक्त ने इन ग्राम पंचायत के वासिन्दों से आग्रह किया है कि वे अधिकाधिक संख्या में षिविरों मे पंहुचकर इसका लाभ उठावें।

---000---

न्याय आपके द्वार - रामदेवरा शिविर में हुआ प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर, 10 मई/ राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में रविवार को पोकरण उपखंड क्षेत्र के रामदेवरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहले दिन राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार 2016 शिविर का आयोजन कर विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र पोकरण में रामदेवरा पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 136 के तहत खाता दुरूस्तीकरण के 5, धारा 135 में नामांतरणकरण के 25, खाता विभाजन के 5 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसी क्रम में 25 राजस्व नकलें प्रदान की गई एवं इसके साथ ही 13 अन्य मामल निपटाए गए इस प्रकार कुल 74 मामलो का निस्तारण किया गया।

बाड़मेर जिले के शुभंकर मरू लोमड़ी पोस्टर का विमोचन



बाड़मेर जिले के शुभंकर मरू लोमड़ी पोस्टर का विमोचन



बाड़मेर, 10 मई। बाड़मेर जिले के शुभंकर मरू लोमड़ी के पोस्टर का जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने विमोचन किया। उन्हांेने मरू लोमड़ी के संरक्षण के बारे मंे वन विभाग के अधिकारियांे से जानकारी भी ली।




कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बाड़मेर जिले के शुभंकर मरू लोमड़ी पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चैहटन विधायक तरूण राय कागा, प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विश्नोई समेत कई अधिकारी उपस्थित थे। उप वन संरक्षक लक्ष्मण लाल ने प्रभारी मंत्री गोयल को बाड़मेर जिले के शुभंकर मरू लोमड़ी के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कुछ दिन पूर्व वन्य जीवांे को बचाने के लिए पहल करते हुए प्रदेश के 33 जिलांे को शुभंकर घोषित किए थे। संबंधित जिलांे को इन जीवांे को बचाने की दिशा मंे कार्य करने के निर्देश दिए गए थे।

विकास कार्याें मंे गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पहली प्राथमिकता: प्रभारी मंत्री गोयल



विकास कार्याें मंे गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पहली प्राथमिकता: प्रभारी मंत्री गोयल

प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में की पेयजल, विद्युत एवं मौसमी बीमारियों से बचाव की समीक्षा


बाड़मेर, 10 मई। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान एवं अन्य विकास योजनाआंे के तहत कराए जा रहे कार्याें मंे गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसमंे किसी तरह की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता से पेयजल योजनाआंे को पूर्ण करवाते हुए आमजन को राहत पहुंचाएं। जिले के प्रभारी मंत्री एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य संपादित किया जाए। उन्हांेने कहा कि जिले मंे प्रगतिरत जलप्रदाय योजनाआंे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। साथ ही जिले के समस्त इलाकांे मंे जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके लिए कंटीजंेसी प्लान के तहत कार्य करवाते हुए जलापूर्ति कर आमजन को राहत पहुंचाई जाए। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे अब तक हुए कार्याें की समीक्षा करते हुए कहा कि यह राज्य सरकार की सर्बोच्च प्राथमिकता वाला अभियान है। इसमें स्वीकृत कार्य हर स्थिति में 30 जून तक पूर्ण हो जाने चाहिए। ताकि वर्षा आने पर वर्षा जल का समुचित संग्रहण हो सके। उन्हांेने बाड़मेर जिले मंे इस अभियान के तहत कार्याें को समय पर पूरा करवाने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इस अभियान में केवल जल संरक्षण के कार्य करवाए जा रहे हैं। इसलिए गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं हो तथा विना क्वालिटी कंट्रोल की रिपोर्ट के किसी भी कार्य का भुगतान नहीं किया जाए साथ ही चालू कार्य का भी अधिकारी समय समय पर निरीक्षण करें एवं उनकी गुणवत्ता को परखा जाए।

प्रभारी मंत्री गोयल ने कहा कि सरकार के पास संसाधनों की कमी नहीं है तथा साथ ही जनहित से जुड़ी योजनाओं के लिए भी धन की कमी नहीं है, लेकिन योजना को धरातल पर परिणित करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। इसलिए योजनाओं को भलीभांति तथा समय पर प्रारंभ करें ताकि सरकार की जनहित की भावना का सही मायने में लाभ मिल सके। उन्हांेने कहा कि मौसमी बीमारियांे से निपटने के लिए माकूल इंतजाम किए जाए। अगर कहीं से मौसमी बीमारियांे की सूचना मिले तो तत्काल उस पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाए। गोयल ने इस दौरान न्याय आपके द्वार अभियान की समीक्षा करते हुए इसके जरिए अधिकाधिक लोगांे को लंबित प्रकरणांे का निस्तारण करवाकर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने कहा कि विकास योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर किसी तरह की अनियमितता सामने आई तो संबंधित कार्मिकांे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने कहा कि अनियमितता की शिकायत मिलने पर राज्य स्तर से टीम भिजवाकर जांच करवाई जाएगी। उन्हांेने विकास कार्याें का दूसरी पंचायत समितियांे से विशेष दल भिजवाकर सत्यापन करवाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई ने कहा कि खाद्य सामग्री विशेषकर नकली घी के मामलांे मंे प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्हांेने कहा कि पेयजल समस्या के तत्काल समाधान के लिए सोलर पंप आधारित टयूबवैल स्वीकृत किए जाए। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियांे की वीडियोग्राफी करवाने की जरूरत जताई। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने सिवाना क्षेत्र मंे पेयजल संकट होने का जिक्र करते हुए कहा कि जलदाय विभाग मंे अधिकतर पद रिक्त है। इसके अलावा विभिन्न पेयजल परियोजनाआंे को कार्य बेहद मंथर गति से चल रहा है। उन्हांेने पेयजल परियोजनाआंे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने की जरूरत जताई। चैहटन विधायक तरूण राय कागा ने चैहटन क्षेत्र मंे पेयजल परियोजनाआंे की क्रियान्विति मंे तेजी लाने की जरूरत जताते हुए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता दक्षिण खंड का कार्यालय चैहटन हस्तांतरित करने का मामला प्रभारी मंत्री के समक्ष रखा। इस समीक्षा बैठक मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक के दौरान लंबित पेयजल परियोजनाआंे को प्राथमिकता से पूर्ण कराने, अभावग्रस्त गांवांे मंे टैंकरांे से जलापूर्ति की विशेष मोनेटरिंग करने, अवैध जल कनेक्शन करने वाले लोगांे के खिलाफ प्रभावी पुलिस कार्यवाही, खाद्य पदार्थाें मंे मिलावट की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करने, आरोग्य राजस्थान अभियान मंे अपेक्षित प्रगति लाने, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रतिदिन समीक्षा करने समेत विभिन्न मामलांे पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान प्रभारी मंत्री गोयल ने संबंधित अधिकारियांे को इन मामलांे मंे प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


प्रदेश मंे 545 निजी अस्पतालांे मंे मिली निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं
बाड़मेर, 10 मई। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियो को निःशुल्क गुणवतापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अब राजस्थान के 47 नए निजी अस्पताल और जुड़ गए है। इन 47 नये निजी अस्पतालो के जुड़ने से अधिकृत निजी अस्पतालों की संख्या 545 तक पहुंच गई है। इन नए निजी अस्पतालो के जुडने से योजना के लाभार्थियो को इन निजी अस्पतालो मे कैशलेस इलाज मिल पाएगा।

राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन जैन ने बताया कि इन नये जुड़ने वाले निजी अस्पतालो में जयपुर के एटरनल हार्ट सेंटर और रिसर्च इंस्टीट्यूट, मैटो मास हार्टकेयर एण्ड मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल, संतोष नर्सिंग होम, झुंझनु के हलवान मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल, ऑक्सफोर्ड हॉस्पिटल, सेठ आंनदराम जयपुरिया हॉस्पिटल, आस्था हॉस्पिटल, कोटा के मंजु ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल, नागौर के मारवाड हॉस्पिटल, मरूधर हॉस्पिटल आदि प्रमुख है। इन नए 47 निजी अस्पतालो में जयपुर जिले के 8, अजमेर का एक, बांसवाडा का एक, बाडमेर के तीन, भरतपुर का एक, भीलवाडा के तीन, बीकानेर के तीन, चितौडगढ़ का एक, हनुमानगढ का एक, जालोर का एक, झुंझनु के सात, कोटा का एक, नागौर के दो, पाली के दो, राजसमंद का एक, सीकर का एक, सिरोही के चार, उदयपुर का एक और श्रीगंगानगर के पांच निजी अस्पताल है। राजस्थान के 432 सरकारी चिकित्सा संस्थानांे मंे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ आमजन को दिया जा रहा है। जैन ने बताया कि योजना के सभी लाभार्थियों को सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ अब इन निजी अस्पतालों की सुपर स्पेशलिटी सेवाओ का लाभ मिल सकेगा। उनके मुताबिक इस योजना से अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है।

अजमेर।महंगा पड़ी दोस्ती..सिपाही की जगह फंसा एएसआई, पकड़ा रिश्वत लेते



अजमेर।महंगा पड़ी दोस्ती..सिपाही की जगह फंसा एएसआई, पकड़ा रिश्वत लेते
महंगा पड़ी दोस्ती..सिपाही की जगह फंसा एएसआई, पकड़ा रिश्वत लेते

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल चौकी ने आनासागर पुलिस चौकी प्रभारी महावीरप्रसाद मीणा को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। रिश्वत चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में सिपाही नरेश उर्फ नैंस के मार्फत मांगी गई थी। सिपाही नरेश के सोमवार को अवकाश पर होने से एसीबी ने एएसआई मीणा को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी ने एएसआई मीणा और सिपाही नरेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता फॉयसागर रोड बड़ी नागफणी निवासी अखिल भारतीय युवा शक्ति संगठन के शहर महासचिव आकाश सोनी पुत्र रामनारायण सोनी ने वर्ष-2012 आनासागर चौकीप्रभारी महावीर प्रसाद मीणा को 800 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मीणा ने सिपाही नरेश के जरिए परिवादी आकाश सोनी से हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। मीणा व नरेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।महंगा पड़ी दोस्ती..सिपाही की जगह फंसा एएसआई, पकड़ा रिश्वत लेते

अजमेर। एसीबी की टीम ने किया ऑपरेशन। सिपाही की जगह एएसआई चढ़ा हत्थे। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल चौकी ने आनासागर पुलिस चौकी प्रभारी महावीरप्रसाद मीणा को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। रिश्वत चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में सिपाही नरेश उर्फ नैंस के मार्फत मांगी गई थी। सिपाही नरेश के सोमवार को अवकाश पर होने से एसीबी ने एएसआई मीणा को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी ने एएसआई मीणा और सिपाही नरेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता फॉयसागर रोड बड़ी नागफणी निवासी अखिल भारतीय युवा शक्ति संगठन के शहर महासचिव आकाश सोनी पुत्र रामनारायण सोनी ने वर्ष-2012 में राजवंश निसान कार खरीदी थी। उसने अग्रिम राशि (डाउन पेमेंट) के भुगतान के बदले चेक दिया। वाहन डीलर के शो-रूम मैनेजर विक्रम सिंह ने आकाश का चेक बैंक में लगाया जो बाउंस हो गया। चेक बाउंस होने पर आकाश के खिलाफ गंज थाने में प्रकरण दर्ज करवा दिया गया। मामले में आकाश के खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया। वारंट जारी होने पर आनासागर चौकी में तैनात सिपाही नरेश उर्फ नैंस ने गत 6 मई को आकाश को टोकते हुए गिरफ्तारी की धमकी दी। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अग्रिम जमानत की तहरीर के साथ एक हजार रुपए और तीन बोतल बीयर की मांग की। आकाश ने अग्रिम जमानत कराने के बाद सोमवार को मामले की शिकायत एसीबी को कर दी।

पहले दो सौ फिर आठ सौ लिए

एसीबी निरीक्षक इस्माइल खान व उनकी टीम ने शिकायत की तस्दीक कर आकाश को आनासागर पुलिस चौकी भेजा। चौकी पहुंच कर आकाश ने नरेश को फोन किया तो नरेश ने ने रिश्वत की रकम चौकीप्रभारी एएसआई मीणा को देने को कहा। इस पर आकाश ने मीणा को दो सौ रुपए थमाए। मीणा ने 200 रुपए लेते हुए शेष रकम एक घंटे में लाकर देने का दबाव डाला। उसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (स्पेशल चौकी) राममूर्ति जोशी ने आकाश को रसायन लगे 800 रुपए देकर नरेश को वापस चौकी भेजा। चौकी पर रकम लेते ही आकाश के इशारे पर एसीबी टीम ने मीणा को रंगे हाथ दबोच लिया। रिश्वत की रकम मीणा की पुलिस वर्दी की शर्ट की जेब से मिली। उसी में सुबह दिए गए 200 रुपए भी मिले।

...नरेश को लेनी थी रकम

मीणा ने अपने स्पष्टीकरण में एसीबी से कहा कि रकम सिपाही नरेश को लेनी थे और नरेश ने ही सहमति दी थी। हालांकि मामले में एसीबी ने प्रथमदृष्ट्या मीणा के साथ नरेश को भी आरोपित बनाया है।

वारंट की दी धमकी

मीणा ने सुबह चौकी में दो सौ रुपए देने गए आकाश को रिश्वत के बाकी 800 रुपए एक घंटे में नहीं लाने पर अग्रिम जमानत खारिज करवा के दुबारा गिरफ्तारी वारंट जारी करवाने की धमकी भी दी।

में राजवंश निसान कार खरीदी थी। उसने अग्रिम राशि (डाउन पेमेंट) के भुगतान के बदले चेक दिया। वाहन डीलर के शो-रूम मैनेजर विक्रम सिंह ने आकाश का चेक बैंक में लगाया जो बाउंस हो गया।

चेक बाउंस होने पर आकाश के खिलाफ गंज थाने में प्रकरण दर्ज करवा दिया गया। मामले में आकाश के खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया। वारंट जारी होने पर आनासागर चौकी में तैनात सिपाही नरेश उर्फ नैंस ने गत 6 मई को आकाश को टोकते हुए गिरफ्तारी की धमकी दी। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अग्रिम जमानत की तहरीर के साथ एक हजार रुपए और तीन बोतल बीयर की मांग की। आकाश ने अग्रिम जमानत कराने के बाद सोमवार को मामले की शिकायत एसीबी को कर दी।

पहले दो सौ फिर आठ सौ लिए

एसीबी निरीक्षक इस्माइल खान व उनकी टीम ने शिकायत की तस्दीक कर आकाश को आनासागर पुलिस चौकी भेजा। चौकी पहुंच कर आकाश ने नरेश को फोन किया तो नरेश ने ने रिश्वत की रकम चौकीप्रभारी एएसआई मीणा को देने को कहा। इस पर आकाश ने मीणा को दो सौ रुपए थमाए। मीणा ने 200 रुपए लेते हुए शेष रकम एक घंटे में लाकर देने का दबाव डाला। उसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (स्पेशल चौकी) राममूर्ति जोशी ने आकाश को रसायन लगे 800 रुपए देकर नरेश को वापस चौकी भेजा। चौकी पर रकम लेते ही आकाश के इशारे पर एसीबी टीम ने मीणा को रंगे हाथ दबोच लिया। रिश्वत की रकम मीणा की पुलिस वर्दी की शर्ट की जेब से मिली। उसी में सुबह दिए गए 200 रुपए भी मिले।

...नरेश को लेनी थी रकम

मीणा ने अपने स्पष्टीकरण में एसीबी से कहा कि रकम सिपाही नरेश को लेनी थे और नरेश ने ही सहमति दी थी। हालांकि मामले में एसीबी ने प्रथमदृष्ट्या मीणा के साथ नरेश को भी आरोपित बनाया है।

वारंट की दी धमकी

मीणा ने सुबह चौकी में दो सौ रुपए देने गए आकाश को रिश्वत के बाकी 800 रुपए एक घंटे में नहीं लाने पर अग्रिम जमानत खारिज करवा के दुबारा गिरफ्तारी वारंट जारी करवाने की धमकी भी दी।

आनासागर चौकीप्रभारी महावीर प्रसाद मीणा को 800 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मीणा ने सिपाही नरेश के जरिए परिवादी आकाश सोनी से हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। मीणा व नरेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

राममूर्ति जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीबी स्पेशल चौकी)

नासा का बड़ा कदम, मुफ्त उपयोग के लिए सार्वजनिक किए 56 पेटेंट

नासा का बड़ा कदम, मुफ्त उपयोग के लिए सार्वजनिक किए 56 पेटेंट

वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपनी 56 पूर्व पेटेंट प्रौद्योगिकियों को सार्वजनिक कर दिया है, जिसके तहत अब सरकारी कंपनी द्वारा निर्मित इन प्रौद्योगिकयों का सार्वजनिक तौर पर मुफ्त व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा सकेगा।

नासा का बड़ा कदम, मुफ्त उपयोग के लिए सार्वजनिक किए 56 पेटेंट




नासा के टेक्नोलॉजी ट्रांसफर प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव डेनियल लॉकनी ने कहा, "प्रौद्योगिकी के इस संकलन को सार्वजनिक करने का उद्देश्य यह है कि हम नासा की प्रौद्योगिकी के व्यवसायीकरण के लिए उद्यमियों को नए मार्ग ढूढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।"




नासा ने कहा कि प्रौद्योगिकी को जारी किए जाने के साथ ही कंपनी ने एक डेटाबेस भी उपलब्ध कराया है, जिस पर हजारों की संख्या में सार्वजनिक हो चुके नासा के पूर्व पेंटेट मौजूद हैं।




लॉकनी ने कहा, "इन प्रौद्योगिकियों को सार्वजनिक कर हम उद्यमशीलता के नए युग को प्रोत्साहित करना चाहते हैं, जिससे उच्च तकनीक विनिर्माण और आर्थिक प्रतिस्पर्धा के मामले में अमेरिका को दोबारा से शीर्ष स्थान पर रखा जा सकता है।"

डूंगरपुर.बेटी को ससुराल भेजने के लिए मांगे 50 हजार



डूंगरपुर.बेटी को ससुराल भेजने के लिए मांगे 50 हजार
बेटी को ससुराल भेजने के लिए मांगे 50 हजार
ससुराल पक्ष की ओर से दहेज की मांग कर बहू को घर से निकालने की घटनाएं तो आम हैं, लेकिन दोवड़ा थाने में ऐसा प्रकरण दर्ज हुआ, जिसमें पीहर पक्ष बेटी को ससुराल भेजने के लिए राशि की मांग कर रहा है।




पुलिस के अनुसार पालथूर फला भमेला निवासी गौतम पुत्र धूला मीणा ने लीलवासा फला सूपड़ा निवासी भूरजी पुत्र भाणजी, कल्पना पत्नी भूरजी, रतनावाड़ा निवासी रमेश पुत्र कानजी, कैलाश पुत्र रमेश तथा प्रलाश पुत्र रमेश के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा पेश किया। इसमें बताया कि पुत्र शैलेष का विवाह भूरजी की पुत्री रीना से कराया था।पुत्रवधू को पीहर पक्ष के लोग ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ भड़काते थे। एक वर्ष पूर्व उक्त लोग मिलकर उसके घर आए तथा विवाह समारोह में ले जाने की बात कहकर पुत्रवधू को ले गए, लेकिन वापस नहीं भेजा। कई बार वह लेने भी गया, लेकिन भेजने से इंकार कर दिया।




आरोप है कि गत 23 अप्रेल को प्रार्थी समाज के मोतबीर लोगों को लेकर गया तो पुत्रवधू के पीहर पक्ष के उक्त लोगों ने दापे के रूप में 50 हजार रुपए की मांग की । इन लोगों ने विवाह के समय चढ़ाए जेवरात भी हड़प लिए है तथा उसे खुर्दबुर्द कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये हैं गरीब नवाजके साहबजादे...सरवाड़ में 11 से शुरु होगा उर्स



ये हैं गरीब नवाजके साहबजादे...सरवाड़ में 11 से शुरु होगा उर्स
ये हैं गरीब नवाज के साहबजादे...सरवाड़ में 11 से शुरु होगा उर्स
अंजुमन मोईनिया फखरिया चिश्तिया खुद्दाम की ओर से सरवाड़ में हजरत ख्वाजा सैय्यद फखरुद्दीन चिश्ती का उर्स 11 मई से शुरू किया जाएगा। उर्स का कन्वीनर सैय्यद तसद्दूक हुसैन जमाली को बनाया गया।

अंजुमन सचिव सैय्यद वाहिद हुसैन के अनुसार 11 मई को दरगाह शरीफ से शाम 4 बजे चादर मुबारक का जुलूस रवाना होकर अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचेगा। वहां से शाम साढ़े सात बजे जुलूस सरवाड़ शरीफ के लिए रवाना होगा। 12 से 14 मई तक अंजुमन मोईनिया फखरिया चिश्तिया, खुद्दाम ए ख्वाजा दरगाह शरीफ अजमेर की ओर से सुबह व शाम जायरीन के लिए लंगर पेश किया जाएगा।

विशेष इंतजाम की मांगअजमेर।

गरीब नवाज सूफी मिशन सोसायटी के अध्यक्ष शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भोलाराम से मुलाकात कर सरवाड़ उविशेष इंतजाम की मांगर्स में विशेष यातायात इंतजाम करने की मांग की है। चिश्ती ने उर्स के दौरान मेडिकल सुविधाएं व बीमार होने पर जायरीन को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मांग भी की है।

जयपुर।BLACKMAIL: दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी, हत्थे चढ़ीं दो युवतियां



जयपुर।BLACKMAIL: दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी, हत्थे चढ़ीं दो युवतियां
BLACKMAIL: दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी, हत्थे चढ़ीं दो युवतियां
अलवर में पोस्टेड एक नायब तहसीलदार को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर 7 लाख रुपए ले रही दो युवतियों को अशोकनगर थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनसे 7 लाख रुपए भी बरामद किए है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। इस संबंध में नायब तहसीलदार ने 25 अप्रेल को अशोकनगर थाने में ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया था।

अशोकनगर एसीपी महेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वैशाली नगर निवासी चंचल कंवर और उसकी सहेली चित्रकूट निवासी प्राची है। वहीं पीडि़त संदीप कुमार अशोक नगर इलाके में रहता है और अलवर में नायब तहसीलदार है।

पुलिस के मुताबिक़ चंचल कई महीने से संदीप को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाकर रुपए मांग रही थी। पहले 15 लाख रूपए मांगे, फिर 11 लाख रूपए की मांग करने लगी। बाद में सौदा 7 लाख रूपए में तय हुआ। इस मामले में चंचल और संदीप के कॉमन परिचित प्राची और एडवोकेट इकबाल समझौते की भूमिका निभा रहे थे।

ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे

पुलिस ने सोमवार को युवतियों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। अशोक नगर एसएचओ बालाराम और उपनिरीक्षक दिगपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।


तहसीलदार को दोपहर को दोनों युवतियों ने 7 लाख रुपए लेकर वैशाली नगर में नर्सरी सर्किल पर बुलाया था। वहां दोनों युवतियां स्कूटी से रुपए लेने आई और रुपए लेकर जाने लगी। इस दौरान पुलिस ने दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

वकील के यहां हुई थी मुलाकात

एसीपी ने बताया कि नायब तहसीलदार का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है और चंचल का अपने पति से विवाद चल रहा है। दोनों का एक ही एडवोकेट है इकबाल। एडवोकेट के ऑफिस में आने जाने के दौरान दोनों की वहां मुलाकात हुई थी। एक दिन वकील ने तहसीलदार को चंचल के बारें में बताया कि वो एक अच्छी और घरेलू लडकी है और इसके एक छोटी बच्ची भी है। इसका मुकदमा भी कमिश्नरेट के एक थाने में दर्ज है, इसकी कोई मदद हो सके तो किसी पुलिस अधिकारी से सिफारिश कर देना। उस दिन दोनों ने एक दूसरे के नंबर ले लिए।

होने लगी इश्क मोहब्बत की बातें

मोबाइल नंबर शेयर होने के बाद चंचल संदीप को फोन करने लगी और इश्क मोहब्बत की बातें करने लगी। वहां तक तो संदीप ने चंचल को कुछ भी नहीं कहा। फिर चंचल ने नायब तहसीलदार को शरीरिक संबंध बनाने के लिए भी दबाव डाला, लेकिन संदीप ने मना कर दिया। कई बार चंचल ने संदीप के घर आने का प्रयास किया, लेकिन संदीप ने एड्रेस नहीं दिया। फिर वकील से एड्रेस लेकर एक दिन संदीप के घर भी पहुंच गई, लेकिन वहां ताला लगा मिला।


फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

नायब तहसीलदार ने मिलने से मना किया तो चंचल ने ब्लैकमेलिंग का खेल शुरु कर दिया। उसके बाद संदीप व चंचल दोनों की परिचित प्राची व एडवोकेट इकबाल भी भूमिका निभाने लग गए। चंचल एडवोकेट के घर एक सीडी देकर आ गई और संदीप को कहा कि सीडी सुन लेना। उस सीडी में चंचल ने दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देकर पहले पांच लाख रुपए मांगे थे और बाद में डिमांड बढती चली गई। अब पुलिस एडवोकेट को तलाश रही है।

सोमवार, 9 मई 2016

झांसी।पत्नी ने बनाया अपने ही पति के RAPE का वीडियो!

झांसी।पत्नी ने बनाया अपने ही पति के RAPE का वीडियो!

उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र में मकान का किराया मांगने गई विधवा को किराएदार पति-पत्नी ने चाय में नशीली दवा पिलाकर बेहोश किया, युवक ने दुष्कर्म किया और उसकी पत्नी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
पीड़िता महिला को जब होश आया तो अहसास हुआ कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। उसने एसएसपी की मदद से शहर कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। शहर के सागर गेट इलाके में रहने वाली महिला के पति की काफी समय पहले मौत हो गई थी।
चाय में मिलाई नशीली दवा
महिला ने झांसी शहर कोतवाली पहुंचकर शिकायत की कि एक वर्ष पूर्व उसके मकान में पप्पू रैकवार अपनी पत्नी के साथ रहने आया था। कुछ महीने रहने के बाद वह मकान खाली कर चला गया, मगर किराया नहीं दिया। पीड़ित महिला का कहना है कि वह किराया मांगने के लिए पप्पू रैकवार के घर पहुंची। वहां पप्पू रैकवार ने अपनी पत्नी लक्ष्मी की मदद से उसे नशीली दवा मिली चाय पिलाई, जिससे वह बेहाशे हो गई। होश में आने पर उसे मालूम हुआ कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। वह इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंची।पुलिस ने शिकायत की जांच की जाएगी, कहकर उसे चलता कर दिया।
रेप का वीडियो वायरल
इसी दौरान उसे मालूम हुआ कि उसके साथ हुए दुष्कर्म का वीडियो वायरल हो गया है। यह सुनते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह शिकायत करने जब पप्पू रैकवार के घर पहुंची तो वह उससे एक लाख रुपए मांगकर ब्लैकमेल करने लगा। महिला ने ब्लैकमेल किए जाने की बात भी पुलिस को बताई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
एसएसपी के आदेश के बाद शुरू हुई कार्रवाई
परेशान होकर पिछले दिनों वह इसकी शिकायत लेकर एसएसपी के पास पहुंची और वायरल हुआ वीडियो दिखाते हुए न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज करने का आदेश दिया। एसएसपी का आदेश मिलने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जयपुर।जयपुर: देवरों ने दोस्तों से मिलकर किया भाभी का गैंपरेप, फिर हुआ ऐसा



जयपुर।जयपुर: देवरों ने दोस्तों से मिलकर किया भाभी का गैंपरेप, फिर हुआ ऐसा
जयपुर: देवरों ने दोस्तों से मिलकर किया भाभी का गैंपरेप, फिर हुआ ऐसा
सवाई माधोपुर के सूरवाल थाना इलाके में रिश्तों को तार-तार करते हुए दो देवरों ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर रविवार शाम नशे में धुत होकर एक महिला के साथ गैंगरेप किया। महिला की स्थिति खराब होने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार महू गांव निवासी 30 वर्षीय महिला खेत में चल रही बाड़ी को रविवार शाम संभालने गई थी। आरोप है कि इस दौरान खेत में नशे में धुत होकर छह युवक आए और महिला के साथ रेप किया। इसके बाद आरोपी महिला को बदहवास छोड़कर वहां से भाग निकले। जब महिला का पति खेत में पहुंचा तो पीड़िता बेहोशी की हालत में मिली। इस पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

थानाधिकारी होशियार सिंह ने बताया कि आरोपियों में से दो पीड़िता के देवर हैं। मामले की जांच की जा रही है। महिला के साथ एक आरोपी ने दो दिन पूर्व भी रेप का प्रयास किया था। इस मामले की भी पीड़िता ने शिकायत की थी।

जोधपुर पति से छुटकारा पाने के लिए इस औरत ने पार की निर्ममता की सारी हदें



जोधपुर पति से छुटकारा पाने के लिए इस औरत ने पार की निर्ममता की सारी हदें
पति से छुटकारा पाने के लिए इस औरत ने पार की निर्ममता की सारी हदें
मंदबुद्धि पति से छुटकारा पाने के लिए पत्नी ने निर्ममता की सारी हदें पार कर दी। पहले तो बहलाकर पति के हाथ बांध दिए फिर सीने पर चढ़कर गला दबाया और हाथ की नसें काट दी। उसके बाद हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

सदर बाजार थाना पुलिस ने मच्छी मार्केट में लोहारों की गली में दो दिन पहले युवक की संदिग्ध मौत का पर्दाफाश कर रविवार को मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया। मात्र एक-डेढ़ माह पहले ब्याही युवती मंदबुद्धि पति से छुटकारा पाना चाहती थी। उसने घर से भागने की योजना भी बनाई थी।


थानाधिकारी पुष्पा कंवर ने बताया कि लोहारों की गली निवासी कौशल राज उर्फ हरीश खत्री की नसें काटकर हत्या की गई थी। पत्नी सीमा (22) को गिरफ्तार किया गया है। वह मूलत: महाराष्ट्र के बीड़ जिले में महाजल गांव की रहने वाली है। गत शुक्रवार रात हत्या के बाद से एसीपी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सदर कोतवाली थानाधिकारी प्रदीप सिंह, नागौरी गेट थानाधिकारी मुक्ता पारीक व थानाधिकारी पुष्पा कंवर उससे पूछताछ में जुटे थे।


पुलिस ने गांव में रहने वाले उसके मित्र को हत्या के मामले में गिरफ्तार करने की धमकी दी। तब आखिरकार रविवार को उसने हत्या करना स्वीकार लिया। हत्या की साजिश में किसी अन्य के शामिल होने के संबंध में जांच की जा रही है। जांच टीम में कांस्टेबल कमरूद्दीन, प्रकाश जोशी, मुकेश मीणा तथा किशोर सिंह शामिल थे।


दो लाख देकर करवाई थी शादी

मृतक कौशल तीन बहनों के बीच इकलौता पुत्र था। वह कुछ मंदबुद्धि था। उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। तब स्थानीय व्यक्ति ने परिजन को सीमा के घरवालों से मिलाया। निर्धन होने के कारण बिचौलिए ने दो लाख रुपए लेकर एक-डेढ़ माह पहले दोनों की पहले कोर्ट और फिर आर्य समाज में शादी करवाई थी।

बहाने से हाथ बांधे

सीमा का शादी से दो वर्ष पहले से गांव के ही एक युवक से मिलना-जुलना था। शादी के बाद भी उनमें मोबाइल पर लम्बी बातें हो रही थी। मंदबुद्धि होने के कारण सीमा को कौशल पसंद नहीं था। उसने शादी से इनकार भी किया था, लेकिन रुपए लेकर उसकी मां ने जबरन शादी करवाई थी।


वह ससुराल तो आ गई, लेकिन दोनों में पति-पत्नी वाले रिश्ते नहीं बने। गत शुक्रवार रात सीमा ने बहाने से पति के दोनों हाथ पीठ की तरफ बांध दिए तथा पलंग पर सीधा लेटा दिया। फिर उसके सीने पर बैठकर गला दबा दिया। जिससे पति बेहोश हो गया। उसने चाकू से पति के दाहिनें हाथ की नसों पर दो वार किए। दम टूटने तक उसने इंतजार किया और फिर चिल्लाते हुए बाहर आई। पहले सास व फिर चचेरे देवर को पति के आत्महत्या किए जाने की जानकारी दी थी।

भागने की थी योजना, गरीबी ने रोका

आरोपी सीमा ने पुलिस को बताया कि वह पिछले छह-सात दिन से हत्या के लिए मौके की फिराक में थी। इससे पूर्व उसने घर से भागने की योजना भी बनाई थी, लेकिन उसे अंदेशा था कि पुलिस उसे ढूंढ निकालेगी। ससुराल वाले भी उसकी मां से दो लाख रुपए लौटाने का दबाव डालेंगे। जबकि उसकी मां काफी निर्धन है।


एेसे शक के दायरे में आई पत्नी

- मृतक दाएं हाथ से लिखता व काम में लेता था। आत्महत्या की स्थिति में बाएं हाथ की नसें कटी होनी चाहिए थी, लेकिन उसके दाएं हाथ की नसें कटी हुई थी।

- कमरे से बाहर खिड़की पर कूलर लगा था। जो चालू था, लेकिन खिड़की अंदर से बंद थी। हत्या के दौरान कोई आवाज बाहर जाने से रोकने के लिए कूलर बंद किए बगैर खिड़की बंद कर दी थी।

- बेहोश होने पर नसें काटने के लिए रस्सी खोल ली थी। रस्सी पास ही रखी होने से खून से सन गई थी। जिसे उसने पलंग के पांव के नीचे दबा दी थी, लेकिन उसका कुछ हिस्सा बाहर रह गया था। मौके पर पहुंची पुलिस को रस्सी नजर आ गई थी।

- कोई भी व्यक्ति धारदार हथियार से अपने शरीर के किसी भी हिस्से में चोट पहुंचाता है तो वह चिल्लाता जरूर है, लेकिन कमरे से कोई आवाज बाहर नहीं आई थी। जबकि पास में ही उसकी पत्नी थी।

जयपुर।काले हनुमान मंदिर पहुंची एकता, 'अज़हर' के लिए मांगी मन्नत



जयपुर।काले हनुमान मंदिर पहुंची एकता, 'अज़हर' के लिए मांगी मन्नत
काले हनुमान मंदिर पहुंची एकता, 'अज़हर' के लिए मांगी मन्नत

अपकमिंग फिल्म अज़हर की सफलता की कामना के लिए स्टारकास्ट जहां प्रमोशन में जुटे हुए हैं वहीं इस फिल्म की प्रोड्यूजर एकता कपूर धार्मिक स्थलों पर जाकर फिल्म की सक्सेस को लेकर मन्नत मांगने में जुटी हुई हैं। इसी सिलसिले में एकता सोमवार को पिंकसिटी पहुंची।




दोपहर करीब तीन बजे जयपुर पहुंची एकता ने यहां चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान मंदिर जाकर भगवान् के दर्शन किए और फिल्म की सफलता की कामना की। मंदिर के महंत गोपाल दास महाराज ने विधि विधान के साथ एकता को पूजन करवाया। इससे पहले एकता ने अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जाकर भी ज़ियारत की।




एकता कपूर पहले भी कई बार फिल्म की सफलता की कामना लिए जयपुर के काले हनुमान मंदिर आ चुकी हैं। इससे पहले वे फिल्म 'एक थी डायन', 'लुटेरा', 'वन्स अपॉन आ टाइम', 'रागिनी एमएमएस' सहित अन्य फिल्मों की सफलता की कामना लेकर अजमेर दरगाह और काले हनुमान मंदिर आ चुकी हैं।




'क्रिकेट के बारे में ज़्यादा नहीं जानती'

एकता ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में फिल्म अज़हर के बारे में बताया। उन्होंने यह भी कहा कि वे क्रिकेट के बारे में ज़्यादा नहीं जानती। उन्होंने बताया कि फिल्म पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें इमरान उनकी भूमिका निभा रहे हैं।


जनप्रतिनिधियों के पत्रों का जवाब जरूर दें अधिकारी - जिला कलक्टर



परिवहन एवं पीडब्ल्यूडी मंत्राी आज झालावाड़ मंे
झालावाड़ 9 मई। राज्य के परिवहन एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्राी श्री युनूस खान 10 मई मंगलवार को झालावाड़ आयेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री खान दोपहर 2 बजे पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत खेरिया मंे राजस्व लोक अदालत - न्याय आपके द्वार अभियान 2016 मंे पहंुचेंगे तथा शिविर की कार्यवाही मंे भाग लेंगे।

-------

खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष आज आगरिया और मोलकिया गांवों का दौरा करेंगे
झालावाड़ 9 मई। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शम्भू दयाल बड़गुर्जर आज मंगलवार 10 मई को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक झालावाड़ जिले के आगरिया तथा मोलकिया गांवों का दौरा कर बुनकरों से बात करेंगे तथा खादी संस्थाओं तथा ग्रामोद्योग संस्थाओं पर चर्चा करेंगे।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक बी.एल. मीणा ने बताया कि श्री बड़गुर्जर 9 मई को सायं 5 बजे झालावाड़ पहंुचे तथा उन्होंने खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थाओं के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि 10 मई के दौरे मंे खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर भी उनके साथ रहेंगे।

------

जनप्रतिनिधियों के पत्रों का जवाब जरूर दें अधिकारी - जिला कलक्टर

झालावाड़ 9 मई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जनप्रतिनिधियों की तरफ से प्राप्त होने वाले समस्त पत्रों का अनिवार्य रूप से जवाब दें।

जिला कलक्टर जिला कलेक्ट्रेट सभागार मंे आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यक्रमों मंे जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें तथा न्याय आपके द्वार कार्यक्रम मंे चल रहे शिविरों मंे सरपंच से लेकर विधायक तक अधिक से अधिक संख्या मंे जनप्रतिनिधियों को बुलाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग जिले मंे स्थित अपने आठ छात्रावासों को तथा सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग अपने 22 छात्रावासों को गर्मियों की छुट्टियों मंे खुलवाकर उनकी सफाई करवायें तथा समस्त छात्रावासों की माह मंे दो बार जांच करके उसकी रिपोर्ट जिला कलक्टर को दें। उन्होनें जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि जहां कहीं भी हैण्डपम्प खराब होने की सूचना मिले तुरन्त ठीक करवायें, जिले मंे चल रही 6 जनता जल योजनाओं का काम शीघ्र पूरा करवायें। उन्होंने कहा कि चछलाव गांव, गागरीन परियोजना के विस्थापित लोगों के लिए तथा जिले मंे जहां कहीं भी आवश्यकता हो तत्काल प्रभाव से टेन्करों से जलापूर्ति प्रारम्भ करें।

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि निजी चिकित्सालयों का भामाशाह स्वास्थ्य योजना के लिये ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवायें तथा निजी चिकित्सालयों द्वारा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के केम्प भी आयोजित करवायें। जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि डोंडा पीएचसी मंे लेबर रूम की हालत सुधारें तथा वहां पर संस्थागत प्रसव करवायें। जिला कलक्टर ने आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा फलों का रस बेचने वालों के यहां की गई जांच तथा खराब रस बेचने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की प्रशंसा की।

उन्होंने डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता से कहा कि जिले मंे हाई रिस्क पाईन्ट्स की सूची बनायें तथा उन्हें योजनाबद्ध तरीके से ठीक करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले मंे बेटियों का नामांकन बढ़ायें। जिले के प्रत्येक स्कूल मंे बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था करवायें। जिला कलक्टर ने प्रवेशोत्सव के तहत जिले मंे किये जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यद्यपि जिले का टारगेट 21 हजार 468 नव नामांकन करवाने का है किन्तु जिला शिक्षा अधिकारी इससे अधिक नामांकर करके अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल लायें। जिला कलक्टर ने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिये कि वे पेट्रोल पम्पों पर सीसी टीवी कैमरे लगवायें। जिला कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि 1 जुलाई के बाद शहर मंे कोई भी बालवाहिनी बिना पीले रंग के नहीं चले।

आज की बैठक मंे जिला रसद अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

-------

सफलता की कहानी

साठ वर्षीय वृद्ध प्रहलाद को हाथोंहाथ मिला खातेदारी अधिकार

झालावाड़ 9 मई। झालरापाटन पंचायत समिति की डोंडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आज 9 मई को आयोजित राजस्व लोक अदालत - न्याय आपके द्वार अभियान मंे साठ वर्षीय वृद्ध प्रहलाद पुत्रा अमरलाल तैली निवासी ढाबलीकलां को जिले के प्रभारी प्रमुख शासन सचिव श्री जे.सी. मोहन्ती तथा जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर हाथोंहाथ खातेदारी अधिकार मिला।

जब प्रभारी सचिव तथा जिला कलक्टर आज दोपहर अटल सेवा केन्द्र डोंडा मंे आयोजित केम्प मंे पहुंचे तो प्रहलाद ने उनसे प्रार्थना की कि उसने 1 जून 1981 को रजिस्टर्ड विक्रय पत्रा द्वारा भूमि क्रय की थी किन्तु प्रतिवादियों द्वारा इसे झगड़े मंे डालकर इसका राजस्व रिकार्ड मंे अमल दरामद नहीं होने दिया जा रहा है जबकि भूमि पर मेरा अर्थात् प्रहलाद का ही कब्जा चला आ रहा है। इस भूमि को प्रहलाद के नाम राजस्व रिकार्ड मंे अमल दरामद करवाकर न्याय प्रदान करवायें। इस पर प्रभारी सचिव ने उपखण्ड अधिकारी को तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिये। उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा द्वारा मजमा-ए-आम मंे रिकार्ड की जांच की तथा उसकी भूमि राजस्व रिकार्ड मंे अमल दरामद की तथा वादी प्रार्थी प्रहलाद पुत्रा अमरलाल तैली को हाथोंहाथ न्याय प्रदान किया। वृद्ध प्रहलाद ने सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिस प्रकार मेरा काम हाथोंहाथ हुआ है उसी प्रकार अन्य लोगों को भी राहत मिले।

बाड़मेर प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव आज विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे



बाड़मेर प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव आज  विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे
बाड़मेर, 09 मई। जिले के प्रभारी एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल बुधवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे। इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव ग्रामीण विकास राजीवसिंह ठाकुर भी उनके साथ रहेंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिले के समस्त विभागीय अधिकारियांे की बैठक लेकर विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 12.30 बजे पचपदरा के लिए रवाना होंगे। जहां वे न्याय आपके द्वार-2016 राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविर मंे भाग लेंगे। इसके उपरांत वे दोपहर 2.30 बजे जेतारण के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्हांेने बताया कि इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर भी बाड़मेर प्रवास पर रहेंगे। प्रभारी सचिव बुधवार प्रातः बाड़मेर पहुंचने के बाद समीक्षा बैठक एवं राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर मंे भाग लेंगे।




प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आज
बाड़मेर, 09 मई। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल कीे अध्यक्षता में न्याय आपके द्वार अभियान एवं विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार 10 मई को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में होगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को विभागीय परियोजनाओं के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि उक्त बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को बैठक में भाग लेना अनिवार्य है। यदि किसी कारण वश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकंेगे।

न्याय आपके द्वार अभियान प्रारंभ, कई स्थानांे पर आज होगा षिविरांे का आयोजन
बाड़मेर, 09 मई। जिले मंे राजस्व लोक अदालत ‘‘ न्याय आपके द्वार अभियान‘‘ मंगलवार से प्रारंभ हुआ। इस दौरान विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर लगाए गए शिविरांे मंे लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण किया गया। बुधवार को भी बुधवार को कई ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 10 मई को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे गरल, खुड़ासा, मीठड़ा के लिए गरल ग्राम पंचायत, शिव उपखण्ड मंे खबड़ाला, बंधड़ा, रतरेड़ी कला के लिए खबड़ाला, बालोतरा उपखण्ड मंे पचपदरा, गोपड़ी, मंडापुरा के लिए पचपदरा, धोरीमन्ना उपखण्ड मंे खुमे की बेरी ग्राम पंचायत, सिवाना उपखंड मंे काठाड़ी,भागवा के लिए काठाड़ी, रामसर उपखण्ड क्षेत्र मंे गागरिया एवं बूठिया के लिए गागरिया, बायतू उपखण्ड मंे बायतू भोपजी ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, सिणधरी उपखण्ड मंे कोशलू, नेहरो की ढाणी के लिए कोशलू मंे राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होंगे। उन्हांेने बताया कि 11 मई को बाड़मेर उपखंड मंे हाथीतला, शिव उपखण्ड मंे राजबेरा,बालोतरा मंे पाटोदी, रिछोली, छीलानाडी, सांगरानाडी, भाखरसर, केसरपुरा के लिए पाटोदी, धोरीमन्ना उपखण्ड मंे खारी, चैहटन उपखण्ड मंे सेड़वा, कुंदनपुरा, चिचड़ासर के लिए सेड़वा, सिवाना उपखण्ड मंे मवड़ी, गुड़ामालानी उपखण्ड मंे मंगले की बेरी,बायतू उपखण्ड मंे संतरा ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होगा। जिला कलक्टर शर्मा ने अधिकाधिक लोगांे ने इन शिविरांे मंे शामिल होकर लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करवाने की अपील की हैं




पायलाकला मंे रात्रि चैपाल स्थगित
बाड़मेर, 09 मई। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की बुधवार 10 मई को पायला कला मंे होने वाली रात्रि चैपाल एवं जन सुनवाई अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है।