बाड़मेर अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत दिलाएंः गोयल
बाड़मेर, 10 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार 2016 के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप राजस्व संबंधी अधिकाधिक प्रकरणों का मौके पर निस्तारण करते हुए ग्रामीणांे को राहत पहुंचाई जाए। बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने मंगलवार को पचपदरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर मंे यह बात कही।
जिले के प्रभारी एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री गोयल ने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों का आपसी समझौतांे के जरिए निस्तारण करवाने के लिए प्रशासन की ओर ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणांे को इसका फायदा उठाते हुए लंबित प्रकरणांे का निस्तारण करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्व अदालतों में विचाराधीन प्रकरणों में यदि दोनों पक्ष ईमानदारी से प्रयास करें तो बड़े से बडे प्रकरण का आपसी राजीनामे से समाधान हो सकता है। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि लोक अदालतांे मंे लंबित प्रकरणांे का निस्तारण करने के लिए ग्रामीणांे को प्रोत्साहित किया जाए। उन्हांेने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अपराध मुक्त राज्य की परिकल्पना साकार करने एवं इस अभियान मंे अधिकाधिक दीवानी प्रकरण निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत घर का पानी घर मंे और गांव का पानी गांव में रहे, इसके लिए बड़ी संख्या में जल संरक्षण के कार्य कराये जा रहे है। प्रभारी मंत्री ने इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत व्यक्तिगत श्रेणी के कार्याें एवं ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाआंे की जानकारी दी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण जागरूक होकर इस अभियान का फायदा उठाए। उन्हांेने कहा कि गांवों में भूमि संबंधी मामले छोटे-मोटे विवाद के कारण कई साल तक अदालतों मंे चलते रहते है इससे उनको आर्थिक नुकसान होता है। उन्हांेने आम जनता से इस अभियान मंे भागीदारी सुनिश्चित करते हुए लंबित राजस्व प्रकरणांे की निस्तारण करवाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि इन शिविरांे मंे म्यूटेशन के अलावा भूमि विभाजन, सैटलमेन्ट इन्द्राज, स्टंाप संबंधी लंबित मामलें एवं सीमा संबंधी लंबित मामलों का भी निपटारा कराया जा सकता है। सभी लोक अदालत अटल सेवा केन्द्रों पर पर आयोजित हो रही है। जहंा छाया, पानी की व्यवस्था के साथ कंप्यूटर अॅापरेटर की व्यवस्था की गई है। इसके लिए एक अलग से सॅाफ्टवेयर भी बनाया गया है। इस दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी उदयभानु चारण, पचपदरा तहसीलदार भागीरथ चैधरी, पचपदरा सरपंच विजयसिंह राठौड़ समेत विभिन्न अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
लोक अदालत मंे अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण करेंः ठाकुर
बाड़मेर, 10 मई। राजस्व लोक अदालतांे मंे अधिकाधिक लंबित प्रकरणांे का आपसी राजीनामे एवं समझाइश के जरिए निस्तारण करें। इस अभियान मंे सकारात्मक पहल करते हुए दोनों पक्षांे को आपसी सहमति से प्रकरण निस्तारण करवाने के लिए समझाइश की जाए। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने यह बात मंगलवार को बाड़मेर पंचायत समिति की गरल ग्राम पंचायत मंे न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित लोक अदालत शिविर का अवलोकन करने के उपरांत ग्रामीणांे से कही।
प्रभारी सचिव ठाकुर ने कहा कि इस अभियान मंे राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण होने से आपसी भाईचारे और सौहार्द का माहौल बनेगा। उन्हांेने ग्रामीणांे से इन शिविरांे को अधिक बेहतर बनाने के बारे मंे सुझाव भी लिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, तहसीलदार नानगाराम, अधीक्षण अभियंता बाबूलाल सेठिया, विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी, सरपंच गजरोदेवी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। शिविर मंे उपखण्ड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने न्याय आपके द्वार अभियान के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि राजस्व लोक अदालतांे मंे नामान्तरकरण, भूमि विभाजन, भू-प्रबंध संबंधी इन्द्राज दुरुस्ती, धारा 136 राजस्व से संबंधित मामलों का निराकरण किया जा रहा है। इसी तरह धारा 183(ए), 183(बी), 183(सी), राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के अन्तर्गत संक्षिप्त विचारण संबंधी, स्टाम्प एक्ट ,राज्य सरकार एवं निजी व्यक्तियों के मध्य विचाराधीन विवादित, सीमा एवं रास्ते संबंधी, एक ही कुटुम्ब एवं सजरे के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा तथा निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरण का आपसी राजीनामे से निस्तारण कराया जा सकता है। प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने गरल ग्राम पंचायत मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत निर्मित टांका निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्हांेने टांके पास फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामसेवक धीराराम एवं ठाकराराम जाखड़ ने ग्राम पंचायत मंे कराए गए विकास कार्याें की जानकारी दी।
न्याय आपके द्वार अभियान-2016
कई स्थानांे पर आज होगा शिविरांे का आयोजन
बाड़मेर, 10 मई। जिले मंे राजस्व लोक अदालत ‘‘ न्याय आपके द्वार अभियान‘‘ के तहत बुधवार को कई ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 11 मई को बाड़मेर उपखंड मंे हाथीतला, शिव उपखण्ड मंे राजबेरा,बालोतरा मंे पाटोदी, रिछोली, छीलानाडी, सांगरानाडी, भाखरसर, केसरपुरा के लिए पाटोदी, धोरीमन्ना उपखण्ड मंे खारी, चैहटन उपखण्ड मंे सेड़वा, कुंदनपुरा, चिचड़ासर के लिए सेड़वा, सिवाना उपखण्ड मंे मवड़ी, गुड़ामालानी उपखण्ड मंे मंगले की बेरी,बायतू उपखण्ड मंे संतरा ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होगा। उन्हांेने बताया कि 12 मई को बाड़मेर उपखंड मंे सरली एवं गंगासरा ग्राम पंचायत के लिए सरली,शिव मंे जैसिंधर गांव एवं जैसिंधर स्टेशन के लिए जैसिंधर गांव, बायतू मंे बायतू भोपजी,सिणधरी मंे आडेल,बालोतरा मंे डोली, गोदावास, मूल की ढाणी के लिए डोली, सिवाना मंे मवड़ी, चैहटन मंे सालारिया एवं पूजासर के लिए सालारिया मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। जिला कलक्टर शर्मा ने अधिकाधिक लोगांे ने इन शिविरांे मंे शामिल होकर लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करवाने की अपील की हैं
बाड़मेर के 2206 गांवांे मंे ग्रीष्मावकाश मंे भी मिलेगा मिड-डे-मील
बाड़मेर, 10 मई। बाड़मेर शहर समेत अभावग्रस्त 2206 अभावग्रस्त घोषित गांवांे के विद्यालयांे मंे इस बार ग्रीष्मावकाश के दौरान मिड-डे-मील कार्यक्रम का संचालन होगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि मिड-डे-मील कार्यक्रम के उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले मंे बाड़मेर शहर सहित 2206 अभावग्रस्त घोषित गांवांे के विद्यालयांे मंे ग्रीष्मवकाश के दौरान मिड-डे-मील कार्यक्रम का संचालन किया जाना है। इस दौरान संबंधित संस्था प्रधान एवं मिड-डे-मील प्रभारियांे को विद्यालय खुले रखकर ग्रीष्मवकाश के दौरान मिड-डे-मील कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए गए है।
अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष आज पंऊ आएंगे
बाड़मेर, 10 मई। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष सुंदरलाल एक दिवसीय यात्रा पर बुधवार 11 मई को सिवाना तहसील के पंऊ गांव मंे आएंगे। इस दौरान वे बाबा रामदेव मंदिर के उदघाटन कार्यक्रम मंे शिरकत करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष सुंदरलाल 11 मई बुधवार को प्रातः 8 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर 10.30 बजे पंऊ गांव पहुंचेंगे। जहां वे बाबा रामदेव मंदिर के उदघाटन समारोह मंे भाग लेने के बाद दोपहर 2 बजे नागौर के लिए रवाना होंगे।
मतदाता फोटो पहचान पत्र के लिए क्रय समिति गठित
बाड़मेर, 10 मई। फोटोयुक्त मतदाता सूची एवं पीवीसी मतदाता फोटो पहचान पत्र की निविदा के संबंध मंे संपूर्ण जिले मंे पहचान पत्र के सुचारू सफल संचालन एवं निरंतर पर्यवेक्षण के लिए जिला मुख्यालय पर जिला क्रय समिति का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिला क्रय समिति मंे उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी उपखंड अधिकारी बाड़मेर, कोषाधिकारी, लेखाधिकारी एवं एनालिस्ट कम प्रोग्रामर, प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग,बाड़मेर को शामिल किया गया है। उन्हांेने बताया कि जिले मंे पहचान पत्र के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए जिला मुख्यालय पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई को नोडल अधिकारी मोबाइल नंबर 9828533551, 02982-220007 एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी उपखंड अधिकारी बाड़मेर एच.आर.मेहरा मोबाइल 9414415047 ,02982-220009 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बायतू मंे नशा मुक्ति शिविर 13 मई से
बाड़मेर, 10 मई। राज्य सरकार के नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत नया सवेरा नशा मुक्ति शिविरांे का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रांे किया जा रहा है। इसमंे डोडा पोस्त व्यसनियांे के लिए रहने, खाने एवं दवाइयां की व्यवस्था निःशुल्क की गई है।
जिला आबकारी अधिकारी मोहन लाल पूनिया ने बताया कि डोडा पोस्त व्यसनियांे को व्यसन मुक्त करने के लिए बायतू मंे 13 से 20 मई, धोरीमन्ना मंे 16 से 23 मई, चैहटन मंे 19 से 26 मई, शिव मंे 23 से 30 मई, बाटाडू मंे 26 मई से 2 जून, सिवाना मंे 30 मई से 6 जून, राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा मंे 2 जून से 9 जून, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुड़ामालानी मंे 06 जून से 13 जून, सेड़वा मंे 9 जून से 16 जून, गडरारोड़ मंे 13 जून से 20 जून, नोखड़ा मंे 16 जून से 23 जून, सिणधरी मंे 20 जून से 27 जून, बायतू मंे 23 से 30 जून, धोरीमन्ना मंे 27 जून से 4 जुलाई, चैहटन मंे 30 जून से 7 जुलाई, बाटाडू मंे 4 जुलाई से 11 जुलाई, सिणधरी मंे 07 जुलाई से 14 जुलाई, बायतू मंे 11 से 18 जुलाई, धोरीमन्ना मंे 14 से 21 जुलाई, बाटाडू मंे 18 से 25 जुलाई, सिणधरी मंे 21 से 28 जुलाई, बायतू मंे 25 जुलाई से 1 अगस्त, धोरीमन्ना मंे 28 जुलाई से 4 अगस्त तथा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर मंे 1 अगस्त से 8 अगस्त तक व्यसन मुक्ति शिविर का आयोजन किया जाएगा।
अच्छे विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगा ऊर्जा मित्र का सम्मान
उपभोक्ताओं से सौहार्दपूर्ण रिश्ता कायम करने की सराहनीय पहल
बाड़मेर, 10 मई। जोधपुर डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं से निरन्तर संवाद स्थापित कर प्रोत्साहित करने एवं उनकी सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से अच्छे उपभोक्ताओं का चयन कर उनको ऊर्जा मित्र सम्मान प्रदान करने की योजना शुरू की है।
जोधपुर डिस्कॉम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि राज्य सरकार एवं ऊर्जा विभाग की सोच है कि राज्य में बिजली क्षेत्र के विकास में उपभोक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है। ऐसे उपभोक्ता जो वर्ष 2015-16 में जोधपुर विद्युत वितरण लिमिटेड को सहयोग करते रहे हैं उन्हें ऊर्जा मित्र सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया जाए। प्रबंध निदेशक ने बताया कि ऐसे नियमित उपभोक्ता जो बिल जमा कराने की तय तिथि या उससे पूर्व बिल की सम्पूर्ण राशि जमा कराते हैं या जिनके बिजली के कनेक्शन का मीटर वर्ष 2015-16 में खराब या बंद या जला या लॉक ना रहा हो यानि पूरे वर्ष वास्तविक उपभोग के आधार पर बिलिंग हुई हो, जिनके आवासीय, खेत, औद्योगिक या अन्य परिसर में बिजली चोरी या विद्युत का अनाधिकृत उपभोग की कोई वीसीआर नहीं भरी गई हो, ऐसे उपभोक्ताओं की उपखंड वार कम्प्यूटराइज्ड बिलिंग सिस्टम की सूची तैयार की जाएगी। इस चयनित सूची में से कम्प्यूटर द्वारा रेंडम आधार पर जिला स्तर पर सम्मानित करने के लिए उपखंडवार 11 उपभोक्ताओं का चयन करके दूसरी सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता का श्रेणीवार चयन में सभी प्रमुख श्रेणियों का प्रतिनिधित्व शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी श्रेणी में उपयुक्त उपभोक्ता नहीं मिलने पर जिस श्रेणी में अनुपात में उपभोक्ता अधिक हो उस श्रेणी में से चयन किया जायेगा।
जिला स्तर पर समारोह आयोजितः प्रबंध निदेशक ने बताया कि ऊर्जा मित्र सम्मान समारोह प्रत्येक जिला स्तर पर होंगे। उन्होंने बताया सूची एक में चिन्हित उपभोक्ताओं को प्रबंधक निदेशक के हस्ताक्षर से ऊर्जा मित्र प्रमाण पत्र भेजा जायेगा व सूची दो में चयनित उपभोक्ताओं को जिला स्तर के समारोह में चांदी के दस ग्राम के मेडल व प्रबंध निदेशक के हस्ताक्षर से ऊर्जा मित्र प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।
सात जून को होगा समारोहः प्रबंध निदेशक ने बताया कि 7 जून 2016 को महाराणा प्रताप जयंती पर समारोह आयोजित होगा। अन्य परिस्थितियों में 4 या 12 जून को रखा जा सकेगा।
समारोह के बाद भी रहेगा संपर्कः प्रबंध निदेशक ने बताया कि समारोह के बाद सूची एक एवं सूची दो के उपभोक्ताओं से रेण्डम आधार पर प्रत्येक उप खंड के सहायक अभियंता प्रतिदिन 5 उपभोक्ताओं से, अधिशासी अभियंता खंड स्तर पर 10 उपभोक्ताओं से एवं प्रावैधिक सहायक, अधीक्षण अभियंता वृत्त स्तर पर 10 उपभोक्ताओं से प्रतिदिन वार्ता करेंगे एवं उनसे विद्युत आपूर्ति, अन्य समस्याएं एवं सुझाव के लिए फीड बेक प्राप्त करेंगे कैम्पो में व अन्य समारोह में भी इन उपभोक्ताओं से सम्पर्क किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मित्रों को विद्युत चैपालों में आमंत्रित किया जायेगा। कार्यालय में आने पर उनके सुझावों को प्राथमिकता से सुना जाएगा। प्रत्येक सोमवार को सायं 3 से 4 बजे तक उन्हें सुझाव देने एवं वार्ता के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।