मंगलवार, 10 मई 2016

जैसलमेर न्याय आपके द्वार - रामदेवरा शिविर में हुआ प्रकरणों का निस्तारण



जैसलमेर जिला स्तरीय कौषल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक बुधवार को


जैसलमेर, 10 मई/संयुक्त शासन सचिव राजस्थान सरकार के निर्देषानुसार जिले में जिला स्तरीय कौषल एवं आजीविका विकास समिति का गठन किया गया है। जिसकी नियमित बैठक आयोजत की जानी है।

जिला सलाहकार राजस्थान कौषल एवं आजीविका विकास निगम जैसलमेर मनुविजय ने बताया कि इसी क्रम में समिति की सदस्यों की बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में 11 मई बुधवार सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सम्मिलित होने वाले संबंधित अधिकारीगण नियत समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

---000---

राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार 2016 को लेकर उपनिवेषन विभाग नाचना क्षेत्र में लगेंगे राजस्व षिविर
जैसलमेर, 10 मई/जिले में संचालित किये जा रहे राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार 2016 की कडी में उपनिवेषन विभाग नाचना क्षेत्र की 16 ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर माह मई एवं जून में राजस्व षिविरों का आयोजन रखा गया है।

उपायुक्त उपनिवेषन इन्दिरा गांधी नहर परियोजना नाचना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 11 मई को ग्राम पंचायत मुख्यायल सत्याया, 17 मई को पांचे का तला, 24 मई को जालुवाला, 25 मई को टावरीवाला, 27 मई को अवाय, 31 मई को भारमसर, 2 जून को नाचना, 9 जून को चिन्नु, 14 जून को आलकन्द्रा, 16 जून को अजासर, 21 जून को मदासर, 23 जून को बोडाना, 24 जून को छायण द्वितीय, 28 जून को भारेवाला, 29 जून को शक्तिनगर, तथा 30 जून को ताडान पंचायत मुख्यालयों पर षिविर का आयोजन रखा गया है। उपायुक्त ने इन ग्राम पंचायत के वासिन्दों से आग्रह किया है कि वे अधिकाधिक संख्या में षिविरों मे पंहुचकर इसका लाभ उठावें।

---000---

न्याय आपके द्वार - रामदेवरा शिविर में हुआ प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर, 10 मई/ राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में रविवार को पोकरण उपखंड क्षेत्र के रामदेवरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहले दिन राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार 2016 शिविर का आयोजन कर विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र पोकरण में रामदेवरा पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 136 के तहत खाता दुरूस्तीकरण के 5, धारा 135 में नामांतरणकरण के 25, खाता विभाजन के 5 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसी क्रम में 25 राजस्व नकलें प्रदान की गई एवं इसके साथ ही 13 अन्य मामल निपटाए गए इस प्रकार कुल 74 मामलो का निस्तारण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें