शनिवार, 23 अप्रैल 2016

जयपुर| सरस घी फिर हुआ महंगा, कांग्रेस ने किया विरोध

जयपुर| सरस घी फिर हुआ महंगा, कांग्रेस ने किया विरोध


जयपुर| आरसीडीएफ ने एक सप्ताह में दूसरी दफा सरस घी के दाम बढा दिए हैं| आरसीडीएफ ने घी के दाम 10 रुपए लीटर औऱ बढा दिए हैं| 7 दिन पहले ही घी के दाम 8 रुपए प्रति किलो बढाए थे| कांग्रेस ने आरोप लगाए कि आरसीडीएफ अपने घोटालों और घाटे का भार आमजन पर डाल रहा है|

saras-ghee-price-hiked-by-rs-10-21311

हर बार गर्मियों में दूध और घी की खपत बढ जाने के चलते उनकी किल्लत हो जाती है| ऐसे में आरसीडीएफ दाम बढाकर अपना पल्ला झाड़ लेता है| अगर आरसीडएफ गर्मियों और शादियों के सीजन में कोई ठोस योजना बनाए तो जनता को महंगाई की मार नहीं सहनी पड़ेगी| कांग्रेस का कहना है कि आरसीडीएफ के इस कदम से साफ हो गया है कि उसे सिर्फ अपने मुनाफे से मतलब है| कांग्रेस ने बढाई कीमते जल्द वापस लेने की मांग की है|

भरतपुर। बॉयफ्रेंड से नाराज छात्रा ने किया सुसाइड

भरतपुर। बॉयफ्रेंड से नाराज छात्रा ने किया सुसाइड



भरतपुर। भरतपुर में कॉलेज की एक छात्रा ने प्रेम प्रसंग में असफल होने पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को छात्रा के शव के पास सुसाइड नोट भी लिखा मिला, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। मामला अटलबंद थाना क्षेत्र के तिलक नगर कॉलोनी का है जहां पॉलीटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाली 20 वर्षीय छात्रा निशा मीणा किराए के कमरे में रहती थी और उसका अपने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ अनबन हुई थी। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।

student-suicide-in-bharatpur-59565

मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और शव को पंखे से लगे फंदे से उतारा। शव के पास पड़े सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बेटी की सुसाइड की खबर मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए।



बॉयफ्रेंड से नाराज थी छात्रा
दरअसल छात्रा उच्चैन के गांव रीचौली की रहने वाली थी जो भरतपुर में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही थी। पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट से पता चलता है कि मृतक छात्रा अपने बॉयफ्रेंड से किसी बात को लेकर नाराज थी जिसके चलते उसने आत्महत्या की और अब पुलिस सभी तथ्यों को देखते हुए जांच में जुट गयी है।

सुपारी देकर कमांडो पति की करवाई हत्या, FB फ्रेंड से करना चाहती थी शादी

सुपारी देकर कमांडो पति की करवाई हत्या, FB फ्रेंड से करना चाहती थी शादी
जसबीर सिंह की हत्या की सुपारी उसकी पत्नी सुखदीप कौर ने दी थी।

करनाल.( हरियाणा) पंजाब पुलिस के कमांडो 40 साल के जसबीर सिंह की हत्या की सुपारी उसकी पत्नी सुखदीप कौर ने दी थी। पुलिस ने यह खुलासा आरोपियों को रिमांड में लेने पर किया है। पुलिस ने सुखदीप कौर के अलावा और तीन आरोपियों को रिमांड पर लिया था। जानें कैसे हुई थी FB फ्रेंड से दोस्ती...

- सुखदीप कौर की करीब चार साल पहले फेसबुक पर भटिंडा के रहने वाले हरविंद्र के साथ दोस्ती हुई थी।

- धीरे-धीरे दोनों की बात WhatsApp और फोन पर भी जुड़ गए और बात शादी तक पहुंच गई।

- सुखदीप कौर ने हरविंद्र सिंह को शादीशुदा होने के बारे में भी नहीं बताया था।

- उस वक्त हरविंद्र यूनाइटेड किंगडम में नौकरी करता था। उसने इंडिया वापस आने पर शादी करने को वादा किया था।

- बाद में सुखदीप कौर किसी हरजीत सिंह को अपना भाई बनाकर हरविंद्र के घर ले गई थी। जहां दोनों की शादी की बात तय हो गई थी।

मोबाइल टावर लोकेशन से पकड़ी गई...

- इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर रंजीत और बलदेव कुमार ने बताया कि सुखदीप ने 5 मार्च 2016 को कमांडो पति जसबीर सिंह के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

- इसमें बताया कि वह घर से एक बार भी बाहर नहीं गई। जब पुलिस ने मोबाइल की टावर लोकेशन देखी तो वह घग्गर पुल की मिली।

- पुलिस को इसी बात पर शक हुआ और सारा मामला खुल गया।

शव कार की डिग्गी में रखा...

- जिस लैंसर कार में सुपारी किलर्स जसबीर के शव को भाखड़ा नहर में फेंकने के लिए लेकर गए थे, उस कार की डिग्गी का लॉक खराब था।

- रास्ते में डिग्गी बार-बार खुल रही थी। इस पर आरोपी बारी-बारी से डिग्गी पर बैठ जाते।

- आरोपियों ने जसबीर के शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं छोड़ा, ताकि कपड़ों से उसकी पहचान न हो।

ऐसे की मर्डर की प्लानिंग...

- पति जसबीर की हत्या करने सुखदीप कौर ने अपने भांजे साहेब सिंह को अपने साथ मिलाया।

- भांजे साहेब सिंह ने ही गुरिंदर उर्फ नीटा व जगतार सिंह उर्फ रिंकू को जसबीर का कत्ल करने की सुपारी दी।

- सुखदीप कौर का साहेब सिंह के साथ 5 लाख रुपए में सौदा तय हुआ।

- साहेब सिंह ने दोनों को 50-50 हजार रुपए देने तय किए। 4 लाख रुपए उसने खुद रखने थे।

- प्लानिंग के तहत सुखदीप ने 3 मार्च को पति को नींद की गोलियां दे दी।

- पूरी रात देखते रहे कि वह होश में न आए। अगले दिन उसे लैंसर कार में डालकर भाखड़ा नहर में ले गए।

- कमांडो को बोरी में डालकर भाखड़ा नहर पटियाला में फेंकने के बाद आरोपी गुरजिंद्र सिंह ने कमांडो के घरेलू कपड़े दूसरी नहर में फेंके थे।

- साहिब सिंह ने कमांडो की वर्दी रायपुर खुर्द के जंगल में और उसका मोबाइल, पर्स सुखदीप कौर ने घग्गर नदी में फेंक दिए थे।

क्या है मामला...

पंजाब पुलिस के कमांडो जसबीर सिंह को उसकी पत्नी सुखदीप कौर ने अपने भांजे व दो सुपारी किलर्स की मदद से 5 मार्च को मारा था। मर्डर का मकसद पति को रास्ते से हटाकर दूसरी शादी करना था। सुखदीप का फेसबुक पर एक युवक से अफेयर चल रहा था और महिला ने खुद को अनमैरिड बताया था। प्यार के रास्ते में आ रहे पति को हटाने के लिए ही सुखदीप ने मर्डर की प्लानिंग की और उसकी हत्या करवाकर शव नहर में फेंक दिया था। जो 43 दिन बाद मिला था। बता दें कि जसबीर सीएम प्रकाश सिंह बादल की सिक्युरिटी में तैनात था।

झुंझुनूं। आस रह गई अधूरी, सदमे में डूबा परिवार

झुंझुनूं। आस रह गई अधूरी, सदमे में डूबा परिवार


झुंझुनूं। झुंझुनूं के पचेरीकलां तन ढाणा गांव का एक गरीब परिवार उस समय गहरे सदमे में डूबा गया जब विदेश पैसा कमाने गए लाडले की मौत की खबर मिली। सेठ-साहूकारों से राशि उधार लेकर परिवार का लाडला कमाने के लिए विदेश गया था।परिजनों को उम्मीद थी कि विदेश में पैसा कमाने के बाद सारा कर्जा उतार दिया जाएगा। विदेश कमाने गए विक्रम सिंह की मौत का समचार सुनकर सभी ग्रामीण सन्न हर गए।

vikram-singh-death-news-family-was-shocked-64554


परिजनों को है संदेहगांव में सन्नाटा पसरा पड़ा है। परिजनों का संदेह है कि विक्रम सिंह की हत्या की गई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार ढाणा गांव निवासी विक्रम सिंह 11 नवम्बर 2015 को साऊदी अरब गया था। साऊदी अरब में वह अल-खीफाह कंस्ट्रक्शन कम्पनी में काम के लिए गया था। विक्रम सिंह को पचेरीखुर्द गांव के दो युवक अपने साथ लेकर गए थे।

परिजनों का आरोप है कि विक्रम ने कुछ दिन पूर्व फोन करके जान को खतरा होने के बारे में जानकारी दी थी। बुधवार को परिजनों को पता चला कि विक्रम सिंह की विदेश में मौत हो गई है।

विक्रम सिंह की मौत की खबर विदेश ले जाने वालों के माध्यम से उस समय मिली जब वह विक्रम सिंह की पत्नी शारदा देवी से शव को लाने एवं पोस्टमार्टम नहीं कराने के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने उनके घर आए। परिजनों को घटना की जानकारी लगने के बाद हाल-बेहाल है।

हादसे में हुई मौत: विदेश मंत्रालयपीड़ि़त परिवार ने उपखंड अधिकारी सोहनराम चौधरी एवं पचेरीकलां पुलिस को मामले में दखल देने की अपील की है। वहीं सांसद संतोष अहलावत ने इस मामले में दखल देते हुए विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा। जिसके बाद अब विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी भेजी है।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक सउदी अरब की पुलिस के अनुसार युवक विक्रम सिंह की मौत हादसे में हुई और जल्द ही उसका शव गांव लाने की कवायद शुरू की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि सउदी अरब के दमाम सिटी में मौत 10 अप्रैल को हुई थी।

बारात लेकर पति के घर पहुंची महिला, शादी के पहले हो चुकी थी प्रेग्नेंट

बारात लेकर पति के घर पहुंची महिला, शादी के पहले हो चुकी थी प्रेग्नेंट
उसका आरोप है कि युवक की उससे शादी हो चुकी है और 8 साल का एक बेटा भी है।

गोरखपुर. खोराबार इलाके में शुक्रवार को एक महिला बारात लेकर एक युवक के घर पहुंची। उसका आरोप है कि युवक की उससे शादी हो चुकी है और 8 साल का एक बेटा भी है। इसके बाद भी वह शुक्रवार को दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है। वह इसकी शिकायत आईजी से भी कर चुकी है।

शादी से पहले हुआ था बेटा

सुधा चौधरी (25) बेलीपार इलाके की रहने वाली है और कुशीनगर के पडरौना में आंगनबाड़ी में सहायिका है। उन्होंने बताया कि आठ साल पहले पडरौना में वह अपने मौसी के घर गई थी। वहां उसकी मुलाकात मनीष चौधरी से हुई। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया। इस बीच वह प्रेग्नेंट हो गई और उन्हें एक बेटा हुआ।

बेटा होने के बाद मंदिर में की शादी

सुधा के अनुसार, बेटा होने के बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर लिया। इसके बाद दोनों दिल्ली चले गए और सहादरा इलाके में रहने लगे। कुछ महीने के बाद सुधा अपने आंगनबाड़ी के काम से वापस लौट आई और कुशीनगर में ही रहने लगी। इस बीच मनीष छुट्टियों में उसके पास आता था।

एसपी सिटी से की थी शिकायत

इस बीच उसे सूचना मिली कि मनीष की शादी फुलवरिया की रहने वाली ज्योति से हो रही है। इसके बाद वह एसपी सिटी हेमराज मीणा से इसकी शिकायत करने पहुंची। लेकिन, उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उसे लौटा दिया। इसके बाद वह बारात लेकर मनीष के घर पहुंच गई। हालांकि, लड़के के परिवार वाले इस बाबत कुछ भी बात नहीं कर रहे हैं।

शाहपुरा। पति निकला हत्यारा, पत्नी की हत्या का कोई गम नहीं

शाहपुरा। पति निकला हत्यारा, पत्नी की हत्या का कोई गम नहीं



शाहपुरा। शाहपुरा के मनोहरपुर कस्बे में मृत मिली महिला सरपंच की हत्या के मामले को पुलिस ने कुछ ही घंटो बाद खुलासा कर दिया। महिला सरपंच कृष्णा जोशी की हत्या उसी के पति ने गला काट कर की थी। हत्या के पीछे कृष्णा जोशी के किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होना था। आरोपी पति को आशंका थी की उसकी पत्नी उसे छोड़कर न चली जाए, जिसके चलते उसने अपनी पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी।

husband-killed-wife-no-remorse-for-killing-wife-58547

जयपुर ग्रामीण एसपी रामेश्वर सिंह ने बताया कि गुरुवार को मनोहरपुर कस्बे के केदावतो के मोहल्ले में अकेले रह रही दूधी आमलोदा की सरपंच कृष्णा जोशी का शव मिला था। पुलिस ने जब मामले की जांचपड़ताल की तो महिला के गले और हाथ पर चाकू के वार का निशान मिला था।



घटना स्थिति को देखकर लग रहा था कि कृष्णा की हत्या में किसी खास परिचित का हाथ हो सकता है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और पूछताछ के आधार पर पति दीपक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। तो दीपक ने अपन अपराध कबूल कर लिया।



पत्नी की हत्या का कोई दुःख नहीं

आरोपी दीपक ने बताया कि वह लखनऊ में पूजा पाठ का कार्य करता है। उसकी पत्नी कृष्णा भी वहां उसके साथ रहती थी। इसी दौरान कृष्णा का हरिराम नाम के व्यक्ति से संपर्क बन गए। एक बार उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा भी था। उसने बताया कि उसे शक था कि वह उसे छोड़कर दूसरे के साथ चली जाएगी।



इससे नाराज दीपक ने गुरुवार को मनोहरपुर अपनी पत्नी कृष्णा के पास आया और रात को खाना खाकर सो गया। देर रात को उसने सोती हुई कृष्णा के गले और हाथ की नस को चाकू से काटकर हत्या कर दी, और वह जयपुर चला गया।



दीपक ने बताया कि वह अपनी पत्नी पर बहुत ज्यादा विश्वास करता था। उसे पत्नी की बेवफाई पसंद नहीं आई। इसके साथ ही उसने कहा कि उसे पत्नी की हत्या का कोई दुःख नहीं है।

गाड़ी रुकवाई दूल्हे ने कहा, उल्टी आ रही है और कूद गया नहर में, हुई मौत

गाड़ी रुकवाई दूल्हे ने कहा, उल्टी आ रही है और कूद गया नहर में, हुई मौत
दूल्हे के शव को नहर से निकालते लोग।

चंडीगढ़। लुधियाना शहर के मॉडल टाउन में बारात लेकर जा रहे दूल्हे ने नहर में कूद कर जान दे दी। उसने पहले गाडी रुकवाई और कहा कि उसे उल्टी आ रही है। जैसे ही गाड़ी रुकी उसने नहर में छलांग लगा दी। बारातियों की चीख और चिल्लाहट के बीच दूल्हा देखते ही देखते नहर में डूब गया।नहर में कूदने से पहले उतारी पगड़ी और शेरवानी ...




-जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी में रहने वाले 24 वर्षीय मोहित का शुक्रवार को विवाह था। परिवार के साथ मोहित की बारात धूमधाम से निकली।

-दुगरी के साथ लगती सिंघ्वा नहर के पास दूल्हे मोहित ने कार रुकवाई और कहा कि उसे उल्टी आ रही है। दूल्हे की कार रुकने पर पूरी बारात भी वहीं रूक गई।

-अचानक मोहित ने अपनी पगड़ी और शेरवानी कार में ही उतार दी और दौड़ते हुए उसने नहर में छलांग लगा दी।

शादी पैलेस से 500 मीटर पहले हुई घटना




-मोहित ने जिस नहर में छलांग लगाई वहां से शादी वाला पैलेस सिर्फ 500 मीटर दूर था। मोहित ने ऐसा क्यों किया यह अभी साफ नहीं हो पाया है।

-गोताखोरों ने मोहित का शव निकाल लिया है। पुलिस छलांग लगाने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

- प्रारंभिक जानकारी में परिवारवाले किसी तनाव की बात से इनकार कर रहे हैं लेकिन शादी के ऐन पहले दूल्हे की आत्महत्या करने के पीछे तय है कि वो इस शादी से खुश नहीं था।

अलवर। नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर पांच माह तक किया गैंगरेप

अलवर। नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर पांच माह तक किया गैंगरेप


अलवर। अलवर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर पांच महीने तक तीन युवकों ने गैंगरेप किया। यह मामला देह शोषण का भी बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया।परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार भी कर चुके है। इसके बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।पीड़ित परिवार के साथ मिलकर ग्रा​मिणों ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन भी किया।

five-months-minor-rape-case-in-alwar-54544

किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव मे एक युवक ने गांव की लड़की के साथ अश्लील सीडी बना ली और उसके साथ 5 महीने तक शोषण करता रहा। अश्लील सीडी को डिलीट करने की एवज मे अंतिम बार मिलने की बात कह कर उसने तीन अप्रैल को खेत मे बुलाया था। जहां पहले से दो दोस्त और मौजूद थे जिन्होंने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। बलात्कार के बाद लड़की ने युवको से बलात्कार के पुरे वाक्य को अपने परिजनो को बताने की बात कही और घर रवाना हो गई।



उसके बाद गांव मे बात फैलने के डर से तीनों युवक लड़की को सुबह तीन बजे घर से अपरहण कर खेतों में ले गए और जबरन कीटनाषक दवा पिलाकर खेत मे छोड़ कर भाग गए। पीड़िता के मामा ने बताया कि 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है और पीड़िता के नाबालिग नहीं होने का आरोप लगा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे उम्र का मेडिकल करवाया गया। जबकि नाबालिग होने के सारे दस्तावेज थाने मे पेश किये हुए है।

भरतपुर। स्पार्किंग से लगी आग, हवा के चलते खेतों में फैली

भरतपुर। स्पार्किंग से लगी आग, हवा के चलते खेतों में फैली


भरतपुर। भरतपुर में विधुत निगम के फीडर से स्पार्किंग होने से हरे पेड़ों में आग लग गई और तेज हवा के चलने से आग खेतों में फ़ैल गयी। आग की चपेट में आकर पशुओं का चारा जलकर खाक हो गया।यह घटना डीग थाना क्षेत्र के गांव सांवई में स्थित बिजली निगम के फीडर की है, जिसके पीछे लगे बिजली के तारों में अचानक स्पार्किंग होने से लगी आग की चपेट में हरे वृक्ष, ईंधन, पशुओं का चारा आ गया। ग्रामीणों के अनुसार सूचना के बाद भी दमकल विभाग की गाड़ियां देरी से घटना स्थल पर पहुंची। जब तक सब कुछ जलकर ख़ाक हो गयाा। साथ ही नाराज ग्रामीणों ने फीडर पर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया।

sparking-fire-wind-sweeping-through-the-fields-58947

श्रीमाधोपुर। पानी की संकट से जूझ रही महिलाओं ने सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन

श्रीमाधोपुर। पानी की संकट से जूझ रही महिलाओं ने सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन


श्रीमाधोपुर। कस्बे के वार्ड नंबर आठ और 16 की महिलाएं पानी की संकट से जूझ रही हैं।महिलाओं ने सड़को पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं का यह प्रदर्शन लगभग ढाई घंट तक चलता रहा लेकिन मौके पर जलदाय का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि हमें आश्वासन नहीं चाहिए हमें पानी चाहिए। श्रीमाधोपुर कस्बे के जीण माता मंदिर के सामने चौराहे पर लगभग ढाई घंटे से चल रहा था।

water-strapped-women-protest-on-the-road-21540

प्रदर्शन कर रही महिलाओं को पुलिस प्रशासन ने काफी देर तक समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस प्रशासन की एक न मानी। महिलाओं में जलदाय विभाग के अधिकारियों के विरोध में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है। महिलाएं हाथ में पत्थर और चप्पले लेकर सड़कों पर उतर आईं हैं।

आनंदपाल गैंग और एटीएस में जबरदस्त मुठभेड़,मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर के 4 साथी गिरफ्तार

आनंदपाल गैंग और एटीएस में जबरदस्त मुठभेड़,मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर के 4 साथी गिरफ्तार



जयपुर। शुक्रवार को दिनदहाड़े राजधानी की सड़कों पर आनंदपाल के गुर्गो और एटीएस में जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। जिसमे एटीएस ने बड़ी मशक्कत के बाद आनंदपाल के चार गुर्गो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एटीएस के मुताबिक उनको सूचना मिली की आनंदपाल का करीबी विजय मांडिया जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में आया हुआ है। जिस पर एटीएस ने उसे गिरफ्तार करने का जाल बिछाया जैसे ही उसकी गाड़ी की पहचान की गई एटीएस का एक जांबाज अधिकारी उसकी गाड़ी में दाखिल हो गया लेकिन शातिर बदमाशों ने गाड़ी चला दी। लगभग झोटवाड़ा से सिरसी रोड के पांच्यावाला तक बदमाशों की कार में एटीएस के अधिकारी की बदमाशों से खूब हाथापाई हुई और उनके पीछे एटीएस की टीम लगी रही,पांच्यावाला में एटीएस ने बदमाशों को पकड़ा।


clash-between-anandpal-gang-and-ats-in-jaipur-12563


गिरफ्तार आरोपियों में विजय मांडिया है जो नागौर के पास गुड़ा भगवानदास में आनंदपाल गैंग द्वारा पुलिस पर फायरिंग मामले में भी शामिल बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो नागौर में हुई फायरिंग में आनंदपाल खुद मौजूद था और उसके साथ 4 और साथी थे जिसमे से एक विजय मांडिया भी था,साथ ही तीन आरोपी इरफ़ान,इमरान और अर्जुन सिंह भी एटीएस के हत्थे चढ़े है। माना जा रहा है की आरोपियों से पूछताछ में कई राज सामने आ सकते है और कई संगीन मामले भी खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।

जयपुर सामने आई दाऊद की नई तस्वीर, खुली पाकिस्तान की पोल



जयपुर सामने आई दाऊद की नई तस्वीर, खुली पाकिस्तान की पोल


एक बार फिर पाकिस्तान की पोल खुली है। दाऊद इब्राहिम की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह काले कोट और पठानी सूट में है। 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद ये पहली ऐसी तस्वीर है, जिसमें वह पूरा नजर आ रहा है। इस तस्वीर से पुख्ता होता है कि जिस दाऊद को केंद्र सरकार ढूंढ रही है वो दाऊद पाकिस्तान के कराची में ही रह रहा है।

'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, अब करीब 60 वर्ष के हो चुके दाऊद इब्राहिम की इस तस्वीर में उसकी उम्र कम नजर आ रही है। वह काले रंग का कोट और सफेद पठानी सूट पहने हैं। तस्वीर में दाऊद क्लीन शेव में है। उसकी मूछें नहीं हैं। कुछ साल पहले कराची में एक भारतीय पत्रकार विवेक अग्रवाल ने यह तस्वीर हासिल की थी।




इससे पहले, पिछले साल अगस्त में भी दाऊद की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें दाऊद क्लीन शेव में नजर आया था। तस्वीर के साथ ही ये भी पता चला था कि दाऊद के पास 4 पाकिस्तानी पासपोर्ट भी हैं जिनमें 1996 की दाऊद की तस्वीर साफ दिख रही थी और पासपोर्ट पर नाम लिखा है शेख दाऊद हसन शेख इब्राहीम। पासपोर्ट कराची से जारी हुआ।




ये दोनों तस्वीरें पाक के उन दावों को खारिज करती है जिनमें उन्होंने कहा था कि दाऊद पाक में नहीं है। इससे पहले भी भारतीय ख़ुफिया एजेंसियां ये कहती रही हैं कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही रह रहा है और डी कंपनी भारत में वसूली, नकली नोट और हिंदी फिल्मों की पायरेसी का काम धड़ल्ले से कर रही है।

जालोर : तत्कालीन आयुक्त व सभापति पर मामला दर्ज

जालोर : तत्कालीन आयुक्त व सभापति पर मामला दर्ज


जालोर. कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी करने के मामले में नगरपरिषद के तत्कालीन आयुक्त महेश राजपुरोहित और सभापति भंवरलाल माली समेत 8 जनों के खिलाफ इस्तगासे के जरिए शुक्रवार को पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है।

पुलिस के अनुसार सांफाड़ा निवासी लूकाराम (६५) पुत्र भदाराम भील ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि जालोर-सी में स्थित उसकी कृषि भूमि में से ३५६.६६ वर्गगज जमीन का भू-उपयोग परिवर्तन कराने के लिए उसने नगरपरिषद में २८ सितंबर २०१५ को पत्रावली पेश की थी। इसके बाद उसने १७ नवम्बर पर मौके पर जाकर देखा तो हेड पोस्टऑफिस रोड निवासी सुरेश पुत्र वागाराम माली व इंद्रापुरी निवासी केसाराम पुत्र रतनाराम माली उसकी कब्जासुदा जमीन पर जबरन निर्माण कार्य कर रहे थे। जिस पर लूकाराम ने तत्कालीन आयुक्त राजपुरोहित, तहसीलदार व एडीएम को शिकायत की। इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं इस केसाराम व सुरेश माली के नाम से पट्टे भी जारी कर दिए। इसके बाद एसडीएम से जांच कराई गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलने पर न्यायालय में इस्तगासा पेश किया। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने सुरेश पुत्र वागाराम, केसाराम पुत्र रतनाराम, बंशीलाल पुत्र बाबूलाल, प्रवीण पुत्र ओमप्रकाश, रमेश पुत्र भंवरलाल, अशोक पुत्र वागाराम, महेश राजपुरोहित तत्कालीन आयुक्त जालोर व सभापति भंवरलाल पुत्र मंगलाराम माली के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2016

बाड़मेर.एक बिरादरी एेसी भी, जिसका आंगन सदियों से कुंवारा



बाड़मेर.एक बिरादरी एेसी भी, जिसका आंगन सदियों से कुंवारा
एक बिरादरी एेसी भी, जिसका आंगन सदियों से कुंवारा

शहर से 10 किलोमीटर दूर आटी मालाणी गांव की पहाडिय़ों की तलहटी में स्थित मेघवाल समाज के जयपाल गौत्र की कुलदेवी चामुंडा माता का मंदिर। यह मंदिर बेटियों की शादी के लिए जाना जाता है। जयपाल समाज की सदियों से परम्परा रही है कि बेटी का विवाह मंदिर परिसर में ही होता है। इस कारण उनके घर के आंगन आज भी कुंवारे हैं। कहा जाता है कि घर के आंगन में जब तक बेटी का विवाह नहीं होता, तब तक उसे कुंवारा ही माना जाता है। मंदिर में शादी की परम्परा के बारे में गांव के बुजुर्ग चेतनराम जयपाल की मानें तो लगभग 250 वर्षों से यह परम्परा चली आ रही है।

एेसे हुई शुरुआत

लगभग 250 वर्ष पूर्व जैसलमेर के खुहड़ी गांव से जयपाल गौत्र के लोग आटी आकर बसे। तब वह खुहड़ी गांव से अपने साथ में लकड़ी के पालणे में माताजी की प्रतिमा लेकर आए। आटी गांव में तत्कालीन जागीरदार हमीरसिंह राठौड़ ने उन्हें यहां पर बसने के लिए स्थान दिया। उस स्थान पर बिरादरी के लोगों ने मंदिर बनाकर माताजी की प्रतिमा की प्रतिष्ठा कर दी। मंदिर को ही अपना घर मान लिया। उस समय विवाह योग्य बेटी की शादी मंदिर में ही हुई। फिर यह परम्परा बन गई, जो आज भी कायम है।

पाट बिठाई से विदाई तक सब मंदिर में

बेटी के विवाह का आयोजन पाट बिठाई से शुरू होता है। जयपाल समाज के लोग पाट बिठाई मंदिर से करते हैं। फिर फेरे, भोजन व विदाई तक का कार्यक्रम मंदिर परिसर में ही होता है। इस दौरान आस-पास रहने वाले परिवार विवाह का सामान लेकर मंदिर में ही रुकते हैं। बारात को भी मंदिर में रुकवाते हैं। एक ही स्थान पर सम्पूर्ण कार्यक्रम होता है।

बेटे की बारात भी मंदिर से रवाना

मंदिर परिसर में बेटियों की शादी होती है। वहीं बेटे की शादी में पाट बिठाई की रस्म व बारात की रवानगी भी मंदिर से होती है। बारात के आगमन पर नववधु को भी मंदिर में रुकवाया जाता है। इस दौरान मंदिर में रात को जागरण व अगले दिन सुबह पूजा-पाठ करने के बाद ही नववधू गृह प्रवेश करती है।

सप्तमी पर भरता है मेला

मंदिर में भादवा व माघ सुदी सप्तमी को मेला भरता है। इस दौरान गौत्र सहित आस-पास के लोग मंदिर में पूजा-अर्चना करने आते हैं। नए दूल्हे व दुल्हन शादी की प्रथम चूनड़ी मंदिर में चढ़ाते हैं।

बलि प्रथा पर रोक

मंदिर कमेटी के मंत्री हीरालाल जयपाल बताते हैं कि लगभग 135 वर्ष पहले तक शादी के अवसर पर बलि प्रथा प्रचलित थी, लेकिन जयपाल गौत्र में जन्मे महंत प्रागनाथ महाराज ने इस प्रथा को बंद करवाया। तब से लेकर आज तक बलि प्रथा पर रोक कायम है।

मंदिर ही हमारा घर

सदियों से चली आ रही परम्परा को आज भी कायम रखा है। मंदिर को ही घर मानते हैं। बेटियों की शादी मंदिर में ही होती है।

मेताराम जयपाल, अध्यापक, राउप्रावि आटी

मंदिर में शादी शुभ

जयपाल गौत्र की कुलदेवी चामुंडा माता मंदिर में ही बेटियों की शादी होती है। मंदिर में शादी करना शुभ माना जाता है। परम्परा कायम है।

रणजीत जयपाल, सरपंच, ग्राम पंचायत आटी

बाड़मेर जिले के मैली गांव में एक अनोखी शादी हुई।



बाड़मेर जिले के मैली गांव में एक अनोखी शादी हुई।


 सुनील दवे। समदड़ी से 
यहां लोगों के अचरज का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने बैल गाड़ी, घोड़ा गाड़ी, ऊट गाड़ी पर बारात आती हुई देखी । दर असल लालाना गांव के रहने वाले बाबूसिंह उर्फ़ दिनेशपालसिंह की बारात नजदीक के गांव मेली में शुक्रवार को शाम 6:15 पर पहुंची । इस बारात में डी जे और बैंडबाजों की जगह राजपूती पारंपरिक वेशभूषा से सजी धजी बाराती नजर आए l

> खास बात यह थी कि दूल्हे की घोड़ा गाड़ी सबसे आगे थी जिसे विशेष तौर पर फूल मालाओं से सजाया गया था। वही पीछे अन्य बैलगाड़ी घोड़ागाड़ी, ऊटगाडी पर सवार थे । दुल्हा दिनेशपाल सिंह ने बताया कि वह अपने समाज की पुरानी परंपराओं को जीवित रखना चाहते हैं ।ऊंट गाड़ी, घोड़ा गाड़ी, बैलगाड़ी पर बारात लेकर उनके ससुराल मेली गाँव में बारातियो के साथ सह परिवार सहित पहुची बारात का यह नजारा देखकर गांव लोग अचभित रह गए।

> यह पहला मौका था जब इस प्रकार की कोई शाही अंदाज में सजी धजी बारात पहली बार गांव में आई।

>

> दूल्हे दिनेश पाल सिंह ने अपने समाज को फिजूलखर्ची से रोकने और परंपराओं को निभाने का संदेश देना चाहते है और शाही बारात और उससें जुड़ी संस्कृति बची रहे इसी सोच के साथ उन्होंने इस प्रकार की पुरानी परंपरा और संस्कृति को बढ़ावा देने की पहल की हैं।

> यह राजपूत परिवार ठिकाणा रामसर अमरकोट पाकिस्तान हाल लालाना हैं जो राणा सा हमीरसिंह सोढ़ा ठिकाणा अमरकोट पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं।

>

> इस गांव की शाही शादी में ,हुकुमसिंह ठि कुशिप, रामसिंह सोढ़ा ठि बिठूजा, रावल सा. विक्रम सिंह सिणधरी, ठाकुर नरेंद्रकरण किटनोद ,ठाकुर चैनसिंग होटलु, ठाकुर दलपत सिंह भाटी ताणु, ठाकुर देवेंद्रकरन ठिकाना कानाना, ठाकुर भूरसिंह जी मुंगड़ा सहित बाराती मौजूद थे।