झुंझुनूं। आस रह गई अधूरी, सदमे में डूबा परिवार
झुंझुनूं। झुंझुनूं के पचेरीकलां तन ढाणा गांव का एक गरीब परिवार उस समय गहरे सदमे में डूबा गया जब विदेश पैसा कमाने गए लाडले की मौत की खबर मिली। सेठ-साहूकारों से राशि उधार लेकर परिवार का लाडला कमाने के लिए विदेश गया था।परिजनों को उम्मीद थी कि विदेश में पैसा कमाने के बाद सारा कर्जा उतार दिया जाएगा। विदेश कमाने गए विक्रम सिंह की मौत का समचार सुनकर सभी ग्रामीण सन्न हर गए।
परिजनों को है संदेहगांव में सन्नाटा पसरा पड़ा है। परिजनों का संदेह है कि विक्रम सिंह की हत्या की गई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार ढाणा गांव निवासी विक्रम सिंह 11 नवम्बर 2015 को साऊदी अरब गया था। साऊदी अरब में वह अल-खीफाह कंस्ट्रक्शन कम्पनी में काम के लिए गया था। विक्रम सिंह को पचेरीखुर्द गांव के दो युवक अपने साथ लेकर गए थे।
परिजनों का आरोप है कि विक्रम ने कुछ दिन पूर्व फोन करके जान को खतरा होने के बारे में जानकारी दी थी। बुधवार को परिजनों को पता चला कि विक्रम सिंह की विदेश में मौत हो गई है।
विक्रम सिंह की मौत की खबर विदेश ले जाने वालों के माध्यम से उस समय मिली जब वह विक्रम सिंह की पत्नी शारदा देवी से शव को लाने एवं पोस्टमार्टम नहीं कराने के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने उनके घर आए। परिजनों को घटना की जानकारी लगने के बाद हाल-बेहाल है।
हादसे में हुई मौत: विदेश मंत्रालयपीड़ि़त परिवार ने उपखंड अधिकारी सोहनराम चौधरी एवं पचेरीकलां पुलिस को मामले में दखल देने की अपील की है। वहीं सांसद संतोष अहलावत ने इस मामले में दखल देते हुए विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा। जिसके बाद अब विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी भेजी है।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक सउदी अरब की पुलिस के अनुसार युवक विक्रम सिंह की मौत हादसे में हुई और जल्द ही उसका शव गांव लाने की कवायद शुरू की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि सउदी अरब के दमाम सिटी में मौत 10 अप्रैल को हुई थी।
झुंझुनूं। झुंझुनूं के पचेरीकलां तन ढाणा गांव का एक गरीब परिवार उस समय गहरे सदमे में डूबा गया जब विदेश पैसा कमाने गए लाडले की मौत की खबर मिली। सेठ-साहूकारों से राशि उधार लेकर परिवार का लाडला कमाने के लिए विदेश गया था।परिजनों को उम्मीद थी कि विदेश में पैसा कमाने के बाद सारा कर्जा उतार दिया जाएगा। विदेश कमाने गए विक्रम सिंह की मौत का समचार सुनकर सभी ग्रामीण सन्न हर गए।
परिजनों को है संदेहगांव में सन्नाटा पसरा पड़ा है। परिजनों का संदेह है कि विक्रम सिंह की हत्या की गई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार ढाणा गांव निवासी विक्रम सिंह 11 नवम्बर 2015 को साऊदी अरब गया था। साऊदी अरब में वह अल-खीफाह कंस्ट्रक्शन कम्पनी में काम के लिए गया था। विक्रम सिंह को पचेरीखुर्द गांव के दो युवक अपने साथ लेकर गए थे।
परिजनों का आरोप है कि विक्रम ने कुछ दिन पूर्व फोन करके जान को खतरा होने के बारे में जानकारी दी थी। बुधवार को परिजनों को पता चला कि विक्रम सिंह की विदेश में मौत हो गई है।
विक्रम सिंह की मौत की खबर विदेश ले जाने वालों के माध्यम से उस समय मिली जब वह विक्रम सिंह की पत्नी शारदा देवी से शव को लाने एवं पोस्टमार्टम नहीं कराने के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने उनके घर आए। परिजनों को घटना की जानकारी लगने के बाद हाल-बेहाल है।
हादसे में हुई मौत: विदेश मंत्रालयपीड़ि़त परिवार ने उपखंड अधिकारी सोहनराम चौधरी एवं पचेरीकलां पुलिस को मामले में दखल देने की अपील की है। वहीं सांसद संतोष अहलावत ने इस मामले में दखल देते हुए विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा। जिसके बाद अब विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी भेजी है।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक सउदी अरब की पुलिस के अनुसार युवक विक्रम सिंह की मौत हादसे में हुई और जल्द ही उसका शव गांव लाने की कवायद शुरू की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि सउदी अरब के दमाम सिटी में मौत 10 अप्रैल को हुई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें