शनिवार, 23 अप्रैल 2016

भरतपुर। स्पार्किंग से लगी आग, हवा के चलते खेतों में फैली

भरतपुर। स्पार्किंग से लगी आग, हवा के चलते खेतों में फैली


भरतपुर। भरतपुर में विधुत निगम के फीडर से स्पार्किंग होने से हरे पेड़ों में आग लग गई और तेज हवा के चलने से आग खेतों में फ़ैल गयी। आग की चपेट में आकर पशुओं का चारा जलकर खाक हो गया।यह घटना डीग थाना क्षेत्र के गांव सांवई में स्थित बिजली निगम के फीडर की है, जिसके पीछे लगे बिजली के तारों में अचानक स्पार्किंग होने से लगी आग की चपेट में हरे वृक्ष, ईंधन, पशुओं का चारा आ गया। ग्रामीणों के अनुसार सूचना के बाद भी दमकल विभाग की गाड़ियां देरी से घटना स्थल पर पहुंची। जब तक सब कुछ जलकर ख़ाक हो गयाा। साथ ही नाराज ग्रामीणों ने फीडर पर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया।

sparking-fire-wind-sweeping-through-the-fields-58947

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें