जयपुर| सरस घी फिर हुआ महंगा, कांग्रेस ने किया विरोध
जयपुर| आरसीडीएफ ने एक सप्ताह में दूसरी दफा सरस घी के दाम बढा दिए हैं| आरसीडीएफ ने घी के दाम 10 रुपए लीटर औऱ बढा दिए हैं| 7 दिन पहले ही घी के दाम 8 रुपए प्रति किलो बढाए थे| कांग्रेस ने आरोप लगाए कि आरसीडीएफ अपने घोटालों और घाटे का भार आमजन पर डाल रहा है|
हर बार गर्मियों में दूध और घी की खपत बढ जाने के चलते उनकी किल्लत हो जाती है| ऐसे में आरसीडीएफ दाम बढाकर अपना पल्ला झाड़ लेता है| अगर आरसीडएफ गर्मियों और शादियों के सीजन में कोई ठोस योजना बनाए तो जनता को महंगाई की मार नहीं सहनी पड़ेगी| कांग्रेस का कहना है कि आरसीडीएफ के इस कदम से साफ हो गया है कि उसे सिर्फ अपने मुनाफे से मतलब है| कांग्रेस ने बढाई कीमते जल्द वापस लेने की मांग की है|
जयपुर| आरसीडीएफ ने एक सप्ताह में दूसरी दफा सरस घी के दाम बढा दिए हैं| आरसीडीएफ ने घी के दाम 10 रुपए लीटर औऱ बढा दिए हैं| 7 दिन पहले ही घी के दाम 8 रुपए प्रति किलो बढाए थे| कांग्रेस ने आरोप लगाए कि आरसीडीएफ अपने घोटालों और घाटे का भार आमजन पर डाल रहा है|
हर बार गर्मियों में दूध और घी की खपत बढ जाने के चलते उनकी किल्लत हो जाती है| ऐसे में आरसीडीएफ दाम बढाकर अपना पल्ला झाड़ लेता है| अगर आरसीडएफ गर्मियों और शादियों के सीजन में कोई ठोस योजना बनाए तो जनता को महंगाई की मार नहीं सहनी पड़ेगी| कांग्रेस का कहना है कि आरसीडीएफ के इस कदम से साफ हो गया है कि उसे सिर्फ अपने मुनाफे से मतलब है| कांग्रेस ने बढाई कीमते जल्द वापस लेने की मांग की है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें