शनिवार, 23 अप्रैल 2016

आनंदपाल गैंग और एटीएस में जबरदस्त मुठभेड़,मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर के 4 साथी गिरफ्तार

आनंदपाल गैंग और एटीएस में जबरदस्त मुठभेड़,मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर के 4 साथी गिरफ्तार



जयपुर। शुक्रवार को दिनदहाड़े राजधानी की सड़कों पर आनंदपाल के गुर्गो और एटीएस में जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। जिसमे एटीएस ने बड़ी मशक्कत के बाद आनंदपाल के चार गुर्गो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एटीएस के मुताबिक उनको सूचना मिली की आनंदपाल का करीबी विजय मांडिया जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में आया हुआ है। जिस पर एटीएस ने उसे गिरफ्तार करने का जाल बिछाया जैसे ही उसकी गाड़ी की पहचान की गई एटीएस का एक जांबाज अधिकारी उसकी गाड़ी में दाखिल हो गया लेकिन शातिर बदमाशों ने गाड़ी चला दी। लगभग झोटवाड़ा से सिरसी रोड के पांच्यावाला तक बदमाशों की कार में एटीएस के अधिकारी की बदमाशों से खूब हाथापाई हुई और उनके पीछे एटीएस की टीम लगी रही,पांच्यावाला में एटीएस ने बदमाशों को पकड़ा।


clash-between-anandpal-gang-and-ats-in-jaipur-12563


गिरफ्तार आरोपियों में विजय मांडिया है जो नागौर के पास गुड़ा भगवानदास में आनंदपाल गैंग द्वारा पुलिस पर फायरिंग मामले में भी शामिल बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो नागौर में हुई फायरिंग में आनंदपाल खुद मौजूद था और उसके साथ 4 और साथी थे जिसमे से एक विजय मांडिया भी था,साथ ही तीन आरोपी इरफ़ान,इमरान और अर्जुन सिंह भी एटीएस के हत्थे चढ़े है। माना जा रहा है की आरोपियों से पूछताछ में कई राज सामने आ सकते है और कई संगीन मामले भी खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें