जालोर : तत्कालीन आयुक्त व सभापति पर मामला दर्ज
जालोर. कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी करने के मामले में नगरपरिषद के तत्कालीन आयुक्त महेश राजपुरोहित और सभापति भंवरलाल माली समेत 8 जनों के खिलाफ इस्तगासे के जरिए शुक्रवार को पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार सांफाड़ा निवासी लूकाराम (६५) पुत्र भदाराम भील ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि जालोर-सी में स्थित उसकी कृषि भूमि में से ३५६.६६ वर्गगज जमीन का भू-उपयोग परिवर्तन कराने के लिए उसने नगरपरिषद में २८ सितंबर २०१५ को पत्रावली पेश की थी। इसके बाद उसने १७ नवम्बर पर मौके पर जाकर देखा तो हेड पोस्टऑफिस रोड निवासी सुरेश पुत्र वागाराम माली व इंद्रापुरी निवासी केसाराम पुत्र रतनाराम माली उसकी कब्जासुदा जमीन पर जबरन निर्माण कार्य कर रहे थे। जिस पर लूकाराम ने तत्कालीन आयुक्त राजपुरोहित, तहसीलदार व एडीएम को शिकायत की। इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं इस केसाराम व सुरेश माली के नाम से पट्टे भी जारी कर दिए। इसके बाद एसडीएम से जांच कराई गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलने पर न्यायालय में इस्तगासा पेश किया। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने सुरेश पुत्र वागाराम, केसाराम पुत्र रतनाराम, बंशीलाल पुत्र बाबूलाल, प्रवीण पुत्र ओमप्रकाश, रमेश पुत्र भंवरलाल, अशोक पुत्र वागाराम, महेश राजपुरोहित तत्कालीन आयुक्त जालोर व सभापति भंवरलाल पुत्र मंगलाराम माली के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें