शनिवार, 23 अप्रैल 2016

शाहपुरा। पति निकला हत्यारा, पत्नी की हत्या का कोई गम नहीं

शाहपुरा। पति निकला हत्यारा, पत्नी की हत्या का कोई गम नहीं



शाहपुरा। शाहपुरा के मनोहरपुर कस्बे में मृत मिली महिला सरपंच की हत्या के मामले को पुलिस ने कुछ ही घंटो बाद खुलासा कर दिया। महिला सरपंच कृष्णा जोशी की हत्या उसी के पति ने गला काट कर की थी। हत्या के पीछे कृष्णा जोशी के किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होना था। आरोपी पति को आशंका थी की उसकी पत्नी उसे छोड़कर न चली जाए, जिसके चलते उसने अपनी पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी।

husband-killed-wife-no-remorse-for-killing-wife-58547

जयपुर ग्रामीण एसपी रामेश्वर सिंह ने बताया कि गुरुवार को मनोहरपुर कस्बे के केदावतो के मोहल्ले में अकेले रह रही दूधी आमलोदा की सरपंच कृष्णा जोशी का शव मिला था। पुलिस ने जब मामले की जांचपड़ताल की तो महिला के गले और हाथ पर चाकू के वार का निशान मिला था।



घटना स्थिति को देखकर लग रहा था कि कृष्णा की हत्या में किसी खास परिचित का हाथ हो सकता है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और पूछताछ के आधार पर पति दीपक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। तो दीपक ने अपन अपराध कबूल कर लिया।



पत्नी की हत्या का कोई दुःख नहीं

आरोपी दीपक ने बताया कि वह लखनऊ में पूजा पाठ का कार्य करता है। उसकी पत्नी कृष्णा भी वहां उसके साथ रहती थी। इसी दौरान कृष्णा का हरिराम नाम के व्यक्ति से संपर्क बन गए। एक बार उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा भी था। उसने बताया कि उसे शक था कि वह उसे छोड़कर दूसरे के साथ चली जाएगी।



इससे नाराज दीपक ने गुरुवार को मनोहरपुर अपनी पत्नी कृष्णा के पास आया और रात को खाना खाकर सो गया। देर रात को उसने सोती हुई कृष्णा के गले और हाथ की नस को चाकू से काटकर हत्या कर दी, और वह जयपुर चला गया।



दीपक ने बताया कि वह अपनी पत्नी पर बहुत ज्यादा विश्वास करता था। उसे पत्नी की बेवफाई पसंद नहीं आई। इसके साथ ही उसने कहा कि उसे पत्नी की हत्या का कोई दुःख नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें