शुक्रवार, 22 अप्रैल 2016

पटना।मुश्किल में फंसे 'राम भक्त हनुमान', 4 लाख 33 हजार रुपए के हुए कर्जदार!

पटना।मुश्किल में फंसे 'राम भक्त हनुमान', 4 लाख 33 हजार रुपए के हुए कर्जदार!मुश्किल में फंसे 'राम भक्त हनुमान', 4 लाख 33 हजार रुपए के हुए कर्जदार!
बिहार में भगवान राम पर केस दर्ज होने के बाद अब उनके भक्त हनुमान को भी नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। राम भक्त हनुमान नगर निगम का बकाया नहीं चुका पा रहे हैं। जिसके चलते उनके खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद भी टैक्स नहीं भरा गया तो शहर के 6 जगहों पर हनुमान जी की होर्डिंग लगाकर उनका नाम सार्वजनिक किया जाएगा।

यह मामला बिहार के आरा जिले हैं। भगवान हनुमान नगर निगम के 4 लाख 33 हजार के बकाएदार है। नगर निगम टैक्स वसूलने के लिए उन्हें दो बार सूचना दे चुका है।

कैसे बकाया है 4 लाख 33 हजार

नगर निगम के रजिस्टर में बकायेदार के नाम की जगह मठिया हनुमान जी का नाम लिखा है। हनुमान के नाम पर वार्ड नंबर-37 में तीन होल्डिंग है। 587 नंबर होल्डिंग पर 3.17 लाख रुपए, होल्डिंग नंबर- 607 पर 94 हजार रुपए और होल्डिंग नंबर 624 पर 22 हजार रुपए बकाया है।

क्या है नियम?

नगर निगम के नियम के मुताबिक जिसके नाम पर होल्डिंग है, बकाये की वसूली भी उसे से की जाएगी। इसी नियम के तहत रजिस्टर में मंदिर प्रबंधन की जगह भगवान हनुमान का नाम दर्ज है।

जोधपुर सरहद के जवानों के लिए पानी व गर्मी की समस्याओं का निकालेंगे हल: शर्मा



जोधपुर सरहद के जवानों के लिए पानी व गर्मी की समस्याओं का निकालेंगे हल: शर्मासरहद के जवानों के लिए पानी व गर्मी की समस्याओं का निकालेंगे हल: शर्मा


सरहद पर तैनात जवानों के लिए पानी और गर्मी जनित समस्याओं का निराकरण निकालेंगे। यह बात शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के के शर्मा ने कही। सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के के शर्मा ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में बताया कि बॉर्डर पर हमारे जवानों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ता है।

साथ ही कुछ इलाकों में पेयजल की समस्याएं भी हैं। जिनका जल्दी ही निराकरण निकाला जाएगा। एयरपोर्ट पर पहुंचे सीसुब के महानिदेशक का जोधपुर बीएसएफ राजस्थान सीमांत के महानिरीक्षक डॉ. बी आर मेघवाल व अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया।




जवानों से मिल कर समस्याओं का निकालेंगे हल

दो दिवसीय दौरे के दौरान महानिदेशक बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था और वहां की सुविधाओं का जायजा लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर इनको और बेहतर बनाने पर चर्चा करेंगे। वे जैसलमेर जाकर सीमा पर तैनात जवानों से भी मिलेंगे। फिलहाल एयरपोर्ट से वे सीधे जोधपुर बीएसएफ के मुुख्यालय के लिए निकल गए। रात्रि विश्राम के बाद वे शनिवार को जैसलमेर बॉर्डर के लिए प्रस्थान करेंगे।  

राजसमंद.पेड़ से टकरा कर 3 बार पलटी कार, 3 छात्रों की दर्दनाक मौत



राजसमंद.पेड़ से टकरा कर 3 बार पलटी कार, 3 छात्रों की दर्दनाक मौत

पेड़ से  टकरा कर 3 बार पलटी कार, 3 छात्रों की दर्दनाक मौत
केलवाड़ा थाना क्षेत्र के काकरवा में शुक्रवार सुबह बेकाबू कार पलटने से उसमें सवार तीन विद्यार्थियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

पेड़ से टकराने के बाद कार तीन बार पलटी, मगर चालक को कोई चोट नहीं आई, जो हादसे के बाद फरार हो गया।

देने आए थे वार्षिक परीक्षा

पुलिस के अनुसार कोदार निवासी गीता (12) पुत्री मोहनसिंह चदाणा, भावना (11) पुत्र भूरसिंह चदाणा व रमेश (13) पुत्र मानसिंह चदाणा बुधवार सुबह राजकीय विद्यालय काकरवा में सातवीं की वार्षिक परीक्षा देने आए थे।


परीक्षा देकर वापस विद्यालय से बाहर निकले, तभी गांव का परिचित कार लेकर वहां से गुजरा। लिफ्ट मांगने पर तीनों ही छात्र छात्राओं को कार में बैठा लिया और करीब आधा किमी. तक कार आगे बढ़ी और बेकाबू होकर एक पेड़ से टकराने के बाद तीन बार पलट गई।


हादसे में बाहर हाथ व मुंह निकालकर बैठे तीनों ही छात्र छात्रा की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक कार से निकालकर फरार हो गया। सूचना पर केलवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों के शव केलवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया।

भरतपुर.एएसआई व उसका पुत्र गिरफ्तार, तीसरे दिन भी पुलिस तैनात



भरतपुर.एएसआई व उसका पुत्र गिरफ्तार, तीसरे दिन भी पुलिस तैनात
एएसआई व उसका पुत्र गिरफ्तार, तीसरे दिन भी पुलिस तैनात

थाना अटलबंध अंतर्गत इन्द्रानगर कॉलोनी में मंगलवार रात बाराती व एक अन्य पक्ष में हुए विवाद में पुलिस ने गुरुवार को आरोपित सहायक उपनिरीक्षक व उसके पुत्र को गिरफ्तार किया है, जबकि घटना में शामिल रहे एक अन्य आरोपित युवक सहित अन्य फरार फरार है, पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है।

प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि विवाद के दौरान दूसरे पक्ष के मकान के बाहर खड़ी कार में आग लगाने में फरार युवक सहित अन्य की भूमिका सामने आई है। गिरफ्तार एएसआई आरबीएम पुलिस चौकी का प्रभारी है।

कॉलोनी में तीसरे दिन भी ऐहतियातन के तौर पर पुलिस बल तैनात रहा। थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीना ने बताया कि इन्द्रानगर कॉलोनी में हुई घटना में आरोपित एएसआई रामकिशन पुत्र कलुआराम जाटव व उसके पुत्र राकेश को गिरफ्तार किया है।

प्रकरण में शामिल नामजद आरोपित और एएसआई का छोटा पुत्र सोनू जाटव फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों को शुक्रवार सुबह कोर्ट में पेश करेगी।

ज्ञात रहे कि इन्द्रानगर कॉलोनी में एएसआई रामकिशन की पुत्री की मंगलवार रात शादी थी। बारात कॉलोनी निवासी कन्हैयालाल जाट के मकान के सामने से निकल रही थी। कन्हैयालाल की भी लड़की की 21 अप्रेल की शादी थी।

जिस पर कन्हैयालाल की पत्नी मंजू ने पुराने रिवाज का हवाला देते हुए लड़की की शादी वाले मकान के सामने से अन्य कोई दूल्हा नहीं निकलने की बात कही। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान पथराव हो गया और कन्हैयालाल की मकान के बाहर खड़ी कार को उत्पातियों ने आग लगा दी।

सूचना पर शहर के थानों की पुलिस व आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और देर रात मामला शांत कराया। उधर, कन्हैयालाल की पुत्री की शादी को देखते हुए कॉलोनी में दोनों पक्षों के मकान के पास पुलिस बल तैनात किया हुआ है।

सिरोही के कृष्णगंज में दो पक्षों में तनाव

सिरोही के कृष्णगंज में दो पक्षों में तनाव
सिरोही के कृष्णगंज में दो पक्षों में तनाव

सिरोही. करीब तीन साल पहले साम्प्रदायिक विवाद झेल चुके कृष्णगंज में शुक्रवार को एकबारगी फिर माहौल गरमा गया। हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। पथराव के चलते दो जनों को चोट लगने के समाचार भी मिले हैं। पूर्व में हुए विवाद के चलते मौके पर भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात था। एेसे में पुलिस ने तत्परता बरतते हुए माहौल को बिगडऩे से पहले ही संभाल लिया। बाद में दोनों पक्षों के लोग आए और एक-दूसरे पर भावनाएं भड़काने और माहौल बिगाडऩे का आरोप लगाने लगे। सूचना मिलने पर जिला कलक्टर वी. सरवन कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीपसिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मौके पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तान रच रहा है बड़ी साजिश

राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तान रच रहा है बड़ी साजिश
राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तान रच रहा है बड़ी साजिश

पिछले एक महीने में पाकिस्तान ने राजस्थान सीमा पर करीब 180 बंकर बनाए हैं। इतना ही नहीं वह 100 और बनाने की तैयारी में है। साथ ही इन इलाकों में न सिर्फ पक्के बंकर बल्कि एम्यूशन डंप, हैलीपेड, पक्की सड़कें, वॉटर टैंक, सीमा चौकी और दूसरे कई कंस्ट्रक्शन किए हैं। ये बंकर युद्ध के मकसद से बनाए जाते हैं। बॉर्डर एरिया पर बने ये बंकर पक्के हैं। इन्हें डेजर्ट वॉरफेयर तकनीक से बनाया गया है। ये बंकर जैसलमेर,बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर के करीब डेढ़ किलोमीटर इलाके में बनाए गए हैं। शनिवार को बीएसएफ डीजी केके शर्मा पाकिस्तान से सटे राजस्थान बॉर्डर का दौरा करेंगे।




चीन के सैनिक भी दे रहे साथ

इस सीमा पर बड़ी संख्या में चीन के सैनिक भी मौजूद हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियों को इन इलाकों में सैटेलाइट फोन्स सिग्नल भी मिले हैं। इससे पता चला है कि यह सिग्नल चीनी कंपनियों के हैं। और उनकी सुरक्षा के लिए भारी तादाद में चीनी सैनिक भी हैं।




सरकार को भेजी रिपोर्ट

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने सीमा के पास कंस्ट्रक्शन पर आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं बीएसएफ ने फ्लैग मीटिंग के दौरान भी इस मुद्दे को लेकर कड़ा एतराज जताया था। सीमा पर हो रहे निर्माण को लेकर केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी गई है।

कोटा.पहले फोटो खींचे, फिर धमकाकर किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार



कोटा.पहले फोटो खींचे, फिर धमकाकर किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
पहले फोटो खींचे, फिर धमकाकर किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

करीब तीन माह पहले एक युवती को धमकाकर उससे दुष्कर्म करने के मामले में नयापुरा पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि नयापुरा निवासी एक व्यक्ति ने 19 मार्च को झालरापाटन निवासी भावेश शर्मा (20) के खिलाफ एसपी को परिवाद दिया था।




इसमें बताया था कि उनकी पुत्री बीटेक की छात्रा है। वह कोचिंग पढ़ने जाती है।उसी दौरान भावेश रास्ते में उसे परेशान करता है। मोबाइल से उसके फोटो खींचकर उसे धमकाता है।




7 जनवरी को भावेश ने उनकी पुत्री को फोन कर धमकाया। उसी रात उनकी पुत्री घर से गायब हो गई। उसे पुलिस ने अगले दिन झालरापाटन से दस्तयाब किया था।




अदालत में दिए 164 के बयान में युवती ने बताया कि आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद भी वह बार-बार उसे परेशान कर रहा था।




इस पर पुलिस ने बुधवार को आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार किया। गुरुवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 23 अप्रेल तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। सीआई ने बताया कि आरोपित से उसका मोबाइल बरामद करना है और घटना स्थल की तस्दीक करनी है।

गुरुवार, 21 अप्रैल 2016

foto....जैसलमेर 264 नंगे पेरो में पहनाए जुटे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने ,चरण पादुका को सराहा विधायक ने









जैसलमेर 264 नंगे पेरो में पहनाए जुटे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने ,चरण पादुका को सराहा विधायक ने

जैसलमेर में डॉ जितेंद्र सोनी का ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका को सराहा विधायक ने

पहले चरण में दस स्कूल के बच्चों को पहनाए जायेंगे जूते ग्रुप फॉर पीपुल्स आया आगे


जैसलमेर राजस्थान के तत्कालीन जिला कलेक्टर और वर्तमान में झालावाड़ जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका अभियान के तहत गुरुवार को कच्ची बस्ती गफ्फूर भट्टा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या तीन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक छोटू सिंह भाटी ,अध्यक्ष विक्रम सिंह नाचना,विशिष्ठ अतिथि भामाशाह इनाम फाउंडेशन के प्रमुख मोइनुल हक़,मुकेश गज्जा और सत्यजीत खत्री के द्वारा 264 नंगे पेरो को चरण पादुकाएं पहना राहत प्रदान की।आज के कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गफ्फूर भट्टा,और दो आंगनवाड़ी के छात्र छात्राए शामिल थी।

अभियान के दूसरे चरण में 264 बच्चों को विधायक छोटू सिंह भाटी,विक्रम सिंह नाचना,मोइनुल हक,मुकेश गज्जा,सत्यजीत खत्री के हाथो नंगे पाँव बालक बालिकाओ को जूते पहना कर किया ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिवारों के करीब दौ सौ चोसठ बालक बालिकाओं को जूते पहनाए गए , इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अध्यक्ष भामाशाह मोइनुल हक,डॉ अशोक तंवर,भंवर सिंह साधना,हरीश धनदे,अनिल शर्मा,विवेक भाटिया,दलवीर सिंह भाटी,जितेन्द्र कुमार खत्री,पंकज तंवर,शिवनारायण भाटी, देवेन्द्र परिहार,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,ओम भाटिया,दीपक भाटिया,पुखराज सोनी,राजेन्द्र सिंह चौहान,अमित व्यास,आनंद व्यास,मनोहर सिंह चौहान,सनोफ़र अली,रवि तिलवानी,जोरावर सिंह तंवर ,कैलाश दान,शरद भाटिया,फैजल हक,सुभान चनिया,जितेंद्र सिंह भाटी,नवीन वाधवानी सहित बाड़मेर टीम के अक्षयदान बारहट,दुर्जन सिंह गुडिसर ,स्वरुप सिंह भाटी,दिलीप सिंह गोगादेव, उपस्थित थे।।


गफ्फूर भट्टा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत गरीब तबके छात्रों को जिनके पैरो में जूते नहीं थे को आज उन्हें चरण पादुकाओं के रूप में खुशियां दी ,विद्यालय में अनुसूचित जाती जनजाति के अधिकांश छात्र छात्राए नंगे पाँव विद्यालय आते थे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स और इनाम फाउंडेशन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक छोटू सिंह भाटी ने कहा की

जालोर से शुरू हुई यह मार्मिक अभियान आज जैसलमेर में ग्रुप फॉर पीपुल्स की साहसिक टीम के कारण मूर्त रूप ले रही हैं ,उन्होंने कहा की यह काम भावनाऔर निष्ठा से होता हैं ,समाज सेवा का तमगा लगाना अलग हैं सेवा को धरातल पर करना अलग ,उन्होंने कहा की ग्रुप के कार्यो से मैं वाकई गौरवान्वित महसूस , युवाओं की सोच को सलाम ,उन्होंने ग्रुप का आभार जताते हुए कहा की इस पुनीत कार्य में हमारा पूरा सहयोग रहेगा।भाटी ने कहा की पीपुल्स ग्रुप की जैसलमेर को जरुरत हे जो सच्ची सेवा भावना से अपना फर्ज निभाते हे।आज बच्चों के चेहरों पर खुशिया और मुस्कराहट दिख रही हे वो सच्चा सकून देता हैं।उन्होंने कहा की ग्रुप नशा विरोधी और परंपरागत पेयजल स्रोत श्रमदान के कार्यक्रम आयोजित करे।

विधायक ने कहा की वो ग्रुप के साथ आजीवन सेवा में साथी रहेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विक्रम सिंह भाटी नाचना ने कहा की मुझे ग्रुप से जुड़ का फख्र महसूस होता हैं।दीनहीन की सेवा युवाओ की सोच को देख गर्व महसूस होता हैं।उन्होंने कहा की वो ग्रुप के साथ जुड़ आम जन की सेवा का विश्वास दिलाते हैं।


भामाशाह मोइनुल हक़ ने कहा की आज के युवाओ की सेवा भावना की सोच कल्पनीय लगती थी।मगर मैं ग्रुप के सदस्य के रूप में रूबरू देख रहा हूँ।मानव सेवा सच्ची सेवा हैं।उन्होंने कहा की सेवा का कोई दायरा नही होता कही भी की जासकती हैं।युवाओ को सलाम जैसलमेर के जो सेवा कार्य से जुड़े।


मुकेश गज्जा ने कहा ग्रुप की सोच सेवा और विकास को लेकर सकरात्मक हे जो युवा वर्ग में ऊर्जा भरने के लिये पर्याप्त हैं ।उन्होंने कहा की ग्रुप मिशन के तौर पर कार्य कर रहा हैं।कम समय में नेकनीयती और सेवा भाव से जैसलमेर बाड़मेर के लोगो के दिलोदिमाग पर छ गया।




भंवर सिंह भाटी साधना ने कहा की युवाओ की सोच बदल रही हैं।ग्रुप सेवा भाव के कार्य प्राथमिकता से कर रहे हैं।यहाँ कोई राजनीत्ति नही होती जो बड़ी बात हे।ग्रुप के मंच पर एक भाव हे वो भाव सेवा का हैं।इस ग्रुप के साथ ताउम्र काम करेंगे।




ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की यह दोस्तों का ग्रुप हे जो सेवा भाव के लिए एक साथ हैं।आगामी दिनों में नेहरू पार्क और मूल तलाई में श्रमदान के कार्यक्रम तय हैं।वहीँ जून प्रथम सप्ताह में मेगा चिकित्सा शिविर का फिर आयोजन किया जाएगा।।




चरण पादुका अभियान में विद्यालय मुख्य अध्यापिक गीता चुरा ने कहा की चरण पादुका अभियान से नंगे पांवों को जूते मिलने के साथ विद्यालयों में यक़ीनन नामांकन भी बढ़ेगा , शिक्षा के प्रति जागरूकता का आगाज़ होगा ,


अतिथियों ने सराहा
गफ्फूर भट्टा और जैसलमेर शहर और आसपास के काफी ग्रामीण चरण पादुका अभियान में शिरकत करने पहुंचे ,नंगे पांवों में जूते पहनाते देख ग्रामीणों की आँखों में आंसू आ गए ,अभिभावक हमिरनाथ जोगी ने बताया की उनका परिवार मांग के रोटी लात हैं और अपने परिवार का गुजर बसर करता हैं ,बच्चों को मुस्किल से पढ़ने भेजते हैं ,घर से बिना चप्पलो के आते थे सर्दी हो या गर्मी ,आज बच्चों ने पहली बार बूट पहने हैं ,बहुत ख़ुशी हुई।




इनाम फाउंडेशन को सराहा
स्वतंत्रता सैनानी मौलाना इनामुदिन हक स्मृति संसथान इनाम फाउंडेशन द्वारा गरीब बच्चों को चरण पादुकाएँ उपलब्ध कराने पर विधायक छोटू सिंह भाटी,विक्रम सिंह नाचना ,मुकेश गज्जा,भंवर सिंह भाटी,हरीश धनदे,अक्षयदान बारहट ,विद्यालय प्रबंधन शोभा पुरोहित,महताब सिंह,डॉ अशोक तंवर ने मोइनुल हक की सराहना की।कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी अतिथियों और भामाशाह का साफा और माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया ।अंत में संजय चुरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।।

जालोरजिले के प्रभारी मंत्राी शनिवार को बैठक लेंगे



जालोर जिले के प्रभारी मंत्राी शनिवार को बैठक लेंगे

जालोर 21 अप्रेल - जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर 23 अप्रेल शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के उद्योग, अप्रवासी भारतीय, राजकीय उपक्रम, डीएमआईसी, युवा मामले और खेल विभाग मंत्राी एवं जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर 23 अप्रेल शनिवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे।

उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे अपने विभाग की विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति, सम्पूर्ण सूचनाओं एवं पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

विशेष योग्यजन आयुक्त जिले के दौरे पर

जालोर 21 अप्रेल - राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित 21 से 27 अप्रेल तक जालोर जिले के दौरा करेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त (दर्जा राज्य मंत्राी) धन्नाराम पुरोहित गुरूवार को सायं जालोर पहुचेंगे तथा 22 अप्रेल से 26 अप्रेल तक क्षेत्राीय, धार्मिक एवं वैवाहिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे । आयुक्त 27 अप्रेल को प्रातः 7 बजे जालोर से जयपुर के लिए प्रस्थान करंेगे।

---000---

22 अप्रेल को अर्थ डे मनाया जायेगा
जालोर 21 अप्रेल - जिले में 22 अप्रेल को अर्थ डे मनाया जायेगा जिस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण विभाग के निर्देशानुसार पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी 22 अप्रेल को अर्थ डे मनाया जायेगा जिसमें वृक्षारोपण, पर्यावरण प्रदर्शनी, संगोष्ठी आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने उप वन संरक्षक को निर्देश दिये हैं कि स्वयंसेवी संगठनों, स्काउट सी.ओ., जालोर नगरपरिषद, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक व प्रारम्भिक) व अन्य सम्बन्धित से समन्वय कर अर्थ डे मनाया जाना सुनिश्चित करें।

---000---

7 उचित मूल्य दुकानों पर होगा अन्नपूर्णा भण्डार सामग्री का वितरण
जालोर 21 अप्रेल - जिले में 7 उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नपूर्णा भण्डार सामग्री का वितरण किया जायेगा।

नागरिक आपूर्ति के प्रबन्धक आनन्द कुमार राठौड ने बताया कि मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा के अनुसरण में राज्य में अन्नपूर्णा भण्डार के तहत जिले की उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से आम उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता युक्त, मार्केट से सस्ती दरों पर दैनिक उपभोग में आने वाली ब्राडेड जनरल एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जायेगी।

उन्होंने बताया कि जिले में 7 उचित मूल्य दुकानों पर अन्नपूर्णा भण्डार सामग्री का वितरण किया जायेगा जिसमें रानीवाडा तहसील के घामसील ग्राम में दलपतराम पुत्रा लादुराम, भीनमाल तहसील क्षेत्रा के मोरसीम ग्राम में नवाराम व निम्बावास ग्राम में हरिसिंह पुत्रा मूलसिंह, आहोर तहसील समिति के भंवरानी में छगनाराम पुत्रा गणेशाराम व भागली पुरोहितान में भीरसिंह तथा जालोर तहसील में वार्ड नम्बर 24 व 25 मोहनलाल पुत्रा अन्नाजी एवं वार्ड नम्बर 7 मे केशाराम पुत्रा जोराराम की उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नपूर्णा भण्डार सामग्री का वितरण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा भण्डार सामग्री प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार के राशनकार्ड की आवश्यकता नहीं होंगी तथा इसे कोई भी व्यक्ति चाहे वह बीपीएल, एपीएल अथवा किसी भी श्रेणी को हो, वह सामग्री को किसी भी उचित मूल्य दुकानदार से क्रय कर सकता हैं।

---000---

24 अप्रेल को होगा विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन
जालोर 21 अप्रेल - जिले में आपणी योजना आपणो विकास योजना 2016-17 के निर्माण के लिए 24 अप्रेल को विशेष ग्राम सभाओं को आयोजन किया जायेगा।

मुख्य आयोजना अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि आपणी योजना आपणो विकास योजना 2016-17 का निर्माण ग्राम पंचायत विकास योजना के माध्यम से किया जायेगा जिसके लिए 24 अप्रेल को विशेष ग्राम सभाओं को आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने समस्त विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में मार्गदर्शिका एवं प्रपत्रा के अनुसार ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण से सम्बन्धित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

---000---

जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का निरीक्षण किया
जालोर 21 अप्रेल - जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) सैय्यद अली सैय्यद ने आहोर क्षेत्रा के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा।

निरीक्षण के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय थांवला में प्रधानाध्यापक महेन्द्रसिंह बालोत, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय थांवला में श्रीमती जस्सु मेघवंशी व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुआडा में अशोक कुमार बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।

 

जैसलमेर, जिले के नव नियुक्त प्रभारी सचिव श्री एम.एस काला ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान



जैसलमेर, जिले के नव नियुक्त प्रभारी सचिव श्री एम.एस काला ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान 

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की प्रगति के बारे में जिला स्तरीय अधिकारियों से फीडबैक लिया एवं इस दिषा में समय सीमा में गंभीरता से माॅनेटरिंग एवं पर्यवेक्षण करने के दिए निर्देष



जैसलमेर, 21 अप्रेल। मरुस्थलीय जिले में जैसलमेर जिले के नव नियुक्त प्रभारी सचिव श्री एम.एस.काला ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देषानुसर जिले में 14 अप्रेल से आगामी 24 अप्रेल तक चलाए जा रहे ’’ ग्राम उदय से भारत उदय ’’ और मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के बारे में जिले में अब तक हुई प्रगति की जिला स्तरीय अधिकारीगण के मध्य गुरुवार के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक के अवसर पर विस्तार से समीक्षा की एवं संबंधित सभी विभागीय अधिकारीगण को इस संबंध में पूर्ण जिम्मेदारी के साथ इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए निर्धारित समय सीमा में माॅनेटरिंग एवं पर्यपेक्षण करने के निर्देष प्रदान किए। इस महत्वपूर्ण बैठक के आरंभ होने से पूर्व सर्वप्रथम प्रभारी सचिव महोदय ने बैठक में मौजूद संपूर्ण विभागीय अधिकारियों से उनका परिचय प्राप्त किया।

बैठक के अवसर पर जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा , पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार , अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा , उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर जयसिंह , पोकरण नरेन्द्रपालसिंह शेखावत ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायाणसिंह चारण , उपवनसंरक्षक श्रीमती सुदीप कौर के साथ ही अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रभारी सचिव श्री काला को जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने जिले में संचालित मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान और ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के संबंध में अब तक हुई प्रगति के तथा इसके मूल उद्धेष्यों के बारे में पाॅवर आॅप प्रजेन्टेषन के माध्यम से विस्तार से अभियान के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। प्रभारी सचिव ने संबंधित अधिकारीगण को इस महत्वपूर्ण अभियान को त्वरित गति से और बेहतर ढंग से सुसम्पादित करने के निर्देष प्रदान किए।

प्रभारी सचिव एम.एस.काला ने बैठक के अवसर पर कहा कि आने वाले समय में पूरे भारत देष में जैसलमेर और बाड़मेर सीमावर्ती जिलों का भविष्य बहुत ही उज्जवल हैं। हम सभी को सीमावर्ती जिला होने के नाते हमारा नैतिक दायित्व बनता हैं कि हमें जिम्मेदारीपूर्ण ढंग से आमजन में सकारात्मक सौच और समझाईष करके ही बदलाया जा सकता हैं। उन्होंने जिले के जरुरतमंद गरीब तबके के लोगों को राज्य सरकार की विविध कल्याणकारी एवं विकासोन्मुख लाभदायी योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए अधिकारीगण को सद् प्रयास करने पर विषेष जोर दिया। प्रभारी सचिव ने नहर विभाग के अभियंता को नहरबंदी से पूर्व पानी का अग्रिम भंडारण आवष्यक रुप से किए जाने के निर्देष प्रदान किए।

प्रभारी सचिव ने वर्तमान में भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों में सुचारु ढंग से पेयजल आपूर्ति बेहतर ढंग से सुनिष्चित करने पर विषेष बल दिया। उन्होंने पानी के लीकेज/क्षतिग्रस्त पाईपों /जीएलआर की समय रहते आवष्यक मरम्मत इत्यादि करने के निर्देष दिए। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण को महानरेगा कार्यो की विस्तार से समीक्षा करते हुए इस कार्य में लगे श्रमिकों के भुगतान समय पर किए जाने के निर्देष दिए। उन्होंने जरुरमंद ग्रामीणजनों की अधिकाधिक समस्याओं को रात्रि चैपाल में निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने डिग्गियों को स्वच्छ जल से भरने तथा विद्युत व्यवस्था को सुव्यवस्थित ढं्रग संचालित करने के निर्देष दिये। प्रभारी सचिव ने राजस्थान कौषन आजीविका मिषन के अन्तर्गत संचालित केन्द्र का अवलोकन किया।

जिला प्रभारी सचिव श्री काला ने जिले की शैक्षणिक गतिविधियों, विद्युत ,पेयजल ,चिकित्सा ,वन विभाग सड़क, रोजगार विभाग, समाज कल्याण तथ इंदिरागांधी नहर परियोजना की गतिविधियों की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होनंे सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उनके-उनके विभागों में संपादित किए जा रहे अच्छे कार्यो के संबंध में एक-एक सफलता की कहानी तैयार कर पी.आर. ओ जैसलमेर तत्काल उपलब्ध कराने के आवष्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने नहरी क्षेत्र में एवं अन्य सड़क मार्गो पर जमा रेत को वहां से तुरंत हटवाने के निर्देष दिऐ। उन्होंने में जिले में गौडावण प़क्षी के संरक्षण एवं संवर्द्धन किए जाने की दिषा में सार्थक कदम उठाए जाने को कहा। उन्होंने वन विभाग, जिला रोजगार विभाग, भू संरक्षण, भूजल आदि की गतिविधियों पर भी समीक्षा की

प्रभारी सचिव ने जैसलमेर में पनप होटल व्यवसायिक गतिविधियों पर पूर्ण निगरानी रखने के साथ ही संबंधित अधिकारियों को होटल मैनेजमंेट का रजिस्टर सुचारु रुप से चैक करने के भी निर्देष दिए। जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने बताया कि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था सामान्य है तथा हर संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस विभाग द्वारा सख्त निगरानी रखी जा रही हैं। जिला कलक्टर शर्मा ने प्रभारी सचिव द्वार दिये गए निर्देषों की अक्षरष अनुपालना रिपोर्ट अगली बैठक में आवष्यक रुप से प्रस्तुत करने के निर्देष दिए एवं अंत जिला कलक्टर ने प्रभारी सचिव का जैसलमेर पधारने पर सधन्यवाद ज्ञापित किय।

-ग्राम सभाओं की बैठकों में देवंे भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी - जिला कलक्टर, विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का करें प्रभावी क्रियान्वयन,

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

जैसलमेर , 21 अप्रैल ।जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अन्तर्गत जिले में 24 अप्रैल 2016 को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं की बैठको में समस्त चिकित्सा अधिकारियों ,एएनएम एवं आषा सहयोगिनीयों को आवष्यक रूप से उपस्थित होकर राज्य सरकार की भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने के निर्देष दिये । जिससे भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक पात्र परिवारों को सामान्य बीमारी में 30 हजार रूपए तक और गंभीर बीमारी होने पर 3 लाख रूपए तक की कैषलेष चिकित्सा सुविधा प्रदान कर लाभान्वित किया जा सके। उन्होने समस्त चिकित्सा अधिकारियों व एएनएम को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं की बैठको में भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी अस्पताल जाते समय अपने साथ भामाषाह कार्ड /राषन कार्ड / आरएसबीवाई कार्ड से संबंधित पहचान दस्तावेज अवष्य लाने की जानकारी भी आवष्यक रूप से देने की बात कही। जिला कलक्टर शर्मा गुरूवार को कलक्टर सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए चिकित्सा अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।

आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले कार्मिको पर करें अनुशासनात्मक कार्यवाही

जिला कलक्टर शर्मा ने आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले का सर्वे कार्य शत प्रतिशत पूर्ण नही होने तथा सर्वे फार्मो की आॅन लाईन एन्ट्री पूर्ण नही करने को गम्भीरता से लेते हुए लापरवाही बरतने वाले कार्मिको पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये । उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सात दिवस में आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले का सर्वे कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने तथा सर्वे फार्मो की आॅन लाईन एन्ट्री भी पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा जिले में आयोजित आरोग्य स्वास्थ्य शिविरों में रैफर किये गये मरीजों के पूर्ण विवरण की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देष दिये

स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों का करें प्रभावी क्रियान्वयन

जिला कलक्टर शर्मा ने चिकित्सा विभाग व एनएचएम के माध्यम से वर्ष 2015-16 में संचालित की गई समस्त योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों का कार्यक्षेत्र में प्रभावी क्रियान्वयन कर रिपोर्ट समय पर प्रेषित करें। उन्होने चिकित्सा अधिकारियों को कार्यक्षैत्र में होने वाली मातृ व शिशु मृत्यु की रिपोर्ट भी आवश्यक रूप से प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होनेे जिले के समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को वर्ष 2016-2017 में परिवार कल्याण व टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए निर्देष दिये तथा समय पर बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने की बात कहीे। जिला कलक्टर ने जिले में संस्थागत प्रसव को बढाने तथा चिकित्सा संस्थान पर संस्थागत प्रसव करवाने वाली सभी प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत समय पर प्रोत्साहन राशि प्रदान कर लाभान्वित करना सुनिश्चित करने की बात कही। जिला कलक्टर ने जिला स्वास्थ्य समिति बैठक में अनुपस्थित रहे चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देष दिये। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में शून्य काम करने वाली आशा सहयोगिनीयों पर अविलम्ब आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देष प्रदान किये ।

बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का करें व्यापक प्रचार प्रसार
जिला कलक्टर ने जिले में आॅगनवाडी कार्यकर्ताओं, एएनएम,आशा सहयोगिनीयों, षिक्षकों एवं समस्त चिकित्सा अधिकारियो के माध्यम से बेटी बचाओं-बेटी पढाओं कार्यक्रम का ग्राम स्तर तक जानकारी प्रदान कर व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होने उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग को आॅगनवाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से समुदाय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देष दिये । उन्होने जिला शिक्षा अधिकारियों का विद्यालयों से लडकियों के ड्राप आउट होने से रोकने के लिए विशेष प्रयास करने की बात कही । जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना सुनिष्चित करने तथा सोनोग्राफी के समय भरे जाने वाले फार्म एफ की नियमित जाॅच व मानिटरिंग करने के निर्देष दिये ।

गर्भवती महिलाओं का करें शत प्रतिषत पंजीकरण
जिला कलक्टर ने एएनएम व आशा सहयोगिनीयों के द्वारा गर्भवती महिलाओं का समय पर एएनसी पंजीकरण कर शत प्रतिषत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देष दिये। उन्होने चिकित्सा अधिकारियों को पीसीटीएस साॅफ्टवेयर में एएनसी, प्रसव एवं सम्पूर्ण टीकाकरण की शत् प्रतिषत लाईन लिस्टिंग भी पूर्ण करवाने के निर्देष दिये ।

झोला छाप चिकित्सकों के विरूद्व करें कार्यवाही
जिला कलक्टर ने जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को गम्भीरता पूर्वक झोला छाप चिकित्सकों के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ।

आयोजित बैठक में नारायण सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं की बैठको में रिक्त आषा सहयोगिनीयो के लिए प्रस्ताव प्राप्त कर चयन प्रक्रिया की आवष्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देष दिये।

आयोजित बैठक में डाॅ.जे.आर.पंवार, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी,डाॅ.आर.पी.गर्ग उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प.क., डाॅ.मुरलीधर सोनी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, (स्वा.),जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारम्भिक, उप निदेशक ,महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिले के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम आशीष खंण्डेलवाल ने जिले में संचालित जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में लाभान्वित मरीजों की रिपोर्ट ,एफबीएनसी यूनिट, एमटीसी एवं शुभलक्ष्मी योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी सुरक्षा योजना,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति तथा जैसलमेर जिले में स्वास्थ्य सेवाओ के प्रमुख 16 इन्डीकंटरो की स्थिति से अवगत कराया ।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक ने जिले में माह मार्च 2016 तक की संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, परिवार कल्याण में अर्जित की गई उपलब्धियो के बारे में अवगत कराया ।

बाड़मेर 1800 180 6127 पर मिलेगी विभिन्न विभागीय योजनाआंे की जानकारी



बाड़मेर 1800 180 6127 पर मिलेगी विभिन्न विभागीय योजनाआंे की जानकारी
बाड़मेर, 21 अप्रेल। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत रोजगार की जानकारी के लिए अब टोल फ्री नंबरों को राजस्थान संपर्क में विलय कर नए नंबर 1800 180 6127 जारी किए गए हैं। इस पर विभिन्न विभागीय योजनाआंे की जानकारी मिल सकेगी।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग 1 अप्रैल से सभी राज्यों में टोल फ्री नंबर 1800 180 6127 जारी किए हैं। इस नंबर पर श्रमिक सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक कॉल कर मनरेगा के तहत रोजगार, पंजीयन सहित विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा इस टोल फ्री नंबर पर कई विभागों की जानकारी मिल सकेगी। इनमें से मुख्य रूप से स्वायत्त शासन, पशुपालन विभाग, राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन विभाग, मनरेगा की जानकारी शामिल है। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं में भामाशाह स्वास्थ्य योजना, राजनेट, भामाशाह योजना, नागरिक सेवा केंद्र आदि की जानकारी ग्रामीण ले सकेंगे। विभाग की ओर से महात्मा नरेगा कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर पर कोई भी मनरेगा के तहत जॉब कार्डधारी अपनी रोजगार की मांग दर्ज करवा सकता है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत आने वाले श्रमिकों को कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद सभी विकल्पों को सुनकर 4 नंबर दबाने होंगे। इसके बाद फिर 4 नंबर दबाने होंगे। इस पर श्रमिक सीधे े ग्राहक सेवा अधिकारी से संपर्क कर सकेंगे। टोल फ्री नंबर का उपयोग वे ही श्रमिक कर पाएंगे जो मनरेगा के तहत जॉब कार्ड धारक होंगे। ग्राहक सेवा अधिकारी की ओर से संबंधित श्रमिक से जॉब कार्ड नंबर और उससे संबंधित जानकारी भी मांगी जाएगी।

बाड़मेर, जल संग्रहण कार्याें से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करेंः चौधरी



बाड़मेर, जल संग्रहण कार्याें से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करेंः चौधरी
-राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें की प्रगति की समीक्षा की। उन्हांेने कहा कि इस अभियान के तहत समस्त कार्य 30 जून तक पूर्ण कराए जाने है। ऐसे मंे इसको गंभीरता से लेते हुए कार्य स्वीकृति के साथ नियमित रूप से मोनेटरिग की जाए।

बाड़मेर, 21 अप्रेल। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत वर्षा जल संग्रहण के कार्याें विशेषकर टांका निर्माण से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित किया जाए। कार्याें की स्वीकृति के साथ समय पर इसको पूर्ण करवाने के लिए विशेष प्रयास किए जाए। ताकि बारिश होने की स्थिति मंे इस अभियान की मंशा के अनुरूप वर्षा जल का संग्रहण हो सके। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

राजस्व राज्य मंत्री चौधरी ने कहा कि आमजन को बारिश जल संग्रहण के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें की विभागवार समीक्षा की। उन्हांेने कहा कि कार्याें की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि एक टांका निर्माण के लिए मौजूदा समय मंे 1.60 लाख रूपए खर्च किए जा रहे है। जबकि इस राशि से तीन टांकांे का निर्माण कराया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि बारिश के पानी को संग्रहित करने के लिए अधिकाधिक परिवारांे को जोड़ा जाए। उन्हांेने टांका निर्माण की डिजाइन की समीक्षा करवाने के साथ ग्राम पंचायतवार सर्वे करवाने की जरूरत जताई कि इससे कितने परिवार लाभांवित हुए है। सांसद चौधरी ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत करवाए जा रहे कार्याें का सामाजिक अंकेक्षण करवाने की बात उठाई। इस पर बताया गया कि इन कार्याें के सामाजिक अंकेक्षण के साथ थर्ड पार्टी वेरीफिकेशन करवाया जाएगा। जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें को प्राथमिकता से पूरा करवाया जाए। उन्हांेने कहा कि इस अभियान के तहत 4 मई तक आवश्यक रूप से समस्त कार्याें की स्वीकृति जारी कर इसको प्रारंभ करवाया जाए। उन्हांेने विद्यालयांे की छत से टांकांे को जोड़ने का कार्य अधिकतम एक माह की अवधि मंे करवाने को कहा। इसके लिए विभागीय अधिकारियांे को इसका एस्टीमेंट तैयार करवाकर तीव्रगति से कार्य करवाने के निर्देश दिए गए। प्रभारी सचिव ने बाड़मेर जिले मंे आदर्श कार्य के तहत वाटरशेड स्कीम मंे कम्यूनिटी टांका एवं सौर उर्जा माडल बनाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य मंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत स्वीकृत कार्याें को आनलाइन करने एवं एप्प पर फोटो भी अपलोड करने के निर्देश दिए।समीक्षा बैठक मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें का नियमित रूप से मोनेटरिंग एवं निरीक्षण किया जा रहा है। समीक्षा बैठक मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल़.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, उप वन संरक्षण लक्ष्मणलाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इससे पहले अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर ने मुख्यमंत्री अभियान के तहत चल रहे कार्याें की जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 6021 कार्याें मंे 5145 कार्याें की स्वीकृति जारी कर 2937 कार्य प्रारंभ किए गए है। जबकि 1008 कार्य पूर्ण हो चुके है। इस दौरान राज वेस्ट पावर लिमिटेड के विनोद विटठल एवं केयर्न इंडिया की प्रतिनिधि शांति चौधरी ने इस अभियान मंे अपेक्षित सहयोग करने का भरोसा दिलाया। जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड़ ने कहा कि खेत की बाड़ के कार्य को स्थाई बाड़ के रूप मंे तब्दील किया जाए। आमतौर पर बनाई जाने वाली खेतांे की मेड़बंदी कुछ समय बाद टूट जाती है।

भामाशाहांे का हुआ सम्मानः समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, सांसद सोनाराम चौधरी, प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे 10 हजार से अधिक राशि का नकद अथवा मशीनरी के रूप मंे सहयोग करने वाले भामाशाहांे को सम्मानित किया। इस दौरान डूंगरपुरी मठ, आरोग्य शाला डूंगरपुरी मठ, तामलोर सरपंच हिन्दूसिंह, बांकल माता वीरातरा ट्रस्ट ढोक, राजवेस्ट पावर लिमिटेड, केयर्न इंडिया, बुड़ीवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच को सम्मानित किया गया।

झालावाड़ बच्चे बनंे पर्यावरण संरक्षण संदेश के संवाहक - जिला कलक्टर



झालावाड़ बच्चे बनंे पर्यावरण संरक्षण संदेश के संवाहक - जिला कलक्टर
झालावाड़
21 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने स्कूली बच्चों का आव्हान किया है कि वे निरंतर गर्म होती जा रही धरती को जीव जगत के अनुकूल बनाये रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण संदेश के संवाहक बनें।


जिला कलक्टर आज रूपनगर पब्लिक स्कूल एवं गो-ग्रीन संस्था द्वारा धरती दिवस के उपलक्ष्य मंे संयुक्त रूप से निकाली गई धरती बचाओ रैली मंे स्कूली बच्चों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने छात्रा अपर्णा शर्मा तथा अन्य बच्चों द्वारा पुराने कपड़ों के उपयोग से बनाये गये कलात्मक थैलों की भी प्रशंसा की। बच्चों द्वारा जिला कलक्टर को एक हरा पौधा भी भेंट किया गया। बच्चे पॉलीथीन का उपयोग रोकने, वृक्ष लगाने तथा धरती बचाने के संदेश लिखी तख्तियां हाथों मंे लिये हुए थे। ज्ञातव्य है कि वर्ष 1970 से दुनिया के 193 देशों द्वारा प्रतिवर्ष 22 अप्रेल को धरती दिवस मनाया जाता है।

--00--

जल प्रबंधन एवं नवीन सिंचाई पद्धतियों पर आमुखीकरण कार्यशाला आज

झालावाड़ 21 अप्रेल। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत सिंचाई प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान कोटा और जिला प्रशासन झालावाड़ द्वारा जल प्रबंधन एवं नवीन सिंचाई पद्धतियों पर आमुखीकरण कार्यशाला आज शुक्रवार 22 अप्रेल को सांसद श्री दुष्यन्त सिंह के मुख्य आतिथ्य मंे आयोजित की जायेगी।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि झालावाड़ जिले के कृषकों को जल प्रबंधन एवं नवीन सिंचाई पद्धतियों से जोड़ने तथा उनके लाभों से परिचित कराने हेतु एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला शुक्रवार 22 अप्रेल को प्रातः 10 बजे खेल संकुल झालावाड़ आयोजित की जायेगी। जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार इस कार्यशाला की अध्यक्षता करेंगे। जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, विधायक श्री नरेन्द्र नागर, श्री कंवरलाल मीणा, श्री रामचन्द्र सुनारीवाल भी कार्यशाला मंे विशिष्ठ अतिथि के रूप मंे सम्मिलित होंगे।

--00--

19 विवाहित जोड़ों को 15 हजार रुपये की बैंक जमा रसीद दी

झालावाड़ 21 अप्रेल। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन अनुदान योजना मंे राजपूत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन मंे 19 विवाहित जोड़ों को 15-15 हजार रुपये की बैंक जमा रसीदें दी गई हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ मनोज मीणा ने बताया कि जिन जोड़ों का गत सामूहिक विवाह सम्मेलन मंे विवाह हुआ था उन 19 जोड़ों को 20 अप्रेल को बैंक रसीदें उपलब्ध करायी गई। 20 अप्रेल को आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन मंे 25 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ है इन्हें भी शीघ्र ही बैंक एफडीआर उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रति नवविवाहित जोड़े के लिए सम्मेलन आयोजक संस्था को 3 हजार रुपये भी दिये जाते हैं।

--00--

बुधवार, 20 अप्रैल 2016

बाड़मेर, विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूरा करवाएंः चैधरी



बाड़मेर, विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूरा करवाएंः चैधरी
-सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने सांसद आदर्ष ग्राम योजना में चल रहे विकास कार्याें की समीक्षा कर अधिकारियांे को दिए निर्देष

बाड़मेर, 20 अप्रेल। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चल रहे विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूरा करवाया जाए। गुणवत्ता के साथ कार्य जनोपयोगी हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने बुधवार शाम को जिला कलक्टर कार्यालय मंे सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायत बायतू भोपजी मंे विभिन्न विभागांे की ओर से अब तक करवाए गए विकास कार्याें की समीक्षा की। इस दौरान सांसद चैधरी ने कहा कि विकास कार्याें की नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाए। उन्हांेने इसके लिए उपखंड अधिकारी बायतू को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक मंे विकास अधिकारी को विलेज डवलपमेंट प्लान आगामी 15 दिन मंे बनाकर प्रस्तुत करने को कहा गया। सांसद ने कहा कि सड़कांे का निर्माण करवाने से पूर्व अंडरग्राउड विद्युत एवं पानी की पाइप लाइनांे के साथ टेलीफोन लाइन बिछा दी जाए। ताकि बाद मंे सड़कांे को तोड़ना नहीं पड़े। समीक्षा बैठक मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अब तक करवाए गए कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.एस.बिष्ठ को जोगासर मंे सब सेंटर निर्माण, अस्पताल का आधुनिकीकरण एवं इंटरलाकिंग करवाने तथा वाटर डेम के कार्य को प्राथमिकता से प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह स्कूलांे मंे आवश्यकता के अनुरूप शौचालय निर्माण करवाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया गया। वहीं बायतू भोपजी मंे धोरे के सौन्दर्यकरण एवं पर्यटन के लिहाज से विकसित करने के लिए उप वन संरक्षक लक्ष्मणलाल को पौधारोपण करवाने को कहा गया। इसके अलावा बायतू मंे बस स्टेण्ड निर्माण, स्टेडियम विस्तार एवं खेल मैदान,नाली निर्माण, जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने तथा ग्राम पंचायत को खुले मंे शौच से मुक्ति के लिए ओडीएफ ग्राम पंचायत घोषित करवाने पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। जिला कलक्टर शर्मा ने विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित किया कि कार्यों को समय पर पूर्ण करवाने के साथ नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराए। इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाआंे संबंधित पेम्पलेट प्रकाशित करवाकर आमजन को वितरण करने के भी निर्देश दिए। ताकि अधिकाधिक लोगांे तक इन योजनाआंे की जानकारी मिल सके। समीक्षा बैठक मंे बायतू पंचायत समिति के विकास अधिकारी मनवीरसिंह, सरपंच बायतू भोपजी आसूराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर, आशा सहयोगिनी जुड़ी सीयूजी मोबाइल से***



 
बाड़मेर, आशा सहयोगिनी जुड़ी सीयूजी मोबाइल से***
बाड़मेर, 20 अप्रेल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में कार्यरत

आशा सहयोगिनियों को सीयूजी मोबाइल सिम कनेक्शन देकर सुदृढ़ किया जा रहा

हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार बिष्ट ने

बताया कि बाड़मेर जिले के आठ ब्लाॅकों में खण्ड बाड़मेर में 115, बालोतरा

में 199, बायतू में 186, चैहटन में 53,धोरीमन्ना 56, शिव में 82, सिणधरी

46, सिवाणा में 94, बाड़मेर शहर में 68, बालोतरा शहर में 44 आशा

सहयोगिनियों को मोबाइल सिम बुधवार से वितरित की गई। इसके अलावा जिला आशा

समन्वयक, ब्लाॅक हैल्थ सुपरवाईजर एवं पीएचसी सुपरवाईजर को भी सीयूजी

मोबाइल सिम वितरित की गई।

सीएमएचओ ने बताया कि आशा सहयोगिनियों को सूचना एवं प्रौद्योगिकी से जोड़ा

जा रहा है। आशा साॅफ्ट का प्रदेश में प्रयोग सफल रहा हैं एवं उनके

कार्र्याे के बदले दी जाने वाली मानदेय की भुगतान प्रक्रिया एवं उनकी

माॅनटरिंग में पारर्दशिता आई है। जिला आशा समन्वयक श्री राकेश भाटी ने

बताया कि जिले में सक्रिय इस मोबाइल सीयूजी नेटवर्क के लिये प्रति आशा को

100 रूपये प्रतिमाह का प्रीपेड रिचार्ज एनएचएम द्वारा वहन किया जायेगा।

सीयूजी नेटवर्क से जुड़कर जिले की आशा सहयोगिनी बाड़मेर जिले के अलावा

अन्य जिलों की आशाओं व संबंधित अधिकारियों से सीधे मोबाइल पर वार्तालाप

कर सकेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित विभिन्न

योजनाओं की जानकारी जिला एवं राज्य स्तर से आशाओं के मोबाइल पर जानकारी

सीधी दी जा सकेगी।

***ग्राम सभा में दी जायेगी भामाशाह बीमा योजना की जानकारी***
बाड़मेर। जिले में 24 अप्रेल को ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली ग्राम

सभा में आशा सहयोगिनी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी

जनप्रतिनियों को देगी। सीएमएचओ ने बताया कि ग्राम सभा में जनप्रतिनिधियों

के अलावा ग्रामीणों को योजना के तहत मिलने वाले निशुल्क उपचार तथा योजना

से संबद्व अस्पातलों के बारे में बताया जायेगा। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा

योजना के लाभार्थियों को अस्पताल में राशनकार्ड व भामाशाह कार्ड लेकर

जाने के बारे में भी समझाइश की जायेगी। योजना की जानकारी के पम्पलेट भी

जनप्रतिनिधियों को वितरित किये जायेगे। इसके अलावा सरपंचों को बीएसबीवाई

के प्रदेश की ओर से जारी दिशा-निर्देश की बुकलेट भी सौंपी जायेगी।

-----