शुक्रवार, 22 अप्रैल 2016

भरतपुर.एएसआई व उसका पुत्र गिरफ्तार, तीसरे दिन भी पुलिस तैनात



भरतपुर.एएसआई व उसका पुत्र गिरफ्तार, तीसरे दिन भी पुलिस तैनात
एएसआई व उसका पुत्र गिरफ्तार, तीसरे दिन भी पुलिस तैनात

थाना अटलबंध अंतर्गत इन्द्रानगर कॉलोनी में मंगलवार रात बाराती व एक अन्य पक्ष में हुए विवाद में पुलिस ने गुरुवार को आरोपित सहायक उपनिरीक्षक व उसके पुत्र को गिरफ्तार किया है, जबकि घटना में शामिल रहे एक अन्य आरोपित युवक सहित अन्य फरार फरार है, पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है।

प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि विवाद के दौरान दूसरे पक्ष के मकान के बाहर खड़ी कार में आग लगाने में फरार युवक सहित अन्य की भूमिका सामने आई है। गिरफ्तार एएसआई आरबीएम पुलिस चौकी का प्रभारी है।

कॉलोनी में तीसरे दिन भी ऐहतियातन के तौर पर पुलिस बल तैनात रहा। थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीना ने बताया कि इन्द्रानगर कॉलोनी में हुई घटना में आरोपित एएसआई रामकिशन पुत्र कलुआराम जाटव व उसके पुत्र राकेश को गिरफ्तार किया है।

प्रकरण में शामिल नामजद आरोपित और एएसआई का छोटा पुत्र सोनू जाटव फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों को शुक्रवार सुबह कोर्ट में पेश करेगी।

ज्ञात रहे कि इन्द्रानगर कॉलोनी में एएसआई रामकिशन की पुत्री की मंगलवार रात शादी थी। बारात कॉलोनी निवासी कन्हैयालाल जाट के मकान के सामने से निकल रही थी। कन्हैयालाल की भी लड़की की 21 अप्रेल की शादी थी।

जिस पर कन्हैयालाल की पत्नी मंजू ने पुराने रिवाज का हवाला देते हुए लड़की की शादी वाले मकान के सामने से अन्य कोई दूल्हा नहीं निकलने की बात कही। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान पथराव हो गया और कन्हैयालाल की मकान के बाहर खड़ी कार को उत्पातियों ने आग लगा दी।

सूचना पर शहर के थानों की पुलिस व आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और देर रात मामला शांत कराया। उधर, कन्हैयालाल की पुत्री की शादी को देखते हुए कॉलोनी में दोनों पक्षों के मकान के पास पुलिस बल तैनात किया हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें