जोधपुर सरहद के जवानों के लिए पानी व गर्मी की समस्याओं का निकालेंगे हल: शर्मा
सरहद पर तैनात जवानों के लिए पानी और गर्मी जनित समस्याओं का निराकरण निकालेंगे। यह बात शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के के शर्मा ने कही। सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के के शर्मा ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में बताया कि बॉर्डर पर हमारे जवानों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ता है।
साथ ही कुछ इलाकों में पेयजल की समस्याएं भी हैं। जिनका जल्दी ही निराकरण निकाला जाएगा। एयरपोर्ट पर पहुंचे सीसुब के महानिदेशक का जोधपुर बीएसएफ राजस्थान सीमांत के महानिरीक्षक डॉ. बी आर मेघवाल व अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया।
जवानों से मिल कर समस्याओं का निकालेंगे हल
दो दिवसीय दौरे के दौरान महानिदेशक बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था और वहां की सुविधाओं का जायजा लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर इनको और बेहतर बनाने पर चर्चा करेंगे। वे जैसलमेर जाकर सीमा पर तैनात जवानों से भी मिलेंगे। फिलहाल एयरपोर्ट से वे सीधे जोधपुर बीएसएफ के मुुख्यालय के लिए निकल गए। रात्रि विश्राम के बाद वे शनिवार को जैसलमेर बॉर्डर के लिए प्रस्थान करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें