बाड़मेर सांसद चौधरी ने ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम की शुरूआत कीबाड़मेर 18 अप्रैल ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अन्तर्गत बिशाला व बिशाला आगौर मे बाङमेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने शिरकत कर अभियान की शुरूआत की।बाड़मेर ग्रामीण प्रभारी भाखरसिंह सोनड़ी ने बताया कि सोमवार को प्रातः 11 बजे बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने भीमराव अम्बेडकर की जयंति के उपलक्ष में ग्रामोंदय से भारत उदय कार्यक्रम में अटल सेवा केन्द्र मे किसानों को कृषि से समबन्धित जानकारी दी व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा सीधा किसानों तक पहुंचे। सांसद चैधरी, एसडीएम हिमथाराम मेहरा, विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने जहरीली शराब से मरने वालों बिशाला आगौर के खीमाराम सांसी के घर व गुलाराम मेघवाल घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सात्वना दी। इनके साथ गिरीराज जोशी, भाखरसिह सोनङी, अनोपाराम, खुशालाराम, भाखरसिह भाटी, सहित सैकङो ग्रामीण मौजूद रहेे।
जालोर समाचार। जालोर जिले से आज की सरकारी ख़बरें जल स्वावलम्बन सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर बैठक का आयोजनजालोर 18 अप्रेल - राज्य सरकार के निर्देशानुसार जल स्वावलम्बन सप्ताह के तहत चिन्हित ग्रामों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाकर अब तक किये गये कार्यो की समीक्षा के साथ ही ग्रामीणजनों की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी । जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी 24 अप्रेल तक जल स्वावलम्बन सप्ताह का आयोजन किया जायेगा जिसमें जिले में चिन्हित 29 स्थानों पर बैठकों का आयोजन किया जाकर मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत अब तक करवायें गये कार्यो की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। उन्होनें सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल स्वावलम्बन सप्ताह के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में जिले के समस्त जन प्रतिनिधियों, माननीय सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समितियों के सदस्यों को भ्रमण करने के लिए आमंन्त्रिात किया जाये। उन्होनें बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 20 अप्रेल को घाणा, भोरडा, सामतीपुरा, देच्छु, कोरा, दांसपा, चाटवाडा, सेरणा, बिजरोल खेडा व निम्बाऊ में बैठके आयोजित की जायेगी वही 21 अप्रेल को बाला, रामा, सांकरणा, बादनवाडी, लेटा, भागल सेफ्टा, करडा, सामरनी, बाकरा, बासडाधनजी, मोदरा व पमाणा में बैठक होगी जबकि 22 अप्रेल को भाद्राजून, उण, गोदन, धानसा, दांतवाडा व जोधावास में बैठकों का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि उक्त निर्धारित बैठकों में ग्रामवासियों के साथ अभियान के अन्तर्गत अभी तक सम्पन्न करवायें गये कार्यो की प्रगति की समीक्षा की जायेगी वही ग्रामवासियों को जल संचय के सम्बन्ध में प्रतिज्ञा भी दिलवाई जायेगी। इसी प्रकार इन बैठकों में विभिन्न दानदाताओं एवं संगठनों द्वारा अभियान में सहयोग के लिए पूर्व में की गई घोषणाओं के विरूद्व वास्तविक रूप से प्राप्त सहयोग राशि की समीक्षा एवं शेष सहयोग प्राप्त करने के लिए प्रयास किए जायेगी। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में 10 हजार से अधिक का सहयोग यथा नकद राशि सामग्री एवं मशीन के रूप में दिये जाने वाले दानदाताओं को सम्मानित करवाने के लिए उनके नाम प्रेषित किये जाने का कार्य भी किया जायेगा वही ग्रामवासियों को श्रम दिवस में श्रमदान के लिए प्रेरित करना तथा अभियान के अन्तर्गत पूर्ण हो चुके कार्यो का उद्घाटन आदि भी करवाया जायेगा इसी भांति उक्त बैठकों के पूर्व या बाद में प्रत्येक गांव में ग्रामवासियों, महिलाओं, विद्यार्थियों एवं युवाओं की एक जल स्वावलम्बन सामूहिक रैली निकाली जायेगी। जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्राी जल स्वालम्बन अभियान से जुडे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे जल स्वावलम्बन सप्ताह को सफल बनाने के लिए आवश्यक कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। ----000--- संभावित बाल विवाहों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देशजालोर 18 अप्रे्रल - जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, तहसीलदारों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रा में 9 मई अक्षय तृतीया पर होनें वाले संभावित बाल विवाहों की रोकथाम के लिए पुख्ता इन्तजाम करें तथा इसमें किसी भी प्रकार की कौत्ताही नही बरतें। जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने निर्देशित किया कि गत वर्षो की भांति बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम के लिए ग्राम एवं तहसील स्तर पर पदस्थापित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों, वृत्ताधिकारी, थानाधिकारी, पटवारियों, भू-अभिलेख निरीक्षको, ग्राम पंचायत सचिवो, ग्राम सेवको, कृषि पर्यवेक्षको, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, अध्यापको, नगरपरिषद व नगरपालिका के कर्मचारियों, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचो व वार्ड पंचो के माध्यम से बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 एवं बाल विवाह प्रतिषेध नियम 2007 के अन्तर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं आम जन को जानकारी कराते हुए जन जागृति उत्पन्न करने एवं बाल विवाह रोके जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जायें। उन्होनें बताया कि बाल विवाह को रोकने के लिए समाज की मानसिकता एवं सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाना आवश्यक है। बाल विवाह की रोकथाम के लिए जन सहभागिता व चेतना जागृत करने के लिए उपखण्ड स्तर पर कार्य योजना बनाई जाकर आवश्यक कार्य किया जाये। उन्होनें निर्देशित किया कि बाल विवाहों की प्रभावी रोकथाम के लिए जहां आवश्यक हो कानून के द्वारा बाल विवाहों को रोका जाना है इसलिए जिले के सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेटों का दायित्व है कि वे बाल विवाहों की रोकथाम के सम्बन्ध में अपने-अपने क्षेत्रों में बाल विवाह रोकने के लिए समुचित कार्यवाही करें एवं बाल विवाह की सूचना प्राप्त हानें पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 एवं बाल विवाह प्रतिषेध नियम 2007 के तहत कानूनी कार्यवाही सम्पादित की जाये। बाल विवाह की रोकथाम के लिए स्थापित कट्रोल रूम चैबीस घंटे क्रियाशील रहें तथा बाल विवाहों के आयोजन किये जाने की स्थिति में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 की धारा 16 के तहत नियुक्त ‘‘ बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों‘‘ (उपखण्ड मजिस्ट्रेट) की जबावदेही नियत की गई है जिनके क्षेत्रा में बाल विवाह सम्पन्न होनें की घटना होती है, उनके विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। संभावित बाल विवाहों की रोकथाम के लिए इस प्रकार किये जा सकेगें कार्य जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देशित किया कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला व ब्लाॅक स्तर पर गठित विभिन्न स्वयं सहायता समूह, महिला समूह, स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, साथिन व सहयोगिनी के कोर ग्रुप को सक्रिय किया जायें। विवाह सम्पन्न कराने में सहयोगी यथा हलवाई, बैण्ड-बाजा वाले, पण्डित, बाराती, पाण्डाल व टेन्ट लगाने वाले, ट्रान्सपोर्ट्स इत्यादि को बाल विवाह में सहयोग न करने का आवश्वासन लेना और उन्हें कानून के बारे में जानकारी देना, जहां आवश्यक हो, समूहों व संस्थाओं के माध्यम से जन सहभागिता के कार्यक्रम आयोजित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करना। निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के साथ चेतना बैठकांे का आयोजन करना तथा ग्राम सभाओं में सामूहिक रूप से बाल विवाह के दुष्प्रभावो के बारे में चर्चा कर रोकथाम की कार्यवाही करना, किशोरियांे, महिला समूहांे, स्वयं सहायता समूहों व विभिन्न विभागों के कार्यकत्र्ता जैसे स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, कृषि, समाज कल्याण, प्राथमिक शिक्षा विभागो के साथ समन्वय बैठक आयोजित करना। प्रिन्टिंग प्रेस वाले वर वधु की जन्म तिथि के प्रमाण पत्रा के बाद ही छापें विवाह पन्त्रिाका विवाह के लिए प्रकाशित होने वाले निमन्त्राण पत्रा छपवाने के लिए वर-वघु की आयु के प्रमाण पत्रा प्रिन्टिंग प्रेस वालो के पास रहे अथवा निमन्त्राण पत्रा पर वर-वधु की जन्म तिथि प्रिन्ट किये जाने के लिए प्रिन्टिग प्रेसों को पाबन्द किया जाये। सार्वजनिक स्थानांे पर सूचना बाॅक्स रखे जायें एवं इसके लिए नियन्त्राण कक्ष भी स्थापित किया जायें। विद्यालयों के स्तर पर बाल विवाह के दुष्परिणामों व इससे सम्बन्धित विधिक प्रावधानांे की जानकारी दिये जाने के लिए सभी स्कूलों को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रार. द्वारा उनके स्तर से कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। गांव मौहल्लों के उन परिवारों में जहां बाल विवाह होने की आशंका हो, समन्वित रूप से समझाईश करना तथा आवश्यक हो तो कानून द्वारा बाल विवाह को रोका जाये।ग्राम स्तरीय कार्यकत्ताओं की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जायेंबाल विवाह रोकथाम के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के ग्राम स्तरीय कार्यकत्ताओ को जोडा जाये वही पटवारियों एवं अध्यापिकाओं इत्यादि को बाल विवाह की संभावना होने पर निकट के पुलिस स्टेशन में सूचना देने के लिए पाबन्द किया जायें। बाल विवाह की रोकथाम के लिए तुरन्त प्रभाव से जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं समस्त उपखण्ड कार्यालयों में नियन्त्राण कक्ष स्थापित किये जाये। ---000---प्रचार सामग्री का वितरण करने के निर्देशजालोर 18 अप्रेल - जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिले के सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत भिजवाई गई प्रचार सामग्री को क्षेत्रा के सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाने के साथ ही अटल सेवा केन्द्रों पर आयोजित कार्यक्रमों में इसका उपयोग सुनिश्चित किया जायें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने जिले के सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रचार सामग्री यथा फोल्डर व पुस्तके उन्हे भिजवाई गई है जिसका उपयोग क्षेत्रा के जन प्रतिनिधियों (जिला प्रमुख, उप प्रमुख, प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों, सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच एवं नगरीय निकायोें के पार्षदों आदि को) इनका वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। ----000---जवाहर नवोदय विधालय में रविवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजनजालोर 18 अप्रेल - जवाहर नवोदय विधालय जसवन्तपुरा में शिक्षा सत्रा 2016-17 के लिए कक्षा 9 वीं में रिक्त रहे स्थानों के लिए 24 अप्रेल रविवार को प्रातः 10.00 बजे से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जवाहर नवोदय विधालय के प्राचार्य हरनाथ सिंह चारण ने बताया कि शिक्षा सत्रा 2016-17 में कक्षा 9 वीं में रिक्त रहे स्थानों के लिए 24 अप्रेल को लेटरल एन्ट्री परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत आवेदन पत्रा भरने वाले अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्रा कार्यालय से 21 अप्रेल तक प्राप्त कर लेवें वही अपने रोल नम्बर विधालय की वेबसाईट पर भी देखे जा सकेगें। उन्होनें बताया कि आवेदन पत्रा जमा क्रमांक 1 से 600 तक की प्रवेश परीक्षा जसवन्तपुरा में एवं 601 से 1440 तक की प्रवेश परीक्षा भीनमाल केन्द्र पर आयोजित की जायेगी। ----000----दवे/180416
बाड़मेर समाचार डायरी। आज की ख़बरें बाड़मेर कचहरी पररसर से बाड़मेर जल स्वावलंबन सप्ताह प्रारंभ, 24 अप्रेल तक होंगे कई आयोजनबाड़मेर, 18 अप्रेल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार सोमवार से बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान शुरू हुआ। जिला कलक्टर ने जल स्वावलंबन अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए है।जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जल स्वावलंबन अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमांे मंे जिले के समस्त जन प्रतिनिधियांे सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, पंचायत समिति के प्रधान, जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यांे को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें के भ्रमण के लिए आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि इस कार्यक्रम मंे धार्मिक ट्रस्टांे एवं सामाजिक संगठनांे के प्रतिनिधियांे को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए है। जल स्वावलंबन अभियान के दौरान ग्रामवासियांे के साथ बैठक कर अभियान के अन्तर्गत अभी तक करवाए गए कार्याें की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा अभियान के अन्तर्गत पूर्ण हो चुके कार्याें का उदघाटन करवाने तथा ग्रामीणांे को अभियान से संबंधित प्रतिज्ञा दिलवाने को कहा गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रत्येक गांव मंे ग्रामीणांे, महिलाआंे, विद्यार्थियांे एवं युवकांे की एक जल स्वावलंबन सामूहिक रैली भी सप्ताह के शुरूआत मंे निकाली जा सकती है। इसके लिए प्रति रैली 1600 रूपए व्यय किए जा सकते है। उन्हांेने विभिन्न दानदाताआंे एवं संगठनांे की ओर से अभियान मंे सहयोग के लिए पूर्व मंे की गई घोषणाआंे के विरूद्व वास्तविक रूप से प्राप्त सहयोग की समीक्षा करने के साथ शेष सहयोग प्राप्त करने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर शर्मा ने जिले के समस्त उपखंड एवं विकास अधिकारियांे को जल स्वावलंबन अभियान के दौरान प्रतिदिन गतिविधियां आयोजित करवाकर इसकी प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए है।ग्रामीणांे के साथ अधिकारी भी करें श्रमदानः जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियांे को ग्रामीणांे के साथ इस अभियान के तहत चल रहे कार्याें के निरीक्षण कर उनको श्रमदान के लिए प्रेरित करना तथा अधिकारियांे को स्वयं भी श्रमदान करने के निर्देश दिए है।दानदाता होंगे जिला स्तर पर सम्मानितः राज्य सरकार के निर्देशानुसार जल स्वावलंबन सप्ताह के दौरान जिला स्तर पर कार्यशाला आयोजित कर इस अभियान मंे 10 हजार रूपए से अधिक का सहयोग नकद, सामग्री एवं मशीन के रूप मंे दिए जाने वाले दानदाताआंे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के निर्देश दिए गए है। इस कार्यशाला मंे प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव, धार्मिक ट्रस्टों एवं सामाजिक संगठनांे के प्रतिनिधियांे को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए है। इस कार्यशाला पर 24 हजार रूपए की राशि व्यय की जा सकती है।ग्राम उदय से भारत उदय अभियान 24 अप्रेल को होगा विशेष ग्राम सभाआंे का आयोजनबाड़मेर, 18 अप्रेल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 14 अप्रैल से बाड़मेर जिले में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का समापन राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर 24 अप्रैल को विशेष ग्राम सभाओं के साथ होगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियांे के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। इस समिति मंे जिला कलक्टर अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को सदस्य बनाया गया है। उन्हांेने बताया कि पंचायत समिति पर अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा को बाड़मेर पंचायत समिति, वीरेन्द्रसिंह चैधरी को बायतू एवं गिड़ा, उदयभानु चारण को बालोतरा, कल्याणपुर एवं पाटोदी, चन्द्रभानसिंह भाटी को शिव एवं गडरारोड़, सुरेन्द्रसिंह मीना को सिवाना एवं समदड़ी, नाथूसिंह राठौड़ को सिणधरी एवं गुड़ामालानी, श्रवणसिंह राजावत को सेड़वा, चैहटन,धनाउ एवं रामसर, मणीलाल तीरगर को धोरीमन्ना पंचायत समिति क्षेत्र का नोडल अधिकारी बनाया गया है।जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत द्वितीय चरण मंे 20 अप्रेल तक ग्राम किसान सभा तथा तृतीय चरण मंे ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा। ग्राम सभा में स्वच्छता कार्यक्रम, महानरेगा, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रेल को ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे। इस प्रसारण को समस्त ग्राम सभाओं में टीवी पर दिखाने एवं रेडियो पर सुनाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 21 से 24 अप्रेल के बीच प्रभातफेरी, स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक गतिविधियां एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।उन्हांेने बताया कि प्रसारण कार्यक्रम देखने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में अटल सेवा केन्द्र में टीवी, डिस्पले यूनिट लगाकर कार्यक्रम देखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। तृतीय चरण के दौरान आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं मंे 73 वें सविधान संशोधन के जरिए दी गई शक्तियों की जानकारी दी जाएगी। ग्राम सभाओं में अनुसूचित जाति वर्ग की मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि 21 से 24 अप्रेल के बीच स्वच्छता अभियान का भी आयोजन होगा। इसमें गांव की सड़कों, गलियों की सफाई, जल निकायों, हैण्डपम्प की सफाई का कार्य किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकुद प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाएगी। प्रत्येक ग्राम सभा की विडियोग्राफी करवाने के निर्देश दिए गए है। इधर, सोमवार को विशाला मंे ग्राम उदय से भारत उदय अभियान मंे सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने शिरकत की। इस दौरान ग्रामीणांे को अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई।जिला कलेक्टर की मई माह मंे होने वाली
रात्रि चैपालांे का कार्यक्रम घोषितबाड़मेर,18 अप्रेल। जिला कलक्टर के माह मई मंे होने वाले ग्राम पंचायतांे के भ्रमण, निरीक्षण एवं रात्रि चैपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजन की समस्याआंे के समाधान करने के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 6 मई को शिव पंचायत समिति की गूंगा एवं हड़वा कलस्टर ग्राम पंचायत के लिए गूंगा मंे रात्रि चैपाल आयोजित होगी। सिणधरी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पायला कला एवं सड़ा कलस्टर के लिए 10 मई को पायलाकला, बाड़मेर पंचायत समिति की राणीगांव एवं उंडखा ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए 13 मई को राणीगांव ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चैपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि सेड़वा पंचायत समिति की बाखासर एवं सता ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए 20 मई को बाखासर, तिलवाड़ा एवं चांदेसरा ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए 24 मई को ग्राम पंचायत तिलवाड़ा मंे रात्रि चैपाल का आयोजन होगा। इसी तरह 27 मई को छाछरलाई कला एवं सरवड़ी ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय छाछरलाई कला मंे रात्रि चैपाल आयोजित होगी। इस दौरान जिला कलक्टर आमजन की समस्याएं सुनकर समाधान करेंगे। प्रत्येक रात्रि चैपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चैपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि चैपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चैपाल की समाप्ति पर खुली चैपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी। इस दौरान मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी, पेयजल एवं विद्यृत व्यवस्था की स्थिति, राशन सामग्री का वितरण, पोषाहार वितरण संबंधित समस्याआंे की जन सुनवाई की जाएगी। इसी तरह ग्राम क्षेत्र मंे पदस्थापित कर्मचारियांे के डयूटी पर अनुपस्थित रहने संबंधित शिकायतांे की सुनवाई की जाएगी।रजिस्टर मंे दर्ज होगी समस्याएंः जिला कलक्टर के रात्रि चैपाल मंे प्रस्तुत की जाने वाली शिकायतांे एवं समस्याआंे की मोनेटरिंग उपखंड अधिकारी अथवा संबंधित तहसीलदार के निर्देशन मंे होगी। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारियांे को निर्धारित प्रपत्र मंे रजिस्टर तैयार करने एवं जिला कलक्टर के पहुंचने से पहले नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी द्वारा प्रार्थियांे के विवरण की पूर्ति करवाकर प्रत्येक प्रार्थना पत्र पर रजिस्टर की क्रम संख्या दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रमांक के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रि चैपाल के बाद संबंधित अधिकारियांे को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इन प्रार्थना पत्रांे पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही संबंधित उपखंड क्षेत्र मंे आगामी तिथि को होने वाली रात्रि चैपाल के दौरान इन पर की गई कार्यवाही से जिला कलक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 21 कोबाड़मेर,18 अप्रेल। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2015-16 के लिए आवंटित लक्ष्यांे के माह मार्च तक के विरूद्व अर्जित उपलब्धियांे की समीक्षा के लिए गठित द्वितीय स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक 21 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे होने वाली इस समीक्षा बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 27 कोबाड़मेर,18 अप्रेल। प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्री कार्यक्रम वर्ष 2016-17 के लिए आवंटित लक्ष्यांे के विरूद्व मार्च माह मंे अर्जित उपलब्धियांे की त्रैमासिक समीक्षा बैठक 27 अप्रेल को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस दौरान बहु क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत कलस्टर बनाने के प्रस्तावांे का भी चर्चा के उपरांत अनुमोदन किया जाना है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष की जनसुनवाई 22 कोबाड़मेर,18 अप्रेल। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया 22 अप्रेल को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे जनसुनवाई मंे आमजन की समस्याएं सुनेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया 22 अप्रेल को दोपहर दो बजे जिला कलक्टर कार्यालय मंे जनसुनवाई करेंगे। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को अनुसूचित जाति आयोग से संबंधित प्रकरणांे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। पृथ्वी दिवस पर होंगे कई आयोजनबाड़मेर,18 अप्रेल। जिले मंे 22 अप्रेल को पृथ्वी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 22 अप्रेल को वृहद स्तर पर पृथ्वी दिवस मनाने के लिए उप वन संरक्षक, क्षेत्रीय अधिकारी राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बालोतरा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्राथमिक, आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर एवं बालोतरा को निर्देशित किया गया है। उन्हांेने बताया कि इस दौरान ग्रामीण इलाकांे मंे फिल्म प्रदर्शन, पौधांे के संरक्षण संबंधित जानकारी देने, प्रदर्शनी, मेला, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, गीत एवं संगीत शो, रैलियां निकालने, वाद विवाद समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं तथा कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।सफलता की कहानी - मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान
टांको मे होगा 3.64 करोड़ लीटर वर्षा जल संग्रहण
बाड़मेर, 18 अप्रैल। मुख्यमन्त्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत बाड़मेर जिले में वर्ष 2015-16 में 53 ग्राम पंचायतों के 142 ग्रामों में 6021 कार्य प्रस्तावित किये गये थे। जिसमें से अब तक 5145 कार्यो की वितीय स्वीकृति जारी कर 2937 कार्य प्रारम्भ किये जा चुके हैं। प्रारम्भ कार्यो में से 1008 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। अब तक पूर्ण कार्यो में लगभग 809 वर्षा जलसंग्रहण टांको का निर्माण किया गया हैं। इन टांको से 3.64 करोड़ लीटर वर्षा जल संग्रहण किया जा सकेगा। सामान्य वर्षा की स्थिति में इन टांको से करीबन 809 परिवारों को वर्ष पर्यन्त फ्लोराईड मुक्त शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तीसरे चरण में 21 से 24 अप्रेल तक स्वच्छ भारत मिषन
के रुप में मनाया जाएगा - विविध कार्यक्रम आयोजित होगें जैसलमेर , 18 अप्रेल। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तीसरे चरण में 21 से 24 अप्रेल तक स्वच्छ भारत मिषन के रुप में मनाया जाएगा एवं प्रत्येक ग्राम स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित होगें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जिला परिषद नारायण्सिंह चारण ने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देषित किया हैं कि वे 21 से 24 अप्रेल तक विविध कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित करावें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चारण ने बताया कि 21 अप्रेल को ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता जागरुकता रैली का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन उत्तरदायी नोडल प्रधानाध्यापक व ग्रामसेवक होगें। इसी प्रकार 22 अप्रेल को ग्राम पंचायत स्तर पर ट्रिगरिंग एवं निगरानी समितियों के गठन की प्रक्रिया व गतिविधियां सुनिष्चित की जाएगी। इसके साथ ही ग्राम पंचायत हाथ से मैला ढोने वाले कार्मिकों की पहचान एवं उनके सामाजिक, अर्थिक पुर्नवास की कार्ययोजना बनाना , ग्राम पंचायत स्तर पर शौचालय विहीन परिवारों से सम्पर्क एवं प्रेरित करना ,षौचालय निर्माण की सामग्री की उपलब्धता के लिए वेण्डर क सहयोग लेना तथा पंचायत स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नोडल विद्यालय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के उत्तरदायी सरपंच, वार्डपंच ,नोडल प्रधानाध्यापक ,पटवारी ,एएनएम ,ग्रामसेवक ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व उचित मूल्य दुकानदार होगें। उन्होंने बताया कि 23 अप्रेल को ग्रामपंचायत स्तर पर सार्वजनिक स्थानों तथा पंचायत भवन, स्वास्थ्य केन्द्र तथा विद्यालय मुख्य मार्गो पर श्रमदान किया जाएगा। इसके उत्तरदायी सरपंच व ग्रामसेवक होगें। 24 अप्रेल को ग्राम पंचायत स्तर पर विषेष ग्रामसभा का आयोजन होगा। ग्रामसभा में ग्रामपंचायत को खुले में शौचमुक्त करने की कार्ययोजना तैयार कर पंचायत को खुले में शौचमुक्त बनाने की संभावित तिथि की घोषणा करायी जाएगी एवं उपस्थित सभी व्यक्तियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी जाएगी। इस कार्यक्रम के उत्तरदायी संबंधित सरपंच एवं ग्रामसेवक होगें। उन्होंने सभी गतिविधियों के फोटोग्राफ मय प्रतिवेदन 25 अप्रेल को प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। उन्होंने इसके साथ ही सभी कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार कराने एवं एक प्रेसनोट की प्रति सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। --000--मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन में कार्य करने वाले श्रमिकों का भी पंजीयन किया जाएगा जैसलमेर, 18 अप्रेल। श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन में नाडी, जालाब खुदाई ,टांका निर्माण कार्य आदि में लगे श्रमिकों का भी पंजीयन किया जाकर उन्हें हिताधिकारी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य में लगे श्रमिक अपने तीन फोटो, राषनकार्ड ,आधारकार्ड ,भामाषाह कार्ड ,मतदाता परिचय-पत्र, बैंक की पास-बुक की छायाप्रतिलिपि संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक से तत्काल संपर्क स्थापित कर अपना श्रमिक पंजीयन कार्ड अवष्य ही बनवा लें ताकि श्रमिक को राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं में सहायता दिला सकें। श्रम कल्याण अधिकारी चारण ने इस संबंध में तीनों समितियों जैसलमेर ,सम तथा सांकड़ के विकास अधिकारीगण से आग्रह किया हैं कि वे सम्बन्ध में विषेष ध्यान देकर ग्रामसेवकों को आवष्यक निर्देष प्रदान कर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना में नियोजित श्रमिकों के एक विषेष अभियान चलाया जाकर श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाए जाने सुनिष्चित करावें। ---000---जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आगामी 29 अप्रेल को होगी
प्रगति सहित बैठक में उपस्थित होने के लिए संबंधित को दिए गए हैं निर्देष जैसलमेर, 18 अप्रेल। जिले में श्रमिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं कल्याण करने के उद्धेष्य से पंजीयन करने एवं उनके कल्याण की योजनाएं संचालित करने तथा विभागों के मध्य बेहतर तालमेल के लिए सनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल हिताधिकारियों के बच्चों के लिए षिक्षा सहायता (छात्रवृति ) योजना एवं कौषल शक्ति योजना बच्चों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार के निर्देषानुसार गठित जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता मे आगामी 29 अप्रेल शुक्रवार को दोपहर 12ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर भागीरथ शर्मा ने इस बैठक में सम्मिलित होने वाजे समिति के सभी सदस्यगणों को निर्देषित किया हैं कि वे नियत तिथि को यथासमय पर विभागीय सूचनाओं एवं पूर्ण प्रगति के साथ उपस्थित होना सुनिष्चित करावें। -
जैसलमेर, जिले में पेयजल आपूर्ति सूचारू रूप से बनाये रखने के दिये निर्देष
मौसमी बीमारीयों के उपचार के प्रति सजग रहें चिकित्सा अधिकारी जैसलमेर, 18 अप्रेल/ अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे गर्मी को ध्यान में रखते हुए शहरी व ग्रामिण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखते हुए लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होने विधुत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे जलदाय विभाग के बकाया नलकूपो को प्राथमिकता से विधुत कनेक्षन करने की कार्यवाही करावे। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारीयों को आवष्कता के अनुरूप जहां पानी की ज्यादा समस्या हो वहां टंेकरों से पेयजल परिवहन कर लोगों को पीने का पानी समय पर उपलब्ध करावें। अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली, एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैैठक मे उन्होंने फलसूण्ड क्षेत्र में जहां पानी की समस्या की खबरे ज्यादा आती वहां पानी आपूर्ति समय पर करवाना सूनिष्चि करावें। उन्होने कनिष्ठ अभियन्ताओं को फिल्ड में भ्रमण कर पेयजल आपूर्ति की प्रभावी माॅनिटरिग करवाने की व्यवस्था कराने पर विषेष जोर दिया। उन्होंने नहर बन्दी में पीने के पानी का पर्याप्त मात्रा में भंडारण करने के निर्देष दिये ताकि बन्दी के दौरान पीने के पानी की कमी नही रहे। उन्होंने जलदाय विभाग के अभिन्ताओं को इस सम्बन्ध में विषेष सतर्कता बरतने के निर्देष दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये की वे सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर मौसमी बीमारियों के उपचार की उचित व्यवस्था रखे। उन्होने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा की एवं पात्र लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित कराने के निर्देष दिये। उन्हांेने आरोग्य राजस्थान क्रायक्रम के अन्तर्गत शत प्रतिषत सर्वे कराने के साथ ही रेफर किये गये मरीजों का फोलोअप कराने के निर्देष दिये। उन्होंने संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिये की वे पषुओं में कर्रा रोग के उपचार के सम्बन्ध में पषुपालकों को अवगत करावें। उन्होंने उन्नत नष्ल के पषुओं के पालन के लिये पषुपालकों को प्रेरित करने पर बल दिया। उन्होंने नकारा बैलों का बद्धियाकरण कराने पर भी जोर दिया। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को गौरव पथ के साथ सभी नालियों का निर्माण कराने के निर्देष दिये। बैठक में नगरीय निकाय के अधिकारी को शहर में पाॅलीथीन उपयोग की रोकथाम के लिये विषेष अभियान चलाकर धर पकड़ की कार्यवाही कराने के निर्देष दिये। बैठक मे अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी हरीष माथुर, अधिषषी अभियन्ता जलदाय ए.के. पाण्डे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर नायक, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ.मलखान मीणा के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे। --000--शाला प्रवेषोत्सव की तैयारी के सम्बन्ध में बैठक 21 अप्रेल कोजैसलमेर, 18 अप्रेल/प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन दों चरणों मे सम्पन्न करवाने के क्रम मे पूर्व तैयारीं एवं आवष्यक दिषानिर्देष प्रदान करवाने के लिये जिलें के समस्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विधालयों के नोंडल संस्थाप्रधानों की बैंठक का आयोजन अमर शहीद सागरमल गोंपा राउमावि जैसलमेर मे 21 अप्रेल (गुरूवार) को प्रातः 11.00बजें आयोजित की जावेगीं। जिसमें समस्त नोडल संस्थाप्रधानों को आवष्यक रूप से भाग लेने बाबत् निर्देषित किया गया है। जिला षिक्षा अधिकारीं माध्यमिक हरिप्रकाष डेण्डोंर के अनुसार नोडल बैंठक मे प्रवेषोत्सव कार्यक्रम 2016 के दिषानिर्देषों से अवगत करवाया जाकर नामांकन लक्ष्यों की शत-प्रतिषत पूर्ति हेतु सार्थक प्रयास के संबंध मे विचार विमर्ष किया जावेगा। नोडल बैठक मे सक्षम उच्चाधिकारियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगें तथा कार्यक्रम की दैनिक माॅनिटरिंग की जावेगीं। प्रवेषोंत्सव के संबंध मे प्राप्त विस्तृत दिषा-निर्देष एंव करणीय कार्याें की सूचीं तथा तिथि अनुसार सम्पादित किये जाने वाले कार्यक्रम कार्यालय द्वारा पूर्व मे ही पत्र जारीं किये जा चुकें है। डेण्डोंर के अनुसार समस्त संस्थाप्रधान पत्रानुसार कार्यवाही सुनिष्चित कर पालना करेंगें एवं समस्त सूचना वांछित समय तथा तिथियों के साथ-2 दैनिक रूप से निर्धारित प्रपत्रों (1 से 5) मे नोडल के माध्यम से इस कार्यालय को भिजवाना सुनिष्चित करेंगंें। पालना सुनिष्चित नही होनें पर संबंधित के विरूध्द सक्षम अधिकारीं द्वारा अनुषासनात्मक कार्यवाहीं प्रस्तावित की जावेगीं। --000--
ग्रुप फॉर पीपुल्स की बैठक आयोजित
बाड़मेर पक्षियों के लिए परिंडे और शहर में प्याऊ स्टेण्ड लगाएंगे ग्रुप फॉर पीपुल्सबाड़मेर सामाजिक सरोकार से जुड़ा युवाओं के ग्रुप फॉर पीपुल्स जल्द पक्षियों के लिए इक्कीस सौ परिण्डे और शहर में इंसानो के पीने के पानी के लिए प्याऊ स्टेण्ड लगाएंगे ,यह निर्णय रविवार को ग्रुप के कार्यालय में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की अध्यक्ष अक्षयदान बारहट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दर्जन सिंह गुडिसर ,बाबू भाई शेख ,नरेंद्र खत्री ,ओम प्रकाश जोशी ,नरेश देव सारण ,अनिल सुखानी ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,दिलीप सिंह गोगादेव ,छोटू सिंह पंवार ,रमेश कड़वासरा ,रमेश सिंह इंदा ,जय माली ,डॉ हरपाल राव ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,शाहिद हुसैन ,स्वरुप सिंह भाटी ,मदन बारूपाल ,सहित कई कार्यकर्ताओ ने भाग लिया ,उन्होंने बताया की ग्रुप द्वारा गत वर्ष एक हज़ार परिंडे लगाए गए थे जिससे मूक पक्षियों को राहत मिली थी ,इस बार शुरूआती दौर में भीषण गर्मी के कारन पक्षियों की जान सांसत में हे इसीलिए सब कार्यक्रम स्थगित कर पहले परिंडे लगाने का निर्णय लिया गया ,साथ ही लोकरंग संस्था शिव बाड़मेर के सहयोग से प्रथम चरण में चार प्याऊ स्टेण्ड शहर के व्यस्ततम स्थानों पर लगाए जायेंगे ताकि राहगीरों को पीने का पानी उपलब्ध हो ,
बालोतरा.पेड़ से लटकी मिली मां-बाप की 'उम्मीद'क्षेत्र के पचपदरा साल्ट में रविवार को नमक की खदान के पास एक पेड़ से युवक की लटकती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक पचपदरा कस्बे की होटल पर काम करता था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। वहीं पुलिस ने मौका मुआयना कर प्रारंभिक जांच शुरु की।जानकारी के मुताबिक पचपदरा कस्बे से करीब 12 किलोमीटर दूर साल्ट गांव के समीप सूनसान जगह एक नमक की खदान के पास पेड़ से लटकते युवक को देख लोगो ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि युवक का शव तो करीब दो-तीन दिन पुराना होना प्रतीत हुआ। जिस पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर आसपास के क्षेत्र में गहनता से तथ्य जाने। लेकिन पुलिस अभी तक इस मामले में प्रथमदृष्टया से आत्महत्या का मामला बता रही है। मृतक बाड़मेर के दरुड़ा का निवासी मृतक स्वरूप पुत्र मांगाराम देवासी बाड़मेर जिले के दरुड़ा गांव का निवासी है। मृतक परिवार की आर्थिक तंगी के चलते पचपदरा मजदूरी के लिए होटल में काम करता था। होटल से हुआ गायब, तीन दिन बाद मिला शव मृतक स्वरूप शुक्रवार को होटल से गायब हो गया था, जिसके बाद होटल संचालक ने मामला भी दर्ज करवाया था, फिर भी उसे पुलिस ढूंढ नहीं पाई। आखिर उसका शव लोगों ने लटकता देख पुलिस को सूचित किया जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। देवासी समाज के लोगों की उपस्थिति में शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए बालोतरा के नाहटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मां-बाप ने खोया कमाऊ बेटा मां-बाप ने पालन-पोषण कर बेटे को बड़ा किया कि बेटा बड़ा होकर परिवार की आर्थिक तंगी दूर करेगा। लेकिन बेटा तो दुनिया छोड़ कर चला गया। मृतक के पिता कुछ वर्ष पहले के्रसर पर काम करते समय हादसे में घायल हो गए थे। जिसके चलते पिता मजदूरी नही कर पा रहे थे। इसलिए परिवार का पालण पोषण स्वरूप पर निर्भर था। ये क्या हुआ, इसने क्या बिगड़ा है भगवान कुछ वर्ष पहले जब इसके पिता के के्रसर पर हादसा हुआ तो पिता कई वर्षों तक चारपाई पर सोते रहे, परिवार का पालन पोषण मां ने किया। जैसे ही बेटे को बड़ा कर मजदूरी के लिए भेजा। लेकिन जब रविवार को आत्महत्या की सूचना मिली तो मां-बाप के पैरो तले जमीन खिसक गई। बोले-अरे क्या हो गया है भगवान मैंने क्या बिगाड़ा है तेरा...। गांव में हर कोई यही बात करता हुआ नजर आया कि सीधा सा लड़का ऐसा क्यों करेगा। रो-रो कर बिलख पड़ा परिवार जब बेटे के बारे आत्महत्या का सुना तो परिवार के हालात और बिगड़ गए परिवार रो-रो कर बिलख पड़ता हुआ नजर आया। हर कोई यही सोच रहा था, इसका क्या कसूर है बार-बार दु:खों के पहाड़ का सामने करना पड़ रहा है।
जोधपुर डेढ़ा तृतीय गांव में मिसाल बना नशामुक्त शादी समारोहउपखण्ड क्षेत्र के डेढ़ा तृतीय गांव में एक अनूठा शादी समारोह देखने को मिला। इसमें दूल्हे सहित परिवार व बारातियों ने संकल्प लेकर समूचे समाज व गांव में एक मिसाल कायम कर नशा प्रवृति त्यागने का संदेश दिया। बालेसर सहित जिले भर में शादियों की धूम है। गांव-गांव में शादी समारोह हो रहे हैं। इसी दौरान बालेसर उपखण्ड क्षेत्र के डेढ़ा चक तृतीय गांव में पूर्व सैनिक स्वरूपसिंह देवराज के पुत्र राहुलसिंह की भी शादी हुई। लेकिन यह शादी समारोह आम शादियों की तरह नहीं बल्कि समाज व गांव में नशा प्रवृति के खिलाफ एक मिसाल बन गया। शनिवार को स्वरूपसिंह देवराज के पुत्र राहुलसिंह की शादी में उनके परिजन सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। वे सभी नशा मुक्त शादी समारोह में शामिल होकर काफी उत्साहित थे।दूल्हे ने संकल्प लियादूल्हे के पिता स्वरूपसिंह ने बताया कि शादी तय करने के साथ ही नशा मुक्ति का संकल्प लिया था। समाज व गांव में नशे के खिलाफ पहल करने के लिए शादी के कार्ड में भी नशा मुक्त समारोह लिखा था, साथ ही सभी मेहमानों व बारातियों को भी नशा नहीं करने की स्पष्ट हिदायत दी। शनिवार को बारात रवाना होने से पूर्व घर आंगन में सभी बारातियों के साथ दूल्हे राहुलसिंह ने भी समारोह को नशा मुक्त बनाने के लिए हाथ जोड़कर संकल्प लिया व अन्य को भी दिलाया। यही नहीं राहुलसिंह की बारात रावलगढ़ गांव स्वरूपसिंह पुत्र किशोरसिंह के यहां गई। वहां भी नशा छोडऩे का संदेश दिया।
मुंबई।'भाभी जी घर पर है' में दस्तक देने आ रहीं हैं नई अंगूरी भाभीलोकप्रिय धारावाहिक 'भाभी जी घर पर है!' में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री शिल्पा शिंदे अब नहीं करेंगी इस शो में काम। जी हां अभी तक जिन खबरों पर अटकलें लगाई जा रहीं थी अब वह सच हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शो में अंगूरी भाभी के किरदार के लिए शुभांगी अत्रे को चुन लिया गया है।-पाबंदी पर बोली अंगूरी भाभी, मैँ किसी से डरने वाली नहींशुभांगी अत्रे इससे पहले 'कसौटी जिंदगी की', 'कस्तूरी' और 'चिड़िया घर' जैसे धारावाहिक में नजर आ चुकी हैं। इस शो के निर्माता बनइफर कोहली के अनुसार, शुभांगी मासूमियत और आकर्षण का एक आदर्श मिश्रण हैं। वह एक शानदार अभिनेत्री हैं जो आसानी से असाधारण अंगूरी भाभी के किरदार से सभी का दिल जीत लेंगी।-'अंगूरी भाभी' का नया लुक बना देगा दीवानाआपको बता दें कि शिल्पा शिंदे निर्माता के साथ कुछ निजी समस्याओं के चलते वह कुछ समय के लिए शो के सेट पर नहीं पहुंचीं, जिसके चलते इस सप्ताह की शुरुआत में सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सीआईएनटीएए) और भारतीय फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर काउंसिल (सीआईएनटीएए) ने उनके खिलाफ असहयोग करने से संबंधित एक नोटिस जारी किया था।इसका मतलब है कि किसी भी प्रसारक या निर्माता को शिल्पा के साथ फिर काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले 'भाभी जी घर पर है!' में आसिफ शेख, सौम्या टंडन और रोहिताश गौड़ जैसे सितारे हैं।
बांसवाड़ा.युवक को साली से मुस्कुराना पड़ गया भारी, बारात में हो गई पत्थरबाजीदानपुर थाना क्षेत्र के पातीनगरा गांव में रविवार सुबह विवाह समारोह के दौरान मामूली बात पर बाराती और घराती आमने-सामने हो गए। इससे दोनों पक्षों के बीच दो बार पथराव भी हुआ। इसमें एक युवक भी घायल हुआ। वहीं कुछ युवकों के हाथों में लाठी लेकर आने से थोड़े समय के लिए गांव में तनाव की स्थिति पैदा होने से रंग में भंग पड़ गया। बाद में समाज के प्रबुद्ध लोगों की ओर से की गई समझाइश से मामला शांत हुआ। फिर भी बात थाने तक पहुंच गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। एक-दूसरे पर लगाए आरोपश्यामपुरा निवासी कालू पुत्र नाथू मईड़ा ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि वह शनिवार को काका की लड़की के ससुराल पातीनगरा आया था। वहां सुबह छह बजे कोटड़ा से बारात आई थी। तभी बारातियों में से तीन-चार युवक आए और उन्होंने इस बात को लेकर मारपीट शुरू कर दी, क्योंकि कालू अपनी साली से बात कर रहा था। वहीं दूसरी ओर कोटड़ा निवासी श्याम लाल पुत्र नगा ने रिपोर्ट में बताया कि वह सुबह छह बजे पातीनगरा गांव में रतन लाल की लड़की की शादी में आया था। वहां रतन लाल के मेहमान आए श्यामपुरा निवासी बांसवाड़ा के तीन-चार युवक विकास से मारपीट कर रहे थे। तभी वह उनको बचाने के लिए गया तो आरोपितों ने उससे भी मारपीट कर दी।
सादुलपुर.कांप उठी 'खाकी' की रूह जब बदमाशों ने हैड कांस्टेबल को दी ऐसी खौफनाक सजासिधमुख थाना क्षेत्र अन्तर्गत बीती रात्रि को घणाऊ गांव में हैड कांस्टेबल का अपहरण कर जीप में डालकर ले जाने एवं लोहे के सरियों व लाठियों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस की शुरुआती जांच के आधार पर कहा जा रहा है कि स्थाई वारंटीयों को गिरफ्तार करने के प्रयास में हैड कांस्टेबल से रंजिश रखने वाले आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया। सिधमुख थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि हैड कांस्टेबल लक्ष्मणसिंह मय पुलिस दल के साथ शनिवार शाम को गश्त के लिए रवाना हुए थे। 12.30 बजे रात्रि को घणाऊ गांव पहुंचे तो गांव में स्थित शराब ठेके के सामने एक जीप खड़ी होने एवं चार-पांच अन्य लोग इक्कठे होने पर पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए पूछताछ शुरू की। आरोपितों ने हैड कांस्टेबल पर लाठियों व सरियों से हमला कर दिया। मौके पर कांस्टेबल ओमप्रकाश एवं शंकरलाल ने बीच-बचाव भी किया। लेकिन आरोपित हैड कांस्टेबल को जीप में डालकर ले गए। जीप में मारपीट कर चनाणा गांव की रोही के पास फेंक गए। पुलिस को सूचना मिलते ही थानाधिकारी मय पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे तथा हैड कांस्टेबल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। यह थी रंजिशसिधमुख थाना क्षेत्र के गांव चनाणा छोटा निवासी स्थाई वारंटी विनोद एवं भादर को गिरफ्तार करने के लिए हैड कांस्टेबल लक्ष्मणसिंह ने अनेक बार उनके घरों में दबिश दी। जिसके चलते आरोपित हैड कांस्टेबल से रंजिश रखने लगे। बीती रात्रि को जब आरोपितों से पूछताछ की तो आरोपितों ने नाराजगी जताते हुए हैड कांस्टेबल के साथ मारपीट कर डाली। यह है आरोपितचनाणा छोटा निवासी विनोद कुमार, भादरराम, ददरेवा निवासी धर्मपाल, खेमाणा निवासी सतीश, लाखलाण निवासी सुनील व एक अन्य आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने हैड कांस्टेबल की रिपोर्ट पर अपहरण कर ले जाने तथा लाठियों से मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया हैपूरी रात दौड़ी पुलिसथानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी की। गांव चनाणा छोटा, ददरेवा, खेमाणा, सादुलपुर, लाखलाण आदि संभावित जगहों पर दबिश दी। दो आरोपित चनाणा छोटा निवासी भादर एवं ददरेवा निवासी धर्मपाल को गिरफ्तार किया है।
अहमदाबाद।महेसाणा में आगजनी, इंटरनेट बैन, कल गुजरात बंद
गुजरात के महेसाणा में रविवार को सरदार पटेल ग्रुप के अध्यक्ष लालजी पटेल समेत उनके संगठन की ओर से आयोजित जेल भरो आंदोलन के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के विरोध में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) ने सोमवार को गुजरात बंद का आहवान किया है।
उधर, पाटीदार आरक्षण आंदोलन के उग्र समर्थकों ने सूरत के वराछा विस्तार में जमकर हंगामा किया जबकि महेसाणा में उन्होंने स्थानीय उद्योग केंद्र में तथा कई वाहनों में आग लगा दी। महेसाणा जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं पर 24 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया। जिला प्रशासन की अनुमति नहीं होने के बावजूद एसपीजी की ओर से वहां एक सभा के आयोजन के बाद रैली निकाली गई।
जब यह रैली मोढेरा चौक की तरफ बढ़ रही थी तभी वहां बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस पर भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भी पानी की बौछार कर उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान भीड की अगवानी कर रहे पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया। वह सिर पर चोट लगने से घायल हो गए थे। उनके सिर से खून बह रहा था।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्हें तेज पथराव के चलते चोट लगी या वह पुलिस के लाठी चार्ज में घायल हुए। पुलिस ने 50 से अधिक अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।
गौरतलब है कि मामलदार विपुल ठक्कर ने इस कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी थी। इस बीच, पाटीदार आरक्षण आंदोलन के जेल में बंद नेता हार्दिक पटेल तथा अन्य की रिहाई और उनके खिलाफ मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर आयोजित आज के कार्यक्रम के मद्देनजर भीड़ को राधनपुर रोड स्थित जेल तक पहुंचने से रोकने के लिए 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया था।
इसमें एसआरपी की की दो कपंनिया तथा करीब 40 पुलिस इंस्पेक्टर और चार डीएसपी भी तैनात थे। पुलिस अधीक्षक चैतन्य मांडलिक स्वयं भी वहां मौजूद थे।
उधर, राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री नीतिन पटेल ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि सोमवार को उनके अध्यक्षता वाली मंत्री समिति सभी संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेगी। महेसाणा की घटना के मद्देनजर अहमदाबाद और सूरत समेत कई अन्य स्थानों पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
सीकर.प्रदेश में आठवीं तक का कोर्स बदलेगा, अब यह पढ़ाया जाएगाशिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने शिक्षा जगत मेंं बड़े बदलावों का संकेत दिया है। उन्होंने बताया कि कक्षा आठ तक पाठ्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है। कक्षा 5 तक के बच्चे 75त्न राजस्थान तथा 25त्न देश से जुड़े विषय पढ़ेंगे। 6 से आठ तक के पाठ्यक्रम में देश व प्रदेश का हिस्सा 50-50त्न हिस्सा रहेगा।पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप, वीर सांवरकर, अशफाक उल्ला, आर्य भट्ट व सीवी रमण सरीखे महापुरुषों के पाठ भी होंगे। 5वीं व 8वीं कक्षा में बच्चों को फेल भी किया जाएगा। मंत्री ने 2012 में नियुक्त शिक्षकों के वेतन नियमितिकरण जैसे सवालों पर गोलमाल जवाब दिए।शिक्षक टटोलें मनदेवनानी ने शिक्षकों को मन टटोलने की बात भी कही। बोले, शिक्षकों को विचार करना चाहिए कि जितना वे वेतन पा रहे हैं, उतना वे कक्षा में दे पा रहे हैं या नहीं। कहा- दो दिवसीय अधिवेशन की सार्थकता तभी रहेगी, जब कक्षा व उसके बाहर समाज के विकास में सहयोग करेंगे।
जैसलमेर श्री गजटेड हनुमान जयंती आयोजन समिति की बैठक आयोजितविभिन्न कमेटियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपेजैसलमेर 17 अप्रैल 2016। शहर के पुराने बिजलीघर परिसर में स्थित श्री गजटेड हनुमान मंदिर में आगामी 22 अप्रैल 2016 शुक्रवार को श्री हनुमान जयंती परम्परागत रूप से धूमधाम से मनाने के लिए रविवार को आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई।श्री हनुमान जयंती महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक ग्वालदास मेहता ने बताया कि मंदिर के पुजारी किषनलाल शर्मा के सानिध्य में आयोजित बैठक में विभिन्न कमेटियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व सौंपे गये जो इस प्रकार से है:-शोभा यात्रा संयोजन समिति- हीरालाल साधवानी, नाथूसिंह तंवर तथा अमृतलाल भूतड़ा। मंगल कलष संयोजन समिति- लवकुष विद्यालय, आदर्ष विद्या मंदिर, मान्टेसरी बाल निकेतन, गायत्री परिवार, महिला मण्डल। झांकी व्यवस्था- आदर्ष विद्या मंदिर विद्यालय तथा विष्व हिन्दू परिषद, निजी विद्यालय। सुचारू शोभायात्रा नियंत्रण समिति- मयंक भाटिया अनोपसिंह रावलोत। अल्पाहार व्यवस्था- हीरालाल साधवानी, दशरथ केला तथा गुरूदत हर्ष, गिरीष जोषी और भरत व्यास । जल व्यवस्था- भवानीसिंह सिसोदिया, मांगीलाल जैन, प्रयागसिंह पंवार, नरेन्द्रसिंह चैहान। झांकियों के लिए टैक्सी व्यवस्था- ताराचंद जोशी। डीजे व्यवस्था- अशोक माराज, लाईट व्यवस्था- महेष गर्ग। टेण्ट व्यवस्था- हनुमान टेण्ट हाउस, महाप्रसादी वितरण व्यवस्था- भगवतदान रतनू एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक। प्रसादी बनाने की व्यवस्था- शिवजी शर्मा। शोभा यात्रा के लिए बैण्ड, घोड़े तथा ऊंठ एवं पुष्प व्यवस्था- ग्वालदास गोयदानी। प्रचार-प्रसार व्यवस्था- आशाराम सिंधी, भवानीसिंह सिसोदिया, नवीन वाधवानी, लोकेष साधवानी, अमित रंगा, मदनलाल आचार्य देवेन्द्र परिहार । सुंदरकाण्ड पाठ एवं भजन संध्या- शांतिलाल शर्मा की देखरेख में स्थानीय सुंदरकाण्ड मण्डली एवं स्थानीय भजन गायक। सुचारू दर्षन व्यवस्था- अनोपसिंह रावलोत तथा ताराचंद जोशी। मंदिर परिसर व्यवस्था समिति- जीतसिंह भाटी, कल्याणसिंह, तुलछाराम। मंदिर परिसर सफाई व्यवस्था समिति- सवाईसिंह उज्जवल एवं मघन सैन।बैठक में महिला मण्डल की श्रीमती अरूणा महेचा, प्रेमलता भाटिया, जसोदा जसरानी, गीता देवी खत्री, कान्ता भाटिया, जुगना स्वामी, मीना भाटी सहित महिला मण्डल की सदस्य एवं श्री गजटेड हनुमान मंदिर सेवा समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बाड़मेर सायबर क्राइम और डौनलोडिंग के खिलाफ कोतवाली पुलिस में दो टीम बनाई।
बाड़मेर ज़िला पुलिस अधीक्षक बारमेर परिस देशमुख द्वारा साइबर क्राइम एवं अवैध downloading के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज कोतवाल बुद्धा राम बिश्नोई द्वारा कोतवाली पुलिस की दो टीमें बनाकर पालिका बाज़ार में चल रहे इस अवैध धंधे पर कार्यवाही के निर्देश दिए गये..
टीम एक :
१: ओम् प्रकाश एस॰आई॰
२: मंद रूप सिंह
३: रूपा राम
४: गेना राम
टीम दो :
१: सुरा राम एस॰आई॰
२: मगन खान ए॰एस॰आई॰
३: जसवंत बाना
प्रथम टीम ने बायोसा म्यूज़िक सेंटर से खेता राम / विरमा राम निवासी महावीरनगर बाड़मेर तथा
दूसरी टीम ने अरबुदा म्यूज़िक सेंटर से सुरेश पुत्र मिश्रा राम माली निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर को मय कम्प्यूटर के गिरफ़्तार किया व दो कम्प्यूटर, मेमरी कार्ड्ज़ व कॉर्ड रीडर ज़ब्त (बरामद) किये।
कल दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।