रविवार, 17 अप्रैल 2016

सादुलपुर.कांप उठी 'खाकी' की रूह जब बदमाशों ने हैड कांस्टेबल को दी ऐसी खौफनाक सजा



सादुलपुर.कांप उठी 'खाकी' की रूह जब बदमाशों ने हैड कांस्टेबल को दी ऐसी खौफनाक सजाकांप उठी 'खाकी' की रूह जब बदमाशों ने हैड कांस्टेबल को दी ऐसी खौफनाक सजा


सिधमुख थाना क्षेत्र अन्तर्गत बीती रात्रि को घणाऊ गांव में हैड कांस्टेबल का अपहरण कर जीप में डालकर ले जाने एवं लोहे के सरियों व लाठियों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है।

पुलिस की शुरुआती जांच के आधार पर कहा जा रहा है कि स्थाई वारंटीयों को गिरफ्तार करने के प्रयास में हैड कांस्टेबल से रंजिश रखने वाले आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया।

सिधमुख थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि हैड कांस्टेबल लक्ष्मणसिंह मय पुलिस दल के साथ शनिवार शाम को गश्त के लिए रवाना हुए थे। 12.30 बजे रात्रि को घणाऊ गांव पहुंचे तो गांव में स्थित शराब ठेके के सामने एक जीप खड़ी होने एवं चार-पांच अन्य लोग इक्कठे होने पर पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए पूछताछ शुरू की। आरोपितों ने हैड कांस्टेबल पर लाठियों व सरियों से हमला कर दिया। मौके पर कांस्टेबल ओमप्रकाश एवं शंकरलाल ने बीच-बचाव भी किया। लेकिन आरोपित हैड कांस्टेबल को जीप में डालकर ले गए। जीप में मारपीट कर चनाणा गांव की रोही के पास फेंक गए। पुलिस को सूचना मिलते ही थानाधिकारी मय पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे तथा हैड कांस्टेबल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

यह थी रंजिश

सिधमुख थाना क्षेत्र के गांव चनाणा छोटा निवासी स्थाई वारंटी विनोद एवं भादर को गिरफ्तार करने के लिए हैड कांस्टेबल लक्ष्मणसिंह ने अनेक बार उनके घरों में दबिश दी। जिसके चलते आरोपित हैड कांस्टेबल से रंजिश रखने लगे। बीती रात्रि को जब आरोपितों से पूछताछ की तो आरोपितों ने नाराजगी जताते हुए हैड कांस्टेबल के साथ मारपीट कर डाली।

यह है आरोपित

चनाणा छोटा निवासी विनोद कुमार, भादरराम, ददरेवा निवासी धर्मपाल, खेमाणा निवासी सतीश, लाखलाण निवासी सुनील व एक अन्य आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने हैड कांस्टेबल की रिपोर्ट पर अपहरण कर ले जाने तथा लाठियों से मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया है

पूरी रात दौड़ी पुलिस

थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी की। गांव चनाणा छोटा, ददरेवा, खेमाणा, सादुलपुर, लाखलाण आदि संभावित जगहों पर दबिश दी। दो आरोपित चनाणा छोटा निवासी भादर एवं ददरेवा निवासी धर्मपाल को गिरफ्तार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें